Back
महराजगंज: यातायात माह में पुलिस का अभियान, 80 वाहनों का चालान
Maharajganj, Uttar Pradesh
यातायात माह नवंबर 2024 के अंतर्गत महराजगंज पुलिस ने आज विशेष अभियान चलाया, शहर में स्कूल बसों और अन्य वाहनों की फिटनेस, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई। सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर 80 वाहनों का चालान कर 1.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। स्कूली बसों में सेफ्टी गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की भी जांच की, घुघली क्षेत्र के बजरंगी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने छात्रों से परिजनों को भी नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Aligarh, Uttar Pradesh:
Need maulana reactions:
ताजिया की ऊंचाई पर दिशानिर्देश
संभल। मुहर्रम और अलम के जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त गाईडलाइन जारी की । एएसपी राजेश श्री वास्तव ने जुलूस में ताज़िए और अलम के साथ चलने वाले वॉलिंटियर के साथ की बैठक । बैठक में ASP राजेश श्रीवास्तव ने सख्त निर्देश किए जारी। जुलूस में नाबालिगों के द्वारा अलम और ताज़िए लेकर चलने पर पूरी तरह पाबंदी।
बाईट... मौलाना इफराहीम हुसैन ( मुस्लिम धर्मगुरु )
बाईट... मुन्तजीर किदवाई (मुस्लिम स्कॉलर एएमयू )
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग
अलीगढ़ कस्बा पिलखना चौक में नगर पंचायत चैयरमैन पति एवं पूर्व चैयरमैन मोहम्मद आरिफ को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली,
घायल पूर्व चेयरमैन समाजवादी पार्टी के हैं समर्थक,
घायल पूर्व चेयरमैन तो उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती,
पुलिस प्रथम दृष्टया मान रही है रंजिश में घटना,
थाना अकराबाद क्षेत्र की घटना।
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर रेंज पुलिस और यूनिसेफ राजस्थान के साझे में विद्या भवन ऑडिटोरियम में ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों के लिए रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों की शिकायत निवारण हेतु थाना स्तर पर मनोनीत पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील बनने और ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों के संबंधित कानून की जानकारी दी गई। कार्यशाला का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों के अधिकारों और शिकायत निवारण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। कार्यशाला में ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों ने भी अपने अधिकारों सहित अन्य समस्याओ के बारे में जानकारी ली।
बाइट-
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर चामु कस्बे में स्थित एक निजी विद्यालय के संचालक के साथ करीबन आधा दर्जन लोगो ने स्कूल से जुड़ा जमीन के विवाद के चलते मारपीट की घटना घटित की । घायल स्कूल संचालक को जोधपुर रैफर किया वही इस घटना के विरोध में स्कूली विद्यार्थियों ने पुलिस थाने एवं तहसील कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया । वही स्कूल संचालक की पुत्री ने आधा दर्जन लोगो के खिलाफ देशी कट्टा दिखाकर मारपीट करने एवं धमकानें की रिर्पोट दी हैँ।
गुरूवार को चामू कस्बे में नवजागृती शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की सचिव कृष्णा भाटी पुत्री बुधसिंह भाटी ने रिर्पोट पेश कर बताया कि गुरूवार को सुबह लगभग 10 बजे वह अपनी माताजी के साथ में विद्यालय के गेट में प्रवेश कर रहे थे। तभी सांगसिंह भाटी पुत्र भवंरसिंह, लक्ष्मणसिंह पुत्र भवंरसिंह, रामसिंह पुत्र भवंरसिंह,शेरसिंह पुत्र भवंरसिंह सहित आधा दर्जन लोग आये एवं देशी कट्टा दिखाया और धमकाया तभी उसके पिता बुधसिंह भाटी बीच बचाव करने आये तो प्रेमसिंह पुत्र हुकमसिंह, सांगसिंह और शेरसिंह ने धारदार हथियार से उनके उपर हमला कर दिया । तब उसने एवं उसकी माता ने बीच बचाव का प्रयास किया तो इन लोगो ने धक्का मुक्की करने लगे । और बुधसिंह के साथ मारपीट करने पर उनको अस्पताल ले गये जहां से जोधपुर रैफर किया । उसने बताया कि इन लोगो बुधवार को रात इन लोगो ने स्कूल के कैमरे तोड़ दिये। विवादित रास्ते की जमीन पर कोर्ट का स्थगन आदेश होने के बावजूद पत्थर खड़े कर टीन शेड लगाये। इनका जमीन के विवाद के चलते पहले भी इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया हुआ है। उसके बावजूद ये घटना की गयी ।
स्कूली विद्यार्थियों ने किया प्रर्दशन – वही इस घटना से गुस्सायें स्कूली विद्यार्थियों ने चामु पुलिस थाने और तहसील कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुऐ आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग की हैँ। वही घटना की जानकारी मिलते ही चामू पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है,पुलिस मामलें की जांच में जुटी हुई हैं। और एक मारपीट के मुलजिम सांगसिंह पुत्र भंवरसिंह को गिरफ्तार कर दिया गया है।
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
आकाशीय बिजली गिरने से महिला झुलसी,भैंस की मौत
भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र के खामोर ग्राम पंचायत का राजस्व गांव बहका खेड़ा में बुधवार सुबह घर से गाय, भेस लेकर खेत पर गई महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह से झुलस गई, वही बिजली गिरने से एक भैंस की भी मौत हो गई।
महिला के पति रामकिशन कुमावत ने बताया बुधवार दोपहर की बारिश के बाद शाम को जब सारे गोवंश घर पर लौट आए और एक भैंस व उसकी पत्नी घर नही लौटी तो वह खेत पर गया और रास्ते में देखा तो उसकी पत्नी विमला देवी (40) वर्ष बदहाल स्थिति में सड़क पर झुलसी हुई पड़ी हुई थी, उसे शाहपुरा जिला चिकित्सालय पहुंचाया वहा से उपचार के दौरान भीलवाड़ा एमजी चिकित्सालय रेफर किया गया। भीलवाड़ा में भी गंभीर हालत होने से उदयपुर महाराणा भोपाल चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उपचार जारी है। कुमावत का कहना है की खेतो में मवेशी चराने गई विमला आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई और बेहोश हो गई होश आने पर सुनसान इलाके के बीच अकेली घायल अवस्था में चलकर एक किलोमीटर तक आई और चक्कर खाकर गिर गई।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट,वॉक थ्रू
अलवर में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी. जिससे आमजन को काफी परेशानी हुई. अगर बात करें नगर निगम और नगर विकास ध्यान की मानसून से पहले नालों की नहीं करा पा सफाई. अब सबा करोड रुपए महीना हो रहा सफाई पर खर्च.
ZEE media जीरो ग्राउंड पर जाने हालत और मौके पर कमिश्नर को बुलाकर दिखाई नालों की सफाई व्यवस्था. हालात बेहद खराब निगम के दावे झूठे.
वही नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन पहले तेज बारिश के बाद SMD, अंबेडकर सर्किल जैसे प्रमुख स्थलों पर नालों की सफाई करवाई गई थी. उन्होंने बताया कि सामान्यतः एक से डेढ़ घंटे में पानी निकल जाता है. चूड़ी मार्केट में जलभराव की सूचना मिलते ही तुरंत सफाई करवाई गई. कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम की टीम नियमित नालों की सफाई कर रही है. और वह स्वयंम मॉनिटरिंग करते हैं. उन्होंने आमजन से अपील की कि जैसे वे अपने घर की सफाई करते हैं. वैसे ही शहर का भी ध्यान रखें. नालों में कचरा न डालें और निर्धारित ऑटो टिपर व डस्टबिन का उपयोग करें. जब नागरिक और व्यापारी सहयोग करेंगे. तभी अलवर को स्वच्छ और बेहतर बनाया जा सकेगा.
बाइट___ जितेंद्र सिंह.,,नगर निगम कमिश्नर
वॉक थ्रू_नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र सिंह नरूका
0
Share
Report
Nawada, Bihar:
कम उम्र के युवक बगीचे में बैठकर चल रहा था साइबर ठगी का काम पुलिस ने 06 साईबर ठग को किया गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर लोगों को करता ठगी का काम,
साईबर अपराधकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए नवादा एसपी अभिनव धीमान के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावां महेश चौधरी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष वारिसलीगंज रूपेश कुमार सिन्हा के द्वारा टीम का गठन किया गया, टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कुटरी आम के बगीचा के पास कार्रवाई करते हुये छापामारी की गई। छापामारी में कुल 06 साईबर अपराधियों को पकड़ा गया है। इनके पास से कुल एंड्रोएड मोबाईल-08, किपैड मोबाईल-04 एवं 37 पन्ना का कस्टमर डाटासीट को बरामद किया गया है। पकड़ाये अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग बजाज फाईनेंस एवं अन्य कम्पनियों के नाम पर लोन देने के नाम पर ग्राहकों को प्राप्त कस्टमर डाटा जिसमें ग्राहक का मोबाईल नंबर, नाम पता आदि के बारे जानकारी अंकित रहता है। उक्त कस्टमर डाटा में अंकित मोबाईल नंबर पर ये लोग संपर्क कर लोन देने के नाम पर ठगी का काम करते है।
गिरफ्तार व्यक्तियों में युवराज कुमार पाण्डेय उम्र 22 वर्ष पिता गोपाल कुमार पाण्डेय ग्राम ससंबा थाना सकुराबाद जिला जहानाबाद जो वर्तमान में गोड़ापर ग्राम थाना वारिसलीज नवादा , संतोष कुमार उम 19 वर्ष पिता श्रवण कुमार ग्राम अस्थाना थाना शेखोपुर सराय जिला शेखपुरा जो वर्तमान में गोड़ापर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा, रौशन कुमार उम्र 20 वर्ष पिता अशोक प्रसाद ग्राम गोड़ापर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा, छोटु कुमार उम्र 20 वर्ष पिता सत्येंद्र प्रसाद ग्राम गोड़ापर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा, रौशन कुमार उम्र 20 वर्ष पिता प्रमोद पंडित सा० गोड़ापर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा, दिवाकर कुमार उम्र 23 वर्ष पिता कौशलेस प्रसाद ग्राम गोड़ापर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा निवासी है।
बाइट महेश चौधरी डीएसपी
0
Share
Report
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल में पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंडारक में एटीएम फ्रॉड और मरांची में कुछ दिनों पहले एक ठीकेदार के बंद घर में चोरी के मामलों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पंडारक थाना अंतर्गत ममरखाबाद में एक युवक पप्पू कुमार एटीएम से पैसा निकालने गया था। उसके बगल में खड़े शख्स ने उसे बातों में उलझाकर उसका एटीएम बदल लिया। वह युवक एटीएम से पैसा निकालते समय चोरी छिपे दूसरों का पासवर्ड देख लेता था। फिर मौका मिलते ही पासवर्ड डालकर दूसरों के एटीएम से पैसा निकाल लेता था। जब युवक को अपने एटीएम कार्ड बदले जाने का शक हुआ, तब उसने तुरंत पंडारक थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बेगूसराय निवासी पिंकू पोद्दार को पीएनबी एटीएम के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह पूछताछ के दौरान काफी देर तक पुलिस को चकमा देता रहा। लेकिन आखिर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वह बाढ़ अनुमंडल में एटीएम फ्रॉड के कई मामलों में संलिप्त रहा है। उसके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
वहीं मोकामा में 29 मई को एक बंद घर में चोरी और मरांची में 28 और 30 जून को दो बंद घरों में चोरी के मामलों का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। मोकामा में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एक जांच टीम बनाई गई थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मोकामा के मिक्की कुमार को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। वह चोरी के एक दर्जन से भी अधिक मामलों में शामिल रहा है। उसने पूछताछ में मरांची के दोनों बंद घरों में चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। अब पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। उसके पास से चोरी का कुछ सामान भी मिला है। पुलिस चोरी के सामानों की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
बाइट राकेश कुमार, एसडीपीओ 1, बाढ़
0
Share
Report
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर जिले के अमरपाटन में बिजलीं विभाग के सामने बिजलीं समस्या को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह ने वार्ड वासियों के साथ जमीन में बैठ कर धरना प्रदर्शन किया हैं।
पूरा मामला नगर परिषद अमरपाटन के नादन टोला के वार्ड 7 ,8 और 4 का हैं।जहाँ लगातार बिजलीं विभाग द्वारा बिजलीं काटौति की जा रही हैं। साथ ही बिजलीं के बिल ज्यादा आ रहे हैं। और थोड़ी हवा और बारिश में बिजलीं नादन टोला की बंद कर दी जाती हैं। किसानों को खेती करने के लिए पर्याप्त बिजलीं नही मिल पा रही हैं। वार्डो की बिजलीं को ग्रामीण लाइन से जोड़ा गया हैं । नगर परिषद के सभी वार्डो में पानी में सप्लाई नादन टोला से आती हैं। बिजलीं काटौति से पीने का पानी घरों तक नही पहुंच पा रहा है । पूरे 24 घंटे बिजली वार्ड वासियों को नही मिल पा रही हैं।जिसको लेकर आज नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह वार्ड वासियों के साथ बिजलीं विभाग के कार्यालय पहुचे जहाँ कार्यालय के सामने जमीन पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया हैं। मौके पर अधिकारियों के नजे पहुचने पर सभी ने बिजलीं विभाग के खिलाफ नारेबाजी की है। वही इस दौरान कार्यालय में ताला बंदी की । वही सभी वार्ड वासियों ने 11 जुलाई तक बिजलीं समस्याओं को दूर करने मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौपा हैं व समास्या दूर करने की मांग की हैं। वही इस दौरान वार्डवासियों के साथ समाजसेवी प्रमोद शुक्ला नेता जी, मयंक द्विवेदी, उधम सिंह , नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह , विधायक प्रतिनिधि अब्दुल सलीम , रमाकांत द्विवेदी मौजूद रहे ।
बाईट - समर सिंह अध्यक्ष नगर परिषद अमरपाटन ( सफेद कपड़े में )
बाईट - रमाकांत द्विवेदी (पिंक शर्ट)
बाईट - मयंक द्विवेदी समाज सेवी ( टी शर्ट खाकी)
बाईट - राजेश वार्ड वासी ( गले में गमछा )
बाईट - उधम सिंह वार्ड वासी ( चेक्स शर्ट )
0
Share
Report
Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- 30 जून को भोगनाडीह मे हुए भगदड़ और हिंसात्मक विरोध की घटना मे भाजपा का हाथ होने के विरोध मे जेएमएम पार्टी ने आज भाजपा पार्टी का पुतला दहन किया. साहिबगंज रेलवे स्टेशन चौक पर पुतला दहन करते हुए जेएमएम पार्टी के कार्यकर्त्ता ने भाजपा के विरोध मे जमकर नारेबाजी की. जेएमएम पार्टी ने भाजपा पर हूल दिवस पर गड़बड़ी फैलाने का आरोप लगाते हुए शहीद के वंशज पर जिला महासचिव सुरेश टुडू ने बड़ी बात कहा. उन्होंने कहा की शहीद सिदो कान्हो के छठे वंशज मंडल मुर्मू का डीएनए टेस्ट कराने की बात कर डाला. उन्होंने कहा की अब क्षेत्र की जनता कहती हैं की मंडल मुर्मू का डी एन ए टेस्ट होना चाहिए की वह शहीद के वंशज हैं की नहीं. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अरून सिंह ने किया जिसमे काफ़ी संख्या में जेएमएम कार्यकर्त्ता शामिल हुए.
बाइट :- सुरेश टुडू
जिला महासचिव, जेएमएम.
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
0
Share
Report