Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
MaharajganjMaharajganj

महाराजगंजः सोनौली क्षेत्र के जारा गांव में अर्टिगा कार में अचानक लगी आग

Jan 07, 2025 16:50:39
Sonauli, Uttar Pradesh

सोनौली कोतवाली क्षेत्र स्थित जारा गांव में आज शाम एक अर्टिगा कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जारा गांव से सटे कब्रिस्तान के पास परवेज नाम के शख्स ने अपनी कार खड़ी करके किसी से मिलने चला गया था। इसी दौरान उसकी कार में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में रखे पुआल में भी आग लग गई और थोड़ी देर बाद गाड़ी पूरी तरह जल कर खाक हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Nov 18, 2025 04:46:18
Ambernath, Maharashtra:अंबरनाथ जावसई क्षेत्रातील एका तरुणावर ८ ते ९ जणांच्या टोळीने तलवार-कोयत्यांसारख्या धारदार शस्त्रांनी प्राणघातक हल्ला केल्याची धक्कादायक घटना समोर आली आहे. फुलेनगर वाडीतील सुधीर ओमप्रकाश सिंह हा तरुण आपल्या कुटुंबासोबत राहतो आणि परिसरात त्यांचा तबेलाही आहे. गाडीच्या तुटलेल्या वेल्डिंगचे काम करण्यासाठी ते घराजवळील दुकानात गेले असताना अचानक मोटरसायकलवरून आलेल्या नव तरुणांनी त्यांच्यावर भीषण हल्ला चढवला. आरोपींकडे तलवार, कोयता यांसारखी घातक हत्यारे होती आणि त्यांनी थेट जीव घेण्याच्या उद्देशाने मारहाण केली. या हल्ल्यात सुधीर सिंह यांच्या पाठीवर, हातावर आणि पायावर गंभीर जखमा झाल्या असून त्यांना तात्काळ उल्हासनगरच्या मध्यवर्त रुग्णालयात दाखल करण्यात आले. हल्लेखोरांनी पळ काढताना पीडिताची मोटरसायकलसुद्धा फोडून टाकली. संपूर्ण घटना जवळील सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात स्पष्ट दिसून आली आहे. या प्रकरणी अंबरनाथ पश्चिम पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला असून पोलिसांनी हल्लेखोरांच्या टोळीचा शोध तीव्र केला आहे. शहरातील वाढत्या गुंडगिरीमुळे नागरिकांमध्ये मोठी भयभीतता पसरली आहे.
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 18, 2025 04:45:48
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी जिसके बाद आत्मरक्षक में पुलिस ने भी फायरिंग की और एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर पड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है आरोपी गोकशी करने जा रहे थे मामला सहारनपुर जनपद के थाना बड़गांव का है। देवबंद क्षेत्राधिकारी अमितेश सिंह ने बताया की थाना बड़ागांव पुलिस रात में चौकी मोरा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की और वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली दो व्यक्ति एक छोटा हाथी UP11 DT 7326 वहां में दो गोवंश भरकर नहर पटरी के रास्ते से मोहम्मदपुर गाड़ा की ओर गोकशी करने जा रहे हैं सूचना मिलने पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी कुछ देर बाद संदीप वाहन मौके पर पहुंच गया और पुलिस को देखते ही वहां स्वरों ने हड़बड़ी में गाड़ी रोकी और पुलिस पर फायरिंग करते कुवैत खेतों की ओर भागने लगे पुलिस ने भी फायरिंग की तो जिसमें एक गोकश के पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में कांबिंग अभियान भी चलाया लेकिन नहीं मिला घायल गोकश केकब्जे से अवैध हथियार जिंदा गोवंश और गोकशी के उपकरण बरामद किए गए हैं पकड़े गए आरोपों की पहचान फाजिल के रूप में हुई है घायल फाजिल को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है फाजिल के ऊपर थाना रामपुर मनिहारान थाना बड़गांव में गोकशी और आर्म्स एक्ट के तहत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 18, 2025 04:45:30
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र में धोबी की तिवरिया के पास कार सवार बदमाशों ने एक युवक को घेरकर उसके पैर में गोली मार दी। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के भाई ने इस संबंध में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घायल की पहचान गुर्जा का अड्डा निवासी महेश पुत्र पूरन के रूप में हुई है। उसके भाई विष्णु ने नादनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि महेश अपनी दुकानों पर बैठा था, तभी कार में सवार 5-6 लोग मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने पहले महेश को घेरा और बाद में उसके पैर में गोली मार दी। महेश ने पुलिस को बताया कि 23 अक्टूबर को भी यही आरोपी एक बाइक छुड़ाने की कोशिश में लगे थे, लेकिन भीड़ जुट जाने से वे बाइक मौके पर छोड़कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने उस बाइक को नादनपुर थाने में जमा कराया था। महेश के अनुसार, इसी घटना के बाद से आरोपी लगातार उनकी रेकी कर रहे थे और मौका खोज रहे थे।
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 04:43:09
Jibhiyaw, Uttar Pradesh:लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर के राजस्व गांव सुअरहा कला के सिवान से खेत की सिंचाई करने के लिए लगा रामकरण पुत्र छबिलाल, राममिलन पुत्र रामदुलारे, लाल बिहारी पुत्र महगूँ का तीन लिस्टर इंजन और रघुनाथ पुत्र मोतीलाल का एक पंपिंग सेट बीती रात अज्ञात चोर चुरा ले गए।मंगलवार की सुबह जब किसान अपने खेतों की रखवाली करने के लिए खेत में पहुंचे तो इंजन गायब देख हैरान रह गए जिसकी सूचना किसानों ने पुलिस चौकी कुदरहा पर दी।मौके पर मय टीम पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा महेश कुमार शर्मा ने घटनास्थल का बारीकी से जांच पड़ताल किया और सीसीटीवी के माध्यम से चोरों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।आपको बता दें कि रसूलपुर गांव के सिवान से तीन चार सितंबर की रात अज्ञात चोर 4 लिस्टर इंजन चोरी कर ले गए थे लगभग साढ़े तीन माह बाद
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 18, 2025 04:38:34
Sri Ganganagar, Rajasthan:शहर के 11, टीके के पास स्थित फाटक 36 पर डबल बॉक्स रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है । उत्तर पश्चिम रेलवे हनुमानगढ़ मंडल की ओर से जारी निर्देशों के तहत निर्माण स्थल पर तेजी से खुदाई का काम चल रहा है । जिनके कारण फाटक को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है । तकनीकी इंजीनियर मोहम्मद आफताब ने बताया है कि 21 और 22 नवंबर की रात को 9 घंटे का रेलवे ब्लॉक स्वीकृत किया गया है इस दौरान रेल यातायात पूर्णता से बंद रहेगा । वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने गंगानगर से आने वाली रोडवेज बसों व वाहनों को भारतमाला बाईपास रोड होकर शहर में प्रवेश किया जाएगा वही विजयनगर से आने वाले वाहनों को हांडा चौक होकर 23 पीएस के पास से शहर में प्रवेश किया जाएगा
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 18, 2025 04:38:19
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम बगवाड़ा में देर रात एक किसान पर सियार ने हमला कर दिया। किसान खेत में सिंचाई के बाद आराम कर रहा था, तभी अचानक हुए हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की तत्परता से उसकी जान बच गई। घायल किसान का उपचार चरक अस्पताल में जारी है।राकेश प्रजापत ने बताया कि उनके पिता बालू सिंह रात करीब 3 बजे अपने खेत पर गेहूं की फसल में पानी देकर सो रहे थे। उसी दौरान एक सियार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में किसान के मुंह और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद किसान को सियार से छुड़ाया। घटना के बाद घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आवारा जंगली जानवरों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई है और प्रशासन से सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग भी की है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 18, 2025 04:37:56
Bikaner, Rajasthan:रेत के रण में ‘अजेय वॉरियर-25’ तेज कदम, शांत रणनीति, प्रबल शक्ति और अडिग हौसले के साथ भारत और यूके का संयुक्त युद्धाभ्यास प्रारंभ राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज स्थित फॉरेन ट्रेनिंग नोड में भारत–यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास “अजेय वॉरियर-25” का आठवाँ संस्करण शुरू हो गया है जहाँ 30 नवंबर 2025 तक चलने वाले इस 14-दिवसीय अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं के कुल 240 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत और ब्रिटेन का समान प्रतिनिधित्व है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल निखिल धवन ने बताया कि भारतीय सेना की सिख रेजीमेंट तथा ब्रिटिश आर्मी की ओर से पहली डिवीजन की चौथी लाइट ब्रिगेड के अंतर्गत द्वितीय बटालियन, रॉयल गोरखा राइफल्स (2 आरजीआर) के सैनिक भाग ले रहे हैं। भारतीय दल का नेतृत्व कर्नल नीरज बेनीवाल तथा ब्रिटिश दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल साइमन डाइसन कर रहे हैं। यूनाइटेड किंगडम की ओर से लगभग 100 से अधिक सैनिक इस अभ्यास का हिस्सा हैं। संयुक्त राष्ट्र जनादेश के तहत आयोजित यह अभ्यास मुख्यतः शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद-रोधी अभियानों पर केंद्रित है। अगले दो सप्ताह के दौरान दोनों सेनाएँ ब्रिगेड स्तर पर संयुक्त मिशन योजना, एकीकृत सामरिक अभ्यास, सिमुलेशन आधारित परिस्थितियाँ और वास्तविक आतंकवाद-रोधी परिदृश्यों पर आधारित कंपनी-स्तरीय फील्ड ट्रेनिंग से गुजरेंगी। अभ्यास का उद्देश्य व्यावहारिक अनुभवों का आदान-प्रदान, सामरिक दक्षता में वृद्धि और जटिल परिस्थितियों में संयुक्त प्रतिक्रिया क्षमता विकसित करना है। भारतीय दल ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में व्यापक पूर्व-अभ्यास तैयारी की है ताकि उच्चतम स्तर की तत्परता सुनिश्चित की जाए। 2011 में प्रारंभ हुआ यह द्विवार्षिक संयुक्त अभ्यास अब भारत और ब्रिटेन की सेनाओं के बीच सबसे महत्वपूर्ण सैन्य सहभागिताओं में से एक बन चुका है। अजेय वॉरियर-25 प्रोफेशनलिज्म, आपसी सहयोग, क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति के प्रति दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। यह अभ्यास दोनों सेनाओं को एक-दूसरे की क्षमता समझने और संयुक्त ऑपरेशनों की दक्षता को नए स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।अजेया वॉरियर हमेशा से इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाने का प्रमुख मंच रहा है, लेकिन 2025 में यह अभ्यास और अधिक उन्नत स्वरूप ले रहा है। दोनों सेनाएँ हाइब्रिड युद्ध, मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस, रैपिड डिप्लॉयमेंट और इंटीग्रेटेड युद्धक रणनीतियों पर प्रशिक्षित होंगी। भारतीय सेना से वे दल भाग ले रहे हैं जो रेगिस्तान, आधुनिक युद्ध और काउंटर-टेरर ऑपरेशंस में विशेषज्ञ हैं। वहीं ब्रिटिश आर्मी से वे लाइट इन्फैंट्री यूनिट्स शामिल होंगी जो तेज प्रतिक्रिया और उच्च गतिशीलता के लिए जानी जाती हैं।संयुक्त रूप से कॉम्बाइंड इंटीग्रेटेड बैटल टीम्स तैयार कर मिशन की योजना से लेकर अंतिम कार्रवाई तक की प्रक्रियाएँ साझा की जाएँगी。
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 18, 2025 04:37:02
Kurukshetra, Haryana:अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में जम्मू कश्मीर के कलाकारों ने जम्मू कश्मीर की सांस्कृतिक जागरूक डोगरी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी है। यह कलाकार देश के कोने-कोने सहित विदेशों में भी जम्मू कश्मीर की संस्कृति को बिखेर चुके हैं। जम्मू कश्मीर के लोक नृत्य कलाकार निशु पंडिता ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर की सांस्कृतिक जागरक डोगरी नृत्य की प्रस्तुति उनके द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को बारात में नहीं ले जाते थे और उनको रात जागकर कटनी होती थी। इसलिए वह अपने हिसाब से किसी ना किसी का रूप धारण करके मनोरंजन करते थे। और उसी की प्रस्तुति आज उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में दी है。
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 18, 2025 04:36:37
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू यूपी में संगठन और सरकार की बड़ी कवायद होगी शुरू हर महीने साथ बैठेंगे संगठन विधायक मंत्री और अफसर सरकार और संगठन के बीच समन्वय और जमीनी स्तर पर समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया और सहज बनाई जाएगी प्रभारी मंत्री हर महीने अनिवार्य रूप से जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक करेंगे जिसमें जनप्रतिनिधि संगठन और प्रशासन तीनों के चेहरे शामिल होंगे बैठक से पहले मंत्री को संगठन की कोर कमेटी के साथ बैठक कर उसकी अपेक्षाओं और फीडबैक को भी जानना और समझना होगा सरकार और संगठन दोनों के ही उच्च स्तर से मंत्रियों को संवाद और संपर्क को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं इसमें जिला प्रशासनिक समन्वय समिति को सक्रिय किया जाना शामिल है प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता वाली समिति में लोकसभा राज्यसभा के सांसद विधायक एमएलसी जिला पंचायत अध्यक्ष महापौर जिला अध्यक्ष या महानगर अध्यक्ष शामिल है इसके अलावा पुलिस कमिश्नर या जिला कप्तान डीएम समिति का हिस्सा होंगे मंत्रियों से कहा गया है कि हफ्ते में तीन दिन विभागीय कार्य के लिए दें और बाकी दिनों में दौरे व अन्य राजनीतिक कम निपटाएं सूत्रों के अनुसार प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक के पहले संगठन की कोर कमेटी की बैठक जरूर करें इसमें संगठन के सभी महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का रहना अनिवार्य होगा बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाएं इसके अलावा विचार परिवार और सामाजिक क्षेत्र के दो प्रमुख सदस्यों से भी संवाद करना होगा यह विचार विमर्श प्रशासनिक बैठक की जगह से कहीं दूर किया जाएगा मंत्रीयों को कहा गया है कि प्रशासनिक संबंध में समिति की सूचना प्रभारी मंत्री और जिला प्रशासन समय से उपलब्ध करवाएंगे मेरिट के आधार पर विषय की प्राथमिकता तय होगी
0
comment0
Report
SBSantosh Bhagat
Nov 18, 2025 04:35:45
Godda, Jharkhand:गोड्डा के महागामा विधानसभा के ठाकुरगंगटी प्रखंड स्थित खंधार गांव में कई महिनों से बिजली आपूर्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, खंधार तालाब के पास स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से लेकर पूरा खंधार गांव तक विद्युत तार पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। इस जर्जर लाइन के कारण आए दिन तार टूटकर गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक ही दिन में कभी-कभी दो से तीन बार तार टूटकर सड़क पर गिर जाते हैं। इससे न केवल बिजली आपूर्ति बाधित होती है, बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मरम्मत का खर्च भी गांव के लोग स्वयं चंदा लगाकर उठाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी निर्देशों की अनदेखी की जा रही है। उनका कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि समस्या के समाधान में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द जर्जर तारों को बदलकर स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मामले में विद्युत विभाग के एसडीओ से मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठाया।
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 04:35:42
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 04:35:29
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top