Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273302

महराजगंजः संभागीय परिवहन विभाग की चेकिंग से मचा हड़कंप

Feb 01, 2025 15:04:00
Tola Kishunpur, Uttar Pradesh

घुघली थाना क्षेत्र में संभागीय परिवहन विभाग की चेकिंग से हड़कंप मच गया। ARTO द्वारा कई मालवाहक ट्रकों को रुकवाया गया और उनका पेपर चेक किया गया। इस दौरान पेपर सही ना मिलने पर टीम ने एक ट्रक को कब्जे में लिया और अपने साथ कार्यालय ले गयी। इस सम्बन्ध मे PTO जीत बहादुर सिंह ने बताया कि घुघली मे चेकिंग के दौरान एक ट्रक को कब्जे मे लिया गया है। कागजों की जांच की जा रही है। अगर कोई कमी मिलती है, तो कार्रवाई की जायेगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JJJAYESH JAGAD
Nov 06, 2025 02:31:13
Akola, Maharashtra:धार्मिक व सांस्कृतिक उपक्रमांसाठी प्रसिद्ध असलेल्या श्री सालासर बालाजी मंदिरात सालासार बालाजी सेवा समितीच्या वतीने भव्य देव दिवाळी सोहळ्याचे आयोजन करण्यात आले होते. या सोहळ्यात तब्बल १० हजार दीपमाळांची दिपोत्सव आरास सजवण्यात आली होती. मंदिर परिसर आकर्षक विद्युत रोषणाईने उजळून निघाला होता. रंगीबेरंगी रांगोळ्या, फुलांच्या सजावटीने परिसर अधिकच देखणा भासू लागला होता. भाविकांनी मोठ्या संख्येने मंदिरात हजेरी लावत भगवान बालाजीचे दर्शन घेतले. विविध रंगांच्या आकर्षक काचेच्या ग्लासांमध्ये सजवलेले हजारो दीपक विशेष आकर्षणाचा विषय ठरले. दीपमाळांच्या प्रकाशात मंदिर परिसर भाविकांनी सेल्फी काढत या अविस्मरणीय क्षणांचे स्मरण जतन केले. भक्तिरसाने ओथंबलेल्या या वातावरणात भाविकांनी उत्साहाने सहभाग घेतला.
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Nov 06, 2025 02:19:59
Barabanki, Uttar Pradesh:पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर गिरफ्तार, कोतवाली के सामने से बाइक चोरी करना पड़ा भारी स्वाट, सर्विलांस और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान दो अंतरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। ये वही आरोपी हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले कोतवाली के सामने से पुलिस कर्मी की बाइक चोरी की थी। पुलिस के अनुसार, चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सुमैया नगर के पास दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर आते दिखे। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे। पीछा करने पर शुगर मिल के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद दोनों पैदल भागे और पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान रघुवीर पाण्डेय पुत्र अवधेश पाण्डेय निवासी सदरौना काशीराम कॉलोनी थाना पारा, लखनऊ के रूप में हुई है, जबकि दूसरा पकड़ा गया अभियुक्त अजय दीक्षित उर्फ शुभम पुत्र स्व. ललित निवासी एसटीपी चौराहा निकट चक्की थाना बीबीडी, लखनऊ (मूल निवासी दिबियापुर, थाना बिल्हौर, कानपुर नगर) है। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल और ₹1500 नकद बरामद किए। जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों एक सक्रिय गिरोह के सदस्य हैं। इन्होंने 31 अक्टूबर 2025 को कोतवाली नगर के बाहर खड़ी अपाचे बाइक चोरी की थी। इस मामले में पुलिस पहले ही आरोपी श्यामू रावत पुत्र मुन्ना निवासी शेखुपुर थाना मोहम्मदपुर खाला, बाराबंकी को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने शाहजहांपुर, बरेली, अमेठी और रायबरेली के गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र में भी लूट की घटनाएं अंजाम दी हैं। इन सभी मामलों में जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Nov 06, 2025 02:18:32
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 06, 2025 02:18:17
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले में बुधवार रात एक सड़क हादसा हुआ। जिसमे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, वही दो लोग गंभीर रूप से घायल है。 बताया जा रहा है कि फतहीपुर गांव निवासी 25 वर्षीय कृष्णा अपनी पत्नी संगीता और चचेरे भाई मनोज के साथ बाइक से सगाई समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वे पुनवार गांव के पास करारी मार्ग पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पश्चिम शरीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 06, 2025 02:18:02
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में बांदा बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे बनी पुलिया को तोड़ते हुए एक घर में जगह घुसा जिस घर के सामने रखी गुमटी क्षतिग्रस्त होने के साथ ही ट्रेलर की चपेट में आने से सड़क किनारे बंधी एक गाय की दर्दनाक मौत होने के साथ ही ट्रेलर चालक को भी गंभीर चोटे आई हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को पुलिस वैन से सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया जहां पर ट्रेलर चालक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मामला की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ विंध्य विनय ने बताया कि बांदा बहराइच हाईवे निकट कुंभी गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे बनी पुलिया को तोड़ते हुए मकान में जा घुसा कोई जनहानि नहीं हुई है चालक को गंभीर चोटें आई थी जिसे इलाज के लिए सीएचसी शिवगढ़ भेजा गया है
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 06, 2025 02:17:20
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग—सोनाहातु के सालसूद गाँव में मीणा देवी तिरपाल के आशियाने में काट रही जिंदगी। राँची के सोनाहातु प्रखण्ड से दर्द भरी तस्वीर सामने आयी है। तेतला पंचायत के सालसूद गाँव की जनजातीय बुज़ुर्ग महिला मीणा देवी का घर इस वर्ष मानसून में पूरी तरह गिर गया। उस हादसे के बाद रहने के लिये कोई जगह नहीं बची थी इसलिए वो अपने बीमार पति सुखदेव पातर मुंडा के साथ बेटी के घर चली गयीं। करीब चार महीने तक बेटी के यहां रहने के बाद जब वो गाँव लौटीं तो सिर पर छत के नाम पर कुछ भी नहीं था। मलबा था, टूटी दीवारें थीं लेकिन रहने लायक जगह नहीं बची थी। मजबूरी में फिर उन्होंने बांस, एल्युमिनियम की चादर और बाज़ार से मिली एक पतली प्लास्टिक की तिरपाल को जोड़कर एक छोटा सा अस्थायी ढांचा खड़ा किया। वही नीली तिरपाल वाली झोपड़ी जिसमें न दरवाज़ा है और न सुरक्षा की व्यवस्था। यह इलाका हाथी प्रभावित माना जाता है। ठंड का मौसम शुरू है और यही समय जंगल से हाथियों के आने का भी रहता है। ऐसे में तिरपाल वाले इस खुले ढांचे में रहना इस बुज़ुर्ग दम्पत्ति के लिये हर रात डर की तरह है। सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य की अबुआ आवास योजना गरीबों के लिये चलाई गयी हैं लेकिन सोनाहातु की मीना देवी आज भी इन योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। उनका बेटा है लेकिन वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता है। भुक्तभोगी वृद्ध असहाय महिला मीना देवी ने बतायी कि पिछली बार आए तूफान में उसका घर दास गया था और फिर वह जोन्हा जाकर अपनी बेटी के घर रह रही थी, लेकिन अब 4 महीना बाद आई तो फिर घर-घर जाने के कारण प्लास्टिक तानकर अपने बीमार पति के साथ रहती है और गुजर बसर कर कर रही है। उन्होंने कहा कि दो बार ब्लॉक का चक्कर काट चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। पड़ोसी सुधीर पातर ने बताया कि प्लास्टिक तानकर कच्चे भूमि पर रहती है इससे इन लोगों को सांप बिच्छू का भी खतरा बना रहता है और यह हाथी प्रभावित क्षेत्र है लेकिन मजबूरी यह कि यह प्लास्टिक के नीचे जीवन बिता रही है। हम लोगों ने इसे प्लास्टिक से झोपड़ी बनाने के लिए कुछ मदद किया तब यह यहां रह पा रही है। पड़ोसी महिला देवयानी देवी ने बताई कि यह जनजातीय महिला है और काफी असहाय है इसका घर धांस जाने के बाद भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है केवल कहा जाता है कि आदिवासी की सरकार है अब वह सरकार है लेकिन सब कुछ खोखला है। जब इस मामले की जानकारी पहली बार बुंडू एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा तक पहुँची तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस स्थिति की जानकारी नहीं थी। वो अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से रिपोर्ट लेकर नियम संगत प्रक्रिया के तहत प्रयास करेंगे ताकि इस परिवार को आवास योजना का लाभ मिल सके। लेकिन ज़मीनी सच्चाई यह है कि सोनाहातु की मीणा देवी और उनके बीमार पति के लिये आज भी यही तिरपाल की बनाई अस्थायी संरचना उनकी छत है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top