Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273302

महराजगंजः संभागीय परिवहन विभाग की चेकिंग से मचा हड़कंप

Feb 01, 2025 15:04:00
Tola Kishunpur, Uttar Pradesh

घुघली थाना क्षेत्र में संभागीय परिवहन विभाग की चेकिंग से हड़कंप मच गया। ARTO द्वारा कई मालवाहक ट्रकों को रुकवाया गया और उनका पेपर चेक किया गया। इस दौरान पेपर सही ना मिलने पर टीम ने एक ट्रक को कब्जे में लिया और अपने साथ कार्यालय ले गयी। इस सम्बन्ध मे PTO जीत बहादुर सिंह ने बताया कि घुघली मे चेकिंग के दौरान एक ट्रक को कब्जे मे लिया गया है। कागजों की जांच की जा रही है। अगर कोई कमी मिलती है, तो कार्रवाई की जायेगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WMWaqar Manzoor
Nov 27, 2025 10:16:11
:MP Aga Syed Ruhullah Mehdi on Thursday said that since 2002, this was the first time that he was not invited to the National Conference's Central Working Committee meeting by the party leadership. Speaking with reporters, during Ganderbal visit, he said that he was unaware as he doesn't know which meeting is going on. 'If the working committee meeting is going on, I am a permanent member of it. This is the first time since 2002 that I have not been invited,' he said. Replying to query on reports of him flouting a political party, he said he has not distanced himself to build a separate political platform. 'I have not kept a distance from any party, nor have I spoken to anyone to form another party,' he said. He also reiterated his disagreement with the National Conference on reservation issue and promises made during the 2024 Assembly elections. 'We made promises to the people that we will fight for the return of protections linked to Article 370. We received votes on that. We cannot switch to a different language after getting that mandate,' he said. On reservation issue, Ruhullah said that students are losing opportunities due to delays. 'More than a year has passed. If this matter remains unresolved after a month, I will again sit with the students until the issue is settled,' he said. He also said that failure of mainstream parties to honour public trust would damage the entire political system. 'If the party does not follow its own manifesto, it will lose people's trust, and losing trust is the biggest loss,' he said.
0
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Nov 27, 2025 10:15:30
170
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 27, 2025 10:15:19
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने गुरुवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष देहात के रूप में पदभार ग्रहण किया इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में शानदार रौनक देखने को मिली तो वही कांग्रेस संगठन में एक बार फिर जोश आता दिखा पूर्व मंत्री जाट ने इस मौके पर साफ कर दिया कि संगठन को मजबूत करने के साथ ही भाजपा के वोट चोरी मामले को लेकर मुखर विरोध करते नजर आएंगे। जाट ने कहा कि अगर भाजपा 400 पर हो जाती तो चुनाव ही नहीं होते हमारा एजेंडा कांग्रेस के राष्ट्रीय एजेंडा पर आधारित रहेगा। हमारी पहली प्राथमिकता कांग्रेस के केडर को मजबूत करने की रहेगी। पूर्व पी एम राजीव गांधी की ओर से नगर निकाय और पंचायती राज्य को दिए गए संवैधानिक दर्जे के आधार पर होने वाले चुनाव को ही इन लोगों ने रोक दिया है। निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की ओर से बनाए गए बी एल ए 2 कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का संकेत दिया। जिला अध्यक्ष जाट ने कहा कि भाजपा वोट चोरी के दम पर जीत हासिल करती आई है अगर वोट पहले ही चोरी हो जाएगा तो चुनाव निष्पक्षता कहां रह जाएगे। जाट ने कहा कि कांग्रेस के संघर्ष के चलते ही आम इंसान को वोट का अधिकार मिला था लेकिन यह अधिकार छीन लिया जाएगा तो चुनाव निष्पक्ष कैसे होंगे। उन्होंने कहा कि वोट चोरी एक गंभीर मुद्दा है पहले एक समय था जब चुनाव आयोग पर की गई किसी भी टिप्पणी का जवाब चुनाव आयोग की ओर से दिया जाता था लेकिन चुनाव आयोग की ओर से उसका जवाब नहीं देकर भाजपा नेताओं की ओर से जवाब दिया जाता है। आप सोचिए कि किसी भी तरह के जनसुनवाई जिसमें कलेक्टर मंत्री या कोई और किसी की समस्या का सुनता है ना कि किसी एफिडेविट मांगा जाता है। राहुल गांधी प्रतिपक्ष के नेता है उन्हें सवाल करने का अधिकार है चुनाव आयोग की ओर से उनसे ही एफिडेविट की मांग की जा रही है。
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Nov 27, 2025 10:05:59
Gauri Kala, Uttarakhand:पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाने की कार्रवाई तेज हो गई है। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए टीडीसी ,सैनिक फॉर्म, पंतनगर विश्वविद्यालय की 524 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।this भूमि पर बने भवनों का ध्वस्तीकरण और पेड़ो के कटान का कार्य किया जा रहा है एयरपोर्ट विस्तारीकरण में लगभग 380 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है।इस एयरपोर्ट में तीन हजार मीटर का रनवे बनाया जा रहा है । भारतीय विमानपत्तन हवाई अड्डा सलाहकार समिति पंतनगर के अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों के साथ बैठक कर एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्यवाही की समीक्षा की। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि अगले एक वर्ष में एयरपोर्ट विस्तारीकरण की कार्यवाही पूरी हो जाएगी।
30
comment0
Report
URUday Ranjan
Nov 27, 2025 10:05:16
Ahmedabad, Gujarat:અમદાવાદ ક્રાઈમ બ્રાંચે વધુ એક વખત રીઢા ગુનેગારની બે દેશી તમંચા Mitl4 અને 4 કારતૂસ સાથે ધરપકડ કરી છે. આ ચોંકાવનાર મામલાને કારણે તેણે સ્વબચાવ માટે હથિયાર રાખતો હોવાનું પોલીસને પુષ્ટિ મળી છે. આરોપી સિકંદર કરિમ ભાડભૂંઝાની સામે ભૂતકાળમાં 23 ગુનાઓ આ દિવસો સુધી નોંધાઈ ચૂક્યા હોવાનું દર્શાવવામાં આવ્યું છે અને 2005 થી 2025 સુધી તેણે પાંચ વખત પાસા હેઠળ મુશ્કેલી ભરેલી વાજબી કાર્યવાહી ભોગવી છે. આરોપીએ આ દાવેદારી કરી હતી કે તેણે પોતાને સ્વબચાવ માટે દેશી તમંચા રાખ્યા હતા અને આ બાબતમાં વધુ તપાસ ચાલી રહી છે. જ્યાં સુધી ક્યાંથી આ હથિયાર લાવ્યો હતો તે બાબત આવે છે, ક્રાઇમ બ્રાંચે બાપી આગળની તપાસમાં આ પાસાને પ્રકાશમાં લાવવા аракет કરી રહી છે. આ કેસમાં નિશ્ચિત કરીને વધુ તપાસ હાથ ધરાઈ છે કે શું આ હથિયાર બીજા અગ્નિઓ અથવા ગુનાઓ સાથે સંકળાયેલો હતો અથવા માત્ર સ્વબચાવ માટે रखा હતો. પુરાવા તરીકે 2 વર્ષ પહેલા લાવ્યો હોવાનો મુદ્દો પણ તપાસમાં સામે આવ્યો હતો. આ સમગ્ર ઘટના પૂર્વ પાળીએ આવેલ સગા-ભાઈ સરવર ભાડભૂંઝાના પ્રકરણ સાથે જોડાયેલો હોવાનું તપાસમાં રહેલ છે. ઉદ્ય રંજંન ઝી મીડિયા અમદાવાદ
20
comment0
Report
Advertisement
Back to top