मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल को नौतनवा के रतनपुर में परियोजनाओं की सौगात दिए रतनपुर रोहिन बैराज के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 654 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण किए. इसमें प्रमुख रूप से रोहिन बैराज के अलावा लोक निर्माण विभाग सिंचाई जल निगम मनरेगा राजकीय निर्माण निगम माध्यमिक शिक्षा ऊर्जा आदि शामिल है. सुरक्षा को लेकर पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था थी. इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, माननीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी, विधायक ऋषि त्रिपाठी कार्यक्रम के दौरान मौजूद है।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
एंकर
उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में मेट्रो स्टेशन के पास डाला जा रहा कूड़ा बन गया है स्थानीय निवासियों के लिए मुसीबत। बदबू, गंदगी और बीमारी का खतरा—लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार मौन हैं। देखिए ये रिपोर्ट।
वीओ 1
मेट्रो स्टेशन के पास कूड़े के ढेर, उड़ती पॉलीथीन, मक्खियों की भरमार वजीराबाद… उत्तरी दिल्ली का यह इलाका इन दिनों एक गंभीर समस्या से जूझ रहा है। मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे जगह-जगह कूड़े के पहाड़ खड़े हैं। गाड़ियों के गुजरते ही उड़ती धूल और सड़ते कचरे से निकलती दुर्गंध—यहां के लोगों की ज़िंदगी को जहरीला बना रही है।सुबह शाम बदबू इतनी आती है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है, बच्चों की तबीयत खराब हो रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।"
वाकथरु
वीओ 2
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष, अंकुश नारंग ने खुद आप निगम पार्षद प्रमिला गुप्ता , गगन चौधरी व रूबी रावत के साथ मौके का निरीक्षण किया। कैमरों के सामने नारंग ने साफ कहा—ये सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि जिम्मेदारों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अंकुश नारायण आरोप लगाते हुए कहा की यह महापौर राजा इकबाल का खुद का क्षेत्र है, मेयर हाउस यहां है, फिर भी इतनी गंदगी का अंबार क्यों?
बाईट -अंकुश नारंग , नेता प्रतिपक्ष।
वीओ
तिमारपुर वार्ड से निगम पार्षद प्रमिला गुप्ता का कहना है कि लगातार आसपास के इलाकों का कूड़ा लाकर मेट्रो स्टेशन के पास डाला जा रहा है जिससे सड़क बन्धित हो रही है कुड़े से निकलने वाली दुर्गंध से आसपास के लोग प्रभावित हो रहे हैं जिस पर पत्राचार के बाद भी नगर निगम के अधिकारी संज्ञान लेने के लिए तैयार नहीं है।
बाईट / प्रमिला गुप्ता , निगम पार्षद तिमारपुर वार्ड पहचान आँखों पर चश्मा सफेद सूट।
वीओ
आपको बता दे ये हालात वजीराबाद का ही नही बल्कि यमुना पुस्ता बांध , मिलन विहार ,झड़ौदा और जगतपुर में भी जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है । जिसे लेकर झड़ौदा वार्ड के निगम पार्षद गगनदीप चौधरी का कहना है कि दिल्ली नगर निगम के महापौर को हर एक इलाके में कूड़े के स्थाई समाधान के लिए कंपैक्टर लगाना चाहिए ।
बाईट / गगन दीप चौधरी ,निगम पार्षद झड़ौदा वार्ड ।
वीओ
आपको बता दें संत नगर वार्ड में तो कूड़ा इतना ज्यादा है कि लोग अपने ही घरों से पलायन कर रहे हैं और संतनगर 9 no वार्ड से निगम पार्षद रूबी रावत द्वारा शिकायत पत्राचार के बाद भी कोई समस्या का समाधान ना होना अब नगर निगम के उच्च अधिकारियों के कार्य शेली पर सवाल खड़े कर रहा है।
बाईट / रूबी रावत , निगम पार्षद संतनगर वार्ड
वीओ
वजीराबाद की ये तस्वीरें सिर्फ एक इलाके की नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और जवाबदेही के उस खालीपन की हैं, जो नागरिक सुविधाओं की हालत बयां करती हैं। अब देखना ये है कि क्या जिम्मेदार समय रहते कचरे का ये पहाड़ हटाएंगे या फिर वजीराबाद के लोग इसी बदबू और बीमारी के खतरे में जीने को मजबूर रहेंगे।"
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
उत्तरी दिल्ली
पुत्रवधु से छेड़छाड़ करने के आरोप में ससुर गिरफ्तार
रामगंजमंडी पुलिस ने आरोपी ससुर को किया कोर्ट में पेश
अदालत में पेश करने के दौरान मुंह छुपाता हुआ नजर आया आरोपी
एन्कर: कोटा ग्रामीण के रामगंजमंडी थाना इलाके में भाजपा नेता प्रधान के पति द्वारा अपनी ही पुत्रवधु के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार हुए ससुर का आज कोटा की अदालत में पेश किया गया। इसके पहले पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की थी जिसमें जुर्म प्रमाणित हो गया था। इस पूरे मामले पर अनुसंधान अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार थाना अधिकारी के द्वारा जांच की गई। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसका पति जयपुर में पढ़ाई करता है। इस दौरान घर में अकेले रहने पर ससुर रात को कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करता और अश्लील हरकतें करता था। उसने सारी बातें पति और परिवार को बताईं और आखिरकार 2 अगस्त को रामगंजमंडी थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पीड़िता के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज हुए, जिसके बाद भी ससुर की गिरफ्तारी नहीं हुई। गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित पीड़िता और उसके परिजनों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी ससुर को रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। आरोपी ससुर को कोटा कोर्ट में पेश किया गया।
बाइट: हंसराज, एएसआई, थाना रामगंजमंडी
स्लग वज्रपात न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: परवलपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला स्थित एक खटाल के पीछे बुधवार को तेज बारिश और वज्रपात के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। खटाल की पुरानी दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में बादल डोम के दो मासूम बच्चे आ गए।हादसे में 5 महीने का सोहन और 2 साल की बेबी मलबे में दब गए। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परवलपुर पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद सोहन को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेबी का इलाज जारी है।परिजनों का कहना है कि एक वर्ष के भीतर ऐसे ही हादसे में दो बच्चों की मौत हो चुकी है। आक्रोशित ग्रामीण और परिजन शव लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे और घेराव किया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से उन्हें 3 डिसमिल जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन उस पर बाहुबलियों ने कब्जा कर रखा है। कई बार अंचलाधिकारी से नापी व जमीन चिन्हित करने की मांग की गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।परिजनों का कहना है। अगर हमें जमीन मिल जाती तो पक्का घर बनाकर रहते, और आज हमारा बच्चा जिंदा होता।
बाइट।मृतक के परिजन
बाइट।मृतक के लारियां
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के मेयर और उनके दो देवरो का वोटर लिस्ट में नाम आने के बाद नोटिस जारी,16 अगस्त तक जबाब दाखिल करने का आदेश
Anchor - मुजफ्फरपुर के मेयर निर्मला शाहू का दो वोटर आईडी का मामला सामने आने के बाद जिला निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने उनका पक्ष को लेकर नोटिस जारी किया है.साथ ही दो दो जगहों पर वोटर लिस्ट को लेकर उनके देवर पर भी नोटिस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है.वहीं मेयर निर्मला शाहू पर जारी नोटिस में एक सात 2025 के आधार पर प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में 94 मुजफ्फरपुर विधान सभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर नाम रखने के संबंध में अपना पक्ष 16 अगस्त पांच बजे शाम तक रखने का समय दिया गया हैं. बताया जा रहा है शहर के इतने ऊंचे पद पर रहने के बाद भी दो दो जगहों पर वोटर लिस्ट में अपना नाम रखा है. अब इसको लेकर विपक्ष भी मुद्दा बनाते मामला को उठाया है.जिसके मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया और जिला निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने मेयर निर्मला साहू को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. इसके साथ ही मेयर के दो देवर को भी दो दो जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम रखने को लेकर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है. वही जब मेयर निर्मला साहू से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होने कहा की उनका पुस्तैनी मकान शहर के कालीबाड़ी रोड में है जहां से वह कई वर्ष पहले छोड़कर कर केदारनाथ रोड स्थित न्यू मकान में आ गए और वहीं पर उन्होने अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया और चुनाव भी लड़ा है. लेकिन सवाल उठता है कि जब वह पुराने पते को छोड़ा तो वहां के बूथ पर उनका नाम कैसे है. फिलहाल उनका जवाब का इंतजार किया जा रहा है और जवाब आने के बाद ही पूरे स्थिती स्पस्ट हो पाएगी.
WT - मुजफ्फरपुर में पुरी जनकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
रीजनल लैंग्वेज की लड़ाई में पश्चिम बंगाल भी शामिल हो गया
ममता सरकार का आदेश राज्य के सभी सिनेमा घरों में प्राइम टाइम के दौरान बंगाली फिल्म चलना अनिवार्य
सालभर में 365 शो दिखाना होगा
प्राइम टाइम का मतलब 3pm से 9pm
राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में हुए साहिल उर्फ कुरकुरे हत्याकांड के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी मामले के आरोप जेल से बेल पर निकले पूर्व पार्षद असलम को एक बार फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
राजधानी रांची के हिंद पीढ़ी थाना क्षेत्र में रविवार की शाम साहिल उर्फ कुरकुरे की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में तनाव हुआ पत्थर बाजी हुई अर्जानी की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। वही पीड़ित परिवार के बयान पर 3 नामजद आरोपियों के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई।मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है और इसी जांच को आगे बढ़ते हुए हिंदपीढ़ी पुलिस ने पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम को उसे वक्त गिरफ्तार किया जब वह जमानत पर जेल से बाहर निकल रहा था। पूर्व पार्षद और आरोपी मोहम्मद असलम को आज पुलिस मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए सदर लेकर आई थी और मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इसी दौरान मोहम्मद असलम ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा की वह खुद जेल में था तो फिर आखिर कुरकुरे की हत्या में उसकी संलिप्त कैसे हुई। मीडिया के जरिए मोहम्मद असलम ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बाइट....मो असलम,पूर्व पार्षद
खबर - TV KHABAR
जिला - KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा - विराटनगर
रिपोर्टर -Amit Yadav
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
लोकेशन - विराटनगर(कोटपूतली)
Mob:- 8949522987
Twitter :- @amitktp888,@gopiyogi13
इंट्रो:--भाबरू(कोटपूतली).....कोटपुतली-बहरोड़ जिले के भाबरू पुलिस थाने के नए भवन का शुभारंभ हुआ। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, विधायक कुलदीप धनकड़, SP देवेंद्र विश्नोई ने विधिवत रूप से फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन रात अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करते है। हमें कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए। विधायक कुलदीप धनकड़ ने SP देवेंद्र विश्नोई से पुलिस थानों में नफरी बढ़ाने की मांग रखी। SP देवेंद्र विश्नोई ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और जनता में सामंजस्य जरूरी है। साथ ही SP ने पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे थाने में आने वाले परिवादियों से नम्रता से बात कर उनकी समस्या का निराकरण करने का प्रयास करे। नए भवन के उद्घाटन के बाद अब पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य करने में आसानी होगी। इस दौरान DSP शिप्रा राजावत, थाना प्रभारी अंकित सांभरिया, विराटनगर SHO सोहन लाल, प्रागपुरा SHO किरण सिंह यादव समेत कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
बड़वानी-कसरावद नर्मदा नदी पूल पर दम्पत्ति द्वारा आत्महत्या का मामला पत्नी के बाद आज पति का भी शव मिला
Vo-सोमवार रात को नर्मदा नदी कसरावद पुल से एक दम्पत्ति द्वारा अपने 3 माह के मासूम बच्चे को पुलिया के ऊपर छोड़ कर नर्मदा नदी में छलांग लगा दी गई आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ठ नही पाया हो पाया एसडीआरएफ द्वारा सर्चिंग में कल महिला का शव बरामद कर लिया गया था वंही आज उसके पति का भी शव बरामद कर लिया है गया है
एंकर—- हिमाचल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार ने एक तरफ भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। साथ ही भ्रष्टाचार को भी चरम पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने सेब सीजन शुरू होने के बावजूद कलेक्शन सेंटर शुरू न होने पर भी सरकार को घेरा। भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का पांव इतना भारी है कि उनके सत्ता संभालते ही प्रदेश में आपदा का दौर शुरू हो गया।
VO—- भाजपा प्रवक्ता ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपने मित्रों को भ्रष्टाचार करने का खुला मौका देने के लिए ताजपोशी की, जिसका ताज़ा उदाहरण APMC में देखने को मिला। यहां दुकानों को चहेतों में बांट दिया गया। उन्होंने बताया कि दुकानों का बेस प्राइस 4,510 रुपये रखा गया, लेकिन उन्हें 4,600 रुपये प्रतिमाह की दर से आवंटित कर दिया गया, जो पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है। भाजपा ने मांग की है कि इन दुकानों की नीलामी नए सिरे से की जाए। उन्होंने कहा कि विभाग के सचिव ने अपने रिश्तेदारों को बाजार भाव से बेहद कम दर पर दुकानें आवंटित कीं। उन्होंने दावा किया कि सीए स्टोर और ई-मंडी में भी करोड़ों रुपये का घोटाला मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ है। भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार को अली बाबा और चालीस चोरों की सरकार करार दिया है।
बाइट—- संदीपनी भारद्वाज, प्रवक्ता, हिमाचल बीजेपी
पंजाब सीमा के साथ लगता हिमाचल का गांव बहादुर में ब्यास दरिया का रौद्र रूप।
कई सौ एकड़ फसल और कई घर तबाह।
पोंग डैम द्वारा लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा हैं जिसके चलते ब्यास दरिया उफान पर है। ब्यास दरिया के किनारे हिमाचल और पंजाब के कई गांवों में पानी भरना शुरू हो चुका है। आज जी मीडिया की टीम ब्यास दरिया के पार हिमाचल के गांव बहादुर पहुंची जहां ब्यास दरिया उफान पर है और कई सौ एकड़ फसल और घर पूरी तरह से बरबाद हो गए हैं। ब्यास का पानी बढ़ता देख अब किनारे पर बसे लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित जगह पर जाने को मजबूर है।इस दौरान जानकारी देते हुए स्थानिक लोगों ने बताया कि 2023 को भी इस गांव में पानी आ गया था। तब भी हमारे घर उजड़ गए थे। अब फिर दोबारा पानी आ गया है। प्रशासन ने हमें घर खाली करने के आदेश दिए हैं। जितना समान बच सकता है उतना हम कोशिश में हैं कि बचा सके। लोगों ने बताया कि पानी में कई घर बह चुके है और कई बहने वाले है।
One to one
शराब के नशे में हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस व कर्मचारियों ने बचाया
शहडोल -शहडोल-उमरिया सीमा के डीडवरिया गांव में बुधवार सुबह एक शराबी युवक घर में विवाद के बाद 15 फीट ऊंचे हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। राहगीरों ने घटना की सूचना सरपंच और पुलिस को दी।
कोतवाली पुलिस और अल्ट्राटेक कंपनी के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत और समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। घटना उमरिया जिले की सीमा में होने के कारण पाली थाना को सूचना दी गई और युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक शराब का आदी है और अक्सर नशे में गांव में घूमता रहता है। पुलिस ने युवक का नाम सार्वजनिक नहीं किया है।
ये इनपुट क्राइम बुलेटिन के लिये है
1308ZUP_STP_PITAI_R1
सीतापुर जानकारी दरोगा की पिटाई से युवक की मौत मामले में दरोगा सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बाइट- दुर्गेश सिंह ASP दक्षिणी सीतापुर
दरोगा की फोटो मणिकांत श्रीवास्तव आरोपी दरोगा
सड़क जाम हंगामा के शॉट
महोबा में अनुसूचित जाति की महिला को दबंग के समीप सरकारी हेंडपम्प से पानी भरना महंगा पड़ गया । गांव के एक दबंग ने महिला को लाठी से हमलावर होकर लहूलुहान कर दिया । दबंग के हमले में घायल होकर महिला जमीन पर गिर जाने का वीडियो ग्रामीण द्वारा वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।
Kota
CBN की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही,
उदयपुर जिले के राजपुरा गांव में घर पर मारा छापा,
अवैध पदार्थों के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार,
4.950 किलोग्राम अवैध अफीम ओर 72.670 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा किया बरामद,
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के नेतृत्व में हुई कार्यवाही