Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273303

Maharajganj - नाली निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में DM को दिया गया ज्ञापन

Jan 03, 2025 09:02:35
Maharajganj, Uttar Pradesh
शुक्रवार दोपहर 12:00 बड़हरा बरईपार गांव के ग्रामीणों ने नाली निर्माण को लेकर महाराजगंज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नाली नहीं होने से जलजमाव और गंदगी की समस्या गंभीर हो गई है। इसके चलते बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने जल्द से जल्द नाली निर्माण कराने की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Dec 17, 2025 03:34:47
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान के 20 ज़िलो में पारा 10 डिग्री या इससे कम, घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी जयपुर-राजस्थान में अब ठंड महसूस होने लगी है. 20 ज़िलो में तापमान 10 डिग्री तक पहुँच गया है. लगातार तापमान में गिरावट हो रही है, इसके साथ साथ कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है. रात का पारा गिरा- वेस्टर्न डिस्टरबेंस खत्म होने के साथ ही राजस्थान में हवा चलनी शुरू हो गईं। रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से सर्दी तेज हो गई। राजस्थान के 20 ज़िलो में पारा 10 डिग्री या उससे कम दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान ने गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ के एरिया में घना कोहरा रहने का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि कल से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और कोहरे का प्रभाव कम रहेगा। घने कोहरे के कारण बीकानेर संभाग और उसके आसपास के जिलों में आवाजाही प्रभावित हो रहा है. ये शहर सबसे ठंडे- शहर न्यूनतम तापमान फतेहपुर 4 नागौर 5.6 सीकर 6 दौसा 6.2 अलवर 6.5 कोहरे का अलर्ट- कोहरे के कारण गंगानगर में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, जहां का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। पिछले 24 घंटे के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर के एरिया में घना कोहरा रहा। इस कारण गंगानगर में मंगलवार अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, ये इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। शेखावाटी इलाके सबसे ठंडे- उत्तरी हवाओं के चलने से शेखावाटी समेत दूसरे शहरों में रात की सर्दी तेज होने लगी। यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गई। फतेहपुर में सबसे ठंडी रात रही, जहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। करौली में न्यूनतम तापमान 5.9, दौसा में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 17, 2025 03:34:25
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान के 20 ज़िलो में पारा 10 डिग्री या इससे कम,घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी जयपुर-राजस्थान में अब ठंड महसूस होने लगी है . 20 ज़िलो में तापमान 10 डिग्री तक पहुँच गया है. लगातार तापमान में गिरावट हो रही है,इसके साथ साथ कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. रात का पारा गिरा- "वेस्टर्न डिस्टरबेंस खत्म होने के साथ ही राजस्थान में हवा चलनी शुरू हो गई हैं। रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से सर्दी तेज हो गई।राजस्थान के 20 ज़िलो में पारा 10 डिग्री या उससे कम दर्ज किया गया है."मौसम विज्ञान ने गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ के एरिया में घना कोहरा रहने का यलो अलर्ट जारी किया है. जबकि कल से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और कोहरे का प्रभाव कम रहेगा। घने कोहरे के कारण बीकानेर संभाग और उसके आसपास के जिलों में आवाजाही प्रभावित हो रहा है. ये शहर सबसे ठंडे- शहर न्यूनतम तापमान फतेहपुर 4 नागौर। 5.6 सीकर। 6 दौसा। 6.2 अलवर। 6.5 कोहरे का अलर्ट- "कोहरे के कारण गंगानगर में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, जहां का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। पिछले 24 घंटे के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर के एरिया में घना कोहरा रहा। इस कारण गंगानगर में मंगलवार अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, ये इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा।" शेखावाटी इलाके सबसे ठंडे- "उत्तरी हवाओं के चलने से शेखावाटी समेत दूसरे शहरों में रात की सर्दी तेज होने लगी। यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गई। फतेहपुर में सबसे ठंडी रात रही, जहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। करौली में न्यूनतम तापमान 5.9, दौसा में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।"
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 17, 2025 03:34:05
Jaipur, Rajasthan:नीमराना(कोटपूतली-Bahrod) शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के फौलादपुर गांव की सीमा में स्थित आशादीप हाउसिंग सोसायटी में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय फ्लैट मालिक अपने पैतृक गांव गया हुआ था, जिसका फायदा उठाकर नकाबपोश बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से चोरी की। पीड़ित मनीष कौशल, जो नीमराना क्षेत्र की ग्रीन आर्केड सोसायटी के फ्लैट नंबर डी-004 (लैवेंडर) में किराए पर रहते हैं और कानपुर निवासी हैं, ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था भेदते हुए पीछे खेतों के रास्ते से सीढ़ी लगाकर फ्लैट तक पहुंचे। बदमाश अपने साथ धारदार हथियार लेकर आए थे। चोरों ने फ्लैट के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लॉकर भी तोड़कर वहां रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने सोने की अंगूठियां करीब 6 ग्राम, बच्चों के चांदी के कड़े 30 ग्राम, पुराने चांदी के सिक्के करीब 4 हजार रुपये के, और नकद लगभग 30 हजार रुपये सहित कुल मिलाकर लगभग सवा लाख रुपये के अन्य सामान चुरा लिए। घटना के समय फ्लैट खाली था; पड़ोसियों से जानकारी मिली। सीसीटीवी फुटेज में चार से पांच नकाबपोश बदमाशों के प्रवेश, गेट का ताला टूटना और भागते हुए दृश्य दर्ज हुए। आशादीप सोसायटी में 27 नवंबर की रात चोरी का प्रयास भी हुआ था, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकरResidents में रोष बढ़ रहा है। शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जारी है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 17, 2025 03:33:44
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 17, 2025 03:33:15
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन फतेहपुर सीकर फतेहपुर, कस्बे एवं क्षेत्र मे सर्दी के तेवर तीखे होने से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 2.0 डिग्री दर्ज किया गया है।आज सुबह सदीॅ के तेवर तीखे नजर आए। क्षेत्र मे सुबह शाम पड़ने वाले ठिठुरन भरी सर्दी से लोगो को जहा परेशानी होती है वही दिन भर चटक धूप खिलने से सर्दी से पूरी तरह राहत मिलती है। सुबह सुबह सर्दी के तेवर तीखे नजर आए तो बहारी इलाको मे सर्दी का असर ज्यादा रहा जिसके कारण घास पर ओंस की बूंदे चमकती हुई नजर आयी ।कस्बे मे हाईवे पर चाय पानी दुकानो व होटलो के पास लोग अलाव तापते हुए देखे गए। क्षेत्र मे सर्दी के तेवर तीखे होने से सुबह शाम लोगो को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड रहा है। कृषि अनुसंधान केन्द्र पर आज का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री दर्ज किया गया है जबकि कल का तापमान 2.9 डिग्री दर्ज किया गया था।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 17, 2025 03:32:57
Jaipur, Rajasthan:हनुमानगढ़ में किसान महापंचायत आज, प्रशासन पूरी तरह चाक चौबंद, धारा 163 लागू, ड्रोन के माध्यम से चप्पे चप्पे पर निगरानी हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में प्रस्तावित राठीखेड़ा के नजदीक बन एथेनॉल फैक्ट्री को हटाने व MOU को निरस्त करने व किसानों पर हुए लाठीचार्ज सहित दर्ज मुकदमों को वापिस लेने की मांग को लेकर सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हनुमानगढ़ जंक्शन की धानमंडी में आज किसान महापंचायत का आयोजन हो रहा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिला कलेक्टर कार्यालय सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर बैरिकेटिंग की गई है। मंगलवार को जयपुर से आए संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। किसान नेताओं के आह्वान पर महापंचायत में हजारों किसानों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए जिलेभर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने 23 आरएएस अधिकारियों की तैनाती के साथ ही कुल 1440 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 7 एएसपी और 18 डीएसपी तैनात किए गए हैं, जबकि पुलिस मुख्यालय से भी अतिरिक्त बल हनुमानगढ़ भेजा गया है। महापंचायत को देखते हुए एडीजीपी क्राइम वीके सिंह, एडीजीपी बीजू जॉर्ज जोसफ, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और आईजी हेमंत शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। इधर, प्रशासन ने एथेनॉल फैक्ट्री से जुड़े भू-जल और पर्यावरणीय प्रभावों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो संभागीय आयुक्त बीकानेर की अध्यक्षता में गठित की गई है। समिति समीक्षा के बाद अपनी रिपोर्ट वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव को सौंपेगी। गौरतलब है कि 10 दिसंबर को टिब्बी में किसानों के महापड़ाव के दौरान हुए लाठीचार्ज और दर्ज मुकदमों को वापस लेने तथा एथेनॉल फैक्ट्री को पूरी तरह हटाने की मांग को लेकर आज हनुमानगढ़ की धानमंडी में महापंचायत का आयोजन किया गया है। इससे पहले जिला कलेक्ट्रेट में हुई वार्ता में प्रशासन, भाजपा नेताओं और किसान प्रतिनिधियों के बीच सहमति बनी, जिसमें समीक्षा पूरी होने तक फैक्ट्री निर्माण कार्य बंद रखने पर निर्णय हुआ। इस सहमति में विधायक गुरवीर बराड़ की भूमिका अहम रही। महापंचायत को देखते हुए हनुमानगढ़ जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है। जिला कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा गया है कि पंजाब, हरियाणा और जिले के विभिन्न क्षेत्रों से किसानों व मजदूरों के पहुंचने की संभावना के चलते कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में पूरे जिले में धारा 163 लागू की गई है।
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Dec 17, 2025 03:32:13
Ambernath, Maharashtra:अंबरनाथ मध्ये भाजप उमेदवाराच्या कार्यालयावर गोळीबार duचाकीवरून आलेल्या दोन अज्ञात व्यक्तींनी केले चार राऊंड फायर पवन वाळेकर यांच्या कार्यालयावर झाला गोळीबार अंबरनाथ नगरपालिकेची निवडणूक दोन दिवसांवर आली असताना भाजपाचे उमेदवार पवन वाळेकर यांच्या कार्यालवर गोळीबार झाल्याने खळबळ उडाली आहे , रात्री बारा वाजताच्या सुमारास पवन वाळेकर हे अंबरनाथ पश्चिमेकडील नवीन भेंडी पाडा येथील आपल्या कार्यालयात  कार्यकर्त्यांसह बसले होते  ,त्याच वेळी दुचाकीवरून आलेल्या दोन अज्ञात व्यक्तींनी पवन वाळेकर यांच्या कार्यालयाच्या दिशेने चार राउंड फायर केले, या चारही गोळ्या कार्यालयाच्या काचेवर लागल्या , गोळीबार नंतर हे इसम तिथून पळून गेले ,  धमकवण्याच्या दृष्टीने हा गोळीबार केला असल्याचा पोलिसांचं म्हणणं आहे , घटनास्थळी पोलीस दाखल झाले असून पोलीस आरोपींचा शोध घेत आहेत , आज अंबरनाथ मध्ये मुख्यमंत्र्यांची सभा असून त्या पार्श्वभूमीवर हा गोळीबार झाला आहे , या घटनेने निवडणुकीला गालबोट लागला आहे,
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Dec 17, 2025 03:31:41
Delhi, Delhi:दिल्ली की हवा हो चुकी है जहरीली दिल्ली वालों का घुट रहा दम नहीं हो रहा प्रदूषण कम बढ़ती ठंड के साथ कोहरा और प्रदूषण... ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते गार्ड लगा रहे दिल्ली सरकार से गुहार सरकार ने कहा था सिक्योरिटी गार्ड को हीटर देगी सरकार... अब हीटर न मिलने से नाराज सिक्योरिटी गार्ड ले रहे अलाव का सहारा.. इतनी खतरनाक श्रेणी में ग्रेप 4 लागू होने पर भी सरकारी एजेंसी PWD की बड़ी लापरवाही... सरकारी आदेशों को दिखा रही ठेंगा लोग उठा रहे सवाल कहां सो रही सरकार प्रदूषण लगातार रहा पैर पसार. लोकेशन : पश्चिमी जिला इन दिनों दिल्ली वाले प्रदूषण ठंड और फोग का ट्रिपल अटैक झेलने पर मजबूर हैं जहां पिछले कुछ दिनों से दिल्ली वाले ठंड झेल रहे थे वहीं अब फोग और प्रदूषण की मार भी झेल रहे हैं दिल्ली में एक तरफ ठंड दूसरी तरफ प्रदूषण और तीसरी तरफ कोहरे के कारण ऐसे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया जो रात को ड्यूटी करते खासतौर पर गार्ड, ये गार्ड लगा रहे सरकार से गुहार क्योंकी ठंड से बचने के लिए सरकार ने नहीं दिए हीटर इसलिए ले रहे अलाव का सहारा, इनका कहना है कि इतनी भीषण ठंड है कोहरा है ऐसे में इससे बचने के लिए अलाव जलना तो मजबूरी है करेंगे तो क्या करें सरकार ऐसे लोगों को हीटर देने की बात कही थी लेकिन इन्हें तो मिला नहीं फिर जान बचाना तो जरूरी है भले ही इस अलावा से प्रदूषण होता हो या फिर इस पर रोक लगी हो ।राजधानी में एक AQI तय मानक से कहीं ज्यादा बढ़ा हुआ है और लोग परेशान है इस बढे लेवल के कारण सरकार ने ग्रेप 4 लगा दिया लेकिन हैरानी की बात यह है कि सरकारी एजेंसी ही निर्माण कार्य में लगी हुई है और इन नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं इलाके में सरकारी स्कूल जिसे बढ़े हुए प्रदूषण की वजह से बंद कर दिया गया है उस स्कूल के बाहर ही pwd सड़क पर खुदाई की जा रही है लेकिन इसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बढ़ा हुआ प्रदूषण कैसे रुकेगा जबकि प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही सिर्फ प्रकृति पर ही निर्भर है की बस कब बरसात हो जाए और यह प्रदूषण कम हो जाए लोगों का कहना है कि जो हालात अभी है उसमें नेशनल इमरजेंसी लागू होना चाहिए ।
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Dec 17, 2025 03:20:51
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:भदोही जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है गोपीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त कार्रवाई में एक डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया है इस मामले में एक अंतरजनपदीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 80 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है। वाराणसी–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाण्डेय ढाबा, गोपीगंज के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान एक संदिग्ध डीसीएम ट्रक को रोका गया तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 3 कुंतल 77 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 80 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है,मौके से गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनपाल उर्फ सोनू निवासी जनपद एटा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से गांजा तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और ओडिशा से माल लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है वहीं, इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Dec 17, 2025 03:20:33
:मेरठ पुलिस ने एक अपराधी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। अज्जू उर्फ शाहद नामक अपराधी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अज्जू ने 16 दिसंबर को एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी। पुलिस ने बताया कि अज्जू को गिरफ्तार करने के बाद उसने घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अज्जू ने तमंचा और कारतूस को एक खंडहर में छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। अज्जू के खिलाफ मेरठ के विभिन्न थानों में दो मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले का मामला शामिल है। पुलिस ने बताया कि अज्जू को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
0
comment0
Report
AKAMAR KANE
Dec 17, 2025 03:19:21
Nagpur, Maharashtra:नागपूर - भिवापूर तालुक्यातील नांद परिसरात शेतकऱ्यांवर अस्वलाचा जीवघेणा हल्ला. - प्रकाश विठ्ठल कीचक अस जखमीच नाव आहे, ते गाई-म्हशी चारताना जंगलालगत हल्ल्यात गंभीर जखमी. - दबा धरून बसलेल्या अस्वलाने अचानक हल्ला, प्रसंगावधान राखत कीचक यांनी अस्वलाशी झुंज दिली, आरडाओरड केली. - गावकऱ्यांनी धाव घेत जखमीला तत्काळ ग्रामीण रुग्णालयात दाखल केले. - उपसरपंच संजय ढोक आणि पोलीस पाटील डहारकर यांनी वनविभागाला माहिती दिली. - उमरेड वनविभागाचे अधिकारी घटनास्थळी सक्रिय, वरिष्ठांना कळविले, त्यानंतर जखमीला नागपूर मेडिकलला हलवले. - घटना एफडीसीएम वन महामंडळाच्या हद्दीत घडल्याची माहिती.
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Dec 17, 2025 03:19:01
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच जिले के सरवानिया मसानी निवासी कारूलाल धाकड़ का शव मंगलवार को मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित एक खेत में मिला। कारूलाल पिछले तीन दिनों से लापता थे। जिसकी गुमशुदगी नयागांव पुलिस चौकी पर दर्ज कराई गई थी। शव मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर एमपी की नयागांव और राजस्थान की निंबाहेड़ा पुलिस पहुंची। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए नयागांव में नेशनल हाईवे जाम कर दिया। उन्होंने गांव के ही रामलाल धाकड़ पर रुपए के लेन-देन को लेकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। यह चक्काजाम लगभग ढाई घंटे तक चला। जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर जावद एसडीएम प्रीति संघवी और जावद थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। घटनास्थल राजस्थान के निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र में आता है। इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए निंबाहेड़ा के सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top