नौतनवां नगर के वार्ड नं. 6 बाल्मीकिनगर और वार्ड नं. 14 गौतमबुद्धनगर में पेयजल योजना के तहत हो रहे पाइपलाइन विस्तार कार्य का निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी और अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज ने किया। उन्होंने ठेकेदार को काम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए तेजी से काम हो रहा है।
नौतनवां में पेयजल योजना के कार्यों का निरीक्षण, समय पर पूरा करने के निर्देश
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मुख्य विकास अधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पिहानी का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने क्लास रूम, शौचालय, किचन, छात्रावास और कम्प्यूटर लैब के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शौचालय में साफ-सफाई की स्थिति बेहतर न पाये जाने पर प्रभारी वार्डेन गरिमा बाजपेयी को चेतावनी देते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। कम्प्यूटर लैब में 4 कम्प्यूटर खराब पाये जाने पर उन्हें तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये।
कोसीकला में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के छठ वें दिन का मैच अलीगढ़ और उत्तराखंड के बीच हुआ। अलीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें उन्होंने उत्तराखंड की टीम को 132 रनों पर ही रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलीगढ़ की टीम 19 में ओवर में ही ढेर हो गई।
सीपरी पुल के नीचे कुछ गरीब महिलाएं सब्जी की दुकान लगाकर अपना कारोबार करती हैं। इन गरीब महिलाओं पर आज झांसी नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है। महिलाएं नगर निगम के अधिकारियों से कुछ समय मांग रही थीं, ताकि वह अपनी दुकान और सब्जी हटा सकें। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने महिलाओं की एक ना सुनी और पूरे सब्जी को तहस नहस कर डाला।
साइबर पुलिस टीम ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों की शादी कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह की 8 युवतियों को गिरफ्तार किया है। ये युवतियां अब तक 300 युवकों को शिकार बना चुकी हैं। इनके पास से 20 मोबाइल और 18 रजिस्टर बरामद किये गये हैं। साथ ही 1 लाख रुपये को फ्रीज कर दिया गया है।
कृषि उपनिदेशक पर महिलाकर्मी ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला के शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने कृषि उपनिदेशक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके मामले की जांच की शुरू कर दी है।
सड़कों पर मानक विहीन फर्राटे भर रही गाड़ियों पर औरैया ए आर टी ओ ने कसा शिकंजा*
सड़कों पर मानकविहीन चल रही गाड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए एआरटीओ ने कुदरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत इटावा से कन्नौज हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 2 पिकअप और एक स्लीपर बस का चलाना कर गाड़ियों को कुदरकोट थाने में दाखिल कराया गया। एआरटीओ सुदेश तिवारी ने बताया कि जिन गाड़ियों का चालान किया गया उसमें कुछ का रजिस्ट्रेशन में पास भार से ज्यादा माल लदा हुआ था और स्लीपर बस की बारीकी से चेक करने पर पता चला कि 52 सीट का पास है और 78 सीट लगाए हुआ था जो लगभग 130 रूपए सवारी के हिसाब 26 सीटों पर टैक्स चोरी कर रहा है।
खुर्जा वाजिदपुर रोड पर 62 बीघा क्षेत्रफल में काटी गई 4 अवैध कालोनियों पर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। यह कार्रवाई बीडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर की गई। इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनी बनाने वालों में हड़कंप मच गया है।
महमूदाबाद उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने जरूरतमंदों को ठंड से बचाव करने की मुहिम के तहत गुरुवार को क्षेत्रभर के करीब डेढ़ दर्जन लोगों को जैकेट और कंबल वितरित किए। एसडीएम ने इस पहल की शुरुवात 15 दिन पूर्व की थी, जिसके चलते अभी तक करीब सौ लोगों को लाभ मिल चुका है।
रुरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में ग्रामसभा की जमीन पर देवस्थान बनाकर कब्जा किया गया था। शिकायत के बाद प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करके जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
महमूदाबाद क्षेत्र के सदरपुर थाना अंतर्गत बकहुंवा बाजार में खलिहान की जमीन पर बने एक मदरसे को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार दीनानाथ यादव की अगुवाई में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने की। मदरसे के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता आशीष चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच में यह पाया गया कि मदरसा खलिहान की सरकारी जमीन पर बना था। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। प्रशासन ने साफ किया है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।