नेपाल से तस्करी कर लाए गए प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन को कस्टम विभाग ने लैब जांच में फेल होने के बाद नौतनवा बाईपास पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर नष्ट किया था।
हालांकि, विभागीय टीम के हटते ही लोग गड्ढा खोदकर लहसुन उठाने में जुट गए। यह लहसुन अब बाजारों में बिकने की खबरें आ रही हैं। चाइनीज लहसुन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और इसे तस्करी के माध्यम से भारत में लाकर मुनाफाखोरी की जा रही थी। विभाग की कार्रवाई के बाद भी इसका बाजार में बिकना चिंता का विषय है।