Back
बृजमनगंज रोड पर ग्राम हरदीडाली में पेट्रोल पंप के सामने कार और ट्रक में भीषण एक्सीडेंट
Anand Nagar, Uttar Pradesh
बृजमनगंज रोड पर ग्राम हरदीडाली में पेट्रोल पंप के सामने कार और ट्रक में भीषण एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़े,घायलों का इलाज जारी है
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
चल यार धक्का मार
यूं तो अपराध पर कैसे लगाम लग पाएगी पुलिस
हाईटेक बदमाश महंगी गाड़ियों में कर रहे तस्करी और अपराध
लेकिन अब भी हमारी पुलिस पुराने वाहनों के भरोसे
पुलिस की जीप को धक्का मारते दिखे जवान
बीच सड़क धक्का मार कर जीप को किया स्टार्ट
जोधपुर के सर्किट हाउस के पास का नजारा
0
Share
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
स्लग : 106 लाइसेंस धारकों के खिलाफ मिले आपराधिक मुकदमे / sp के सत्यापन में खुलासा
एंकर - उन्नाव से खबर है, यहां उन्नाव एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर लाइसेंसी असलहा सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है । उन्नाव एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर उन्नाव जिले के 17382 लाइसेंस धारकों के सत्यापन का अभियान चल रहा है । एसपी दीपक भूकर ने सभी असलहों के सत्यापन के निर्देश थानाध्यक्षों को दिए हैं । जिसमें अभी तक 13 हजार 6 सौ 27 का सत्यापन हो चुका है । वहीं पुलिस की जांच में अब तक 106 लाइसेंस धारक ऐसे हैं जिनके खिलाफ अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । वहीं 41 केस में रिपोर्ट डीएम को भेजी जा चुकी है । एसपी दीपक भूकर ने बताया उन्नाव पुलिस के द्वारा एक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें जितने भी लोगों के पास शस्त्र लाइसेंस है, उनका हम सब का सत्यापन करवा रहे हैं इसमें टोटल जो जनपद में लाइसेंस है वह 17382 हैं जिनमें से हम 13627 का सत्यापन कर चुके हैं । एसपी दीपक भूकर ने बताया की सत्यापन के दौरान यह चीज संज्ञान में आई है कि 106 जो लाइसेंस धारक है उनके विरुद्ध अभियोग जो है वह पंजीकृत पाए गए हैं, उसी के आधार पर 41 केसेस में जो रिपोर्ट है डीएम महोदय को प्रेषित कर चुके हैं, ताकि उनका निरस्तीकरण कराया जा सके बाकी जो हैं उनकी रिपोर्ट भी डीएम महोदय को प्रेषित की जाएगी । एसपी दीपक भूकर ने बताया की जितने भी आपराधिक बैकग्राउंड वाले जो हैं, जिनके पास शस्त्र लाइसेंस हैं उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही पुलिस के द्वारा करवाई जाएगी ।
बाइट - दीपक भूकर, एसपी, उन्नाव ।
0
Share
Report
0
Share
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
चकबंदी प्रक्रिया के विरोध में भाकियू टिकैत अनिश्चितकाल धरने पर बैठी
एंकर :-- फर्रुखाबाद : भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कानपुर बुंदेलखंड के जोनल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा व जिलाध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में अन्नदाताओं मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं l उन्होंने कहा कि कल जिलाधिकारी से चकबंदी प्रक्रिया को लेकर बातचीत हुई l उसके बावजूद भी प्रशासन हमारी बात नहीं सुन रहा है। जबकि किसान पूरे देश को अन्न पैदा करके दे रहा है l इस संबंध में वार्ता की जाए लेकिन वार्ता से पहले जो चकबंदी टीम बराकेशव चली गई। जब हम लोग जिलाधिकारी के प्रांगण में बैठे थे तब यह तय हुआ था कि सुबह 11:00 बजे वार्ता होगी। लेकिन वार्ता से पहले टीम नहीं भेजी जाएगी । अगर 10:00 बजे पहुंच जाती है तो प्रशासन के जो मंसूबे हैं वह यह स्पष्ट हो जाते हैं कि वह वार्ता केवल दिखावा के लिए करना चाहते हैं और दिखावे के क्रम में बताना चाहता हूं एडीएम न्यायिक कह रहे हैं कि बरा केशव के विषय में चकबंदी के विषय में एक हाई कोर्ट में रिट हुई है। हाई कोर्ट में रिट वह लोग कर रहे हैं जो बरा केशव के निवासी नहीं है यह भी स्पष्ट है और दूसरी बात स्पष्ट कर दें कि फर्रुखाबाद के प्रशासन के जो पूर्व में एडीएम सुभाष प्रजापति ने हाईकोर्ट में जो काउंटर एफिडेविट दाखिल किया है। उसमें जब पूछा गया था की चकबंदी क्यों नहीं हो पा रही है तो उन्होंने तीन वर्ष से जो गतिविधियां वहां के किसान और किसान यूनियन द्वारा संचालित हो रही थी। चकबंदी न किये जाने वाले किसानों की जीत हुई थी। हाई कोर्ट को इन्होंने अपने काउंटर एफिडेविट में लिखा अपनी सहित क्यों नहीं के दिमाग में खोट है। यह जानबूझ कर हाई कोर्ट में रिट प्रशासन ने डलवाई है। और यह जानबूझकर वहां पर चकबंदी के नाम पर नोट बंदी करना चाहते हैं। भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में बैठकर आरोप लगाया है, तो क्या करना क्या कब तक चलेगा। IB राकेश टिकैत होने जा रहा है उसमें कानपुर मंडल के सभी जिलाध्यक्ष सहित विजय सिंह यादव आएंगे। तो एक बड़ा आंदोलन पहले से ही प्रस्तावित था l आज शाम तक जिला प्रशासन अपने पत्ते नहीं खोलता है तो हम लोग खोलेंगे जिस तरीके से हमने टोल प्लाजा की लड़ाई लड़ी थी। एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की लड़ाई को देखें कि किस तरीके से हम भारत के सब और यह भी बता दें, कि जो किसान विरोध कर रहे हैं, यदि कोई अनियमित होती है तो हम चुप नहीं बैठेंगे l
वाइट :-- अजय कटियार, जिलाध्यक्ष भाकियू टिकैत
0
Share
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने दुष्कर्म करने का प्रयास कियाहै। पांच वर्षीय बच्ची अकरम अली के घर के चार दिवारी के अंदर लगे जामुन के पेड़ के नीचे जामुन बीनने गई थी,तभी आरोपी ने लड़की को घर के कमरे में उठा ले गया गया। लड़की की कपड़ा उतार कर उसके साथ अश्लील हरकत की है और दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। जब लड़की रोने लगी तो आरोपी ने छोड़ दिया जिसके बाद लड़की अपने घर पहुंची और माता से पूरी घटना के बाद बारे में बताया।
मामला बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा थाना अंतर्गत ग्राम परसा बिजुवा के मजरे बैरवा में 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची की मां ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सोमवार की दोपहर 12:00 बजे उनकी बच्ची बगल में ही गांव के निवासी अकरम उम्र 50 वर्ष के यहां आंगन में लगे जामुन के पेड़ से गिरे जामुन को लेने गई थी कि आरोपी ने बच्ची को अपने कमरे में ले जाकर छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। लड़की रोते हुए अपने घर पहुंच कर अपने माता से घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता की माने खाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि पूरे प्रकरण में जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजाजा रहा है। मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अकरम अली से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरे घर के चार दिवारी के अंदर लगे जामुन के पेड़ से लड़की जामुन बीनने आई थी अकेला देखकर मैंने उसके साथ गलत काम कर दिया था।
बयान - बलरामपुर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय
0
Share
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीज बनकर पहुंचे अधिकारी,मारा छापा 5 संदिग्ध गिरफ्तार, इनकी मोबाइल फोन से जिला प्रशासन ने प्राइवेट अस्पताल और क्लिनिक से संपर्क का पाया सबूत किया पुलिस के हवाले
स्टोरी लोकेशन-0107ZUP_MGHJ_CHAPEMARI_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर :यूपी के महराजगंज जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में उस समय अपरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब महराजगंज जनपद के जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मरीज बनकर अस्पताल के अंदर तमाम दफ्तरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की और पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया । इस बड़ी कार्यवाही पर महाराजगंज जनपद के अपर जिलाधिकारी डॉक्टर प्रशांत कुमार ने बताया जिला अस्पताल में बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन को लेकर और वहां के मरीज और तीमारदार को बहला फुसलाकर अन्य प्राइवेट अस्पतालों में ले जाने की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी जिसके दृष्टिगत एसडीएम सदर तहसीलदार सदर और नायक तहसीलदार के साथ जिला अस्पताल का मरीज बनकर औचक निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के पांच ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई जिनका जिला अस्पताल से कोई लेना-देना नहीं था इनका मोबाइल फोन जब चेक किया गया इनके मोबाइल फोन में तमाम क्लीनिक के संपर्क में होने के सबूत मिले जिसके आधार पर इन संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
बाइट : डॉ प्रशांत कुमार एडीएम महाराजगंज
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी मे JNUSU छात्र नेता अपनी चार मांगो लेकर पांचवें दिन भी अनिश्चितकाल हड़ताल पर बैठे हैं ABVP JNUSU जॉइंट सेक्रेटरी ने समर्थन नहीं किया. कहाँ लेफ्ट अजेंडा हे
JNUSU ABVP वैभव मीणा जॉइंट सेक्रेटरी ने कहीं सबसे बड़ी बात मेरे से पूछ कर अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर नहीं बैठे हे
JNU मे JNUSU की अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर कर दिए खड़े सवाल
लोकेशन.... JNU
एंकर.... दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जेएनयू के छात्र नेता पांचवें दिन भी अनिश्चितकाल की हड़ताल पर बैठे हैं आज 1 जुलाई को VC से अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं का मिलने का समय था किन्हीं कारणों से मीटिंग रद्द हो गईं हे VC मुलाक़ात की मीटिंग नहीं हुई वही ABVP JNUSU के जॉइंट जॉइंट सेक्रेटरी वैभव मीणा ने कहाँ मेरी किसी कोई बात नहीं हुई हे मेरे से पूछकर धरने नहीं पर बैठे हे सिर्फ और सिर्फ चमकने के लिए अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठे हे उनका लेफ्ट अजेंडा हे भूख हड़ताल पर बैठने वाले वो नहीं चाहते हे देश कोने कोने से JNU मे आये. JNU से लेफ्ट राजनिति की जमीन खिसक ने लगी हे JNUSU ABVP छात्र नेता वैभव मीणा ने आगे कहा कि अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठने वाले JNUSU छात्र नेताओं ने कभी सम्पर्क नहीं किया हे उनकी मांग का कोई समर्थन नहीं करते हे सबसे बड़ी बात कही JNU VC से वो भी छात्रों के मुद्दों को लेकर मिलने पहुँचे थे VC ने कहाँ तीनो छात्र नेताओं साथ लेकर आओ बात नहीं हे आज 1 जुलाई को VC साथ मीटिंग होनी थी क्यों रद्द हुई है उनको यही जानकारी और नहीं यह पता कि आज कोई मीटिंग है वह सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से पता लगा है लेटर वायरल हो रहा हे लेफ्ट अजेंडा के साथ उनके साथ मे VC से मिलने नहीं जायेगे ना समर्थन करते हे
बाइट.... वैभव मीना जॉइंट सेक्रेटरी JNUSU ABVP
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा--मुंजी में दवा लगते समय करंट की चपेट में आये पिता पुत्री,खेत मे खम्बे से जुड़े तार में उतरा करंट,करंट में झुलसे पिता और पुत्री,पिता की मौके पर हुआ मौत,पुत्री को अस्पताल में कराया गया भर्ती, घर में छाया मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, दनकौर थाना क्षेत्र के धौला रजपुरा गांव की घटना।
0
Share
Report
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
सरगुजा ब्रेकिंग
होटल संचालक की जमकर हुई पिटाई। लड़की से छेड़खानी का आरोप लगा लड़की की माँ ने चप्पलों से पीटा। होटल संचालक को महिला द्वारा लगातार चप्पलों से पीटते वीडियो हुआ वायरल। राजपुरी का बताया जा रहा वीडियो थाने में नही हुई है मामले की शिकायत। होटल में काम करने आई थी लड़की। इस मामले को लेकर अबतक थाने में शिकायत दर्ज नही कराई गई हैं।
0
Share
Report
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर नगर की सड़कों की बदहाल स्थिति के खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़कों के गड्ढों में कमल का फूल लगाकर अपना विरोध जताया और लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक को जगाने की कोशिश की।
*प्रदर्शन के कारण:*
- नारायणपुर नगर की सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं और बारिश के पानी से भर जाने के कारण तालाब जैसी दिखती हैं।
- इन गड्ढों में गिरकर कई लोग घायल हो रहे हैं।
- एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि सड़कों की बदहाल स्थिति के लिए जिम्मेदार विभाग और अधिकारी कुंभकर्णीय नींद में सोए हुए हैं।
*प्रदर्शन का उद्देश्य:*
- एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का उद्देश्य सड़कों की स्थिति में सुधार लाने और जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों को जगाने का है।
0
Share
Report