Back
JNU में भूख हड़ताल: छात्र नेताओं का ABVP से समर्थन न मिलने का बड़ा सवाल!
Delhi, Delhi
दिल्ली जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी मे JNUSU छात्र नेता अपनी चार मांगो लेकर पांचवें दिन भी अनिश्चितकाल हड़ताल पर बैठे हैं ABVP JNUSU जॉइंट सेक्रेटरी ने समर्थन नहीं किया. कहाँ लेफ्ट अजेंडा हे
JNUSU ABVP वैभव मीणा जॉइंट सेक्रेटरी ने कहीं सबसे बड़ी बात मेरे से पूछ कर अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर नहीं बैठे हे
JNU मे JNUSU की अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर कर दिए खड़े सवाल
लोकेशन.... JNU
एंकर.... दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जेएनयू के छात्र नेता पांचवें दिन भी अनिश्चितकाल की हड़ताल पर बैठे हैं आज 1 जुलाई को VC से अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं का मिलने का समय था किन्हीं कारणों से मीटिंग रद्द हो गईं हे VC मुलाक़ात की मीटिंग नहीं हुई वही ABVP JNUSU के जॉइंट जॉइंट सेक्रेटरी वैभव मीणा ने कहाँ मेरी किसी कोई बात नहीं हुई हे मेरे से पूछकर धरने नहीं पर बैठे हे सिर्फ और सिर्फ चमकने के लिए अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठे हे उनका लेफ्ट अजेंडा हे भूख हड़ताल पर बैठने वाले वो नहीं चाहते हे देश कोने कोने से JNU मे आये. JNU से लेफ्ट राजनिति की जमीन खिसक ने लगी हे JNUSU ABVP छात्र नेता वैभव मीणा ने आगे कहा कि अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठने वाले JNUSU छात्र नेताओं ने कभी सम्पर्क नहीं किया हे उनकी मांग का कोई समर्थन नहीं करते हे सबसे बड़ी बात कही JNU VC से वो भी छात्रों के मुद्दों को लेकर मिलने पहुँचे थे VC ने कहाँ तीनो छात्र नेताओं साथ लेकर आओ बात नहीं हे आज 1 जुलाई को VC साथ मीटिंग होनी थी क्यों रद्द हुई है उनको यही जानकारी और नहीं यह पता कि आज कोई मीटिंग है वह सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से पता लगा है लेटर वायरल हो रहा हे लेफ्ट अजेंडा के साथ उनके साथ मे VC से मिलने नहीं जायेगे ना समर्थन करते हे
बाइट.... वैभव मीना जॉइंट सेक्रेटरी JNUSU ABVP
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement