Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226401

कुशीनगर में तहसील दिवस में बुजुर्ग महिला की शिकायत पर SDM ने की त्वरित कार्रवाई

Jul 07, 2024 08:35:13
Miranpur Pinvat, Uttar Pradesh

तमकुहीराज तहसील दिवस में एक चोटिल बुजुर्ग महिला की दशा देखकर एसडीएम द्रवित हो गए थे। आपको बता दें कि सेवरही की बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके बेटे ने उसके दोनों हाथों पर वार किया है। जिसके चलते एसडीएम ने तुरंत सेवरही पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। वहीं महिला ने पहले से ही बेटे के खिलाफ भरण-पोषण का मुकदमा दायर किया हुआ था।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LSLaxmi Sharma
Nov 03, 2025 01:32:33
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा \nखबर के वीडियो बाइट और किरोड़ी के साथ वन टू वन नोएडा वाट्सअप पर भेजा है वीडियो फाइल बड़ी होने के कारण 2c नहीं हो रही थी\nकैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा की महवा बड़ी छापेमारी\nआधी रात को मिल्क फूड प्रोसेसिंग फैक्टी पर मारा छापा\जहां बड़े पैमाने पर नकली उत्पाद बनाने की आशंका\देशी घी, बटर,मिल्क पाउडर बनाने का होता फैक्ट्री में काम\वही यूपी बिहार सहित अन्य जगहों से आता फैक्ट्री में दूध\हजारों लीटर नकली दूध भी किया गया नष्ट\मौके पर कई कंपनियों के मिले खाली घी भरने के डिब्बे\सीएमएचओ डॉ सीताराम मीणा और खाद्य निरीक्षक टीम भी पहुंची मौके पर\साथ ही किरोड़ी ने दौसा कलेक्टर और एसपी को भी दी कार्रवाई की सूचना\\दौसा के महवा में दौसा और भरतपुर बॉर्डर पर स्थित एक मिल्क फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री पर राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने आधी रात को छापेमारी की तो फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने दौसा सीएमएचओ डॉक्टर सीताराम मीणा और खाद्य निरीक्षक की मौजूदगी में पूरी फैक्ट्री का निरीक्षण किया तो वहां बड़े पैमाने पर नकली देसी घी , बटर और मिल्क पाउडर बनाने की आशंका जाहिर की साथ ही नकली दूध की आशंका के चलते हजारों लीटर दूध नष्ट भी किया गया दर्जनों केमिकल से भरे ड्रम तूड़ी के ढेर में दबे हुए मिले जिनको खोलकर देखा तो खतरनाक बदबू आ रही थी डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा यह एक तरीके से विषाक्त है और लोग इसको खाकर गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं कहीं ना कहीं यह मानव जीवन से सीधा खिलवाड़ है ऐसे में इस तरह के काम करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए किरोड़ी लाल मीणा ने सीएमएचओ को फैक्ट्री में मौजूद माल की सैंपलिंग के निर्देश दिए साथ ही पूरे प्रकरण को लेकर दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा को भी फोन पर सूचना दी ।\वही दौसा सीएमएचओ डॉक्टर सीताराम मीणा ने कहा सूचना पर फैक्ट्री पर पहुंचे हैं जहां कई तरह के ब्रांड के नाम से घी और बटर बनाने का काम किया जा रहा है कई तरह के केमिकल भी यहां मिले हैं साथ ही कई कंपनियों के रैपर भी यहां मिले हैं जिनमें यह पैकिंग किया जाता है पूर्व में भी इस फैक्टरी पर कार्रवाई की गई थी सैंपलिंग हुई थी और माल भी सीज किया गया था अब फिर से इस फैक्ट्री में मौजूद माल के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे जाएंगे और जांच में क्या कुछ निकाल कर आता है उसके मुताबिक कार्रवाई होगी साथ ही फैक्ट्री संचालक ने किस तरह का लाइसेंस लिया हुआ है उसकी भी जांच की जाएगी राज्य सरकार से अनुमति है या फिर केंद्र सरकार से फिलहाल खाद्य निरीक्षकों द्वारा फैक्ट्री में रखे माल के नमूने लिए जा रहे हैं ।\बाइट डॉ किरोड़ीलाल मीणा कृषि मंत्री राजस्थान सरकार\बाइट डॉ सीताराम मीणा CMHO दौसा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top