Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001

समाज कल्याण विभाग के चार अधिकारी बर्खास्त, तीन के पेंशन से कटौती

TSTushar Srivastava
Nov 09, 2025 08:16:57
Lucknow, Uttar Pradesh
भ्रष्टाचार पर प्रहार...समाज कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले 04 अधिकारी बर्खास्त, 03 के पेंशन से होगी कटौती - डेढ़ दशक से लंबित थे कुछ मामले, आरोपियों से सरकारी धन की होगी रिकवरी - समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) की निगरानी में हुई जांच में हुआ बड़ा खुलासा - श्रावस्ती, मथुरा, शाहजहांपुर और औरैय जनपदों में हुए घोटाले पर कार्यवाही लखनऊ- प्रदेश की योगी सरकार ज़ीरो टोलरेंस की निति को अपनाते हुए भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर लगातार प्रहार कर रही है. इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोपी 04 अधिकारियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही करते हुए 03 सेवानिवृत्त अधिकारियों के पेंशन से कटौती का निर्देश दिया है. इनमे से भ्रष्टाचार के कुछ मामले पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से लंबित पड़े थे. आरोपी अधिकारियों में से तीन सेवानिवृत्त हो गए हैं. इनसे सरकारी रकम की वसूली के साथ पेंशन से स्थायी कटौती करने का निर्देश दिया गया है. समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री असीम अरुण की निगरानी में हुई जांच के बाद आरोपी अधिकारियों पर कार्यवाही हुई है. विभागीय मंत्री ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही का निर्देश दिया है. इन पर हुई कार्यवाही 1- मीना श्रीवास्तव (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्रावस्ती) मार्च 2008 से 12 अप्रैल 2012 तक श्रावस्ती में तैनात रही. तैनाती के दौरान मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन को बिना सक्षम स्तर से स्वीकृत कराये डाटा फीडिंग करना. शादी बीमारी योजना में लाभार्थियों की स्वीकृत सूची में उनके खाता संख्या में हेर-फेर करना छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि व्यपहरण में संलिप्तता कार्यवाही- सेवा से बर्खास्त 2- करुणेश त्रिपाठी (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा) तैनाती के दौरान निजी प्राइवेट आई.टी.आई. संस्थानों को अनियमित तरीके से छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान कर गंभीर वित्तीय अनियमितता किया जाना 11 मान्यताविहीन संस्थानों को 2.53 करोड़ की धनराशि का भुगतान छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में किया जाना निजी आई.टी.आई. संस्थानों द्वारा 02 वर्ष आयु के बच्चों से लेकर 51 वर्ष तक की आयु वाले व्यक्तियों को आई.टी.आई. पाठ्यक्रम में प्रवेश दिला कर धनराशि का व्यपहरण किया गया. कार्यवाही- बर्खास्त करने के साथ 19.25 करोड़ रुपये की वसूली का निर्देश 3- संजय कुमार ब्यास (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी हापुड़) वित्तीय वर्ष 2012-13 में शासनादेश में दिए गए निर्देशों की अवहेलना करते हुए शिक्षण संस्थाओं से डेबिट अथारटी लेटर प्राप्त कर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि छात्र/छात्राओं के बैंक खातों में न अन्तरित कर 2.74 करोड़ की धनराशि शिक्षण संस्थाओं के बैंक खाते में सीधे अन्तरित करना। हैपुड़ में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की विभागीय वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं के अपलोड विवरण में से सूची प्रिंट कर उसमे फ्ल्यूड लगा कर अभिलेखों में कूटरचना करते हुए छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति में गड़बड़ी की गई। कार्यवाही- बर्खास्तगी के साथ 3.23 रुपये की वसूली का निर्देश 4- राजेश कुमार (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी शाहजहांपुर) तैनाती के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खाते बदल कर अपात्रों को लाभ पहुँचाया कार्यवाही- बर्खास्तगी के साथ 2.52 करोड़ की वसूली 5- श्रीभगवान (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी औरैया के पद से सेवानिवृत्त) 2018 से 2020 तक जनपद में कार्यरत रहे. यहीं से सेवानिवृत्त हुए. वृद्धावस्था पेंशनरों के खातों के नाम में भिन्नता होने पर भी बेरिफाई किया गया. 251 लाभार्थियों के खाते बदल कर अन्य व्यक्तियों के खाते में पेंशन की धनराशि भेजी गयी. जाँच में 33,47,400 की शासकीय क्षति पाई गयी कार्यवाही- गबन की धनराशि 33,47,400 में से 20 लाख रुपये की वसूली अधिकारी के देयकों से किये जाने तथा उनकी पेंशन से स्थाई रूप से 10 प्रतिशत की कटौती किये जाने का निर्देश 6- विनोद शंकर तिवारी (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा) सेवानिवृत्त वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक 11 मान्यताविहीन संस्थानों को 2.53 करोड़ की धनराशि का भुगतान छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में की गयी. वर्ष 2018-19 में 20 शिक्षण संस्थानों तथा वर्ष 2017-18 में 08 शिक्षण संस्थानों के कुल 5133 छात्रों ने बिना परीक्षा में शामिल हुए छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में 9.69 करोड़ रुपये प्राप्त किया. कार्यवाही- पेंशन से 50 प्रतिशत स्थाई रूप से कटौती किये जाने के साथ ही शासकीय क्षति रुपये 1 .96 करोड़ के सापेक्ष वसूली की कार्यवाही का निर्देश 7- उजमा शंकर शर्मा (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा) सेवानिवृत्त वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक 11 मान्यताविहीन संस्थानों को 2.53 करोड़ की धनराशि का भुगतान छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में की गयी. संस्थाओं द्वारा आई.टी.आई. पाठ्यक्रम में स्वीकृत सीट के सापेक्ष 5526 अधिक छात्रों की धनराशि का भुगतान अनियमित तरीके से प्राप्त किया गया. कार्यवाही- सेवानिवृत्त की पेंशन से 50 प्रतिशत की स्थाई रूप से कटौती के साथ शासकीय क्षति रुपये 88,94,040 की वसूली का निर्देश. बयान योगी जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर कार्यवाही जारी रहेगी। ऐसे और मामले जो दबे हुए थे उनमें भी शीघ्र कार्यवाही होगी और एफआईआर भी दर्ज होगी।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Nov 09, 2025 09:51:11
Noida, Uttar Pradesh:PRAMOD FACTORY यूपी एटीएस ने ग्रेटर नोएडा से फरहान नबी सिद्दीकी को किया गिरफ्तार, सिद्दीकी पर आरोप है कि वो धार्मिक पुस्तकों को छापने के नाम पर दंगा फैलाने की साजिश रच रहा था. यूपी एटीएस को इनपुट मिला था कि कुछ लोग ग्रेटर नोएडा के कसना में निजी कंपनी खोलकर समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाने के लिए आपत्तिजनक किताबे छाप रहे हैं। और उन किताबो को लोगों के बीच बांट रहे हैं। किताबों को छापने के लिए विदेशों से हवाला के ज़रिये फंड जुटाए जा रहे हैं. यूपी एटीएस ने उस इनपुट के आधार पर जानकारी जुटाई तो कुछ कंपनियों की जानकारी सामने आई जिनको फरहान नबी सिद्दाकी और नासी तौरबा समेत कुछ अन्य लोगों द्वारा M/S Istanbul International Pvt Ltd., M/S Hakikat Vakfi Foundation, M/S Real Global Express Logistic Pvt Ltd. नाम से कम्पनियाँ खोली गई तथा Hakikat Printing Publication के ज़रिये किताबों का प्रकाशन किया जा रहा था. इन कम्पिनयों में तुर्की और जर्मनी समेत कुछ अन्य देशों से हवाला एवं अन्य माध्यम से पैसा मंगाया जा रहा है एवं तुर्की तथा जर्मनी से जो लोग आते हैं उनको भी फरहान नबी द्वारा बिना किसी सूचना के अपने यहां रुकवाया जाता है. फरहान नबी सिद्दाकी अवैध रूप से भारत में आये बांग्लादेशियों को भी शरण देता था. फरहान व नासी तोर्बा द्वारा विदेश से हवाला एवं अन्य माध्यम से करोड़ों रुपये (लगभग रु 11 करोड़) प्राप्त कर उत्तर प्रदेश के अमरोहा व पंजाब राज्य में मदरसा व मस्जिदों तथा कम्पनियों के नाम पर जमीन खरीदी गयी है। इस मामले में M/S Istanbul International Pvt Ltd के सह-निदेशक फरहान नबी सिद्दीकी को कसना, गौतम बुध नगर से गिरफ्तार किया गया।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 09, 2025 09:50:58
Chowk, Uttar Pradesh:महाराजगंज कोल्हुई पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाई गई पिकअप पर लदी लाखो रुपए की पम्पकिन शिड्स किए बरामद। लोकेशन महाराजगंज। एंकर— अक्सर आप सभी लोग नेपाल से भारत में कई सामानों की तस्करी की बातें सुनते होंगे जिसको लेकर भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से चौकन्नी रहती है लेकिन भारत नेपाल की खुली सीमा होने के कारण अक्सर तस्कर नेपाल से भारत सोने चांदी समेत नशीली पदार्थ की तस्करी करते हुए पकड़े जाते हैं लेकिन तस्करों ने अब ट्रेंड को बदलते हुए पम्पकिन सीड्स की भी तस्करी नेपाल से शुरू कर दी है जो भारत के अलग-अलग बाजारों में काफी महंगे दामों पर बिकते हैं। बीती देर रात महाराजागंज जनपद के भारत नेपाल सीमा से सटे कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा चौराहे पर पिकअप से कुछ सामान ढक कर जाते हुआ दिखाई दिया और पिकअप के पीछे एक तस्कर लटका भी हुआ था जिसके बाद ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने जब पिकअप की जांच की तो भारी मात्रा में पंपकिन सीड्स बरामद हुआ जिसकी कीमत लाखो रुपए की बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त मनोज यादव को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है इस संबंध में कोल्हुई थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि एक पिकअप पर लदा 18 बोरी में कद्दू का बीज बरामद हुआ है जिसको विधिक कार्रवाई करते हुए नौतनवा कस्टम को सुपुर्द किया जा रहा है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 09, 2025 09:50:46
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ महानगर के हैबिटेट सेंटर में आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी अपनाने को जागरूक करने को पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा ने विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने राहुल गांधी कांग्रेस व सपा पर तंज करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर राहुल गांधी के मुंह पर और कांग्रेस कार्यालय पर अलीगढ़ का ताला लग जाएगा। विकसित भारत की परिकल्पना का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर निकलेगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व एनडीए सरकार के कार्यकाल में विकास की राह पर बढ़ रहा है। भारत को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने को विकास की यात्रा उत्तर प्रदेश से ही निकलेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत को विकसित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी के साथ विकसित भारत बनाने में उत्तर प्रदेश की तरफ से मदद करेंगे। वर्तमान समय में आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी अपनाना बहुत जरूरी है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने राहुल गांधी द्वारा लगातार भूत चोरी करने जैसे दिए जा रहे बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मैं अलीगढ़ से एक ताला खरीद लिया है आगामी 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर वह ताला राहुल गांधी के मुंह पर और कांग्रेस के कार्यालय पर लग जाएगा बिहार से कांग्रेस का कार्यालय बंद हो जाएगा। अखिलेश यादव द्वारा लगातार बिहार में चुनाव प्रचार करने के मामले पर उन्होंने कहा कि जो दल बिहार विधानसभा चुनाव में अपना एक प्रत्याशी नहीं उतर सका तो उसके मुखिया का प्रचार किसी भी दल के क्या काम आएगा। बिहार में अपेक्षा के से ज्यादा भाजपा और एनडीए गठबंधन को अधिक से अधिक सीट मिलने के साथ भारी बहुमत मिलेगा और बिहार में भाजपा एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी。
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 09, 2025 09:49:55
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 09, 2025 09:49:24
Sitapur, Uttar Pradesh:डीएम डॉक्टर राजा गणपति आर का बाढ़ पीड़ित इलाके से वीडियो आया सामने वीडियो में फरियादी ने डीएम के सामने फरियादी ने कहा सर लोग वहां रहना नहीं चाह रहे हैं जबरदस्ती दिया जा रहा है लेखपाल आए थे डरा धमका कर साइन कराया गया है लेखपाल बोले जमीन नहीं लेना है तो जाओ यहां से सभी ग्रामीणों ने हां में हां मिलाई इसीलिए मैं गांव में रहता नहीं हूं बोलूंगा तो लोग दबाएंगे इसीलिए मैं लखनऊ में रहता हूं लेखपाल भी नहीं सुनते हैं खतौनी लेने जाओ तो वहां भी रुपया मांगा जाता है डीएम फरियादी की बात सुनकर चुपचाप खड़े रहे। अब देखना या होगा की इस पर डीएम साहब क्या कार्रवाई करते हैं महमूदाबाद एसडीएम डीएम साहब के बगल में खड़े होकर सुन रहे थे तहसील प्रशासन पर फरियादी ने गंभीर आरोप लगाए। बाल ग्रस्त इलाके में पहुंचे थे डीएम वीडियो आया सामने。
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 09, 2025 09:49:06
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने पुलिस के इकबाल को सीधा चुनौती दी है। बीती रात नकाबपोश चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया। घटना का वीडियो कै सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें चोर घर में दाखिल होते और कैमरे से छेड़खानी करते साफ नजर आ रहे हैं। चोरी की यह वारदात न सिर्फ इलाके में सनसनी फैला रही है, बल्कि पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। दुद्धी कोतवाली से सटे शिवाजी तालाब धनोरा मार्ग पर स्थित यह मकान, बीती रात चोरों के निशाने पर आ गया। रात करीब सवा एक बजे, नकाबपोश चोरों ने घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया। घर के मुख्य दरवाजे से लेकर अंदर के कमरों तक हर जगह ताले टूटे और सामान बिखरे पड़े थे। घटना का खुलासा सुबह तब हुआ, जब घर की नौकरानी रोज की तरह काम पर पहुंची। उसने देखा कि मुख्य गेट और अंदर के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं, और पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा है। सूचना पर जब मकान मालिक के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो तुरंत पुलिस को खबर दी गई। दुद्धी कोतवाली के कस्बा इंचार्ज मौके पर पहुंचे, और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मकान मालिक और उनकी पत्नी इन दिनों अपने मायके गाजियाबाद गए हुए हैं, जबकि उनके सभी बेटे बाहर नौकरी करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले भी इसी घर में चोरी की घटना हुई थी, लेकिन इस बार चोरों ने पुलिस को सीधा चुनौती दे डाली। घटना का पूरा वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें नकाबपोश चोर घर में दाखिल होते दिख रहे हैं। कुछ ही देर बाद उन्होंने कैमरे से छेड़खानी कर रिकॉर्डिंग को बाधित कर दिया। फिलहाल चोरी गए सामान का सही अनुमान नहीं लगाया जा सका है, लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त अगर नियमित होती, तो शायद चोरों के हौसले इतने बुलंद न होते फिलहाल दुद्धी कोतवाली पुलिस फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर चोरों का गिरोह इलाके में इतने निडर होकर कैसे घूम रहा है क्या सोनभद्र पुलिस के इकबाल को वाकई चोरों ने चुनौती दे दी है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 09, 2025 09:48:44
Jaspur, Uttarakhand:एंकर : बाजपुर के तहसील सभागार में राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्य स्थापना दिवस पर रजत जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सांसद बलराज पासी, दर्जा गन्ना राज्य मंत्री सरदार मंजीत सिंह राजू, भाजपा नेता राजेश कुमार, SDM डॉक्टर अमित शर्मा, भाजपा नेता गौरव शर्मा, विहिप नेता यशपाल राजहंस, विकास गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में क्षेत्र के दो राज्य आंदोलनकारी डॉक्टर नरेंद्र खत्री और पूर्व सांसद बलराज सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी विकास गुप्ता ने कहा उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भाग लेने के पश्चात भी उनका नाम आन्दोलन कार्यों की सूची में दर्ज न होने पर उन्होंने गहरा रोष व्यक्त किया और उन्होंने आंदोलन की सूची में नाम दर्ज कराने की मांग। सभी वक्ताओं ने राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर क्षेत्र व प्रदेश के निवासियों को शुभकामनाएं दी।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 09, 2025 09:48:33
Jaspur, Uttarakhand:बाजपुर में गोवंश संरक्षण टीम ने छापा मारकर एक घर से करीब दो कुंँटल संदिग्ध मांस बरामद किया। टीम के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। कोतवाली के एसआई प्रह्लाद सिंह और गोवंश सेल प्रभारी पंकज बेलवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम मुंडिया कला निवासी इमरान के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान तीन प्लास्टिक के कट्टों में भरा मांस, तीन खालें, तीन जोड़ी सींग, एक बड़ा छुरा, लोहे की छुरी, पॉलीथिन और एक तराज़ू बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मांस भैंस का बताया जा रहा। पशु चिकित्सक कोमल सिंह ने भी प्रथम दृष्टया इसे भैंस का मांस बताया। मांस के सैंपल जांच को भेजे गए हैं, जबकि शेष मांस को खेत में दबा दिया गया। पुलिस ने फरार आरोपियों इमरान और मोनिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बाजपुर कोतवाली के एसएसआई जसविंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फरार आरोपियों की धर पकड़ जारी है।
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Nov 09, 2025 09:48:16
Mahoba, Uttar Pradesh:महोबा में पुलिस से दबंग ने पुरानी रंजिश के चलते अपने घर के बाहर बैठे युवक को गोली मार कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े गोली कांड की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली। परिजनों द्वारा गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सहित थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कबरी थाना क्षेत्र के गुगौरा गांव में रहने वाले भूरा सिंह के 22 वर्षीय पुत्र संजय सिंह अपने मकान के बाहर बैठे थे तभी शराब के नशे में धुत पड़ोसी दबंग आया और पुरानी रंजिश के चलते संजय को अवैध असलहे से गोली मार कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। घायल का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक बताई गई और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। beside the emergency ward, सीओ सदर अरुण कुमार सिंह ने घटना की जानकारी लेते हुए ऐसी ही तर्ज पर गिरफ्तारी की दिशा में प्रयासों के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 09, 2025 09:46:20
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top