तीन बोरा गेहूं बेचकर आए थे मैच देखने, कोहरे ने छीना मैच, लखनऊ में रद्द हुआ IND vs SA चौथा T20
लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया। सुबह से ही विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे अंपायरों ने सुरक्षा को देखते हुए मैच नहीं कराने का फैसला लिया। मैच रद्द होने से स्टेडियम में पहुंचे हजारों दर्शक नाराज नजर आए। कई फैंस ने बताया कि वे दूर-दराज के इलाकों से आए थे और कुछ ने तो टिकट खरीदने के लिए गेहूं तक बेच दिया। मैच रद्द होते ही “पैसा वापस करो” के नारे लगाए गए। बीसीसीआई और आयोजकों पर टिकट रिफंड को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|