लखनऊ में रेलवे अस्पताल में लगी आग, लोगों में मची अफरातफरी
लखनऊ के आलमबाग स्थित रेलवे अस्पताल में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आग लगते ही अस्पताल में मौजूद मरीजों और स्टाफ को तुरंत बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने से अस्पताल के कुछ हिस्सों में घना धुआं फैल गया, जिससे मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हुई। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
