मूक-बधिर खुशी का सहारा बने CM योगी, इलाज व पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाई
कानपुर की मूक-बधिर बच्ची खुशी के सपने आखिरकार सच हो गए. पिछले 5 साल से वह हर हाल में सीएम योगी से मिलना चाहती थी, लेकिन घर की कमोजर आर्थिक स्थिति के कारण उसे बार-बार रोक देता था. शनिवार को खुशी बिना घरवालों को बताए लखनऊ निकल गई, लेकिन वहाँ उसकी मुलाकात सीएम योगी से नहीं हो पाई. इसी बीच मंगलवार रात को उसके परिवार को डीएम का कार्यालय से फोन आया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया है. यह खबर सुनते ही खुशी के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. मुलाकात के बाद सीएम योगी ने न सिर्फ पढ़ाई और इलाज का पूरा जिम्मा उठाया, बल्कि उसके इलाज के लिए परिवार को बेहद सटीक मेडिकल सलाह भी दी. अब कई लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस काम की तारीफ कर रहे हैं.
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|