Back
ललितपुर में नदी के तेज बहाव में अज्ञात महिला का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
Lalitpur, Uttar Pradesh
ललितपुर जिले के पाचौनी ग्राम में शहजाद नदी के तेज बहाव में एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ कैमरे में कैद हुआ है। वायरल वीडियो में शव को बोरे में डालकर नदी में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। बहती हुई शव पाचौनी ग्राम से शहजाद नदी के तेज बहाव में बांसी कस्बे की तरफ बहती नजर आई। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस लाश की खोज में जुट गई है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jalalpur, Uttar Pradesh:
जलालपुर में मोहर्रम की दसवीं पर ग़म का माहौल रहा।हजारों की संख्या में लोगों ने दसवीं आशूरा का जुलूस हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में निकाला।जुड़वां कस्बे नगपुर स्थित बड़ी दरगाह में भारी संख्या में जुटे लोगों ने मातम किया।इस दौरान लोगों ने हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथियो की शहादत को याद किया। अकीदतमंदों ने नंगे पैर इमामबाड़ों से करबला तक का पैदल चलकर ताजिये, अलम, ताबूत झूला व ज़ुलजनाह पर चढ़े फूलों को सुपुर्द-ए-खाक किया।
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
Dheeraj Thakur
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुट गई है। इसी बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा भी बिहार में ताल ठोकने के लिए कमर कर चुकी है । बिहार चुनाव को लेकर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान देते हुए कहा की बिहार में इंडिया गठबंधन के बैनर तले हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जिस तरीके से झारखंड में हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया उसी तरीके से बिहार में भी इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगी।
बाइट//केशव महतो कमलेश, प्रदेश अध्यक्ष , कांग्रेस
वहीं इस पर जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि जो भी गठबंधन के ईमानदार घटक दल है वह भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए काम करेंगे। हमें भी सूचना है कि बिहार में हमें अच्छी भागीदारी मिलेगी। वहां जो गलत शक्तियां हैं उसके खिलाफ हम लड़ाई लड़ेंगे। हेमंत सोरेन की ताकत का इस्तेमाल महागठबंधन बिहार में जरूर करेगा।
बाइट//मनोज पांडे, प्रवक्ता, जेएमएम
वही इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि चुनाव बिहार में होने हैं तो बिहार कांग्रेस और राष्ट्र कांग्रेस को यह तय करना है किसी भी किसको मिलेगी। बिहार में तो आरजेडी और कांग्रेस ने कह दिया है की jmm को 0 सीट मिलेगी । झारखंड कांग्रेस वहां पर बीजेपी के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा की पिछलग्गू बनकर खड़ी है । झारखंड कांग्रेस ने घोषणा कर दी है कि हम बिहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा को सीट देंगे । तो झारखंड कांग्रेस सिर्फ अपने आप को बचाने के लिए ऐसे बयान दे रही है।
बाइट//प्रतुल शहदेव, प्रवक्ता,बीजेपी
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर में मानसून मेहरबान, बारिश से सड़के बनी दरिया
अल सुबह से रुक रुककर बारिश का दौरा, शहर के निचले इलाकों में हुआ जलभराव, लोगों की बड़ी परेशानी
एंकर.....
सीकर जिले में पिछले कई दिनों से मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। जिसके चलते जिले में बारिश का दौर भी चल रहा है। आज अल सुबह से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह से रुक-रुककर कभी धीमे कभी तेज जारी है। सीकर शहर सहित जिले के कई इलाकों में हुई बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वही बारिश से शहरी इलाकों में हुए जल भराव से लोगों की परेशानी हो रही है। सीकर शहर की तो शहर के नवलगढ़ रोड, पिपराली रोड, फतेहपुर रोड, बजाज रोड, लोहारू बस स्टैंड, दो नंबर डिस्पेंसरी इलाके और राधाकिशनपुरा अंडरपास सहित कई निचले इलाकों की मुख्य सड़के बारिश के पानी से दरिया में तब्दील होती नजर आई। जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही जल भराव वाले इलाके में स्थित कई दुकानों में बारिश और नालों का गंदा पानी घुसने से दुकानदारों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। शहर में हुए जल भराव ने स्थानीय प्रशासन की मानसून के समय पानी निकासी के दावों की पोल खोल कर रख दी है। खेतों में बुवाई का समय होने के कारण बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले नजर आए। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों में इस बार खेतों में अच्छी फसल होने की पैदावार होने की उम्मीद भी जगी है। वहीं बारिश के बाद जिले के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।
0
Share
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
इटावा बरेली हाइवे किनारे तालाब में पड़ा मिला अज्ञात युवती का शव, इलाके फैली सनसनी
महमदपुर गढ़िया तालाब में एक करीब 18 वर्षीय अज्ञात युवती शव पड़ा मिला
जिसकी सूचना ग्राम प्रधान व आस पास के लोगों द्वारा पुलिस दी गई
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाया और जांच पड़ताल की
फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किये
पहचान कराई गयी लेकिन अभी तक अज्ञात युवती पहचान नहीं हो सकी है
पुलिस ने अज्ञात युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया पल के नीचे तालाब में अज्ञात युवती का शव मिला है
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृश्या लगता है की युवती ने छलांग लगाकर सुसाइड किया है
फिर भी जांच कराई जा रही है और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है - ASP
थाना राजेपुर क्षेत्र में इटावा बरेली हाइवे के किनारे ग्राम महमदपुर गढ़िया का मामला
वाइट :-- डॉ संजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
0
Share
Report
Bhandara, Maharashtra:
Google Translation: सीने में दर्द के कारण अस्पताल में जांच कराने आए मरीज को अचानक दिल का दौरा पड़ा...
दिल का दौरा पड़ने से मरीज बेहोश हो गया।
डॉ. गायधने की तत्परता से मरीज की जान बच गई
प्रवीण टांडेकर गोंदिया
स्लग - 0707_GON_HEART_ATTACK
फाइल - 2 वीडियो
सीने में दर्द के कारण अस्पताल में जांच कराने आए मरीज को अचानक दिल का दौरा पड़ा...
दिल का दौरा पड़ने से मरीज बेहोश हो गया।
डॉ. गायधने की तत्परता से मरीज की जान बच गई
एंकर: गोंदिया के एक निजी अस्पताल में शारीरिक जांच कराने आए मरीज को अचानक दिल का तेज दौरा पड़ा। उसकी नाड़ी की गति काफी कम हो गई थी। इसके कारण मरीज बेहोश हो गया। हालांकि, मौजूद हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गायधने ने तत्परता दिखाई और कुछ ही सेकंड में सीपीआर की मदद से बहुत जल्दी इलाज शुरू कर दिया। इस तत्काल और प्रभावी उपचार के कारण मरीज को होश आ गया और उसकी जान बच गई। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है और इस घटना के कारण डॉक्टरों की तत्परता की तारीफ हो रही है। समय पर मिली चिकित्सा सहायता से मरीज को नई जिंदगी मिली।
बाइट: डॉक्टर गायधानेPravin Tandekar Gondia Slug - 0707_GON_HEART_ATTACK FILE - 2 VIDEO
छातीत दुखत म्हणून तपासणीसाठी आलेल्या रुग्णाला रुग्णालयात आला हृदयविकाराचा झटका... हृदयविकाराच्या झटक्याने रुग्ण बेशुद्ध. डॉ. गायधने यांच्या तत्परतेने वाचले रुग्णाचे प्राण
Anchor : गोंदिया येथील एका खाजगी रुग्णालयात शारीरिक तपासणीसाठी आलेल्या एका रुग्णास अचानक हृदयविकाराचा तीव्र झटका आला.त्याचे पल्स रेट अत्यंत कमी झाले होते. त्यामुळे रुग्ण बेशुद्ध झाला. मात्र उपस्थित असलेले हृदयरोगतज्ज्ञ डॉ. गायधने यांनी तत्परता दाखवीत काही सेकंदातच सीपीआरच्या मदतीने अत्यंत वेगाने उपचार सुरू केले. या तात्काळ आणि प्रभावी उपचारामुळे रुग्णाला शुद्ध आली आणि त्याचे प्राण वाचले. सध्या रुग्णाची प्रकृती स्थिर असून या घटनेमुळे डॉक्टरांच्या तत्परतेने डॉक्टरांचे कौतुक होत आहे. वेळेवर दिलेली वैद्यकीय मदत यामुळे त्या रुग्णाला नवीन जीवन मिळाले.
Byte: डॉक्टर गायधने
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
Kota
पुरानी रंजिश को लेकर दुकान पर बैठे युवक पर किया ताबड़तोड़ हमला,नयागांव क्षेत्र का मामला
युवक पर चाकू से किया हमला , साथ ही शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान,
देर रात हई घटना ,आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर किया हमला,
सीरियस अवस्था में अस्पताल में करवाया भर्ती,
RK पूरम थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में
एंकर- कोटा शहर में देर रात नयागांव क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर जानलेवा हमला किया, चाकुओं से हुए हमले में युवक के शरीर पर कई तरह के चोट के निशान आये है। युवक को सीरियस व्यवस्था में मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में कराया गया भर्ती। आरके पुरम थाना क्षेत्र का मामला पुलिस जुटी मामले की जांच पड़ताल में , आरोपियों की पूछताछ जारी आपसी पुरानी रंजिश का मामला। कोटा शहर में बढ़ते अपराध को देखते हुए चाकूबाजी की घटना आम बात हो चुकी है।राह चलते आदमियों को मामूली सी बात को लेकर चाकू बाजी जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है।
बाईट- रईस , RK पुरम थाना
0
Share
Report
Barwadih, Jharkhand:
पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में आशंका और संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी IAS सुलोचना मीणा के आदेश पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत गांव में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। दरअसल देर रात मुहर्रम जुलुश के रूट को लेकर गांव में विवाद के बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज मेदिनीनगर के निजी अस्पताल में चल रहा है। जिसके बाद एसडीएम ने अगले 48 घंटे के लिए निषेधाज्ञा लागू किया है, जिसके दौरान चार या उससे अधिक लोगों के एक साथ इकट्ठा होने, जुलूस निकालने या किसी भी तरह की सार्वजनिक सभा पर पूरी तरह से रोक रहेगी। प्रशासन द्वारा यह कदम एहतियातन उठाया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से बचने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के महरौली क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार सुबह आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। सुबह 7:41 बजे कॉलर द्वारा दी गई जानकारी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कोतवाली फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं।
घटनास्थल पर पहुंचकर पाया गया कि बैंक के अंदर लगे एयर कंडीशनर (एसी) और फाइलों में आग लगी थी। आग से घना धुआं फैल गया था, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। मौके पर पहुंचे फायर स्टेशन ऑफिसर (एफएसओ) कोतवाली के नेतृत्व में टीम ने तुरंत फायर टेंडर से होजरील और हौज पाइप निकालकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। दमकलकर्मियों ने बीए सेट पहनकर बैंक के अंदर घुसकर आग को पूरी तरह बुझा दिया।
घटनास्थल पर बैंक मैनेजर धीरज सिंह आर्या भी मौजूद रहे। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। आग बुझाने के बाद फायर यूनिट ने मौके से आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर फायर स्टेशन कोतवाली में वापसी दर्ज की।
बाइट राहुल पाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी
शॉट्स
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
फतेहपुर,लोक देवता बुधगिरी बाबा की मंढी पर संचालित कामधेनू गौ शाला परिसर मे जगदीश्वर गौ आवास का उद्घाटन किया गया।
फतेहपुर सीकर
फतेहपुर,लोक देवता बुधगिरी बाबा की मंढी पर संचालित कामधेनू गौ शाला परिसर मे जगदीश्वर गौ आवास का उद्घाटन किया गया। बुधगिरी मंढी के पीठाधीश्वर महन्त दिनेश गिरी महाराज ने बताया कि दुबई प्रवासी सुभाषचंद्र जांगिड कायमसर द्वारा अपने पुत्र चि.अमित संग सौ कां अंकिता के परिणयोत्सव के उपलक्ष मे बुधगिरी मढी की ओर से संचालित कामधेनु गौशाला में विकलांग नंदियो के लिए नव निर्मित जगदीश्वर गौ आवास का लोकार्पण रविवार सांयकाल समारोह पूर्वक किया गया।समारोह में बुधगिरी मढी के पीठाधीश्वर महन्त दिनेश गिरी महाराज,दादू द्वारा बगड के महामंडलेश्वर अर्जुन दास महाराज, भागवताचार्य एव गौ कथा प्रवक्ता महिमा ब्रज किशोरी वृंदावन सहित संतो के सानिध्य एव झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भामू,पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ राजेंद्र कृष्ण काला,अन्तरराष्ट्रीय गो माता सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिनेश उपाध्याय के आतिथ्य मंे गौ आवास का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। इस दौरान गौ शाला परिसर मे दुबई प्रवासी सुभाषचंद्र जांगिड कायमसर द्वारा अपने पुत्र चि.अमित संग सौ कां अंकिता के विवाह के आशीर्वाद समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमे संतो एव अतिथियो ने वर बधु को आशीर्वाद दिया। इस दौरान बुधगिरी मढी की ओर से भामाशाह दुबई प्रवासी सुभाष जांगिड सहित परिवार का स्वागत सम्मान किया गया।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
Kota
गेपरनाथ पिकनिक स्थल पर हादसा,
नहाते समय 100 फीट से गिरने से युवक की मौत,
झरने में नहाते समय फिसलने से हुआ हादसा,
कैथून निवासी अर्जुन अपने दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने ,
सुरक्षा दलों की मौजूदगी के बावजूद भी हो रहे हादसे, आमजन को सजगता की जरूरत
एंकर - शहर के आरकेपुरम इलाके के गेपरनाथ में पिकनिक मनाने गए युवक के रील बनाने के प्रयास में 100 फ़ीट की ऊँचाई से नीचे गिरने से मौत हो गयी जिसके शव को देर रात रविवार व सोमवार मध्यरात 12 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी पर रखवाया गया जहाँ उसका पोस्टमार्टम होगा। आरके पुरम पुलिस के अनुसार अर्जुन कहार निवासी कैथून अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने गेपरनाथ गया था इस दौरान रील बनाने के प्रयास में वह गिर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची ओर युवक का शव चट्टानों के बीच मिला उसका रेस्कयू कर उज़के शव को मोर्चरी पर रखवाया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Share
Report