ललितपुर पुलिस ने आम जनता के लिए आने वाले सरकारी चावल की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल जिले के बड़े व्यापारियों समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरोह के सरगना अनिल जैन अंचल समेत सभी आरोपियों को सदर कोतवाली क्षेत्र से पकड़ा गया।
ललितपुर में सरकारी चावल की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का खुलासा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
वाराणसी के उमा पब्लिक स्कूल में नवरात्रि उत्सव एवं संवाददाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन उपस्थित संवाददाताओं ने दीप जलाकर किया, जिसमें भाजपा जिला महामंत्री राकेश राजभर भी शामिल हुए। कार्यक्रम में छात्रों ने धुनुची नृत्य, फैंसी ड्रेस व संक्षिप्त रामायण की प्रस्तुति दी। विद्यालय निदेशक प्रतिमा सिंह और प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों और डॉ. सुनील जायसवाल को प्रशस्ति पत्र, भगवतगीता व रामचरितमानस देकर सम्मानित किया।
निवाड़ी जिले में दो पक्षों में पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर हटाने को लेकर मामूली बातचीत को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, मारपीट की घटना में जमकर लाठी डंडे लात और घूंसे चले। मरपीट की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई। वही मारपीट में 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं, सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया गया, वही पुलिस ने मारपीट के मामले में एक नामजद व 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मथुरा की वृंदावन पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान पानी गांव मार्ग पर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों ने जयपुर से एक मोटरसाइकिल चुराई थी। पुलिस ने रात करीब 11 बजे चामुंडा कट के पास चेकिंग शुरू की, तभी चामुंडा मंदिर देवी रोड से दो बाइक आती दिखीं, जो पुलिस को देखकर लौटने लगीं। पुलिस के संदेह पर दोनों को पकड़ लिया गया और उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।
ललितपुर में एक शराबी पिता द्वारा अपनी 11 वर्षीय बेटी को रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाकर बेरहमी के साथ मारपीट किया जिसका वीडियो वायरल हुआ। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी पिता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। बार थाना क्षेत्र अंतर्गत धमना ग्राम की घटना।
गौतमबुध नगर के किसानों ने सोमवार को पूर्व तय कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में किसान इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसानों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। किसान नेता मोहित भाटी ने बताया कि सरकार के नीयत ठीक नहीं है। मुद्दों को हल करना तो दूर सिफारिश को भी दबाए बैठी है। सिफारिशें सरकार को दाखिल होकर सार्वजनिक दस्तावेज बन चुकी हैं।
देवास की मैना श्री कॉलोनी में आज रविवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति पर वार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर सीएसपी मौके पर पहुंचे। सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि किर्लोस्कर कंपनी के कर्मचारी विश्वास केरकेटा की हत्या दो अज्ञात बदमशो ने की है। बताया जा रहा है की चोरी की नीयत से उनके घर में दो अज्ञात बदमाश आए थे उन्होंने विश्वास पर हमला कर दिया जिससे उनकी जान चले गई। फिलहाल शव को देवास के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र में ककरधा सारसिल्ला पुलिया के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे बाइक पर सवार 32 वर्षीय महिला की जान चली गई। यह घटना शनिवार शाम 6 बजे के आसपास की है। जब बाइक पर सवार सारसिल्ला गांव निवासी युवक अपनी पत्नी संग बाइक पर जा रहा था, तभी बाइक फिसल गई। वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में आज की सुबह एक अलग ही नजारा लेकर आई, जहां अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा घर के बाहर खडे कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। शरारती तत्व सीसीटीवी फुटेज में शीशे तोड़ते दिखाई दे रहे है। लगभग एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे शरारती तत्वों ने तोड़ दिए। बैकुंठपुर एवं चर्चा थाना अंतर्गत का यह मामला है पुलिस द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में ले शीशी टीवी फुटेज खंगालने के साथ ही शरारती तत्वों की पतासाजी की जा रही है।
जालौन में हुए एक एक्सीडेंट का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक भाजपा नेता की कार ने CNG लेने टैंक पर मुड़ रही कार में टक्कर मार दी। जहां टक्कर के बाद भाजपा नेता की कार लगभग 50 मीटर तक सड़क पर घसीटती रही। इस हादसे में कार में सवार एक युवक की जान चली गई, जबकि एक अन्य युवक घायल है। हादसे के बाद भाजपा नेता की गाड़ी में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के उरई-जालौन स्टेट हाईवे पर हुई।
जालौन में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। यह घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी के पास हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।