Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lalitpur284403

ललितपुर में 25 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूटा, बांधों के गेट खोले गए

Sept 12, 2024 11:40:24
Lalitpur, Uttar Pradesh

ललितपुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे सभी नदियां, तालाब और बांध लबालब हो गए हैं। 24 घंटे में 63.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो 25 साल का रिकॉर्ड है। जिले के सभी 14 बांध पूरी तरह से भर चुके हैं। राजघाट बांध के 12 गेट खोलकर 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जबकि माताटीला बांध से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Nov 12, 2025 10:35:57
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर बाबर इन दिनों चर्चा में हैं. उनका नाम उस डॉ. आदिल अहमद राठर से जोड़ा जा रहा है, जिन्हें श्रीनगर पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के आरोप में सहारनपुर से गिफ्तार किया था. दरअसल, डॉ. बाबर वही डॉक्टर हैं जो डॉ. आदिल की शादी में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे. बीते दिन से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थीं कि सुरक्षा एजेंसियों ने डॉ. बाबर को भी हिरासत में ले लिया है, लेकिन बुधवार को यह खबर झूठी साबित हुई क्योंकि डॉ. बाबर फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल की ओपीडी में मौजूद थे और मरीजों को देख रहे थे. डा. बाबर ने बताया कि उन्हें नहीं पता था की आदिल का कनेक्शन किसी संगठन से है बहुत पॉलाटइली शांत स्वभाव का था और आपस में डॉक्टर में जो रिश्ता होता है वही रिश्ता उनके साथ था वह शादी में जम्मू कश्मीर गएथे वहां पर भी ऐसा कोई माहौल नहीं था जो अजीब लगे सब कुछ ठीक था। पुलिस ने उनसे ही नहीं पूरे अस्पताल स्टाफ से बातचीत की है और जो पता था वह बता दिया. बाइट...डा बाबर फेमस हॉस्पिटल..जो आदिल की शादी में गये थे
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 12, 2025 10:35:41
Damoh, Madhya Pradesh:वीभत्स अंधा हत्याकांड, इलाके में फैली सनसनी.. दमोह में एक अंधे वीभत्स हत्याकांड के बाद सनसनी फैल गई है और पुलिस इस हत्या के खुलासे में लगी है। मामला दमोह के देहात थाना क्षेत्र में बालाकोट रोड स्थित एक खेत का है जहां आज क्षत विक्षत अवस्था में एक 55 साल के व्यक्ति का शव खेत में बने मकान के बाहर मिला है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि इस खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पहली ही नजर में ये हत्या का मामला सामने आया लेकिन हत्या किसने की ये साफ नहीं हो पाया। मृतक 55 साल का मुकेश यादव है जो कि एक बड़े किसान डॉ अनिल टंडन की खेती की जमीन को बटाई पर लिए है। मुकेश खेत में बने मकान में ही रहते थे और परिवार अलग रहता था, इसी खेत के मकान के बाहर ये शव मिला जिसके सिर में कुल्हाड़ी फसी हुई थी, इसी कुल्हाड़ी से मुकेश पर कई वार किए गए है। पुलिस ने फिलहाल जो जानकारी जुटाई है उसके मुताबिक परिजनों के बयानों के आधार पर जमीन के दूसरे बटाई दारों पर इस हत्याकांड का शक है, एडिशनल एसपी के मुताबिक जानकारी मिली हे कि कुछ दिन पहले मक्का की फसल बेचने के बाद पैसों के लेनदेन पर विवाद हुआ था और शक है कि यही बटाई दार इस कांड में शामिल हो सकते है जिनकी तलाश की जा रही है। बाइट/ सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Nov 12, 2025 10:35:08
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच जिले के सिटी थाना क्षेत्र के नवलपुरा गांव से बुधवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया। यहां कुएं की मोटर चालू करने की बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोग खुले आसमान के नीचे, खेत के बीच लाठी और डंडे लेकर एक दूसरे से मारपीट करने पर उतारू हो गए, विवाद और मारपीट की इस घटना में दो पक्षों के कई लोग घायल भी हुए, जिन्हे एम्बुलैंस और डायल-112 से जिला अस्पताल लाया गया, और यहां इन सभी का उपचार भी चल रहा है। खेत में हुई मारपीट से जुड़े वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमे ये लोग आपस में एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि, कुएं को लेकर इन दोनों पक्षों के बीच विवाद लंबे समय से चला आ रहा है, जिसे लेकर पहले भी इन्होने नीमच सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, और आज फिर मोटर चालू करने की बात को लेकर यही दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए, हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत भी कराया, और एक बार फिर से मामले की जांच शुरू कर दी।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 12, 2025 10:34:55
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 12, 2025 10:34:17
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के मांडव गांव में एक महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की शादी 3 साल पहले ही हुई थी। वही उसके 10 माह का बच्चा भी है। इधर पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। डूंगरपुर जिले की वरदा थाना पुलिस ने बताया कि मांडव निवासी महेंद्र यादव ने रिपोर्ट दी है कि आज उसे अपनी पत्नी के साथ ससुराल जाना था। जिसके चलते उसकी पत्नी दिव्यानी यादव का घर का काम काज निपटाया। वही नहाने के बाद तैयार होने के लिए कमरे में गई। इधर काफी देर तक कमरे के बाहर नहीं आई वही कमरे से बच्चे की रोने की आवाज आने पर उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दिव्यानी ने कमरा नहीं खोला। जिस पर गेट को धक्के मार मार कर खोला तो देखा कि दिव्यानी पंखे से फंदा डालकर लटकी हुई थी। जिस पर परिजन उसे फंदे से नीचे उतारकर सागवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर पीहर पक्ष भी सागवाड़ा अस्पताल पहुंचा। पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। वही मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 12, 2025 10:33:57
Dudu, Rajasthan:जोबनेर (जयपुर) जोबनेर बाईपास पर हुए श्रवण बोदल्या हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने मुख्य आरोपियों महेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह को बापर्दा गिरफ्तार किया, दोनों ने कार से कुचलकर श्रवण बोदल्या की हत्या करने की बात कबूल की, हत्या पार्किंग विवाद के दौरान हुई थी, DST टीम ने इस केस में अहम भूमिका निभाई, बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश अभी जारी है. एंकर जोबनेर थाना पुलिस ने PARKING विवाद के चलते हुए श्रवण बोदल्या हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 7 नवंबर 2025 को जोबनेर बाईपास स्थित केसरी बाग होटल के पास श्रवण बोदल्या की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। परिवादी विक्रम बाजिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घटना के समय वह अपने पिता और मामा श्रवण बोदल्या के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में फार्म हाउस से लौट रहे थे। होटल पर पार्किंग को लेकर चार व्यक्तियों से झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाकर श्रवण की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया और सीओ जोबनेर खलील अहमद के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। डीएसटी प्रभारी निरीक्षक सुहैल और थानाधिकारी जोबनेर हनुमान सहाय के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी और आसूचना माध्यमों से जांच की। पुलिस ने अथक प्रयासों से आरोपियों की पहचान कर महेंद्र सिंह पुत्र मंगेज सिंह और जितेंद्र सिंह पुत्र जवान सिंह, दोनों निवासी छापरवाड़ा थाना दूदू, को क्रमशः मुहाना और फुलेरा से दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने हत्या करना स्वीकार किया। दोनों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर केस को पूरी तरह सुलझा लिया जाएगा。
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Nov 12, 2025 10:33:55
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 12, 2025 10:33:42
Sikar, Rajasthan:सीकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 23 दिसंबर को सीकर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी सहित कई दिग्गज नेता पहुंचेंगे। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना ने आज सीकर में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर इस बार सीकर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। इसका कार्यक्रम में केवल राष्ट्रीय लोकदल ही नहीं चौधरी चरण सिंह और किसानों की बात करने वाले सभी दलों के नेता शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है और बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 12, 2025 10:33:22
Ramban, :In continuation of the nationwide celebrations marking 150 years of the National Song Vande Mataram, the Forest Department Range Banihal, in collaboration with the Forest Protection Force (FPF) Unit Banihal and Railway Authorities, organized a mega plantation drive at Railway Station Banihal on Wednesday. The celebration brought together Railway staff, forest officials, and local residents in a spirited display of patriotism and environmental consciousness. SDM Banihal Mohd Naseeb, along with Range Officer Banihal Rasik Waheed, the Station Master, and others, jointly launched plantation drive at Railway Station Banihal and adjoining areas, including the Jammu–Srinagar NH-44 Fourlane. The atmosphere was charged with enthusiasm and national pride as participants planted saplings to mark the occasion. The drive aimed to promote ecological balance and spread the message of “Green India. Clean India.” Participants also took a pledge to protect the environment and contribute to a greener future as a tribute to Mother Earth. Range Officer Rasik Waheed expressed gratitude to SDM Banihal, Railway authorities, and forest personnel for their active participation and support. More than 5000 saplings will be planted in next two days. The event concluded with the National Anthem, symbolizing unity, harmony, and collective dedication towards a Greener and Stronger India. In his address, SDM Banihal Mohd Naseeb lauded the efforts of the Forest Department and other stakeholders for organizing such a meaningful event. He emphasized linking environmental conservation with national pride and urged the younger generation to actively protect natural resources for a sustainable and better future.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top