Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri261501

मकान मालिक गए थे वृंदावन चोरों ने घर का ताला तोड़कर की चोरी 'नीमगांव थाना क्षेत्र का मामला'

Nov 30, 2024 11:26:25
Behajam, Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी-नीमगांव थाना क्षेत्र के गौहरपुर निवासी संजय शर्मा के बंद पड़े घर में बीती रात चोरों ने चोरी कर ली है. जिसमें नगदी समेत लाखों का सामान चोरी हो गया है,संजय परिवार सहित वृंदावन धाम दर्शन करने गए थे. शुक्रवार को बीती रात को चोरों ने घर में घुसकर अलमारी और कमरों का ताला तोड़कर चोरी को दिया अंजाम,चोरी में नगदी समेत लाखों का सामान चोरी हो गया, नीमगांव थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बेहजम के गांव गौहर पुर का है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 23, 2025 03:43:06
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां बेतिया पुलिस ने एटीएम में हुए भीषण चोरी का उद्भेदन कर दिया है बेतिया पुलिस जो 24 घंटे के अंदर हर अपराध का उद्भेदन के लिए जानी जाती है वो कर दिखाया है 25 लाख की भीषण लूट का बेतिया पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है हरियाणा दिल्ली के शातिर चोरों ने बेतिया में एटीएम में भीषण चोरी को अंजाम दिया था इन चोरों का एक लाइनर सिवान से था धूम फिल्म के तर्ज पर ये हरियाणा का चोर गिरोह चोरी के बड़े वारदात को अंजाम देता था इन चोरों के पास एक कंटेनर और एक इनोवा कार है इनोवा कार से चोरी को अंजाम दे ये चोर इनोवा को केंटेनर में हाइवे पर घुसा देते थे शुक्रवार को बेतिया और नौतन में ये शातिर चोरों ने एटीएम में 25 लाख की भीषण चोरी को अंजाम दिया था पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा में इनोवा कार को चिन्हित कर पूरे बिहार पुलिस को अलर्ट किया था चोर कार लेकर हाइवे पर पहुंच कंटेनर में कार रख बंगाल के लिए रवाना हो गए लेकिन बिहार पुलिस ने कंटेनर का नंबर और कार का नंबर सभी अगल बगल राज्यो को दे दिया था बंगाल पुलिस ने कंटेनर को खड़गपुर में पकड़ लिया और सभी शातिर चोर गिरफ्तार कर लिए गए चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने इन शातिर चोरों को पकड़ने के लिए आठ टीम बनाए थे यूपी राजस्थान हरियाणा दिल्ली बंगाल तक टीम पहुंच कार्य कर रही थी बेतिया पुलिस ने फिल्मी अंदाज में फिल्मी स्टाइल में चोरी करने वाले शातिर चोरों का पर्दाफाश कर दिया है बेतिया नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार बंगाल खड़गपुर पहुंच गए है जी मीडिया के पास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोसिम खान मुस्ताकी जाकिर खान फारूक शेख जो हरियाणा के है इनके साथ गैंग में शामिल दीपक पोद्दार दिल्ली नवीन कृष्णा आंध्रप्रदेश के शातिर चोर इस चोरी में शामिल है इस गैंग का जो लाइनर है वो बिहार के सिवान का टार्जन नट है。 बेतिया पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो अगर वह बेतिया में अपराध करेगा तो वह सलाखों के पीछे होगा बेतिया पुलिस हर अपराध के वारदात को 24 घंटे में उद्भेदन करती है और एक बार फिर हरियाणा दिल्ली आंध्रप्रदेश के चोरों को बंगाल तक पीछा बंगाल पुलिस से गिरफ्तार करा अपने उम्दा पुलिसिंग पर मुहर लगा दिया है ये अपराधी बंगाल में भी चोरी को अंजाम दिए है अब वह वहां के जेल में जायेंगे फिर रिमांड पर बेतिया पुलिस बेतिया लेकर आएगी
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 23, 2025 03:42:40
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर जिले में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौण खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे 10 वाहनों को जब्त किया है, खनिज विभाग के जांच दल ने जिले के गढ़िया, सोनारपाल, जगदलपुर और टिकरा लोहंगा क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। इस सघन जांच अभियान के दौरान खनिज विभाग ने अवैध रूप से गौण खनिज रेत और मुरम का परिवहन और उत्खनन करते हुए 10 वाहनों को रंगे हाथों पकड़ा, विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई में एक पोकलेन मशीन, टिप्पर और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भी जब्त कर लिया गया है। सभी वाहन बिना किसी वैध दस्तावेज के खनिज संपदा का परिवहन कर रहे थे, पकड़े गए सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 23, 2025 03:42:33
Harda, Madhya Pradesh:हरदा जिले में कथित भड़काऊ बयान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक माहौल गरमाता नजर आ रहा है। ओबीसी महासभा ने सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए गए आपत्तिजनक बयान का विरोध किया और पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन सौंपा है। जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो की जांच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश गौर ने बताया कि 21 दिसंबर 2025 को हरदा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित “जन क्रांति न्याय आंदोलन” के दौरान करणी सेना से जुड़े एक वक्ता ने मंच से महिलाओं, युवाओं और आम नागरिकों को लेकर अमर्यादित व समाज में तनाव फैलाने वाले बयान दिए। ओबीसी महासभा का कहना है कि इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे सामाजिक सौहार्द, शांति और आपसी भाईचारे को गंभीर नुकसान पहुंचने की आशंका है। आवेदn में बयान को संविधान की मूल भावना, कानून-व्यवस्था और सामाजिक समरसता के विरुद्ध बताया गया है।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 23, 2025 03:41:51
Nawada, Bihar:नवादा डीएम ने आधी रात सड़कों पर किया निरीक्षण,जरूरतमंदों को बांटे कंबल, अलाव व्यवस्था की जांच की नवादा के जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने देर रात सड़कों पर निकलकर ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नए और पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों, वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांग व्यक्तियों के बीच कंबल वितरित किए। इस दौरान डीएम ने अलाव की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उनके इस कार्य की लोगों ने सराहना की। जिला पदाधिकारी ने प्रभारी सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को असहाय वृद्धजनों को वृद्धाश्रम में रहने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्देशित किया कि नगर परिषद की एक टीम के साथ चिन्हित वृद्धजनों को समझा-बुझाकर वृद्धाश्रम में रखने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रभारी सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग अमरनाथ कुमार भी मौजूद रहे और उन्होंने भी लाभार्थियों को कंबल बांटे। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में कमजोर और असहाय वर्गों को राहत पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर के मद्देनजर निरंतर निगरानी की जा रही है तथा राहत एवं पुनर्वास संबंधी कार्य किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति शीतलहर से प्रभावित न हो।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 23, 2025 03:41:35
New Delhi, Delhi:एक बार फिर दिल्ली को घने कोहरे की चादर ने ढक लिया है दिल्ली में घना कोहरा छाने लगा है और मौसम विभाग की तरफ से भी येलो अलर्ट जारी है काफी कम विजिबिलिटी रिकॉर्ड की जा रही है दिल्ली में मौसम विभाग के दाता के अनुसार सफदरजंग पर भी 50 मीटर की विजिबिलिटी रिकॉर्ड हुई तो पालम पर भी 50 मीटर की विजिबिलिटी रिकॉर्ड भी काफी घने कोहरे के साथ यहां साउथ एवेन्यू में भी काफी कोहरा है गाड़ियां लाइट जला कर धीमी स्पीड पर जा रही हैं फाग के साथ-साथ स्मॉग की चादर ने भी दिल्ली को ढका हुआ है दिल्ली की हवा काफी जहरीले है और इसको साफ करने के लिए कई तरीके के प्रयास किया जा रहे हैं अभी डबल बार से दिल्ली निपट रही है जहां एक तरफ पहले से ही प्रदूषण था स्मॉग था अब उसके बाद कोहरे का भी वार दिल्ली पर आ पड़ा है
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 23, 2025 03:41:22
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार एम्बुलेंस और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दो युवक और एक महिला अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर तेज गति से आ रही एम्बुलेंस ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और तीनों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रकाश (22) पुत्र मोहनलाल मीणा निवासी बिलाड़ी और शंकर (23) पुत्र कालूराम मीणा निवासी मोटा माइंडग के रूप में हुई है। दोनों की हालत बेहद गंभीर थी और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, घायल महिला भगवती (45) पत्नी मोहनलाल मीणा निवासी बिलाड़ी की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसे बेहतर उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही सुहागपुरा थाना अधिकारी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा पीएमओ भी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से घायलों के उपचार की स्थिति पर चर्चा की। दुर्घटना की खबर फैलते ही जिला अस्पताल परिसर में मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने समझाइश के बाद दोनों शवों को जिला चिकित्सालय की मॉर्चुरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार, मामले में मंगलवार सुबह रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों ने नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 23, 2025 03:40:50
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 23, 2025 03:40:24
Kaithal, Haryana:कैथल में घना कोहरा और धुंध, विज़िबिलिटी कम. प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, तेज रफ्तार पर लगाम. कैथल में पिछले कुछ दिनों से छाए घने कोहरे और धुंध के कारण विज़िबिलिटी बेहद कम हो गई है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम-सी गई है, वहीं वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रहा है। प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें अपील की गई है कि किसी भी वाहन को 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार पर न चलाएं। साथ ही वाहन चालकों से कहा गया है कि वे अपने वाहनों की लाइट, ब्रेक और हीटिंग सिस्टम की अच्छी तरह जांच कर लें और बिना जरूरी काम के जल्दबाजी में घरों से बाहर न निकलें। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सावधान किया है। विभाग का कहना है कि इन दिनों सुबह की सैर से परहेज करें, क्योंकि वायु में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग फिलहाल घर के अंदर ही हल्का व्यायाम करें और बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें.
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Dec 23, 2025 03:38:31
Akola, Maharashtra:शिवानी थाटे यांनी तेल्हारा नगरपरिषद निवडणुकीच्या निकालाबाबत तक्रार तेल्हारा पोलीस ठाण्यात दाखल केली आहे. तक्रारीनुसार, २१ डिसेंबर रोजी निकालाच्या दिवशी सकाळी १०.३५ वाजता भाजपचे चिन्ह आणि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा यांचा फोटो असलेल्या एका व्हॉट्सॲप नंबरवरून शिवानी थाटे यांच्या मोबाईलवर संदेश प्राप्त झाला. या संदेशात “तुम्ही ९८१ मतांनी पराभूत होणार” असे स्पष्टपणे नमूद करण्यात आले होते. प्रत्यक्ष निकालात भाजपच्या वैशाली पालीवाल या १२४२ मतांनी विजयी झाल्या, तर संदेशात निकालाआधीच ९८१ मतांनी पराभवाचा अंदाज वर्तवण्यात आला होता. त्यामुळे ईव्हीएम मशीनमध्ये छेडछाड झाली असावी, असा गंभीर संशय शिवानी थाटे यांनी व्यक्त केला आहे. निकाल जाहीर होण्यापूर्वीच उमेदवाराच्या मोबाईलवर निकालासदृश संदेश येणे ही बाब अत्यंत संशयास्पद असून त्यामुळेच पोलिसांत तक्रार दाखल करण्यात आले आहे. दरम्यान, मिळालेल्या माहितीनुसार अशाच स्वरूपाचे संदेश नगराध्यक्ष पदासाठी निवडणूक लढवणाऱ्या इतर उमेदवारांनाही प्राप्त झाले असल्याचेही समोर येत आहे. या प्रकारामुळे तेल्हारा नगरपरिषदेच्या निवडणूक प्रक्रियेवर प्रश्नचिन्ह उपस्थित झाले असून, या प्रकरणाचा सखोल तपास करण्याची मागणी उबाठा गटाकडून करण्यात येत आहे. पोलिसांनी तक्रार दाखल करून पुढील तपास सुरू केला आहे.
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 23, 2025 03:37:02
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन नगर पालिका सभागार में विधायक अर्जुनलाल जीनगर की मौजूदगी में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें निर्माणाधीन और प्रस्तावित नवीन विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सब्जी मंडी में फूड कोर्ट निर्माण, राज राजेश्वर तालाब का सौंदर्यीकरण, टेनिस कोर्ट में इंडोर स्टेडियम और स्वीमिंग पूल निर्माण के साथ ही विधायक जनसुनवाई केंद्र स्थापना पर विचार हुआ। 120 प्रगतिशील कार्यों और 18 नवीन परियोजनाओं की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति अनुमोदित की गई, दो कार्यों की समयावधि बढ़ाई गई। बैठक में पालिका उपाध्यक्ष, पार्षदगण और अधिकारी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 23, 2025 03:36:51
Chittorgarh, Rajasthan:गंगरार, चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र के रिको औद्योगिक क्षेत्र सोनियाणा में हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कॉपर प्लांट के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की थी, साथ ही फैक्ट्री गेट को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीमों ने कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो कार और एक बोलेरो कैंपर वाहन को भी जब्त किया है। मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Dec 23, 2025 03:36:27
Auraiya, Uttar Pradesh:आगया content removed top metadata line. आगे का संदेश साफ-साफ समाचार है: औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र से शोले फिल्म के वीरू वाला सीन सामने आया है, जहां साली के प्यार में पागल जीजा मोबाइल टावर पर चढ़ गया।यह पूरा घटनाक्रम सहार थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है, जहां गांव के बाहर स्थित एक मोबाइल टावर पर एक युवक अचानक चढ़ गया।टावर पर चढ़ने वाला युवक शहरुद्दीन उर्फ शेरा बताया जा रहा है. जो अब्दुल हमीद का पुत्र है और उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है।बताया जा रहा है कि शहरुद्दीन अपनी साली के प्रेम में इस कदर पागल हो गया कि उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया. शहरुद्दीन की पत्नी भी है जिससे उसका दो साल का बेटा असद है. पत्नी और बच्चा घर पर ही रहते हैं।शहरुद्दीन बीते काफी समय से अपने इस प्रेम प्रसंग को लेकर घर में लगातार विवाद और तनाव पैदा कर रहा था।शेरा परिवार को लंबे समय से परेशान कर रहा है और किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही सहार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी रमेश सिंह, एसआई अब्दुल सत्तार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास शुरू किया गया. सुरक्षा के मद्देनज़र मौके पर फायर ब्रिगेड और 108 एम्बुलेंस को भी बुला लिया गया ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।पुलिस और परिजन लगातार युवक को नीचे उतरने के लिए मनाते रहे, लेकिन वह काफी देर तक टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ. इस दौरान गांव में भारी भीड़ जुट गई और लोग सांस थामे पूरे घटनाक्रम को देखते रहे. कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने एक अहम कदम उठाया. पुलिस ने बेला थाना क्षेत्र से साली को मौके पर बुलवाया।जैसे ही साली ने युवक से बात की, उसके बाद शहरुद्दीन मान गया और सुरक्षित तरीके से मोबाइल टावर से नीचे उतर आया. इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और युवक से पूछताछ की जा रही है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस अजीबो-गरीब प्रेम प्रसंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top