Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262903

बगैर अनुमति के झोलहू मेले में चल रहे ओवर हाइट खतरनाक झूले पर बच्ची तीस सेकंड तक लटकी रही

Dec 04, 2024 14:08:17
Nighasan, Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी जिले में प्रशासन बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है,बगैर अनुमति के झोलहू मेले में चल रहे ओवर हाइट खतरनाक झूले पर एक बच्ची तीस सेकंड तक लटकी रही,जिसका वीडियो अब सामने आया। यह पूरा हादसा निघासन कोतवाली क्षेत्र के रकेहटी देहात गांव में चल रहे झोलहू मेले में हुआ,जहां बगैर अनुमति चल रहे मेले में लगाए गए खतरनाक ओवर हाइट झूले पर एक बच्ची करीब दस ,तीस सेकंड तक लटकी रही जिसका वीडियो अब सामने आया है, बच्ची को देखकर लोग चिल्लाते रहे झूला रोक लो पर झूला नहीं रुका।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAman Singh Bhadouriya
Nov 17, 2025 03:48:52
Sukma, Chhattisgarh:जहां एक और प्रदेश भर में धान खरीदी शुरू हो चुकी है वहीं सुकमा में एक किसान टोकन के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है । जहां आधार शिविर की एक छोटी-सी गलती ने एक किसान की पूरी पहचान ही बदल दी—और अब वही गलती उसके धान बेचने के अधिकार पर भी भारी पड़ रही है। केरलापेंदा पंचायत के किसान कुड़ाम मुक्का ने दो साल पहले जिला प्रशासन द्वारा आयोजित आधार शिविर में अपना आधार कार्ड बनवाया था। सभी दस्तावेज़—मतदाता कार्ड, जमीन का रिकॉर्ड—सबमें उसका नाम कुड़ाम मुक्का ही दर्ज था। लेकिन शिविर में बैठे कर्मचारियों ने आधार कार्ड में नाम बदलकर “कुहरम मुकेश” दर्ज कर दिया। दो साल तक यह गलती सामने नहीं आई, लेकिन इस साल धान खरीदी के नए नियम लागू होने के बाद मुक्का मुश्किल में फँस गया। नियमों के मुताबिक किसान के आधार कार्ड और जमीन के कागज़ में नाम का मिलना अनिवार्य है। पंजीयन के दौरान जब नाम मैच नहीं हुआ तो सिस्टम ने मुक्का को उसकी ही जमीन का किसान मानने से इनकार कर दिया। सरपंच के हस्तक्षेप के बाद यह खुलासा हुआ कि आधार शिविर में ही नाम गलत दर्ज हुआ था। और अब हालात ऐसे हैं कि धान कटाई के वक्त मुक्का दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर है। उसे नाम सुधार के लिए शपथ पत्र से लेकर चलन कटाने तक, और जिला मुख्यालय से राजनांदगांव तक कई स्तरों पर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। मुक्का को पूरी प्रक्रिया में आठ से दस हजार रुपये तक खर्च होने की आशंका है। और आधार कार्ड सुधार में 3 महीने लगेंगे, तब तक धान खरीदी खत्म हो चुकी होगी । अति नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में पहचान पत्र महज़ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि पहचान और सुरक्षा का प्रमाण माना जाता है। लेकिन विडंबना यह है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण कई ग्रामीण आज भी ऐसे ही हालातों से गुजर रहे हैं—पहचान गलत, रिकॉर्ड गलत… और योजनाओं का लाभ पूरी तरह बंद। सबसे बड़ी बात यह कि कुड़ाम मुक्का कोई साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि केरलापेंदा पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 के निर्वाचित वार्ड पंच हैं। फिर भी अपनी पहचान साबित करने के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। मुक्का अपनी पहचान सुधारने के चक्कर में अब मानसिक रूप से परेशान हो रहा है
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 17, 2025 03:48:20
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां बेकाबू कार ने दर्जनों बारातियों को रौंद दिया है दर्दनाक हादसे में अभी तक तीन की मौत हो गई है आधा दर्जन लोग घायल है जिनका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है लौरिया बेतिया मुख्यमार्ग विशनपुरवा के समीप की है सड़क किनारे बाराती देर रात बाजा के साथ जा रहे थे तभी एक अनियंत्रित कार भीड़ में घुस गई और एक दर्जन लोगों को रौंद दिया घटनास्थल पर एक की मौत हो गई इलाज के दौरान अभी तक तीन की मौत हो गई है आधा दर्जन घायल है मृतकों की पहचान कर ली गई है हरिशंकर कुशवाहा राजेश महतो और दिनेश कुशवाहा की मौत हो गई है आधा दर्जन घायलों की स्थिति चिंताजनक है देर रात दर्दनाक हादसे के सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया कार चालक फरार हो गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है गुस्साए लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Nov 17, 2025 03:47:46
Chapra, Bihar:बिधानसभा चुनाव में राजद की करारी हार से निपटने के लिए भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने तेजस्वी को दिया बड़ा सलाह, कहा खेसारी लाल को मुख्यमंत्री बना कर राजनीति आगे बढ़ाए। तेजस्वी तो बढ़ जाएगा राजद की सीट। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने छपरा चुनाव में फ़िल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव को दूध से स्नान कराने को बताया पाप से मुक्ति का स्टंट कहा गरीबी की बात करने वाले दूध की बर्बादी क्यों कर रहे, सांसद रूढ़ी ने कहा खेसारी लाल तेजस्वी की बड़ी चुनौती है, तेजस्वी को सीट बढ़ाने के लिए खेसारी लाल को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर देना चाहिए, क्या कहा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 17, 2025 03:47:20
Chhattisgarh:शराब पीने के दौरान हुआ विवाद तो युवक को गला घोटकर हत्या; 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डंडे से मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि शराब पीने की बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. सागर ने रोहित को गाली दी, रोहित ने झापड़ मारा, जिसके बाद क्रमशः नायडू, सतनामी, श्रीवास, विनय और आकाश साहू के साथ रोहित को मारपीट कर नीचे गिरा दिया गया. इसके बाद सागर ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी. रिपोर्ट पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई. एक टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजी गई और सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया. प्रारम्भिक पूछताछ में सभी ने डंडा से मारपीट कर हत्या करने की बात स्वीकार की. आरोपी सागर कर्ष के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Nov 17, 2025 03:45:54
Raipur, Chhattisgarh:ब्रेक छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है। इसी दौरान, प्रशासन ने अवैध रूप से दूसरे राज्यों से लाए जा रहे धान पर कार्रवाई की। 1 नवंबर से 16 नवंबर तक अभियान चलाकर पूरे प्रदेश में कुल 19,320 क्विंटल धान जब्त किया गया, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए आंकी गई है। तस्करों ने यूपी, एमपी और ओडिशा से धान लाया था, जिसे टास्क फोर्स ने घेराबंदी कर पकड़ा। सबसे ज्यादा महासमुंद में 4,266 क्विंटल धान जब्त किया गया है। जबकि दूसरे नंबर पर बलरामपुर है। जहां से 4,139 क्विंटल धान जब्त किया गया है। 15 नवंबर की तड़के सुबह साढ़े 3 बजे, पुलिस टीम ने साढ़े 4 किलोमीटर तक पीछा कर अवैध धान की गाड़ी रोकी। जांच में दोनों वाहनों से लगभग 200 बोरी अवैध धान बरामद हुआ।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 17, 2025 03:45:41
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा के अस्पताल का डीजी हेल्थ परिवार कल्याण के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया है स्टेमी कार्यक्रम के द्वारा बनाए गए वार्ड के बेड में कमियां मिलने में दो दिन में पूरा करने का सख्त निर्देश दिए गए वहीं कुछ दिन पूर्व मरीजों के खाने में में निकले कीड़े के मामले में कहा कि यह गलत है इस मामले की सीएमएस से जानकारी लेंगे और जांच के बाद कार्यवाही भी करेंगे। इटावा जनपद के बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल का देर रात डीजी हेल्थ परिवार कल्याण डॉक्टर पवन कुमार अरुण ने औचक निरीक्षण किया है निरीक्षण के दौरान महिला जिला अस्पताल के एसएनसीयू, लेबर रूम, महिला वार्ड समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया ता वही जिला अस्पताल पुरुष के इमरजेंसी के साथ साथ एम्बुलेंस का भी निरीक्षण किया और मरीजों से बात की है इस दौरान डॉक्टर से भी जानकारी ली है। वहीं डीजी हेल्थ परिवार कल्याण डॉक्टर पवन कुमार अरुण ने बताया कि आज मेरे द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया है एसएनसीयू का निरीक्षण किया गया जिसमें 15 बच्चे भर्ती है सफाई में कमी मिली है जिसके संबंध में दिशा निर्देश दिए गए है मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के दिशा निर्देश पर दोनों अस्पताल सही कार्य कर रहे है। सरकार द्वारा स्टेमी कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसी के तहत व्यवस्था को देखने आए थे स्टेमी बेड के बारे में कुछ कमियां मिली है जिसको लेकर दिशा निर्देश दे दिए है और जो कमियां है उसको यह लोग दो दिन में पूरा कर लेंगे स्टेमी कार्यक्रम बहुत जल्द पूरे प्रदेश में चलाएंगे। वहीं जिला अस्पताल के पुरुष वार्ड में मरीजों को दिए गए खाने में कीड़ा मिलने के मामले में कहा कि इस मामले के मेरे द्वारा संज्ञान लिया जाएगा और इस संबंध में सीएमएस से बात की जाएगी यह बहुत गलत बात है इस मामले में सीएमएस से जानकारी लेंगे और उसमें फिर कार्यवाही करेंगे। बाइट:-डॉक्टर पवन कुमार अरुण - डीजी हेल्थ परिवार कल्याण
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 17, 2025 03:45:11
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़। पुलिस मुठभेड़ में हुई दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश अमन विला,और गोविंद हुए घायल। ये दोनों ही बहुत शातिर जेबकट बताये जा रहे, खुर्जा पुलिस ने मोटिवेट के दौरान फरार हुए इनके दो साथियों को कांबिग के दौरान किया गिरफ्तार。 मुठभेड़ में घायल बदमाश अमन विला पर 15 मुकदमे गोविंद पर 8 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज लूट ,डकैती,चोरी, जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं। पुलिस की मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए शातिर जेबकटो से पुलिस ने 12000 हजार रु,2 तमंचा 315 बोर,2 खोखा कारतूस,4 जिंदा कारतूस, दो मोटर साइकिल बरामद。 घायल शातिर जेबकटो को इलाज के लिए खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में कराया भर्ती। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कसेरु कट पर हुई पुलिस मुठभेड़। बाइट - पूर्णिमा सिंह सीओ खुर्जा।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 17, 2025 03:34:35
Jalgaon, Maharashtra:जळगावमध्ये चहाची तलफ पोलिसांना चांगलीच महागात पडली असून तब्बल 24 मोटरसायकली चोरणाऱ्या आरोपींना नंदुरबार कारागृहात नेत असताना चहा पिण्यासाठी थांबलेल्या पोलिसांच्या तावडीतून दोन आरोपी पोलिसांना चकवा देऊन फरार झाले आहेत. अमळनेर येथून नंदुरबारकडे आरोपींना घेऊन जात असताना दावडे गावाजवळ ही घटना घडली असून या घटनेनंतर फरार आरोपींचा शोधण्यासाठी अमळनेर, धुळे व नंदुरबार पोलिसांनी ठिकठिकाणी नाकाबंदी केली आहे. जळगाव जिल्ह्यातील अमळनेर पोलिसांनी गेल्या काही दिवसांपूर्वी तब्बल 24 मोटरसायकली चोरी करणारे अट्टल चोरटे अंबालाल खर्डे व हिम्मत पावरा या दोघांना नंदुरबार जिल्ह्यातील सात पिंपरी या डोंगर परिसरातून अटक केली होती. व त्यांच्याकडून चोरी केलेल्या 24 मोटरसायकली अमळनेर पोलीस साठी जप्त केल्या होत्या; या आरोपींची पोलीस कोठडी संपল्यानंतर त्यांना न्यायालयात हजर करण्यात आले होते व न्यायालयाने त्यांची न्यायालयीन कोठडीत रवानगी केली होती; मात्र जळगाव कारागृहात मर्यादेपेक्षा अधिक बंदी असल्याने या दोन्ही अट्टल दुचाकी चोरी करणाऱ्या आरोपींना नंदुरबार कारागृहात हलवण्याचा निर्णय घेण्यात आला व त्या अनुसार अमळनेर पोलीस स्टेशनचे कर्मचारी पोलीस वाहनाद्वारे या आरोपींना नंदुरबार कडे घेऊन जात असताना दावडे गावाजवळ असलेल्या चहाच्या दुकानावर चहा घेण्यासाठी थांबले मात्र त्याचवेळी या दोन्ही अट्टल चोरट्यांनी रस्त्यालगत असलेल्या झाडांमध्ये पळ काढला.
69
comment0
Report
RKRavi Kumar
Nov 17, 2025 03:34:26
Araria, Bihar:17/11/25 AIMIM जोकीहाट विधानसभा से एआईएमआईएम के मो.मुर्शीद आलम ने जीत दर्ज की। उन्होंने जोकीहाट में चुनाव लड़ रहे बिहार सरकार के तीन पूर्व मंत्री को मुखिया होकर बड़े मतों के अंतराल 28 हजार 803 मतों से हरा दिया। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मरहूम जनाब तस्लीमुद्दीन के तिलिस्म को भी तोड़ दिया। आठ बार विधायक और तीन बार सांसद रहे तस्लीमुद्दीन की मौत के बाद उनके राजनीतिक विरासत को लेकर दिन भाईयों के बीच की कवायद में कोई सफल नहीं हो पाया और इस बार जोकीहाट की जनता ने तस्लीमुद्दीन के दोनों पुत्रों को नकार दिया और एआईएमआईएम के मो.मुर्शीद आलम को जिताकर विधानसभा भेज दिया। जीत के बाद जोकीहाट में नवनिर्वाचित विधायक मो.मुर्शीद आलम ने तस्लीमुद्दीन के दोनों पुत्रों को जालिमों की आवाज करार दिया, जबकि तस्लीमुद्दीन को उन्होंने मजलूमों की आवाज करार दिया। पिता के मौत के बाद शाहनवाज की जीत को उन्होंने सिंपैथी में जीत होना करार दिया।
19
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 17, 2025 03:34:06
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:महिला के साथ चेन और झुमकी स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार. आरोपियो ने एक बाइक की गाड़ी जब्त की गई. रांझी थानांतर्गत तुलसी नगर मानेगांव में वृद्ध महिला के साथ सोने की झुमकी और चेन लूटने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि 14 तारीख को दिन दहाड़े घर के बाहर महिला के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला की चेन और झुमकी लेकर फरार हो गए थे. रांझी थाना प्रभारी उमेश गोलानी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से उमेश चौधरी और मनीष बिरह को गिरफ्तार किया गया. सीएसपी सतीश साहू ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना क्षेत्र में कई अपराध दर्ज हैं. पूर्व में भी चोरी की स्कूटी से आरोपी वारदात को अंजाम दे चुके थे. मामला सीसीटीवी में भी कैद हुआ था. खमरिया इलाके में भी लूट की वारदात को अंजाम दे चुके थे. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
42
comment0
Report
Advertisement
Back to top