Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262804

कंजा में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से मचा हड़काम

Jun 19, 2024 08:23:19
Lakhimpur, Uttar Pradesh

मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव कंजा में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारी की हाई टेंपरेचर करण हालत खराब हुई। वहीं कड़ी मशक्कतों के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। साथ ही कोतवाली की ओर से आरक्षी नवनीत मौके पर मौजूद रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Oct 18, 2025 06:38:55
Durg, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में हिंदी लग्जरी गाड़ियों को सड़क के बीच में खड़ा करके बर्थडे मनाने का चलन चल रहा है, इसी कड़ी में दुर्ग जिले में भी अपनी लग्जरी कार को सड़क में खड़े कर बर्थडे मनाने का एक मामला सामने आया। इसके बाद वीडियो वायरल होते ही दुर्ग पुलिस क्षेत्र में आई और फौरन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दुर्ग के निगरानी बदमाशों ने बीच सड़क अपनी लग्जरी गाड़ी खड़ी कर जन्मदिन मनाया, दबंगई दिखाते हुए बॉस नाम का केक सड़क पर आने-जाने वाली गाड़ियों को रोक कर काटा। जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूरी घटना 13-14 अक्टूबर 2025 की मध्य रात्रि लगभग 12.30 बजे की है, जब सफेद रंग की फ़ॉर्च्यूनर कार (क्रमांक CG-12 AQ 3600) में सवार शुभम यादव, नीरज नेपाली, सत्यम यादव, जितेश यादव और रवि यादव सहित अन्य युवकों ने कैंप-1 क्षेत्र में मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा कर आम रास्ते को बाधित करते हुए केक काटा और जन्मदिन समारोह मनाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 338/2025 धारा 126(2), 190, 3(5) भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया; पूछताछ में सभी ने जुर्म कबूल किया। गिरफ्तार आरोपियों में शुभम यादव, सोहन मेश्राम, रवि प्रसाद और नीरज कुमार सिंह शामिल हैं। आरोपियों के आदतन आपराधिक कृत्यों को देखते हुए उनके विरुद्ध 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 18, 2025 06:38:05
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। किसानों के साथ फसल खरीदी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का नागदा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मकान, प्लॉट और वाहनों सहित करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक नागदा के निर्देशन में थाना नागदा पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने नागदा, महिदपुर, खाचरोद, उन्हेल और जावरा क्षेत्र के किसानों से फसल खरीदी के नाम पर लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि ठगी थी。 गिरफ्तार आरोपी 1. सौरभ मोदी पिता बालकृष्ण मोदी, निवासी श्रीराम कॉलोनी, नागदा 2. राजेश पिता मांगीलाल संगीतलाल धाकड़, निवासी बनवाड़ा 3. छग्गू उर्फ पुखराज पिता राजकुमार गुर्जर, निवासी राम सहाय मार्ग, नागदा तीनों के खिलाफ थाना नागदा में अपराध क्रमांक 481/2025 धारा 318(4), 316(2), 316(5), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। ऐसे की किसानों से ठगा आरोपियों ने किसानों से फसलें खरीदीं, लेकिन उनका भुगतान नहीं किया। इसके बजाय उन्होंने यह धनराशि प्लॉट, आभूषण और अन्य संपत्तियाँ खरीदने में लगा दी। जब किसान भुगतान मांगते, तो आरोपी मोबाइल नंबर बदलकर अलग-अलग स्थानों से उन्हें झूठा दिलासा देते रहे。 पुलिस ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मकान (25×45 फीट) कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए, एक प्लॉट (15×75 फीट) कीमत लगभग 30 लाख रुपए, बोलेरो पिकअप (एमपी 13 ZM 9913) टाटा टियागो कार (आरजे 35 सीए 2630) जप्त की गई है। जप्त की गई संपत्तियों की न्यायालय के आदेश से कुर्की की जाएगी और प्राप्त राशि से किसानों की मेहनत की रकम लौटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी。 थाना नागदा पुलिस ने बताया कि विवेचना जारी है, और अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर धोखाधड़ी से अर्जित संपत्ति की कानूनी जब्ती व नीलामी की कार्रवाई की जाएगी。 पुलिस का सख्त रुख पुलिस का कहना है कि किसानों की मेहनत की कमाई पर किसी भी तरह का अनैतिक अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में और भी नाम सामने आने की संभावना है。 बाइट - एसपी प्रदीप शर्मा
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 18, 2025 06:37:31
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के नाथद्वारा नगरपालिका के कचरा संग्रहण स्थल में आग लगने से पास के मकान-दुकान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। दुकानदार ने पालिकाकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। केशव कॉम्प्लेक्स के पीछे बने अस्थायी कचरा संग्रह स्थल पर देर रात आग सुलग उठी; आग इतनी भीषण थी कि पास की दुकान व मकान भी चपेट में आ गए और उसमें रखे सामान जलकर खाक हो गए। मोहल्लावासियों ने सूचना दी, दमकल ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार प्रकाश ने बताया कि पालिका द्वारा यहाँ कचरा स्थल बनवाया गया है, पर कर्मियों द्वारा दुकान के बाहर कचरा जमा कर दिए थे जिससे आग दुकान के अंदर फैल गई और दुकान के सामान व नकद पैसा जलकर खाक हो गया। आग से लगभग एक लाख रुपए नगद व करीब लाख रुपए के सामान का नुकसान हुआ।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 18, 2025 06:36:43
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के मिलानपुर गांव की ब्रजधाम कॉलोनी में बीती रात उस वक्त हड़क़ंप मच गया, जब कॉलोनी में एक विशालकाय अजगर सांप दिखाई दिया। कॉलोनीवासियों ने घबराकर तुरंत ही सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचना दी। सूचना मिलते ही विशाल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू शुरू किया। लगभग 9 फीट लंबा यह अजगर रेस्क्यू के दौरान लगातार खुद को बचाने की कोशिश करता रहा और सर्पमित्र को जकड़ने का भी प्रयास किया। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया। इसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने सर्पमित्र के इस साहसिक कार्य की सराहना की और राहत की सांस ली।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 18, 2025 06:35:44
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। गोलबाजार स्थित करोना चौक के पास दीपावली से पहले उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार कार ने एक ई-बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार चारों युवक नशे में धुत थे और तेज रफ्तार में वाहन चला रहे थे। हादसे में ई-बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और चारों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीपावली की भीड़भाड़ के बीच यह एक बड़ा हादसा था, जो और भी भयावह हो सकता था।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 18, 2025 06:35:32
Patna, Bihar:चिराग पासवान ने कहा कि देखिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी बिहार के दौरे पर हैं और हम लोगों के गठबंधन की यह खूबसूरती और यह ताकत है कि हम लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर, एक दूसरे का सहयोग कर कर, गठबंधन को मजबूत करते हुए एक ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं, ताकि उस विकसित बिहार का निर्माण कर सकें जो मेरे प्रधानमंत्री जी के लक्ष्यों में 2047 तक भारत एक विकसित देश बने, तो उसमें बिहार सबसे विकसित राज्यों में हो, यह प्राथमिकता मेरे प्रधानमंत्री की रही है. तीसरी बार सरकार बनने के बाद जिस तरीके से प्रधानमंत्री जी साल भर के भीतर 11 बार बिहार आ चुके हैं, यह दर्शाता है कि उनकी प्राथमिकता में किस तरीके से बिहार और बिहारी हैं. आज आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात कर आने वाले दिनों में कैसे हम लोग कैंपेन को और ज्यादा साथ मिलकर मजबूत कर सकें ताकि हर वह सीट हम लोग जीत सकें जिससे एक बड़ी जीत, एक ऐतिहासिक जीत एनडीए की हो. महागठबंधन में सिर्फ फुटौवلف चल रहा है, एक दूसरे के घटक दल के प्रत्याशी अपने ही...
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 18, 2025 06:35:24
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम पटना महागठबंधन vs महागठबंधन बिहार में महागठबंधन वर्सेस महागठबंधन की लड़ाई इसको ले करके बिहार बीजेपी की प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि माहागठबंधन की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है हास्यास्पद हो चुकी है. अभी यह महागठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन बचा है. बिना सीट बंटवारे के ही उम्मीदवारों के टिकट का वितरण किया जाना एक दूसरे के प्रति विश्वास सत्ता को लोलुपता और कुर्सी की लोलुप्ता को दर्शाता है. दर्जनों विधानसभा क्षेत्र देखा जाए तो महागठबंधन के एक उम्मीदवार के खिलाफ दूसरे दल के उम्मीदवार ने नामांकन करने का काम किया है यह क्या दर्शाता है आपसी रसा कसी को दर्शाता है. माहागठबंधन की स्थिति बिल्कुल खराब हो चुकी है अब यह समझ चुके हैं की जनता हमें नकार चुकी है. बाइट : पीयूष शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि माहागठबंधन में टिकट वितरण का जो आधार है वह है अटैची. तेजस्वी जी अलग अटैची लिए हैं, कांग्रेस नेता अलग लिए हैं, VIP नेता अलग लिए हैं. तो टिकट तो देना ही पड़ेगा. अभी इसका परिणाम यह है कि लालगंज वैशाली राजापाकर तारापुर एक ही सीट पर राजद की उम्मीदवार कांग्रेस के उम्मीदवार राजद के उम्मीदवार वीआईपी के उम्मीदवार यह कैसा गठबंधन है. यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है पहले आपस में ही फरिया लीजिए. बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि बिहार में जनता बनाम निकम्मी नीतीश बीजेपी सरकार के बीच लड़ाई ठनकगई है. और इस लड़ाई में एनडीए कहीं नहीं है. पूरे बिहार में तेजस्वी जी का लहर है महागठबंधन एकजुट है. कुछ सीटों पर थोड़ी और सहमति है तो आपसी सहमति वहां भी बन जाएगी. और एक जूटता के साथ माहागठबंधन चुनाव मैदान में है और 14 नवंबर को बिहार में माहागठबंधन की सरकार बनेगी. बाइट : अरुण यादव, प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि कई जगह इंडिया ब्लॉक के दो-दो नामांकन हो गए हैं.2-2 पार्टियों ने नामांकन कर दिए हैं लेकिन नाम वापसी के तिथि तक यह सारी गतिविधियां बंद हो जाएगी और नाम वापसी के बाद केवल एक ही प्रत्याशी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर जनता के बीच उपस्थित रहेंगे. बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top