PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262804

कंजा में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से मचा हड़काम

Jun 19, 2024 08:23:19
Lakhimpur, Uttar Pradesh

मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव कंजा में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारी की हाई टेंपरेचर करण हालत खराब हुई। वहीं कड़ी मशक्कतों के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। साथ ही कोतवाली की ओर से आरक्षी नवनीत मौके पर मौजूद रहे।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 30, 2025 13:19:21
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: स्याना हिंसा के सभी आरोपी दोषी करार, 5 आरोपी इंस्पेक्टर की हत्या के दोषी। अन्य 33 आरोपी बलवा व 307 जैसे गंभीर आरोप में माने गए दोषी। बुलंदशहर एडीजे-12 न्यायमूर्ति गोपाल जी ने दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। सुरक्षित रखा गया फैसला, 1 अगस्त को सभी दोषियों के ख़िलाफ़ एडीजे 12 की कोर्ट सुनाएगी फैसला। 3 दिसम्बर 2018 को हुई थी स्याना हिंसा, तत्कालीन थाना प्रभारी सुबोध सिंह की कर दी गई थी हत्या। प्रशांत नट,डेविड, जोनी, राहुल, लोकेंद्र मामा को सुबोध सिंह की हत्या का दोषी माना। स्याना हिंसा मामले में पुलिस ने जांच के बाद 44 आरोपियों के खिलाफ लगाई थी चार्जशीट। 5 लोगों की मुक़दमे के दौरान हो चुकी है मौत, बाल अपचारी के अलावा सभी आरोपियों को कोर्ट ने माना दोषी। अभियोजक यशपाल सिंह राघव ने बताया।
0
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 30, 2025 13:19:10
Tonk, Rajasthan:
पीपलू, टोंक मासी बांध के आखिर कब खोलेंगे गेट! जल संसाधन विभाग की लापरवाही कहीं आमजन को नहीं पड़ जाए भारी मासी बांध पूर्ण भराव क्षमता पूर्ण करने के बाद करीब 3 फीट 4 से अधिक ऊंचाई से चादर चल रही है 1 फीट से अधिक की चादर पर गत वर्ष खोल दिए थे गेट जबकि बांध में पानी की आवक लगातार जारी है बांध से पानी की निकासी के लिए विद्युत संचालित पांच गेट भी हैं स्थापित इसके बावजूद नहीं खोले जा रहे गेट स्थिति नियंत्रण से बाहर होने के बाद अचानक से गेट खोलकर पानी की निकासी होने पर डाउन स्ट्रीम में हो सकते है हालत खराब जोधपुरिया देवधाम पर त्रिवेणी संगम पर बना है बांध
0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Jul 30, 2025 13:19:05
Bageshwar, Uttarakhand:
OPEN PTC- बागेश्वर में गुलदार का आतंक देखने को मिला है...यहां आदमखोर ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया CLOSE PTC- ग्रामीणों ने वन विभाग को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही गुलदार नहीं पकड़ा गया तो आंदोलन किया जाएगा
0
Report
AGAbhishek Gour
Jul 30, 2025 13:18:58
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम - प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिले बाढ़ की चपेट में है। तो वहीं कई जगहों पर नदी नाले पूरी तरह उफान पर चल रहे हैं। यदि नर्मदापुरम की बात की जाए तो तवा, बारना और बरगी के गेट खुले होने के चलते नर्मदा नदी उफान पर है। बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन ने नदी नालों के किनारे लोगों को नही जाने की हिदायत दी है। नर्मदापुरम जिले के माखननगर तहसील अंतर्गत आने वाले साढ़े तीन गांव मुडिया खेड़ा, तमचरु और खरगावली नर्मदा नदी के बैक वाटर के चलते टापू में तब्दील हो गए हैं। राहत की बात यह है कि इन तीनों गांव के घरों में नर्मदा का बैक वॉटर नहीं भराया है लेकिन मुख्य मार्ग से इन तीनों गाँवो की कनेक्टिविटी पूरी तरह से टूट गयी है। आलम यह है कि बीमार मरीजों को अस्पताल पहुचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम की मदद लेना पड़ रही है। मुड़िया खेड़ा गांव में रहने वाले विष्णु कीर और बसंत मेहरा को अचानक तबीयत खराब होने के चलते एसडीआरएफ की टीम ने वोट के सहारे सुरक्षित रेस्क्यू कर एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दिन भर से बारिश थमी हुई है जिसके चलते लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। बाइट - अमृता दीक्षित ( प्लाटून कमांडर, नर्मदापुरम )
0
Report
VPVinay Pant
Jul 30, 2025 13:18:52
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– राजधानी जयपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते शहर में हालात बेकाबू हैं। सड़के दरिया बन चुकी हैं और तमाम नदी–नाले उफान पर चल रहे हैं। वहीं जयपुर का करतारपुरा नाला भी पूरे उफान पर बह रहा है और खतरे के निशान के बिल्कुल पास हैं। नगर निगम की टीम कचरे को हटाने में जुटी हुई है, इसके साथ ही पुलिया पर पूर्व में हुए हादसों को मद्देनजर रखते हुए दोनों तरफ यातायात को भी रोका गया है। किस तरह के हैं हालात इसका जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता विनय पंत ने। नोट– फीड OFC की गई है।
0
Report
HSHITESH SHARMA
Jul 30, 2025 13:18:47
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग जिले में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हुए कार्यों में एक बार फिर भारी भ्रष्टाचार सामने आया है जिले के रुदा ग्राम पंचायत में पीएचई विभाग द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई पानी टंकी आज गांव की प्यास नहीं बुझा रही बल्कि एक मज़ाक का केंद्र बन गई है बनाना था पानी की टँकी बना दिया नमूना आखिर क्या है ये नमूना देखिए दुर्ग से आई इस खास खबर में.वी/ओ-1 सरकार की जल जीवन मिशन की योजना जिसके अंतर्गत अंतिम व्यक्ति तक पानी पहुचाने की कवायद की जा रही है लेकिन अब ये पानी पहुचाने के लिए बनाई पानी की टंकी में टँकी ही नही बनी जी हां बिल्कुल सही सुन रहे है आप ये पानी की टँकी सरकारी योजनाओं में व्याप्त लापरवाही और घोटाले की जीती जागती मिसाल है दरअसल दुर्ग जिले के ग्राम रुदा में यह टंकी आधी अधूरी हालत में बनाई गई है कॉलम, बीम और स्लैब ढाल दिया गया लेकिन पानी स्टोर करने के लिए जरूरी वर्टिकल वॉल बनाई ही नहीं गई बिना टँकी के ही स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया नतीजतन,टंकी का स्ट्रक्चर बगैर भंडारण क्षमता के खड़ा है इस मामले पर जब zee media की टीम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से सवाल करना चाहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया .WT-HITESH SHARMA.. वी/ओ-2 महज 6 महीने पहले बनाई गई इस अजीबो गरीब पानी की टँकी अब ग्रामीणों के लिए सेल्फी पॉइंट बन गई है ये पानी टँकी अब जिला प्रशासन के अफसरों और ठेकेदारों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की इमारत बन चुकी है ZEE MEDIA की टीम जब मौके पर पहुंची तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए बताया गया कि ऐसी अधूरी पानी टंकी आज तक नहीं बनी इतना ही नहीं टँकी का निर्माण इतना कमजोर है कि स्ट्रक्चर पूरी तरह भरभरा कर कभी भी गिर सकता है तो वही इस मामले पर गाँव के सरपंच का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता कि आखिर ऐसा क्यों किया गया है कि अधिकारियों से जब जवाब मांगा गया तो उन्होंने किसी प्रकार की कोई जवाब नहीं दिया हालांकि है जल जीवन मिशन वाले पानी की टंकी है लेकिन जब तक पानी को संरक्षण करने के लिए ऊपर टंकी नहीं बनेगी तब तक यह किसी काम के नहीं है क्योंकि इसमें अपनी ही नहीं आएगा तो वहीं काम भी पूरा नहीं हुआ है.बाइट-1 नंद कुमार साहू (सरपंच रुदा गाँव ).वी/ओ-3 ग्रामीण का कहना है कि टँकी के नाम पर केवल ढांचा खड़ा किया गया है पानी के लिए टँकी बनी ही नही ठेकेदार ने टँकी ही नही बनाई वही गाँव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र का कहना है कि टँकी का स्ट्रक्चर तो बन गया लेकिन टँकी नही बनी ठेकेदार ने इसे अधूरा छोड़ दिया है.बाइट-3 ब्रिज लाल साहू (स्थानीय ग्रामीण). बाइट-4 भावेश साहू (छात्र सरकारी स्कूल).
0
Report
DBDevender Bhardwaj
Jul 30, 2025 13:18:36
Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम- गुरुग्राम पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का प्रतिनिधि मंडल गुरुग्राम में रह रहे पश्चिम बंगाल के लोगों से प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात गुरुग्राम पुलिस के द्वारा संदिग्ध बांग्लादेश्यों पर हो रही कार्रवाई पर उठाए गंभीर सवाल सांसदों का आरोप पुलिस समुदाय देखकर कर रही कार्रवाई बांग्ला भाषा बोलने वाला हर नागरिक नहीं हो सकता बांग्लादेशी- सांसद भाजपा सरकार पर भी सांसदों ने निशाना साधा प्रतिनिधि मंडल में TMC के राज्यसभा सांसद डॉ शर्मिला सरकार, ममता ठाकुर और हैदर श्री बापी थे शामिल बाइट-:डॉक्टर शर्मिला सरकार(राज्यसभा सांसद,तृणमूल कांग्रेस- ) बाइट-:हैदर श्री बापी(राज्यसभा सांसद,तृणमूल कांग्रेस)
0
Report
SDSurendra Dasila
Jul 30, 2025 13:18:21
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 सेभेजी गई है एंकर हरिद्वार के सुल्तानपुर में बन रही मस्जिद को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया है कि यह भी देखना होगा की सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी निर्माण विद्या होना चाहिए। बिना अनुमति के कोई निर्माण किया जा रहा है या जिससे सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है उसे पर जांच जरूरी है बाइट पुष्कर धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड
0
Report
VMVimlesh Mishra
Jul 30, 2025 13:17:45
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिला पुलिस द्वारा दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई तक आमजन को नशामुक्त करने “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष पखवाड़ा जन-जागरूकता अभियान के रूप में आयोजित किया गया जिसका आज समापन हुआ । इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा व्यापक जनभागीदारी से नशामुक्त वातावरण का निर्माण करना रहा। जंहा इस पंखवाडे के तहत नशे से दूर रहने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक विभिन्न माध्यमो से नशामुक्त रहने के लिए प्रेरित किया । एसपी का कहना है कि इस अभियान का जिले में व्यापक असर हुआ है । उम्मीद है कि लोग नशे से दूर होंगे । बाइट - 1 - रजत सकलेचा - एसपी - मण्डला । बाइट - 2 - विक्रांत सारंगपानी - कमांडेंट सीआरपीएफ ।
0
Report
AGAbhishek Gour
Jul 30, 2025 13:17:38
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- जिले के इटारसी अंतर्गत पथरौटा पंचायत के ग्राम नयापुरा के सो से ज्यादा बिजली मीटर उपभोक्ता बिजली कार्यालय पहुँचे। जहाँ उन्होंने स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि जब से स्मार्ट मीटर लगे है उस दिन से बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। स्मार्ट मीटरों को निकाला जाये। करीब आधे घण्टे तक ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय को घेरा रखा। महिलाओं की अधिकारियों से सिर्फ एक ही मांग थी कि स्मार्ट मीटरों को निकालकर पुराने मीटर को वापस लगाया जाये। आंदोलन करने वाली महिलाओं के साथ कांग्रेस नेता भी शामिल थे। वाइट- मयूर जायसवाल ( अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी नर्मदापुरम )
0
Report
MGMOHIT Gomat
Jul 30, 2025 13:17:28
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
स्क्रिप्ट स्याना हिंसा में सभी आरोपी दोषी करार, 38 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजा, 1 अगस्त को होगा सजा का एलान उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की एडीजे-12 कोर्ट ने 3 दिसंबर 2018 को हुई चर्चित स्याना हिंसा के सभी 39 बचे हुए आरोपियों में से 38 को दोषी करार दे दिया है। इस घटना में तत्कालीन थाना प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। आज एडीजे-12 गोपाल जी की अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कुल 5 आरोपी प्रशांत नट, डेविड, जोनी, राहुल और लोकेंद्र मामा को इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या का दोषी पाया गया है। वहीं, बाकी के 33 आरोपियों को बलवे, जानलेवा हमला (धारा 307) और अन्य गंभीर धाराओं में दोषी माना गया है। अब 1 अगस्त को होगा सज़ा का ऐलान, कोर्ट ने सभी दोषियों को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सजा पर फैसला 1 अगस्त को सुनाया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 44 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। हालांकि, 5 आरोपियों की ट्रायल के दौरान मौत हो चुकी है और एक आरोपी बाल अपचारी है, जिसकी सुनवाई अलग से हो रही है। बाकी सभी आरोपियों को कोर्ट ने दोषी मानते हुए ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। 3 दिसंबर 2018 को बुलंदशहर के स्याना इलाके में गोकशी की अफवाह के बाद भड़की हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस हिंसा में भारी तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई थी। घटना के बाद प्रदेशभर में आक्रोश फैल गया था और कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हुए थे। स्याना हिंसा केस में इंसाफ का पहला पड़ाव, अब 1 अगस्त को तय होगी दोषियों की सजा। बाईट - यशपाल सिंह राघव, विशेष लोक अभियोजक
0
Report
AZAmzad Zee
Jul 30, 2025 13:17:21
Mumbai, Maharashtra:
आज मुंबई की विशेष एनआईए अदालत मालेगांव 2008 बम धमाका मामले में फैसला सुनाएगी, जिसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, मेजर उपाध्याय, समीर कुलकर्णी, अजय राहिकर, कर्नल पुरोहित, सुधाकर द्विवेदी और सुधीर ओमकार चित्रवैद आरोपी हैं। इस मामले के संबंध में बम धमाका पीड़ितों की ओर से पेश होने वाले वकील शाहिद नदीम से अमजद खान की बातचीत। मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को रमजान के महीने में बम धमाका हुआ था। इस बम धमाके में 6 मुसलमान शहीद और 101 गंभीर रूप से घायल हुए थे। बम धमाका पीड़ितों के मामलों की पैरवी जमीयत उलेमा-ए-हिंद की कानूनी सहायता समिति कर रही है। अब देखना यह है कि अदालत इस मामले में क्या फैसला सुनाती है और आरोपियों को क्या सजा मिलती है। reporter Amjad Khan Mumbai
0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Jul 30, 2025 13:17:11
Guwahati, Assam:
एक तरफ असम सरकार का बुलडोजर मस्जिदों में वहीं दूसरी और नदी के भूकटाव के वजह से भी मस्जिद डूब रही है नदी में. असम में बारिश के सीजन में बाढ़ और भू कटाव के वजह से कई घर बार खेत खलियान और स्कूल, मस्जिद ए नदी में समा जाते हैं. असम के धुबरी जिले के फकीर गंज के बासमोरा Masjid जो एक ऐतिहासिक मस्जिद है कैमरे के सामने ही नदी में समा गए आज से कुछ दिन पहले धुबरी जिले के ही वाहबबाजार मस्जिद जो ऐतिहासिक मस्जिद था वह भी नदी में समा गए थे । परंतु इस तरह से ऐतिहासिक धरोहर नदी में समाते जा रहे हैं परंतु सरकार इस पर कोई भी रोकथाम नहीं लग रहे हैं भू कटाव से । देखा जाए तो इस बात पर स्थानीय लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और सरकार से अपील कर रहे हैं की भूकटाव से सरकार जल्द से जल्द ऐतिहासिक धरोहर को हिफाजत करें नहीं तो आने वाले दिनों में और भी ऐतिहासिक मस्जिद और ईदगाह भी नदी में समा जाएगा। BYTE--- Ashraf Ali sthaniya Muslim Samaj Ke Log गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 30, 2025 13:17:02
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
open close ptc by Dileep Mishra
0
Report
ASAMIT SONI
Jul 30, 2025 13:16:54
Lalitpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- ललितपुर में भारी बारिश के चलते बेतवा नदी उफान पर है CLOSE PTC- पुल के करीब 15 फीट ऊपर पानी बहने के कारण दोनों तरफ से वाहनों का रास्ता बंद हो गया है
0
Report
Advertisement
Back to top