1 जुलाई 2024 से भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) लागू हो गई है। सूचना के अनुसार उचौलिया थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने उजौलिया ग्राम सभा में ग्राम प्रधान और जनता के साथ बैठक कर नए कानून की जानकारी दी। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि हर गली, मोहल्ले में लोगों को नई धाराओं के प्रति जागरूक करना उनका मुख्य लक्ष्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता की जागरूकता से पुलिस का काम आसान हो रहा है।