
मोहम्मदी में IPC की जगह BNS होगा लागू, जन जागरूकता अभियान शुरू
1 जुलाई 2024 से भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) लागू हो गई है। सूचना के अनुसार उचौलिया थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने उजौलिया ग्राम सभा में ग्राम प्रधान और जनता के साथ बैठक कर नए कानून की जानकारी दी। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि हर गली, मोहल्ले में लोगों को नई धाराओं के प्रति जागरूक करना उनका मुख्य लक्ष्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता की जागरूकता से पुलिस का काम आसान हो रहा है।
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में आकाशीय बिजली से दो बच्चों की गई जा, दो हुए घायल
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र ग्राम पड़री में आसमान से गिरी बिजली से दो बच्चों की जान चली गई और दो घायल भी हुए। सूचना के अनुसार मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री में बारिश के दौरान ये घटना हुई थी। वहीं चार बच्चे आम के पेड़ के पास खेल रहे थे जब उनके ऊपर बिजली जा गिरी। आपको बता दें कि दो बच्चों की उपचार के दौरान जान चली गई थी। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बारिश से गर्मी से राहत मिली, लेकिन आकाशीय बिजली का खतरा बना हुआ है।
मोहम्मदी में महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील में भू-माफिया सक्रिय। सूचना के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला बबोरी निवासी महिला ने उपजिलाधिकारी को शिकायत दी थी। आपको बता दें कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर स्थानीय दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया। पीड़िता ने नगर पालिका अध्यक्ष को भी लिखित शिकायत दी। उपजिलाधिकारी ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
लखीमपुर खीरी में अवैध तमंचा-कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रसाद साहा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी ग्राम ढकिया के पास से की गई।
आवारा पशुओं से परेशान लखीमपुर खीरी के किसान, मदद की गुहार
लखीमपुर खीरी में आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान हैं। मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं ने फसलों को चारागाह बना दिया है। ग्राम गुलरिया के किसान बाबूराम ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से इन पशुओं को गौशाला भिजवाने की गुहार लगाई लेकिन प्रधान ने कोई ध्यान नहीं दिया। किसानों ने योगी सरकार से मदद की मांग की है लेकिन ग्राम प्रधान योगी सरकार के आदेशों को नजरअंदाज कर रहे हैं।