Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262701

Lakhimpur: जन शक्ति मंच के संस्थापक ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Dec 04, 2024 02:23:09
Lakhimpur, Uttar Pradesh

जन शक्ति मंच के संस्थापक राजीव गुप्ता ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने निघासन तहसील क्षेत्र के तिकुनिया कस्बे में स्थित अपने मैरिज हाल में सामाजिक संगठन की संगोष्ठी के लिए 14 अक्टूबर को कार्यक्रम की अनुमति के लिए आवेदन दिया था। राजीव गुप्ता के अनुसार, पुलिस ने संगोष्ठी में केवल 500 लोगों के शामिल होने की आख्या प्रशासन को दी। इसके बावजूद, एसडीएम निघासन राजीव निगम ने पुलिस की स्पष्ट आख्या को नजरअंदाज करते हुए 26 नवंबर तक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSATYENDRA PARMAR
Dec 12, 2025 14:23:42
Niwari, Madhya Pradesh:निवाड़ी जिले के ओरछा में प्रसिद्ध कनक भवन मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, ओरछा पुलिस ने 2 आरोपियों गिरफ्तार कर चोरी गई दान पेटी सहित 14 हजार 681 रुपए की नकदी सहित 10 हजार रुपए का एक मोबाइल फोन किया बरामद। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की कनक भवन मंदिर के पुजारी ने 8 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था की रात 9 बजे वह मंदिर का ताला लगाकर घर चले गए थे, जब अगली सुबह उन्होंने मंदिर का ताला खोला तो दान पेटी गायब मिली और बगल के गेट की कुंडी टूटी हुई थी, वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मंदिर परिसर के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 11 दिसंबर को पुलिस ने 2 आरोपियों गिरफ्तार किया, जिनके पास से दान पेटी सहित 14 हजार 681 रुपए की नकदी सहित 10 हजार रुपए का एक मोबाइल फोन किया बरामद। रामबाबू शर्मा (थाना प्रभारी ओरछा)
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 12, 2025 14:23:21
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीपसिंह उदावत को निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अध्यक्ष सहित छह पदों के लिए 2141 अधिवक्ताओं में से 1813 ने मतदान किया। जिसके बाद मतगणना शुरू की गई। लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर दिलीपसिंह उदावत ने कडे मुकाबले में दिग्विजय सिंह जसोल को 75 वोट से हराया। दिलीपसिंह उदावत को 552 वोट, दिग्विजय सिंह जसोल को 477 वोट, मनीष कुमार व्यास को 411 वोट और विनोद चौधरी को 327 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर में शीतल कुम्भट ने अपने प्रतिद्धंद्धी रविन्द्रसिंह चंपावत को 400 वोट से हराया। शीतल कुम्भट को 1067 वोट और रविन्द्रसिंह चंपावत को 667 वोट मिले। वहीं महासचिव पद पर अरुण कुमार ने नवनीत सिंह बिर्ख को 500 वोट से हराया। अरूण कुमार को 963 वोट, नवनीत सिंह बिर्ख को 463 वोट और कैलाश जांगिड को 342 वोट मिले है। सह सचिव पद पर मिलाप चौपडा ने निकटतम प्रतिद्धंद्धी केशव भाटी को 184 वोट से हराया। मिलाप चौपडा को 921 वोट,केशव भाटी को 737 वोट और अशोक कुमार गोदारा को 112 वोट मिले है। कोषाध्यक्ष पद पर भी त्रिकोणीय प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और रघुवीर सिंह भाटी ने रविन्द्र पुरोहित को 272 वोट से हराया। रघुवीर सिंह भाटी को 795 वोट, रविन्द्र पुरोहित को 523 वोट और दुर्गेश खत्री को 416 वोट मिले है।पुस्तकालय सचिव पद पर कोमल आर. वर्मा ने 68 वोट शैलेन्द्र कुमार को हराया। कोमल आर वर्मा को 703 वोट , शैलेन्द्र कुमार को 635 वोट और विकास के बिश्नोई को 420 वोट मिले है। कार्यकारिणी के छह पदों के लिए कुल 10 उम्मीदवार मुकाबले में थे जिसमें नंदीपना गहलोत को 1022 वोट,कृष्णकांत व्यास को 1011 वोट,अनुपम गोपाल व्यास को 990 वोट,आंकाक्षा चौधरी को 985 वोट,अक्षया शुक्ला को 918 वोट और विरम सिंह को 863 वोट के साथ विजय घोषित किए गए। इसके साथ ही चुनाव अधिकारी व उनकी टीम ने सभी विजेता पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए। परिणाम घोषणा के साथ ही उनके समर्थकों में उत्साह देखने को मिला और जमकर नारेबाजी करने के साथ फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Dec 12, 2025 14:22:36
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली दिन दहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या हुई है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। घटना डीह थाना इलाके के सीएचसी के पास नसीराबाद मार्ग की है। यहाँ डीह कस्बे में ब्याही अपनी पुत्री इशरत को लेकर 45 वर्षीय मूर्तजा नसीराबाद थाना इलाके के पाठकपुर गांव में स्थित अपने घर जा रहा था। तभी बाइक सवार उसी के गांव पाठकपुर निवासी अय्यूब, नईम व तीन अन्य लोगों ने मुर्तज़ा को घेर कर उसके ऊपर फायर कर दिया। गोली लगने से मूर्तजा की मौके पर ही मौत हो गई। मूर्तजा की बेटी इशरत ने गांव के अय्यूब और नईम को पहचान लिया है जबकि उनके साथ रहे तीन अन्य को नहीं जानती है। बताया जा रहा है कि मूर्तजा गांव स्थित मदरसे में पढ़ाता है और उसकी अय्यूब से पुरानी दुश्मनी है। अय्यूब को दो साल पहले मृतक मूर्तजा ने बहुत मारा भी था जिसमे उसका पैर टूट गया था। बताया जा रहा है कि अय्यूब ने तभी कसम खाई थी कि वह मूर्तजा को मार देगा। घटना की सूचना पर पुलिस की टीमें बना दी गई हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी होगी
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Dec 12, 2025 14:22:00
Gonda, Uttar Pradesh:गोंडा- निलंबित बीएसए अतुल तिवारी को लखनऊ हाईकोर्ट से बड़ा झटका, सरकार को निर्देश देते हुए हाईकोर्ट ने अतुल तिवारी की याचिका को किया खारिज, सरकार और जांच कमेटी को जस्टिस मनीष माथुर ने दिया निर्देश,दो सप्ताह में अतुल तिवारी को दिया जाए आरोप पत्र, आरोप पत्र मिलने के बाद 15 दिन का जवाब दाखिल करने का भी दिया जाए समय, अतुल तिवाली के अधिवक्ता ने कोर्ट में दी थी दलील कमेटी में मेंबर थे निलंबित बीएसए अध्यक्ष ने लिया निर्णय, सरकार के अधिवक्ता ने अतुल तिवाली के अधिवक्ता के आरोपों को किया खारिज, कहां कमेटी ने जिन दस्तावेजों पर लिया निर्णय उन्हें बीएसए द्वारा कराया गया था उपलब्ध, मेरिट के आधार पर सरकार को निर्देश देकर जस्टिस मनीष माथुर ने याचिका किया खारिज।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Dec 12, 2025 14:20:38
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित जिला मेडिकल कॉलेज में पिछले तीन सालों से हृदय विशेषज्ञ के पद पर एक फर्जी डॉक्टर की तैनाती का मामला सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है । वहीं अपने जीजा की डिग्रियों पर फर्जी डॉक्टर बनकर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले आरोपी अभिनव सिंह के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी को जेल भेज दिया गया है । पुर्राया मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का है । प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक द्वारा बताया गया कि जिला मेडिकल कॉलेज में अपने जीजा डॉ राजीव गुप्ता के नाम से फर्जी डॉक्टर बनकर कॉर्डियोलॉजिस्ट के पद पर पिछले तीन साल से काम कर रहे आरोपी अभिनव सिंह को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है । आरोपी अभिनव सिंह एक इंजीनियर है जिसने अपने जीजा डॉ राजीव गुप्ता जो कि अमरीका में है उनके नाम से सारे फर्जी प्रपत्र बनाकर फर्जी डॉक्टर बना था । आरोपी अभिनव सिंह ने मथुरा में भी डॉ राजीव गुप्ता के नाम से फर्जी डॉक्टर बनकर काम किया है , यही नहीं यह मुम्बई में कस्टम डिपार्टमेंट में पदस्थ था । जिसको एक भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । जिस मामले में आरोपी अभिनव को 16 महीने की सजा भी हो चुकी है । फिलहाल पुलिस टीम पूरे मामले में जांच कर रही है कि किसके द्वारा ये फर्जी प्रपत्र बनवाये गये थे । Byte - मोहम्मद मुश्ताक (SP ललितपुर) फिलहाल यह हैरान करने वाला मामला तब सामने आया जब आरोपी की बहन ने जिला मेडिकल कॉलेज पहुँचकर फर्जी डॉक्टर का खुलासा किया था । वहीं सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर बिना किसी स्वास्थ्य विभाग के अधीकारियों के जानकारी के बिना यह कैसे संभव हो सकता है ?
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 12, 2025 14:19:35
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 12, 2025 14:19:17
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के बड़ागांव थाना से 100 मीटर दूर कानपुर हाइवे पर एक ई-रिक्शा पलटने से पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि पति और बेटा घायल हो गए, झांसी के प्रेमनगर निवासी घनश्याम यादव पत्नी और बच्चे के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने मध्यप्रदेश के भांडेर गए थे, शादी कार्यक्रम के बाद घनश्याम परिवार के साथ ई रिक्शा में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे, जैसे ही ई रिक्शा बड़ागांव थाना के पास पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन सामने आने से ई रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और वह गड्ढे में जाकर पलट गया, इस घटना में खिल्लन नाम की महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और पति व बेटा घायल हो गए, दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top