Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262701

Lakhimpur kheri - बगैर सेफ्टी उपकरण के बहुमंजिला इमारत पर काम कर रहे है मजदूर

Dec 22, 2024 13:23:40
Lakhimpur, Uttar Pradesh
लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस लाइन परिसर में बगैर सेफ्टी उपकरण के जान जोखिम में डालकर बहुमंजिला इमारत पर नियमों को दरकिनार कर मजदूरों से काम कराया जा रहा है। जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान। हो सकता है बड़ा हादसा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 02, 2025 11:33:34
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा--6 दिसंबर से पहले शहर में लगे शौर्य यात्रा के होर्डिंग्स। होर्डिंग्स पर लिखा है ,अयोध्या हुई हमारी अब मथुरा की बारी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मथुरा महानगर ने लगाए हैं होर्डिंग शाही ईदगाह के पास भी लगाया गया शौर्य यात्रा का होर्डिंग 7 दिसंबर को मथुरा शहर में निकलेगी शौर्य यात्रा 6 दिसंबर को लेकर मथुरा में हाई अलर्ट 7 दिसंबर को वेद मंदिर मसानी चौराहे से प्रारंभ होकर डीग गेट अंगूरी वाटिका पर शोभायात्रा का होकर समापन पिछली साल हमारे होर्डिंग पर की थी आपत्ति-vhp हमने होर्डिंग में कोई गलत बात नहीं लिखी-वीएचपी अध्यक्ष अयोध्या का काम पूरा होगया अब मथुरा की तैयारी कर रहे हैं-कन्हैया अग्रवाल हम सब तैयारी कानून के दायरे में रहकर कर रहे हैं-"वीएचपी
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Dec 02, 2025 11:33:22
Dhamtari, Chhattisgarh:स्लग - दो राइस मिलों से 22 हजार क्विंटल अवैध धान ज़ब्त दो राइस मिलों अशोक राइस मिल धमतरी और फूल मनी राइस मिल सोरम में छापेमारी की..... इस दौरान टीम को लगभग 22 हज़ार क्विंटल धान ज़ब्त हुआ, जिसकी क़ीमत क़रीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है..... जांच टीम में खाद्य विभाग, मंडी अधिकारी और राजस्व विभाग के अफसर शामिल थे..... अधिकारियों के मुताबिक, दोनों राइस मिल संचालकों ने बड़ी मात्रा में धान को ग़ैर-क़ानूनी तरीके से संग्रहित किया हुआ था.... मुख़बिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई से पूरे इलाक़े में हलचल और हड़कंप मच गया है..... प्रशासन ने बताया मंडी अधिनियम के तहत दोनों मिल संचालकों पर जांच के बाद नियमतः कार्रवाही की जायेगी.
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 02, 2025 11:31:37
Hisar, Haryana:हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ हुए हादसों के बाद क्या प्रदेश में खिलाड़ियों को मिलने वाले इन्फ्रा की सुध कोई लेगा या नहीं, यह आज बड़ा सवाल है। हिसार स्थित महावीर स्टेडियम पिछले करीब पाँच महीनों से जल-भराव की विकट समस्या से जूझ रहा है। हिसार में ज़ी मीडिया की टीम ने आज ग्राउंड रियलिटी चेक में यह जानने की कोशिश की कि हिसार का महावीर स्टेडियम किस हालत में है और उसके रख-रखाव को लेकर किसी की जिम्मेवारी तय है या नहीं। किसी वक्त में हरियाणा के चुनिंदा स्टेडियम में से एक महावीर स्टेडियम मेंटेंस के अभाव में कंडम होता जा रहा है। 600 से अधिक एथलेटिक्स, कबड्डी और अन्य खेलों के खिलाड़ियों यहाँ रोजाना प्रैक्टिस के लिए आते हैं, लेकिन स्टेडियम के ट्रैक पानी के जमाव से बदहाल हालत में है। ऐसे में उनके अभ्यास पर असर पड़ रहा है। हिसार में महावीर स्टेडियम की बदहाल हालत को लेकर खेल अधिकारियों ने अधिकारियों और विभाग को सूचित तो किया है, शायद अब हादसों के बाद सरकार जागे。
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 02, 2025 11:31:30
Azamgarh, Uttar Pradesh:Azamgarh - जिले में SIR का कार्य 88 से 89% हो चुके, दावा है की अगले 3 दिन में हो जायेंगे पूर्ण। 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है। पुनरीक्षण का दायरा बढ़ने के साथ सिस्टम में मौजूद त्रुटियां साफ-साफ उजागर हो रही हैं, जिन्हें दूर करने की प्रक्रिया लगातार की जा रही है। जिले के उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में सभी 3869 बूथों पर मतदाताओं को गणना प्रपत्र का वितरण करा दिया गया था। बीएलओ द्वारा लगातार क्षेत्र में रहकर फॉर्म को भरवाया तथा जमा करवाया जा रहा है। आज दोपहर तक अबतक कुल आजमगढ़ जिले में 29 लाख 3 हजार 718 या 78.18% गणना प्रपत्र वापस मिल चुके हैं। इसके अतिरिक्त 10% यानी की 3 लाख 91 हजार 174 ऐसे मतदाता पाए गए हैं, जिसमें 86107 मृतक, 75531 विलुप्त, 189137 परमानेंटली शिफ्टेड, 32361 कहीं पहले से ही इनरोल्ड तथा 8038 अन्य के रूप में मिले हैं। बताया कि इन दोनों की संख्या जोड़ी जाए तो करीब 88 से 89% जनपद में कार्य पूरा हो चुका है। वहीँ जिले के निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दावा है कि बीएलओ के माध्यम से अगले दो-तीन दिन में यह कार्य पूरा करा लिया जायेगा।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 02, 2025 11:31:17
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 02, 2025 11:31:04
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - 20 नवम्बर को कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा स्थित आयुषी ज्वेलर्स में हुई लूट का आज पुलिस ने खुलासा किया है । आयुषी ज्वेलर्स में अज्ञात लुटेरों ने न केवल लूट की वारदात को अंजाम दिया था बल्कि ज्वेलर्स आयुष सोनी को पैर, जांघ ओर पीठ में लगी थी । घटना की सूचना के बाद जंहा पुलिस ने ज्वेलर्स को अस्पताल में भर्ती कराया वंही अज्ञात लुटेरों की पड़ताल में जुट गई । पुलिस ने घटना के बाद न सिर्फ जिले की सभी सीमाओं में पुलिस को सतर्क करते हुए चेकिंग अभियान शुरु किया बल्कि करीब 200 सीसीटीव्ही कैमरे खंगालने के बाद सीसीटीव्ही कैमलों की जद में आये संदिग्ध वाहनों की पहचान कर आरोपियों की सटीक जानकारी जुटाई ओर पुलिस ने 8 अलग अलग टीमें बनाई और देश के अलग अलग राज्यों में भेजी गई । पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से प्रमुख आरोपी खालिद अंसारी, शशि कुमार और कृष्ण कुमार उर्फ रामकुमार को गिरफ्तार किया । पुलिस ने इन प्रमुख आरोपियों के मददगार अन्य 5 आरोपियों मोहम्मद अजहर, राजेश ठाकुर, लवकुश गौर, रोहित भारतीय ओर अनिल सोनी को प्रदेश के इंदौर, रायसेन, बड़वानी ओर मण्डला से गिरफ्तार किया । इस तरह पुलिस ने कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अभी पुलिस के मुताबिक फरार 6 आरोपियों की तलाश में जुटी है । पुलिस ने आरोपियों से लूट की गई चांदी व सोने के ज्वेलरी सहित लूटकांड में उपयोग किये गए 3 चौपहिया वाहन ओर 2 बाइक्स भी बरामद किए है । पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के अनुसार ये लूट लगभग 30 लाख की अनुमानित हैं । मामले में आगे और भी जो गिरफ्तारियां होंगी तो ओर भी खुलासे हो सकते है । एसपी का यह भी कहना है कि ये गिरोह प्रदेश व देश के अन्य स्थानों पर भी लूट या अन्य वारदातों को अंजाम तो नही दिया इस बात की भी जांच की जा रही है । फिलहाल लूट की इस सनसनीखेज घटना के बाद जंहा शांत जिला कहलाने वाले मण्डला में हुए लूटकांड से आमजन दहशत में थे वंही उक्त घटना का खुलासा पुलिस के लिए बड़ी चुनोती थी । बता दें कि घटना का बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी प्रमुख आरोपी खालिद अंसारी कुख्यात अपराधी है जिसके ऊपर अपहरण, हत्या, धोखाधड़ी एवं एनडीपीएस के 5 मुकद्दमे दर्ज है वंही शशि कुमार पर हत्या, अपहरण ओर धोखाधड़ी के 6 गंभीर अपराध दर्ज है जबकि तीसरे प्रमुख आरोपी कृष्णकुमार पर डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी व आर्म्स एक्ट के 3 गंभीर अपराध दर्ज है ।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 02, 2025 11:24:37
Bharatpur, Rajasthan:राजस्थान का विश्वप्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए एक नया रोमांच लेकर आ रहा है. हर साल की तरह इस बार भी नाव सफारी पर्यटकों को ऐसा अनुभव देगी, जैसे वे दक्षिण भारत के केरल के बैकवाटर्स में नौकायन कर रहे हों, क्योंकि इस बार उद्यान में पानी की उपलब्धता अच्छी है. चारों ओर हरियाली से घिरे जंगल, तालाबों में तैरती नावें और ऊपर उड़ते रंग-बिरंगे पक्षियों का दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा. यह सफर करीब 3 किलोमीटर लंबे जलमार्ग पर होगा, जहां सैलानी डार्टर, कॉर्मोरेंट, पेंटेड स्टार्क और नाइट हेरोन जैसे दुर्लभ पक्षियों को उनके प्राकृतिक वातावरण में नजदीक से देख सकेंगे. नाव सफारी के दौरान पक्षियों के घोंसलों में चहचहाते बच्चों को देखना एक ऐसा दृश्य होगा, जिसे कोई पर्यटक जीवन भर नहीं भूल पाएगा. पैदल या रिक्शा सफारी में जो पक्षी आसानी से नजर नहीं आते, वे यहां अपने वास्तविक रूप में दिखाई देंगे. केवलादेव नेशनल पार्क दुनियाभर के पक्षी प्रेमियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है. हर साल सर्दियों के मौसम में यहाँ साइबेरिया, चीन, रूस और यूरोप के कई हिस्सों से हजारों प्रवासी पक्षी आते हैं. अब नाव से पर्यटक इन पक्षियों को नजदीक से देख सकेंगे और उनकी फोटोग्राफी भी कर पाएंगे. नावों के जरिए सैलानी पार्क के जलमग्न क्षेत्रों में पहुँच सकेंगे, जहाँ कई दुर्लभ प्रजातियों के पक्षी बसेरा करते हैं. बोटिंग सुविधा शुरू होने से न केवल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय गाइड्स और नाविकों को भी नए रोजगार के अवसर मिलेंगे. पहले पर्यटक केवल साइकिल, ई-रिक्शा या पैदल भ्रमण के जरिए पार्क का आनंद लेते थे, लेकिन अब पानी के रास्ते से भ्रमण का यह अनुभव पार्क की खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा, जिससे भरतपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. रिपोर्टर पीटीसी देवेन्द्र सिंह भरतपुर।
95
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 02, 2025 11:24:09
Katni, Madhya Pradesh:जनसुनवाई में बड़ा हंगामा: शिकायत नहीं सुनी गई तो पीड़ित ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का किया प्रयास कटनी जिले के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार की जनसुनवाई के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्राम धुरी निवासी लक्ष्मी प्रसाद पटेल ने अपनी शिकायत पर कार्रवाई न होने से आक्रोशित होकर कलेक्टर परिसर के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. जैसे ही पीड़ित व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलना शुरू किया, वहां मौजूद पत्रकारों और अन्य लोगों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए उससे पेट्रोल की बोतल छीनकर दूर फेंक दी. लोगों ने गीले कपड़े से उसे पोंछकर पेट्रोल हटाया और उसकी जेब में रखी माचिस को भी उसके बेटे ने निकालकर दूर फेंक दिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई. पीड़ित लक्ष्मी प्रसाद पटेल ग्राम धुरी का रहने वाला है उसका लोटन सोनी से जमीन का पुराना मामला चल रहा है जिसके चलते पीड़ित लक्ष्मी प्रसाद पटेल का लौटान सोनी से मार पीट भी हुई है जिससे लक्ष्मी प्रसाद पटेल डर गया है और उसकी शिकायत कई बार थाने में की है पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है. मामले की शिकायत सलमानाबाद थाने में कई बार की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से वह लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाता रहा. लंबे समय से चल रही अनसुनी और पुलिस कार्रवाई न होने के कारण उसका सब्र टूट गया. पीड़ित अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जनसुनवाई में पेट्रोल से भरा थैला लेकर पहुंचा था. शिकायत कक्ष से बाहर निकलते ही वह भावनात्मक रूप से टूट गया और अपने ऊपर पूरा पेट्रोल उड़ेल लिया. गनीमत रही कि लोगों की तत्परता से उसकी जान बच गई. पीड़ित ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण वह पूरी तरह परेशान हो चुका है.
40
comment0
Report
Dec 02, 2025 11:23:45
54
comment0
Report
Advertisement
Back to top