ईसानगर पुलिस ने देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के गुरूदीन पुरवा मजरा लौकाही निवासी अब्दुल लतीफ और जनपद सीतापुर के तंबौर निवासी शाहरुख खान पुत्र मतीन द्वारा ट्विटर अकाउंट पर हिंदू देवी देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी।
लखीमपुर खीरीः सोशल मीडिया पर देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा ने बदमाश की हरकतों से तंग आकर अपनी जान दे दी। मौत से पहले सुसाइड नोट लिखकर उसने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। छात्रा द्वारा सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या किए जाने के मामले से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
परसपुर के ग्राम कण्डरु स्थित विधायक आवास पर नव नियुक्त भाजपा पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा हुए सांगठनिक चुनाव के बाद निर्वाचित हुए मंडल अध्यक्ष को भारत के संविधान की एक प्रति प्रदान की गयी। राष्ट्र निर्माण में प्रमुख स्थान रखने वाले बाबा साहेब अम्बेडकर, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल विहारी वाजपेयी का चित्र प्रदान किया। नव निर्वाचित जिला प्रतिनिधि, मंडल के पूर्व अध्यक्ष का सम्मान और उनके कार्यकाल की सराहना की गई।
थाना हाईवे क्षेत्र में घर के आगे गड्ढा खोदने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए। पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कप्तान से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नए साल के पहले दिन पहुंचे। चारों ओर बांके बिहारी के जयकारों से वातावरण गूंजा। हर कोई अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए बेताब रहा। सुबह 5:00 से ही मंदिर परिसर के आसपास गलियों में भारी भीड़ जमा हो गई।
कर्नलगंज क्षेत्र के समाजसेवी राहुल सिंह ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों की सहायता के लिए पूर्व सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिवस पर दिनांक 04 जनवरी को परसपुर स्थित तुलसी स्मारक महाविद्यालय में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्र के गरीब और जरुरतमंदों का स्वागत है।
नव वर्ष पर धस्की साईं बाबा के मंदिर पर बाल भोज का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 350 बच्चों ने भोजन ग्रहण किया। बांसगांव तहसील कौड़ीराम क्षेत्र के धस्की निवासी समाज सेवी विनोद गुप्ता कई वर्षों से नव वर्ष पर सांई बाबा मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों बच्चों को भोजन कराकर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के लोग, मित्रगण के सहयोग और सांई बाबा के कृपा से सम्पन्न होता है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नयावास में एक युवक अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था, तभी तीन दबंगों ने आकर युवक से गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही ग्रामीणों को आता देख दबंग युवक को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक ने कोतवाली हाथरस गेट पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
परसपुर के उप डाकघर में सेवारत रहे धर्मराज वर्मा 30 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गये। नव वर्ष पर बुधवार को आयोजित विदाई उत्सव में उनके कार्यकाल योगदान की सराहना की गई। उप डाकघर परसपुर के तहत अकोहरी में बतौर वरिष्ठ पोस्टमैन रहे धर्मराज वर्मा 31 दिसंबर 2024 को सेवामुक्त होने पर डाक विभाग के कर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर, अंगवस्त्र, धर्मग्रंथ और उपहार भेंट करके विदाई दी।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव अमरपुर घना के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे को गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव गढ़ी धारु निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोका कारतूस बरामद हुए हैं।