Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262701

लखीमपुर खीरी में 15 फुट का अजगर घर में घुसा, वन विभाग ने रेस्क्यू किया

DMDILEEP MISHRA
Oct 03, 2025 09:47:48
Lakhimpur, Uttar Pradesh
लखीमपुर खीरी के सम्पूर्णानगर बफर जोन रेंज के रिहाइसी इलाके में 15 फुट का विशालकाय अजगर देखे जाने से दहशत फैल गई । सम्पूर्णानगर बफर जोन रेंज के मुरारखेड़ा गांव में एक विशालकाय अजगर सोनू सिंह नाम के सक्स के घर में घुस गया। अजगर को घर में देखकर लोगों में दहशत फैल गई। अजगर होने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद अजगर होने की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर वनकर्मी मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का बमुश्किल रेस्क्यू किया । जिसके बाद अजगर को सुरक्षित दुधवा के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPradeep Soni
Oct 03, 2025 11:51:12
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 03, 2025 11:51:03
Sikar, Rajasthan:Sikar एबीवीपी का हंगामा और धरना सीकर के राजकीय कला महाविद्यालय सीकर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में नियमित रूप से कक्षा संचालित करने व प्रवेश कार्ड वितरित करने को लेकर प्राचार्य कक्ष में घुसकर जमकर नारेबाज़ी की प्रदर्शन के दौरान जब प्राचार्य छात्रों की समस्याएँ सुनने के बजाय अपना कार्यालय छोड़कर चले गए तो आक्रोशित छात्र-छात्राएँ प्राचार्य कक्ष में ही धरने पर बैठ गए और लगातार दो घंटे तक नारेबाज़ी करते रहे।आख़िरकार छात्रों के दबाव व गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन को झुकना पड़ा और विद्यार्थियों को आई-कार्ड वितरण की प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी।इस दौरान इकाई अध्यक्ष अभिजीत सिंह जेरठी ,सत्येन्द्र योगी, कृष्ण सेवदा,बलवीर,दौलत सिंह, योगिता ओला, पंकज मातवा, रोहित वालिया , ज्योति, पायल, आरजू , निकिता,अमित,साहिल नरेंद्र सहित कई छात्र छात्राएँ मौजूद रहे
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Oct 03, 2025 11:50:41
Noida, Uttar Pradesh:चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सभी ऑब्जर्वर के साथ बैठक की। चुनाव आयोग का डेलिगेशन कल बिहार का दौरा करेगा। 4 और 5 तारीख को बिहार में अधिकारियों के साथ बैठक। निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों में उपचुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों को ब्रीफिंग दी। इस ब्रीफिंग में 425 अधिकारी शामिल थे, जिनमें 287 IAS अधिकारी, 58 IPS अधिकारी और 80 IRS/IRAS/ICAS व अन्य सेवा के अधिकारी थे। यह बैठक नई दिल्ली के IIIDEM में हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए। CEC ने पर्यवेक्षकों को लोकतंत्र के दीपक बताया। केंद्रीय पर्यवेक्षकों को चुनाव कानून, नियम और दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह समझने, चुनाव क्षेत्र से सीधे जानकारी देने और कड़ाई से निष्पक्ष पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। पर्यवेक्षकों को राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और मतदाताओं की शिकायतें सुनने और उन्हें समाधान देने के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए। पर्यवेक्षकों को मतदान केंद्रों का दौरा करने और आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए हाल ही में शुरू की गई पहलों को लागू करने का काम सौंपा गया। आयोग संविधान के अनुच्छेद 324 और Representation of the People Act, 1951 की धारा 20B के तहत केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करता है ताकि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सकें। केंद्रीय पर्यवेक्षक क्षेत्र स्तर पर चुनाव प्रक्रिया के कुशल और प्रभावी प्रबंधन की निगरानी करते हैं।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 03, 2025 11:50:31
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा में सकुशल संपन्न हुई जुम्मे की नमाज, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद मथुरा। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर शहर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई। दोपहर 2 बजे टिकट एक्सप्रेस शाहिद की मस्जिद और ईदगाह मस्जिद पर बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे, जहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शांति और सुकून के साथ नमाज अता की गई। नमाज के दौरान देश में अमन और चैन की दुआ मांगी गई। आपको बताते चलें कि पिछले जुम्मे की नमाज के दौरान बरेली में हुई हिंसक घटना को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में प्रशासन अलर्ट पर रहा। मथुरा में भी पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। मस्जिदों के आस-पास बैरिकेडिंग कर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। साथ ही छुपी-छुपी जगहों पर भी पुलिसकर्मी निगरानी करते दिखाई दिए। नमाज से पहले अधिकारियों ने मस्जिद परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ईदगाह मस्जिद सहित शहर की अन्य मस्जिदों पर भी सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल की मौजूदगी रही। इस दौरान एसपी सिटी राजीव कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार और आईपीएस आसन चौधरी ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उच्चाधिकारियों की सतर्कता और फोर्स की सक्रियता के चलते कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। शहर में जुम्मे की नमाज पूरी तरह शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली और नमाजियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 03, 2025 11:50:17
Churu, Rajasthan:अवैध पिस्टल सहित एक आरोपी गिरफ्तार एजीटीएफ़ चूरू और हमीरवास थानां पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। सादुलपुर हमीरवास थाने की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना अधिकारी जयकुमार भादु ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय गिरोहों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स चूरू और थाना हमीरवास पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज Hemant Sharma एवं पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस अधीक्षक वृत राजगढ़ एवं एजीटीएफ प्रभारी चूरू अभिजीत पाटिल आईपीएस, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के सुपरविजन में चलाए जा रहे हैं अभियान अंतर्गत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी हमीरवास थाना के भाकड़ा निवासी उम्र 41 वर्षीय धुपसिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुई। थानाधिकारी जयकुमार भादु ने बताया कि अपराधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 03, 2025 11:49:21
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद बरेली हिंसा के बाद फर्रुखाबाद में भी आई लव मोहम्मद के झंडे और दीवार पर लगाए गए पोस्टर फर्रुखाबाद के कमालगंज में कहीं ना कहीं चिंगारी दिखाई दे रही है राजेपुर सरायेमेदा और गांधीनगर भटपुरा ,नुसृतपुर में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगे ज़ी मीडिया जब ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो मौके पर पहुंची प्रशासन ने पोस्ट उतारने का किया काम गांधीनगर भटपुरा में आई लव मोहम्मद की ग्राउंड जीरो की रिपोर्टिंग के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी और पुलिस बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड तौफीक के फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में आने के बाद से फर्रुखाबाद में भी चिंगारी आई लव मोहम्मद की दिखाई दी आई लव मोहम्मद पर हजारों लोग हिंसा में बदल गए और फर्रुखाबाद के नुसरतपुर गांव में ग्राम प्रधान नूर आलम का क्षेत्र में लगाए गए झंडा और पोस्टर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मोबाइल टावर के ऊपर लगाया गया झंडा किसी चिंगारी की ओर तो नहीं सर कर रहा क्या प्रशासन को इसकी भनक नहीं क्या तौफीक राजा के आने के बाद समाज के अंदर कुछ चिंगारियां धड़क रही हैं प्रशासन की खुफिया एजेंसी नाकाम जबकि प्रदेश सरकार के साफ निर्देश कहीं पर भी इस तरीके की घटना ना हो रखी जाए पैनी नजर फर्रुखाबाद के कमालगंज में नुसरतपुर गांव में देखे गए आई लव मोहम्मद के झंडे पुलिस की खुफिया एजेंसी फेल पुलिस के सामने टॉवर के ऊपर लगे झंडा पुलिस को इसकी भनक तक नहीं ज़ी मीडिया जब वहां पहुंची तो महिलाओं का हल्का-फुल्का विरोध भी सुनाई दे रहा था क्या बरेली में जो हुआ उसमें भी बच्चे और महिलाओं को आगे किया गया था वैसा ही कुछ पुलिस के पहुंचने पर गांधीनगर भटपुरा में भी देखने को मिल रहा था फर्रुखाबाद ज़िले में communal tension जैसी आशंका को लेकर नई हलचल सामने आई है। बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड तौफीक उर्फ़ तौफीक राजा के फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में शिफ्ट होने के बाद से इलाके में माहौल पर खास नजर रखी जा रही है।कमालगंज क्षेत्र के नुसरतपुर गांव में हाल ही में “आई लव मोहम्मद” लिखे बैनर और झंडे लगाए गए। ग्रामीणों के मुताबिक, एक मोबाइल टावर पर भी झंडा फहराया गया है और गांव की दीवारों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। तो वही गांधीनगर भटपुरा में चौराहे पर बैनर लगाए गए तो राजपुर सराय मैदा में भी दीवाल पर पोस्टर चिपकाए गए इस तरह की गतिविधियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि कहीं यह माहौल को भड़काने की कोशिश तो नहीं।ग्राम प्रधान नूर आलम के क्षेत्र में लगाए गए ये झंडे और पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि इस तरह के प्रदर्शन से माहौल बिगड़ सकता है, खासकर जब बरेली में इसी तरह के नारों और पोस्टरों के बहाने हिंसा भड़क चुकी हो।प्रशासन और पुलिस के लिए यह घटना बड़ा इम्तिहान बन गई है। सवाल उठ रहे हैं कि जब झंडे टॉवर पर लहराए गए, तो क्या खुफिया एजेंसी या थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी? जबकि प्रदेश सरकार पहले ही साफ निर्देश दे चुकी है कि ऐसी कोई घटना कहीं भी न घटित हो और प्रशासन हर संवेदनशील इलाके पर पैनी नजर रखे।विशेषज्ञों का मानना है कि तौफीक के जेल में आने के बाद कुछ तत्व माहौल को गरमाने की कोशिश कर सकते हैं। यही वजह है कि नुसरतपुर जैसी घटनाओं को हल्के में लेना प्रशासन के लिए भारी पड़ सकता है।फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित इलाके पर चौकसी बढ़ा दी गई है। लेकिन यह भी सच है कि खुफिया तंत्र की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं मजिस्ट्रेट और पुलिस गांधीनगर भटपुरा पहुंची तो पोस्ट को हटाने का काम किया गया वहीं नुसरतपुर में भी दीवाल पर बनी पेंटिंग को उठाया गया और झंडे को टावर से नीचे उतर गया बाइट-- अशफाक अली ग्राम प्रधान गांधीनगर भटपुरा बाइट-- सत्यम दुबे भारतीय जनता युवा मंडल का मंडल अध्यक्ष
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 03, 2025 11:48:22
Jaunpur, Uttar Pradesh:बदलापुर थाना पुलिस और एएनटीएफ बाराबंकी की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 1 किलो 30 ग्राम अवैध एमडीएमए (ड्रग), पांच एंड्रॉयड मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह के और क्षेत्राधिकारी बदलापुर गोल्डी गुप्ता। प्रभारी निरीक्षक नेतृत्व में मीरशादपुर ओवरब्रिज सर्विस लेन के पास छापेमारी कर चारों अभियुक्तों को दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन सिंह, कौस्तुभ मणि दुबे, अभिषेक सिंह उर्फ प्रीतम सिंह (सभी निवासी जनपद गाजीपुर) और रितेश यादव (निवासी जनपद जौनपुर) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुये सीओ बदलापुर गोल्डी गुप्ता ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 03, 2025 11:47:46
Baran, Rajasthan:बारां के किशनगंज में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही: 162 बीघा वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया. सुनील कुमार गौड उपवन संरक्षक बारां के निर्देशन में दीपक शर्मा रेंजर किशनगंज ने रेंज के बरडया वन क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 162 बीघा वन भूमि हटाया, तार फ्रेशिंग सहित हटाकर वन विभाग की कब्जे में मिल लिया गया है. वन क्षेत्र ग्राम गाड़ीघटा के आठ लोगों द्वारा खेत बनाकर तार जाली झंकार की फेंसिंग कर रखी थी जिसमें उन्होंने स्टाफ की मदद से जेसीबी मशीन चलकर ध्वस्त कर हटाया गया. उक्त कार्रवाई के दौरान सहायक वनपाल व पंद्रह अन्य वन स्टॉप मौजूद रहा.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 03, 2025 11:47:23
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।आज हम आपको बताएँगे एक ऐसी साज़िश जिसकी नींव चार महीने पहले रखी गई थी और निशाना बनी एक मां और उसकी बेटी। सुबह के सन्नाटे में जब सभी सो रहे थे तभी दो नकाबपोश दरिंदे मौत का सामान लेकर एक मासूम परिवार पर टूट पड़े। लाठी-डंडों की बरसात, खून से लथपथ आंगन और पांच लाख की सुपारी ने खोल दी इस खौफनाक कहानी की परतें। 26 सितंबर की सुबह वक्त करीब 5:45 का सतरूपा श्रीवास अपने रोज़ के काम के लिए जैसे ही घर का दरवाज़ा खोलती हैं... घात लगाए दो नकाबपोश भेड़िए लाठी-डंडों से टूट पड़ते हैं। बेरहमी से वार, लहूलुहान मां और जब बेटी बृहस्पति ने मां को बचाना चाहा उसे भी बख्शा नहीं गया। हमलावर समझते हैं कि उनका काम पूरा हो चुका है और मौत को पीछे छोड़कर अंधेरे में गुम हो जाते हैं। मल्हार पुलिस की तेजी और तकनीकी जांच ने इस वारदात के पीछे छिपे चेहरों को बेनकाब कर दिया। CCTV, गवाहों के बयान और मोबाइल लोकेशन ने इशारा किया कि यह हमला कोई यूं ही नहीं हुआ था यह एक प्लान्ड मर्डर था। पर्दा उठा और सामने आए चार नाम–कृष्ण कुमार, विष्णु प्रसाद, नूतन कर्ष और टेकराम केवट और उनके बीच हुआ था 5 लाख की सुपारी का सौदा इस खौफनाक साज़िश की जड़ें थीं संपत्ति, नौकरी और दावा राशि की लालच जो पति की मौत के बाद सतरूपा के नाम होनी थी। चार महीने पहले रची गई यह प्लानिंग, 70 हजार की एडवांस रकम और हत्या की पूरी तैयारी लेकिन एक गलती ने अपराधियों को पहुंचा दिया सलाखों के पीछे। मां जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है बेटी अस्पताल में है। लेकिन इस बार इंसाफ की लड़ाई अब थमी नहीं है। सवाल यही है — क्या सिर्फ सुपारी देने वाले ही दोषी हैं या लालच की जड़ें और गहरी हैं? कहानी खत्म नहीं हुई लेकिन एक मोड़ पर जरूर आ गई है। चारों आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं, हत्या की साजिश बेनकाब हो चुकी है, और पुलिस हर कड़ी को जोड़कर केस को बना रही है। बेटी बृहस्पति खतरे से बाहर है लेकिन मां सतरूपा अब भी ज़िंदगी की जंग लड़ रही हैं। उनका दर्द, उनका संघर्ष इस कहानी की सबसे बड़ी गवाही है। लालच ने इंसान को हैवान बना दिया और पैसों की खातिर रिश्तों को ही मिटाने की साजिश रच दी। लेकिन सच यही है अपराध कितना भी चालाक हो, कानून उससे एक क़दम आगे चलता है। अब बस इंतज़ार है उस दिन का जब सतरूपा होश में आएंगी और उन्हें पता चलेगा कि उनकी लड़ाई अधूरी नहीं रही। न्याय उनके दरवाज़े तक पहुंच चुका है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top