Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262701

लखीमपुर खीरी में कबाड़ की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

Dec 02, 2024 11:27:11
Lakhimpur, Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी के मझगई थाना क्षेत्र के बम्हनपुर में कबाड़ की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में दुकान में रखी लाखों की प्लास्टिक और गत्ते जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSanjay Prakash
Nov 19, 2025 05:49:36
Noida, Uttar Pradesh:मॉर्निंग वॉक बना काल: फॉरेस्टर जोगेंद्र सिंह ने बेटे की जान बचाई, खुद तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर 500 मीटर तक घसीटे गए अलवर。 अरावली विहार थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। सरिस्का में कार्यरत वनपाल (फॉरेस्टर) जोगेंद्र सिंह चौहान अपने 11 वर्षीय बेटे अनिरुद्ध के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले ही थे कि तेज रफ्तार कार उनकी मौत बनकर सामने आ गई। हादसा इतना भयावह था कि उनके बेटे की आंखों के सामने ही यह सब कुछ घटा। बेटे को बचाकर खुद मौत से टकरा गए फॉरेस्टर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक तेज रफ्तार कार को करीब आता देख जोगेंद्र सिंह ने बिना एक पल गंवाए अपने बेटे को जोर से साइड में धक्का देकर बचा लिया। लेकिन अगला ही पल उनके लिए आख़िरी साबित हुआ। कार उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए आगे घसीटती चली गई。 कार ड्राइवर नहीं रुका, 500 मीटर तक घसीट ले गया टक्कर के बाद भी कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। फॉरेस्टर जोगेंद्र सिंह कार के नीचे फंसे हुए करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते रहे。 उनका 11 वर्षीय बेटा पीछे खड़ा चीखता रहा, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी। मौके पर ही जोगेंद्र सिंह की मौत हो गई。 परिवार में कोहराम, दोस्तों और अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर संभाला परिवार घटना के बाद परिवार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। जोगेंद्र सिंह शहर के शांतिकुंज में रहते थे। उनका एक भाई विदेश में है। हादसे की खबर मिलते ही उनके करीबी, जिसमें पूर्व कमिश्नर जितेंद्र नरूका भी शामिल हैं, अस्पताल पहुंचे और परिजनों को संभाला。 RPF इंस्पेक्टर रहे पिता के सुपुत्र थे जोगेंद्र सिंह मृतक के पड़ोसी हेमपाल सिंह जादौन ने बताया कि जोगेंद्र सिंह के पिता विक्रम सिंह चौहान आरपीएफ में इंस्पेक्टर रह चुके हैं。 जोगेंद्र स्वयं वन विभाग में फॉरेस्टर पद पर तैनात थे और अपने कर्तव्यनिष्ठ एवं शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे。 बाइट:हेमपाल जादोन ,पड़ोसी पुलिस ने शुरू की जांच, कार चालक की तलाश तेज पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। तेज रफ्तार कार चालक की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा。 बाइट – हेमपाल जादोन, पड़ोसी "जोगेंद्र बेहद सरल और मददगार व्यक्ति थे। बेटे को बचाने के लिए उन्होंने जो किया वो किसी वीरता से कम नहीं है। ऐसे परिवार पर जो बीत रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता。
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 19, 2025 05:49:12
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - पुलिस अपराधों ओर अपराधियों पर नियंत्रण के साथ ही समाज मे जन जागरूकता अभियान भी चलाती है जो न सिर्फ सार्थक होते दिख रहे है बल्कि इसका असर भी दिखने मिल रहा है । ऐसा ही एक अभियान है " ऑपरेशन मुस्कान " । आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस स्कूली छात्र, छात्राओं को साइबर अपराध व अज्ञानता में किये गए अपराधों से बचने सलाह ओर समझाइश दे रही है । पुलिस ने जंहा बीते वर्षो ये अभियान चलाया था वंही इस वर्ष भी अब तक करीब 250 से अधिक स्कूलों के हजारों छात्र, छात्राओं को जागरूक किया है जिसका असर दिखने लगा है । पुलिस अधीक्षक कहते है कि सोशल मीडिया या साइबर गतिविधियों से प्रभावित होकर बालिकाएं घर से भाग जाती है और अनजाने में अपराध के चुंगल में फंस जाते है यही समझाने का प्रयास इस अभियान के माध्यम से किया जाता है । अभियान का असर भी दिख रहा है । जनजागरूकता से पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष इस तरह के अपराधों में 50 प्रतिशत की कमी आई है जबकि गुजरात, केरल, उड़ीसा, दिल्ली आदि राज्यो से अब तक 229 बालिकाएं दस्तयाब की गई है । 26 शेष है जिन्हें भी वापस लाने के प्रयास किये जा रहे है । जंहा जिले में ऑपरेशन मुस्कान का असर दिखने लगा है वंही छात्र - छात्राएं भी काफी हद तक समझने लगे हैं कि साइबर अपराध क्या ओर कैसे होता है ।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Nov 19, 2025 05:48:45
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सरगुजा ब्रेकिंग वर्ष 2024 में हुए आरआई परीक्षा की पेपर लीक मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई। अंबिकापुर में EOW की टीम ने तड़के सुबह 4 आरआई के निवास पर मारा छापा।महुआपारा निवासी आरआई गौरीशंकर, फूंदुरडिहारी निवासी आरआई नरेश मौर्य,बौरीपारा शिकारी रोड निवासी आरआई धरमसाय लकड़ा सहित कोunarक सिटी निवासी आरआई अभिषेक सिंह के निवास पर EOW की टीम ने मारा छापा। चारों आरआई अगल-अगल जिले में है पदस्थ। आरआई पेपर लीक मामले में चारों आरआई है शामिल। आरआई भर्ती 2024 पेपर लीक मामले में दर्ज हुई थी एफआईआर। छापामार कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम पेपर लिक संबंधित दस्तावेजों और मामले की कर रही जांच।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 19, 2025 05:48:00
Munger, Bihar:रतैथा गांव में मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दो पक्षों में मारपीट से 10 घायल, दो रेफर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैथा गांव में मंगलवार की देर शाम मामूली विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कुल 10 लोग घायल हो गए, जिनमें दो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया गया। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार रतैथा गांव में अरविंद सिंह के घर 21 नवंबर को होने वाली शादी को लेकर रस्में अदा की जा रही थीं। महिलाएं पारंपरिक गीत गा रही थीं, इसी दौरान नेहा कुमारी के पैर पर पिंटू कुमार ने कथित रूप से बाइक चढ़ा दी। इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गया। मारपीट में दोनों पक्षों से राजो देवी पति अरविंद सिंह, प्रिंस कुमार पिता प्रमोद सिंह, रेणु देवी पिता श्याम सिंह, साजन कुमार पिता श्याम सिंह, नेहा कुमारी पिता श्याम सिंह, पिंटू कुमार पिता विजय सिंह, आरती कुमारी पिता विजय सिंह, सरस्वती कुमारी पिता विजय सिंह, यशोदा देवी पति सुशील सिंह और विक्की कुमार पिता सुशील सिंह घायल हो गए। परिजनों एवं पुलिस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर अजीत कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल राजो देवी और यशोदा देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों में आगामी दिनों में शादियां होनी थीं। अरविंद सिंह के घर 21 नवंबर को विवाह निर्धारित था, जबकि रेणु देवी की पुत्री की शादी भी एक सप्ताह बाद तय थी। सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि “इलाज के बाद दोनों पक्षों की ओर से जो आवेदन दिए जाएंगे, उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है。
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 19, 2025 05:47:43
Ranchi, Jharkhand:रांची स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा, बीजेपी बिहार चुनाव से उत्साहित है, पर झारखंड में भाजपा कहां है, ये वही भाजपा है जिसमें झारखंड के सीएम को सीएम आवास से उठा कर जेल में डालने का काम किया और आज आप किस मुंह से डोरे डाल रहे हैं। हमारी एकता है उसमें बीजेपी दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है। हम जनता के सेवक हैं। बिहार में 20 साल से कांग्रेस थी ही नहीं तो कार्यकर्ता खड़ा कैसे करेगें वहां, राजद भी सत्ता में नहीं रहा । बीजेपी ने तो बिहार में हर हथकंडा अपनाया। बिहार में जिन सीटों की मांग किया था वो तो राजद पहले ही ले किया था, राजद से उन लोगों को बात करनी थी , कांग्रेस कहां है, हम लोग तो बड़ी पार्टी हैं और स्ट्रगल कर रहे हैं।कांग्रेस के सीट पर भी राजद ने फ्रेंडली लड़ा दिया था। बिहार में तो महागठबंधन में ठीक ठाक एलायंस नहीं हो पाया था। टिकट शेयर नहीं कर पाए हम लोग। हमारा विनिंग सीट भी जा रहा था। अब हम लोगों को ठोस रणनीति बनानी होगी । झारखंड मुक्ति मोर्चा की नाराजगी स्वाभाविक है , हम भी होते तो नाराज होते।झारखंड में बड़े भाई हैं झामुमो। एलायंस ठीक ठाक होता तो वहां अच्छा करते। झारखंड में बीजेपी की दाल नहीं गलेगी। झारखंड अलग है यहां 27% आदिवासी तो 19% मुस्लिम है। हेमंत सोरेन सिर्फ 6 साल के लिए नहीं 2050 तक सीएम रहेंगे । एसआईआर क्यों लागू करना चाहते हैं। झारखंड में अगर एसआईआर लागू हुआ तो हम लोग चुनाव नहीं लड़ेंगे。
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 19, 2025 05:47:21
Katni, Madhya Pradesh:कटनी - जनसुनवाई में दो असहाय बुजुर्ग महिलाओं की पीड़ा सुन भावुक हुए पुलिस अधिकारी, तुरंत कार्रवाई के निर्देश कटनी जिले के एसपी कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में मानवता और कोमल संवेदना का दुर्लभ उदाहरण देखने को मिला। दो असहाय बुजुर्ग महिलाएं अपनी पीड़ा लेकर जनसुनवाई में पहुंचीं। उनकी हालत देखकर पुलिस अधिकारियों ने न सिर्फ ध्यानपूर्वक उनकी बातें सुनीं, बल्कि तत्काल थाने स्तर पर कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए। कटनी पुलिस कंट्रोल रूम में होने वाली जनसुनवाई में पहुंची एनकेजे थाना क्षेत्र की बुजुर्ग रानी बाई परिहार पिछले 20 वर्षों से अपने बेटे महेंद्र परिहार द्वारा प्रताड़ित किए जाने से परेशान है। महेंद्र परिहार शराब के नशे में मारपीट, घर से निकाल देने जैसी घटनाएं बुजुर्ग महिला के लिए रोजमर्रा का दर्द बन चुकी थीं। आंखों में आँसू और उम्मीद की आखिरी किरण लिए जब वह एसपी कार्यालय पहुंचीं, तो कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा स्वयं उनके पास गए और पूरी बात सुनी। एसपी ने मौके पर ही एनकेजे थाना प्रभारी को फोन लगाकर तुरंत कार्रवाई कर पीड़ित बुजुर्ग को न्याय दिलाने के निर्देश दिए। दूसरी शिकायतकर्ता शांति बाई, बरही थाना क्षेत्र की निवासी हैं, जिन्हें उनकी बहू जायदाद के लिए प्रताड़ित कर रही थी। जनसुनवाई के दौरान वह लगातार रो रही थीं। उन्हें देखकर पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी अनूप सिंह स्वयं उनके पास पहुंचे। मानवीय संवेदना दिखाते हुए वे उस महिला के पास बैठकर बुजुर्ग महिला की पूरी शिकायत सुनी, उन्हें शांत कराया और फिर एसपी अभिनय विश्वकर्मा के समक्ष ले गए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है। एसपी ने इस मामले को भी गंभीरता को देखते हुए बरही थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।कंट्रोल रूम प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि शांति बाई के दोनों बेटे बाहर काम करते हैं, एक बेटा जेल में बंद है, और वह बहू के साथ ही रहती हैं, जिसके कारण लगातार प्रताड़ित हो रही थीं। दोनों मामलों में पुलिस अधिकारियों द्वारा दिखाए गए मानवीय व्यवहार और तुरंत एक्शन ने जनसुनवाई की मूल भावना को सार्थक किया। बाइट - रानी बाई पीड़ित बुजुर्ग महिला बाइट - अनूप सिंह पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top