Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262701

आवारा पशुओं से परेशान लखीमपुर खीरी के किसान, मदद की गुहार

Jun 23, 2024 09:28:52
Lakhimpur, Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी में आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान हैं। मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं ने फसलों को चारागाह बना दिया है। ग्राम गुलरिया के किसान बाबूराम ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से इन पशुओं को गौशाला भिजवाने की गुहार लगाई लेकिन प्रधान ने कोई ध्यान नहीं दिया। किसानों ने योगी सरकार से मदद की मांग की है लेकिन ग्राम प्रधान योगी सरकार के आदेशों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VTVinit Tyagi
Oct 17, 2025 05:34:32
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। रुड़की के भगवानपुर इलाके में दीपावली पर्व को देखते हुए मिलावटी मावा सप्लाई करने वालों पर कसा शिकंजा कसा गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने अमानतगढ़ चौकी पुलिस के साथ मिलकर मिलावटी मावा सप्लाई करने वालो पर बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें मुजफ्फरनगर से देहरादून ले जाए जा रहे करीब 10 कुंतल मावे को टीम ने एक कार से बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। बिना लाइसेंस और बिना तापमान नियंत्रण के ले जाए जा रहे इस मावे को जांच के बाद मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस रावत ने कहा है कि यूपी से सटे बोर्डर पर खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार चेकिंग कर रहा है सूचना पर एक कार से 10 कुंतल मावा पकड़ा गया है जिसके दो सैंपल लेकर जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजे जा रहे है। उन्होंने बताया कि मिलावटी मावा मिल्क पाउडर, पाम ऑयल और रिफाइंड मिलाकर तैयार किया जा रहा था। फिलहाल दिवाली तक बॉर्डर इलाकों में मिलावटी मावे और मिठाई पर सख्त निगरानी जारी रहेगी।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Oct 17, 2025 05:34:11
Chowk, Uttar Pradesh:महराजगंज जिले में दीपावली और धनतेरस पर्व के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस के जवान पूरी तरह मुस्तैद दिख रहे हैं। नेपाल से भारत प्रवेश की सघन जाँच के बाद ही लोगों को भारत में प्रवेश दिया जा रहा है, साथ ही डॉग स्क्वॉयड की मदद ली जा रही है और सीसीटीवी से बॉर्डर पर निगरानी की जा रही है। दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। भारत-नेपाल की खुली सीमा के मद्देनजर कोई देश-विरोधी तत्व नेपाल से भारत में प्रवेश न कर सके, इसके लिए एसएसबी और पुलिस सीमा पर पेट्रोलिंग कर रही हैं। एक्सक्लूसिव बातचीत में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्योहारों के दौरान पिकेट लगाकर चेकिंग की जा रही है, बाज़ारों में पेट्रोलिंग के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर भी जवान जांच कर रहे हैं।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 17, 2025 05:33:51
Mathura, Uttar Pradesh:वृन्दावन में भक्ति का सैलाब: प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा मथुरा-वृन्दावन में पूज्य संत श्री प्रेमानन्द महाराज की नित्य होने वाली पदयात्रा एक बार फिर भक्ति और आस्था के अद्भुत संगम का केंद्र बन गई है। महाराज जी के दर्शनों के लिए हर रोज़ हज़ारों भक्तों का जन सैलाब उमड़ रहा है, जो उनकी एक झलक पाने को आतुर रहते हैं。 शुक्रवार को भी महाराज श्री ने अपनी यह अलौकिक यात्रा श्री हित केली कुंज आश्रम से शुरू की। अपनी धुन में मगन, धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए, उन्होंने भक्तों को दर्शन दिए। यह यात्रा राधा टीला तक चली, जहाँ उनके सान्निध्य में भक्तों ने भक्तिमय वातावरण का अनुभव किया। यात्रा मार्ग पर मौजूद भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। हर तरफ 'राधे-राधे' की गूंज थी。 प्रेमानन्द महाराज ने इस दौरान हाथ जोड़कर भक्तों के अभिवादन को स्वीकार किया। उनका यह विनम्र भाव भक्तों के हृदय को छू गया। हालाँकि,आज उनकी पदयात्रा में एक परिवर्तन देखने को मिला। श्री हित केली कुंज आश्रम से राधा टीला तक की दूरी उन्होंने पैदल तय की, लेकिन वापसी में उन्होंने अपनी डिफेंडर गाड़ी का सहारा लिया और उसी में बैठकर आश्रम लौटे。 महाराज श्री के दर्शनों के लिए उमड़ रही यह भीड़ उनकी लोकप्रियता और उनके प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा को दर्शाती है। उनकी पदयात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह वृंदावन की धरा को प्रेम और भक्ति से सींचने वाला एक दिव्य महोत्सव है।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 17, 2025 05:31:21
Chatra, Jharkhand:बिहार सीमा पर चतरा पुलिस ने अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर हंटरगंज पुलिस ने गोसाईंडीह चेकपोस्ट के पास 1 किलो 90 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को पकड़ा। संदिग्ध मोटरसाइकिल से अवैध मादक पदार्थ बिहार की ओर जा रहे थे। एसडीपीओ के मार्गदर्शन में, बीडीओ की उपस्थिति में हंटरगंज थाना प्रभारी ने गोसाईंडीह चेकपोस्ट पर नाकेबंदी कर दी। वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल के दो व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी में राजकुमार गंझू के पास 1.090 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त प्रमेश्वर कुमार (20 वर्ष) और राजकुमार गंझू (24 वर्ष), दोनों जिरौन गांव, लावालौंग थाना क्षेत्र के निवासी हैं। अफीम के साथ दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन और होंडा साइन मोटरसाइकिल (JH13K-3724) जब्त कर ली गईं। दोनों के खिलाफ NDPS Act की धाराओं के तहत हंटरगंज थाना कांड संख्या 178/25 दर्ज की जा रही है। बाइट: चतरा उपाधीक्षक संदीप सुमन।
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Oct 17, 2025 05:31:05
Noida, Uttar Pradesh:Last evening on information from local people that three persons, who were seemingly non local were roaming suspiciously, Patrolling team of Phoolbagan PS reached the Spot and started examining them. They were making a frivolous story of their presence in the area, which was verified and found to be false. Accordingly they were placed under prolonged examination after which revealed that the detained persons are reportedly wanted in a Murder Case of Kuchaman Police Station, Didwana District, Rajasthan. Accordingly the SHO of Kuchaman Police Station was contacted, who also confirmed their involvement. The detained persons are kept in safe custody for onward investigation into the case by Kuchaman Police Station, Rajasthan. Main accused- Mahesh Gurjar - IN light blueshirt another accused- Ganpat Gurjar- white shirt ather accused - Dharmendra Gurjar- blue floral print shirt On the morning of 7 October 2025, businessman Ramesh Rulaniya was shot dead inside a gym while exercising. A masked gunman entered the premises, fired multiple rounds at close range, and fled the scene immediately. The attack was captured on CCTV footage. Rulaniya was rushed to a local hospital but was declared brought dead upon arrival. Arrested (Accomplices): Shafiq Khan, Kishan Lal Gurjar, Ramkesh Gurjar, Ramsingh Gurjar, Khushiram Jat, Dinesh Chaudhary, and Pawan Charan were arrested for providing logistics and support. Main Accused (At Large): Ganpat Gurjar, Mahesh Gurjar, Dharmendra alias “Deva,” and Zuber Ahmed. A ₹1 lakh reward has been announced for information leading to their arrest.
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Oct 17, 2025 05:30:42
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:स्लग: अंधश्रद्धेतून करणीचा धक्कादायक प्रकार! टाकळीत भर रस्त्यावर चांदणीची प्रतिकृती साकारत खिळे टोचून टाकला लिंबू. सांगलीच्या मिरज तालुक्यातील टाकळी येथे भर रस्त्यावर अंधश्रद्धेतून करणीचा प्रकार करण्यात आल्याचे समोर आले आहे. रस्त्यावर चांदणीच्या आकाराची आकृती काढून त्यात लिंबू व कुंकू टाकून, लिंबूत खिळे मारून उतारा टाकला आहे. या प्रकाराने टाकली गावात काहीकाळ भीतीचे वातावरण निर्माण झाले होते. घटना समोर येताच घटनास्थळी ग्रामस्थांची मोठी गर्दी झाली होती. तर हा प्रकार कोणी व कश्यासाठी केला? याबाबत गावात उलटसुलट चर्चा सुरू झाल्या आहेत. तर काय सर्व प्रकारच्या अंधश्रद्धेचा भाग असल्याचा दावा करत गावातील काही सामाजिक कार्यकर्त्यांनी जादूटोण्यासाठी करण्यात आलेल्या प्रकारातील लिंबू कापून त्याचे सरबत करून पीत भीती दूर करण्याचा प्रयत्न केला.
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 17, 2025 05:30:17
Thane, Maharashtra:ब्रेकिंग भिवंडी परतीच्या पावसाची जोरदार हजेरी परतीच्या पावसाची जोरदार हजेरी विजेच्या गडगडाटसह जोरदार वारा-पाऊस विजयासह वारा नागरीकांची उडविली धावपळ त्यामुळे रोडवर दिवाळीचे सामान घेऊन बसलेल्या विक्रेत्यांची तर मोठी तारांबळ उडाली तसेच व्यापारी वर्गाचे ही मोठे नुकसान झाले आहे, तर बाजारपेठे खरेदीला आलेल्यां लोकांची ही धावपळ उडाली दसरा सणा पासून उसंत घेतेल्या पावसाने अचानक हजेरी लावल्याने शेतकरी वर्गाने भात पिक कापून झोडपणीसाठी शेतातच ठेवलाय आणि त्यात जोरात पाऊस पडल्याने भात पिक भिजवून गेल्याने शेतकरी ही चिंतेत पडलाय पर आता तोंडाशी आलेले पीक जाते की काय असा प्रश्न शेतकऱ्या समोर येऊन टाकलाय
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 17, 2025 05:18:57
Jaisalmer, Rajasthan:जैसलमेर बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने बस बॉडी निर्माण के मानकों की गहन जांच शुरू कर दी है। जोधपुर स्थित जैनम कोच क्राफ्टर में बनी बसों की जांच हो रही है। अब तक 66 बसें जब्त की जा चुकी हैं, जिनमें से 35 की जांच में 10 बसों में मानकों का उल्लंघन पाया गया है। उच्चस्तरीय पाँच सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसमें ओ. पी. बुनकर (अपर परिवहन आयुक्त, प्रशासन एवं संयुक्त शासन सचिव) के नेतृत्व में धर्मेन्द्र कुमार, रवि सोनी, हनुमान सिंह और नवनीत बाटड़ शामिल हैं। हादसे से जुड़े तकनीकी पहलुओं की समीक्षा के लिए समिति ने घटना स्थल और बस का निरीक्षण किया। पाया गया कि बस की बॉडी निर्धारित आकार से अधिक बढ़ाई गई थी, साथ ही आपातकालीन द्वार काम नहीं कर रहे थे और द्वार के सामने सीटें बना दी गई थीं, जो सुरक्षा मानकों का स्पष्ट उल्लंघन है। राज्य सरकार ने इस हादसे की तकनीकी जांच के लिए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (CIRT), पुणे को भी जिम्मेदारी सौंपी है। CIRT की टीम जल्द जैसलमेर दौरे पर जाएगी और अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Oct 17, 2025 05:18:45
Pendra, Chhattisgarh:पेंड्रा में नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी गंगादीन उर्फ गंगा खलखो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। विशेष अपर सत्र न्यायाधीश पेंड्रारोड श्रीमती ज्योति अग्रवाल की अदालत ने आरोपी को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा दी और 5000 रुपए के अर्थदंड की भी सजा सुनाई है। साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2) के तहत 5 वर्ष के कठोर कारावास और 2000 रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया गया। अर्थदंड न चुकाने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अदालत ने कहा कि दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी। घटना 3 सितंबर 2024 की है, कोटमी क्षेत्र की नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर मेला छोड़ाने और समोसा खिलाने के बहाने कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र के तेलियामार गांव में अपने परिचित के घर ले जाकर दुष्कर्म किया गया था। पेंड्रा थाने में पॉक्सो के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ था।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top