Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262701

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे लखीमपुर खीरी

Apr 25, 2024 11:29:55
Lakhimpur, Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी के लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी के पक्ष में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा करने पहुंचे, जहां उन्होनें कहा कि जिस तरह से डायनासोर विलुप्त हो गए हैं, वैसे ही 8 से 10 सालों में कांग्रेस विलुप्त हो जाएगी और जब बच्चों से पूछा जाएगा तो बच्चे कहेंगे कौन कांग्रेस।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNitish Jha
Nov 21, 2025 10:16:53
Navi Mumbai, Maharashtra:कल्याण- लोकल ट्रेन में मराठी नहीं बोलने पर एक मराठी छात्र की पिटाई किए जाने की घटना सामने आई है। मारपीट की इस घटना से छात्र को सदमा लगा, और उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कल्याण पूर्व के तीसगांव इलाके की है। अर्णव खैरे नामक छात्र रोज की तरह मंगलवार को भी मुलुंड स्थित केलकर कॉलेज में पढ़ने जा रहा था। Byte--Arnav Khaires father Translation मेरे लड़के का फर्स्ट क्लास का पास खत्म हो गया था,तो वो सेकंड क्लास का टिकट लेकर जनरल डिब्बे में चढ़ा कल्याण से।।।।उसके आगे एक हिंदी भाषी लड़का खड़ा था जिसका बार बार धक्का मेरे लड़के को लग रहा था।। लोकल ट्रेन में भींड़ होने के कारण उसे धक्का लगा। अर्णव ने पीछे खड़े यात्रियों से ठीक से खड़ा रहने की बात कही। अर्णव ने उनसे हिंदी में बात की, जिसको लेकर पीछे वाले यात्री भड़क गए, और कहा कि 'तुला मराठी येत नाहीं का'। इसी बात को लेकर पहले बहस हुई उसके बाद चार-पांच यात्रियों ने मिलकर अर्णव की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की इस घटना के बाद अर्णव ठाणे स्टेशन पर उतर गया। बाद में वह दूसरी लोकल पकड़कर मुलुंड अपने कॉलेज गया। इस घटना से वह काफी आहात हो चुका تھا। वो सदमे में चला गया।।।हमारे घर पर अर्णव के कॉलेज जाने से लेकर घर आने तक फोन पर कई बार बात होती है।।।उस दिन भी में अर्णव से लगातार बात कर रहा था।। उसने मुझे फोनकर सारी बातें विस्तार से बताई। शाम को वह मुलुंड से कल्याण अपने घर आया,पहले बात नही उसके बाद 15 मिनट बाद अर्णव का मुझे कॉल आया और सारी बात ट्रैन के झगड़े की बताई।।मैंने कहा चिंता मत कर हम पुलिस लेकर काल उसी डिब्बे में जाएंगे।।लेकिन वो दुखी था और आत्महत्या कर ली। वो इस मामले में मृतक अर्णव के पिता ने कहा कि लोकल ट्रेन में धक्का देने वाले लोग हिंदी में बात कर रहे थे। लेकिन यह पता नहीं कि वे कहां के थे। मृतक के परिजनों ने लोकल में मारपीट करने वालों को इसका जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में कल्याण के एसीपी कल्याणजी घेटे ने कहा कि मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। हम इस मामले की हरेक एंगल से जांच करवा रहे हैं। घटना की जांच कोलसेवाड़ी पुलिस कर रही है। SANDEEP DESHPANDE BYTE. बाइट: संदीप देशपांडे (महासचिव,MNS) Hindi translation मुझे लगता है..यह जो परप्रांतीय (non marathi) की जो दादागिरी चालू है..चाहे वो लोकल ट्रेन में हो या बाहर हो..इसे खत्म करने के लिए महाराष्ट्र के सभी मराठी लोगों को एकसाथ आना चाहिए..यह परप्रांतीय लोगों का समर्थन करनेवाले मुह क्यों बंदे है..यह मेरा सवाल है..इस मुद्दे पर (कल्याण लोकल की घटना) कोई कुछ क्यों नही बोल रहा..दूसरे मुद्दों पर बोलने वाले bjp वाले क्यों चुप है? मराठी लड़के (जिसकी मौत हुई) को न्याय दिलाने के लिए परिवार के साथ mns मजबूती के साथ खड़ी है..परिवार को न्याय मिलना चाहिए..और जो भी इस घटना के लिए ज़िम्मेदार है उसपर करवाई होनी चाहिए..यह हमारी भूमिका है.. https://instagram.com/p/DRTki4lgbP2/ https://x.com/ameetsatam/status/1991731130215854375?s=48
0
comment0
Report
DVDEVENDER VERMA
Nov 21, 2025 10:15:57
Nahan, Himachal Pradesh:लोकेशन: सिरमौर सिरमौर की शखोली पंचायत में आगजनी, आगजनी की घटना से पशुधन को हुआ बड़ा नुकसान, आगजनी की भेंट चढ़ी 60 बकरियां, आगजनी घटना में दो गाय भी झुलसी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम, प्रभावितों को हर संभव मदद कर दिया आश्वासन, मौके पर 10 हजार की फौरी राहत की जारी। इस आगजनी की घटना में 60 बकरियां आगजनी की भेंट चढ़ गई वही 2 गाय भी झुलस गई है। आगजनी की सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जाँच की जा रही है। वही आगजनी में झुलसी दो गायों के उपचार के लिए पशु पालन विभाग के चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची स्थानीय पटवार सर्कल की पटवारी अनीता ठाकुर ने बताया कि आगजजनी की घटना से पशुधन को बड़ा नुकसान पहुंचा है और 60 बकरियां पूरी तरह जल गई है। उन्होंने कहा कि मौके पर प्रभावित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत जारी की गई है और नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 21, 2025 10:15:18
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 21, 2025 10:08:05
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा के दीपनगर में चलती कार में आग लग गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की जान हलक में अटक गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह कार टू मॉल के पास स्थित गैराज में लगी हुई थी। कार मालिक उसे गैराज से निकालकर नालंदा की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में पिलर नंबर 46 के पास कार से अचानक धुआँ उठने लगा और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। खतरे को भाँपकर कार में बैठे दोनों लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। इस घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 21, 2025 10:07:10
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top