बैरिया तारनपुर नहर के किनारे चोरी से सरकारी भूमि पर खड़े सेमल के पेड़ों को काटकर ले जाते समय वन विभाग ने पकड़ा,की कार्यवाही. आज दिन सोमवार समय दोपहर के 1 बजे शारदा नगर रेंज दक्षिण खीरी के रेंजर ने दी जानकारी।
Bairiya-सरकारी भूमि से सेमल के पेड़ों को काटकर ले जाते चोरो को वन विभाग अधिकारी ने पकड़ा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शहरी क्षेत्र में गोवंश को बेसहारा छोड़ने वाले पशुपालकों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया जनपद के 10 नगरीय निकायों में 474गोवंश संरक्षित किए गए हैं सड़कों की सुरक्षा आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में कड़ा कदम है तथा जिलाधिकारी ने नगर निकायों को निर्देश दिया है आवारा पशुओं को जल्द से जल्द गौआश्रम स्थलों में संरक्षित किया जाए, तथा हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ।
गाजियाबाद के मोदीनगर में पीर और शिवलिंग के मामले में जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया । तो वहीं अब दीवार को तोड़कर रास्ता बनाने का कार्य शुरू हो गया है । यानी कि अब दोनों पक्ष रास्ते बनाने के लिए भी राजी हुए हैं और रास्ते का कार्य शुरू होने से बन रही टकराव की स्थिति भी खत्म हो गई ।लिहाजा शासन को दोनों पक्षों ने सहमति के साथ रास्ता बनाने की पत्र भी दे दिया है ।
गोरखपुर जिले की खजनी तहसील क्षेत्र में वीर बाल दिवस महान क्रांतिकारी सिख धर्म के दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में भाजपा के द्वारा खजनी कस्बे के रूद्रपुर ग्रामसभा में स्थित के.पी. मेमोरियल इंटरकॉलेज में मंडल संगोष्ठी का आयोजन कर गुरुगोविंद सिंह के वीर बालकों की शहीदी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। 26 दिसंबर को पूरे देश में वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्णय को उचित और प्रासंगिक बताया
खजनी तहसील क्षेत्र में (यूपी पीएससी) की ओर से आयोजित पीसीएस प्री की परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई।जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर 17088 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे।खजनी के गणेश पाण्डेय इंटरकॉलेज में कुल 480पंजिकृत अभ्यर्थियों में 234 ने परीक्षा दी जबकि 236 अभ्यर्थी लगभग 51.4 फीसदी अनुपस्थित रहे।
गोरखपुर जिले के खजनी तहसील क्षेत्र के उनवल नगर पंचायत में मजदूर और मिस्त्री के योजना चलाई।एक पहल के रूप में दुबे बिल्डिंग मटेरियल के सौजन्य से उनवल नगर पंचायत के चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट ने अपने पिता स्वर्गीय रमाशंकर दूबे की पावन स्मृति में जीवन ज्योति योजना का शुभारंभ किया। उनवल नगर पंचायत में राजगीर मिस्त्रीयों और मजदूरों के हित में आकस्मिक दुर्घटनाओं में घायल होने वाले मिस्त्रीयों और मजदूरों को 5000 ₹ और आकस्मिक मृत्यु होने पर 10000₹ की सहयोग राशि देने की घोषणा की।
परसपुर ब्लाक के गोपाल ग्राम कृषि विज्ञान केन्द्र पर पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसान सम्मान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य वाले कई किसानों को सम्मानित किया गया। एडीओ कृषि अनूप सिंह ने कहा कि परसपुर ब्लाक के गोगिया के रामकुमार सिंह, मरचौर के उमेश्वर सिंह, खरगूपुर के मेवाराम समेत कई अग्रणी किसानों को सम्मानित किया गया। गौरा विधायक प्रभात वर्मा, सीडीओ अंकित जैन, कृषि एवं विभाग, उद्यान पशुपालन, प्रबंधक अग्रणी बैंक, रेशम विभाग के अधिकारी शामिल रहे हैं।