Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Samastipur848101

डायन का आरोप: 14 लोगों पर महिला के साथ बर्बरता का मामला!

MKMANTUN KUMAR ROY
Jun 27, 2025 17:33:50
Bihar
डायन कहकर अधेड़ महिला से मारपीट और मैला पिलाने का 14लोगों पर है आरोप ।एक मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार । आरोपियों के परिवार वालों ने कहा झूठा फसाया जा रहा है। एंकर :समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के चीनी मील चौक के पास एक महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित महिला ने नगर थाने में आवेदन देते हुए दिलीप राम समेत 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मगरदही घाट वार्ड संख्या-25 चीनी मिल के आजाद राम के पुत्र दिलीप राम के रूप में की गई है। बताया गया है कि कुछ दिन पहले महिला के साथ मारपीट की गई फिर दूसरे दिन महिला को जबरन पकड़ कर पंचायत के लिए ले जाया गया। जहां उसे डायन बताकर अर्धनग्न कर उसके साथ पुनः मारपीट की गई। इसके बाद घटना की सूचना नगर पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट कार्यवाही करते हुए ,पीड़ित महिला के बयान पर एफआईआर दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया । इधर आरोपी युवक अमित कुमार का बताना है कि बच्चे के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी डायन कहकर मारपीट की घटना गलत है । इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजय पांडे का बताना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बच्चे का तबीयत खराब था । जिसको लेकर कुछ लोगों ने अफवाह फैला दिया की महिला ने बच्चों के साथ कुछ गलत कर दिया है । उसी को लेकर महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की,गलत रूप से पेश आए और डायन का आरोप लगा रहे थे । तत्काल पुलिस पहुंची और पीड़ित महिला को थाने लेकर आई और इस संबंध में पुलिस ने नगर थाना कांड संख्या 165 /25 दर्ज कर एक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । और अन्य के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।हालांकि आरोपियों के परिजनों के बयान पर पुलिस का बताना है कि पुलिस ने मामला सत्य पाया था उसी आधार पर कार्रवाई की गई है । वाइट :अमित कुमार ,आरोपी वाइट : संजय पांडे , एएसपी समस्तीपुर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Aug 03, 2025 11:17:03
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर से खबर श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर इलाके में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम की सयुंक्त रूप से छापेमारी फुसेवाला गांव में मनन एक्यूप्रेशर पर विभाग की टीम ने की छापेमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है जांच स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम की छापेमारी के बाद मेडिकल संचालको में मचा हड़कम्प स्वास्थ विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर व केसरीसिंहपुर CI बलवंत राम मौके पर मौजूद @Pradeepsuthar01
0
Report
MGMohd Gufran
Aug 03, 2025 11:16:40
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलतांडव, शहर के तीन किलोमीटर में दोनों नदियों के बाढ़ का पानी पहुंचा बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए एनडीआरएफ कर रही की मदद। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना ने विकराल रूप ले लिया है। दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर ने अब रिहायशी इलाकों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है। गंगा के तटवर्ती इलाकों में 3 किलोमीटर तक जल पहुंच गया है। जिसके चलते लोग अब घरों से पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हैं। शहर के राजापुर और गंगानगर में करीब 1 हजार से अधिक घरों और दुकानों के अंदर बाढ़ का पानी पहुंच गया है। एनडीआरएफ और प्रशासन की तरफ से लगाई गई नावें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू कर पहुंचा रहीं हैं। वॉक थ्रू... राजापुर बाढ़ प्रभावित इलाके से वॉक थ्रू ... गंगानगर बाढ़ प्रभावित इलाके से
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Aug 03, 2025 11:16:31
Kulgam, :
Kulgam.. Anchor.... Akhal Kulgam encounter Kulgam kay Akhal kay jungal main encounter tesray rooz main dakhil jiss main 1 militant halak hova aur encounter abi be jare hai Security forces nay. Puray aalakay main choksi badayee Khursheed Aalam Kulgam
0
Report
APAnand Priyadarshi
Aug 03, 2025 11:15:46
Chaibasa, Jharkhand:
चक्रधरपुर रेल मंडल में फिर हुआ नक्सली ब्लास्ट, ब्लास्ट में एक रेलकर्मी की मौत दूसरा घायल, रेलवे पर नक्सली बंदी के बावजूद लापरवाही बरतने का आरोप इस वक्त की बड़ी खबर चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा झारखण्ड बॉर्डर में स्थित बिमलगढ़ रेल खंड से आ रही है. नक्सली बंद के दौरान बिमलगढ़ के पास नक्सली हमले में दो रेलकर्मी घायल हो गए हैं जिसमें से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी है. घटना सुबह तक़रीबन साढ़े दस बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है की ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत दो रेलकर्मी एतवा ओराम और बुधराम मुंडा रेल पटरी का पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान पटरी में नक्सलियों द्वारा लगाया गया बम तेज विस्फोट के साथ फट गया. इस बम विस्फोट में चक्रधरपुर रेल मंडल के तीन रेलकर्मी घायल हो गए. घायल रेलकर्मियों में से एतवा ओराम नामक एक रेलकर्मी का नक्सली विस्फोट से दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो कर झूल गए. दोनों घायल रेलकर्मियों को ईलाज के लिए बंडामुंडा रेलवे अस्पताल लाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने एतवा ओराम को मृत घोषित कर दिया. जबकि बुधराम मुंडा को बेहतर ईलाज के लिए राउरकेला के निजी अस्पताल ले जाया गया. नक्सली विस्फोट में एक ट्रैकमैन की मौत और एक ट्रैकमैन के घायल होने की इस घटना को लेकर रेल प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. बताया जा रहा है की नक्सली बंद शुरू होते ही बीती रात को इस रेल खंड में नक्सलियों ने अपना लाल बैनर लगा दिया था. इसके बाद सुबह साढ़े छह बजे नक्सलियों ने पहला विस्फोट कर रेल पटरी भी उड़ा दिया था. पुरे क्षेत्र में नक्सली बंद को लेकर खौफ समाया हुआ था. लेकिन रेलवे की सुरक्षा एजेंसी आरपीएफ द्वारा पटरियों की जांच किये बिना छोटे रेल कर्मियों को पटरी की पेट्रोलिंग पर भेज दिया गया. जिसका नतीजा है की एक 58 साल के बुजुर्ग रेलकर्मी की मौत हो गयी है जबकि दुसरे का ईलाज अस्पताल में चल रहा है. मंडल के छोटे रेल कर्मियों के जान के साथ हुई इस खिलवाड़ से मंडल के रेल कर्मचारी संगठन भी रेल प्रशासन से खासे नाराज हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा का कहना है कि ऐसे मामलों में रेल कर्मियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखकर रेल प्रशासन को काम करना चाहिए था. यह एक चूक है जिसकी वजह से हमने अपने रेलकर्मी साथी को खोया और एक घायल है.    
0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Aug 03, 2025 11:15:20
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग... एटा में दरवाजे पर कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, मारपीट में जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मारपीट में दो लोग हुए गंभीर घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को CHC अलीगंज में कराया भर्ती, थाना नयागांव क्षेत्र के अलीपुर गांव का मामला। बाइट - घायल महिला रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 03, 2025 11:15:09
Bijnor, Uttar Pradesh:
इस स्लग आईडी की बाइट न चलायें। सिर्फ अधिकारी की बाइट चलायें।0308ZUP_BJN_BHEDBHAW_R1 इस आईडी में जो बाइट है। उसको चलायें।। स्लग--सरकारी स्कूल में धार्मिक भेदभाव का आरोप रिपोर्ट--राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर---बिजनौर के एक सरकारी कंपोजिट स्कूल में धार्मिक भेदभाव और जबरन एक समुदाय की भाषा थोपने का गंभीर मामला सामने आया है।विद्यालय में तैनात रहे शिक्षक मोहम्मद सलाउद्दीन पर स्कूल के हिन्दू बच्चों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के मुस्लिम शिक्षक द्वारा स्कूल में उन्हें जबरन उर्दू पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।उर्दू पढ़ने से मना करने पर शिक्षक द्वारा दूसरे समुदाय के छात्रों से उनकी पिटाई भी करवाई जा रही थी। वीओ ---हम आपको बता दे कि ये मामला तब सामने आया जब बच्चों का एक वीडियो स्कूल गेट के बाहर शिक्षक के विरोध में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।इस वायरल वीडियो में छात्र शिक्षक का विरोध और नारे बाजी करते नजर आए।स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि अगर वे उर्दू नहीं पढ़ते तो शिक्षक उन्हें धमकाते हैं।शिक्षक द्वारा नाम काटने की बात कहते हैं और दूसरे समुदाय के बच्चों के साथ मारपीट करवाई जाती है।आरोप ये भी है कि शिक्षक मंदिर और भगवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं।शिक्षक कहते है कि "भगवान और मंदिर कुछ नहीं होता, क्या किसी ने भगवान को देखा है?" ये सब हो रहा था हरवंपुर धारम गांव के कंपोजिट स्कूल का मामला। बाइट --आरोप लगाने वाला छात्र वीओ --2 वायरल वीडियो और अभिभावको की शिकायत पर बीएसए योगेंद्र कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रपाल सिंह से इस मामले की जांच कराई। जांच में छात्रों और अभिभावकों के बयान से आरोपों की पुष्टि हुई है। अभिभावकों ने यह भी बताया कि मोहम्मद सलाउद्दीन सिर्फ उन्हीं बच्चों को पढ़ाते थे जो उर्दू पढ़ते थे, जबकि बाकी को नजरअंदाज किया जाता था। बरहाल बीएसए ने जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया है।शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय जहानाबाद खोबड़ा से संबद्ध कर दिया गया है। बीएसए योगेंद्र कुमार ने स्पष्ट कहा कि “शिक्षकों से इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्यालय में धार्मिक भेदभाव को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।” बाइट--योगेन्द्र कुमार,बीएसए बाइट छात्र अभिषेक बाइट अनु छात्रा बाइट चाँद छात्र बाइट प्रतिक छात्र बाइट रोहिताश सिंह अभिभावक बाइट शिवम अभिभावक
0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 03, 2025 11:06:44
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर के पदमपुर से खबर पदमपुर के वार्ड नंबर 25 में विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर हुआ विवाद पूर्व पार्षद और वार्ड 25 के कुछ लोग हुए आमने-सामने वार्ड वासियों का आरोप लोगों की सहमति से लगाया गया है विद्युत ट्रांसफार्मर भाजपा के पूर्व पार्षद पर वार्ड वासियों ने लगाया राजनीति करने आरोप पूर्व पार्षद ने कहा जहां विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया वहां लोगों के हैं आवास,वार्ड के कुछ लोगों कर रहे राजनीति वार्ड के लोगों ने कहा जल्द अगर कनेक्शन नहीं जुड़े तो करेंगे आंदोलन @Pradeepsuthar01
2
Report
SJSubhash Jha
Aug 03, 2025 11:06:18
Supal, Bihar:
रिपोर्ट- सुभाष चंद्रा, सुपौल। स्लग= छातापुर इलाके में बदहाल है सरकारी योजनाएं, VIP नेता का सरकार पर बड़ा हमला। एंकर= VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा लगातार छातापुर विधान सभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। जहां वो भ्रमण के दौरान लोगों से मिलकर स्थानीय समस्याओं पर विचार विमर्श कर रहे हैं। और मूलभूत समस्याओं को लेकर सरकार पर हमला भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में VIP नेता संजीव मिश्रा छातापुर विधान सभा क्षेत्र के मधुबनी पंचायत पहुंचे। जहां मधुबनी वार्ड नं चार में लोगों ने विभिन्न समस्याओँ को लेकर उनसे शिकायत की। जिसके बाद संजीव मिश्रा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि छातापुर इलाके में सड़क, नाला और नल जल योजना की स्थिति काफी खराब है। लोगों को शुद्ध पेय जल नहीं मिल रहा है। कहा कि सरकार द्वारा शुद्ध पेय जल मुहैया कराने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं। लेकिन छातापुर के कई इलाके में लोगों को इस नल जल योजना का समुचित रूप से लाभ नहीं मिल रहा है। कहा कि जबकि इस विधान सभा क्षेत्र का विधायक PHED विभाग के मंत्री भी है। ऐसे समय मे जब इस इलाके के लोगों को इस नल जल योजना का समुचित रूप से लाभ नहीं मिल पा रहा है तो दूसरे इलाके की स्थिति क्या होगी यह सोचने वाली बात है। संजीव मिश्रा ने कहा कि सिर्फ नल जल योजना ही नहीं छातापुर इलाके में सड़क, पुल पुलिया नाला तमाम योजनाएं बदहाल है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। संजीव मिश्रा ने सरकार से इस दिशा में समुचित पहल करने की मांग की है। बाइट= संजीव मिश्रा, VIP नेता।
1
Report
YSYeswent Sinha
Aug 03, 2025 11:05:58
Nawada, Bihar:
नवादा जिले के खेमचंद बीघा रोड की स्थिति काफी खराब हो गई है। बारिश के बाद सड़क कई स्थानों पर धंस गई है। इससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने के कारण यह समस्या हो रही है। सड़क मात्र 4-5 साल ही चलती है और फिर खराब हो जाती है। इस मार्ग से चार-पांच गांव जुड़े हुए हैं, लेकिन बारिश के कारण 4-5 जगहों पर सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। बड़े वाहनों के आवागमन में विशेष रूप से दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्हें बाजार जाने में काफी परेशानी होती है। स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल बसों को भी इन गड्ढों से गुजरने में समस्या होती है। स्थिति और भी चिंताजनक इसलिए है क्योंकि गड्ढों के बगल में ही नदी बहती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया है। उनकी मांग है कि जल्द ही इस सड़क की मरम्मत की जाए ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। लोग गड्ढों को देखकर सड़क के किनारे से चलने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह भी सुरक्षित नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती  है। बाइट _ ग्रामीण
2
Report
RSRAKESH SINGH
Aug 03, 2025 11:05:49
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR:अमनौर विधानसभा की सभी सड़क होगी चकाचक, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार के क्षेत्र में 65 करोड़ की लागत से 78 सड़को के कार्यारंभ का ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री ने किया उद्घाटन, सूचना प्रावैधिकी मंत्री ने दिया मुख्यमंत्री को बधाई। छपरा के अमनौर में स्थानीय विधायक और बिहार सरकार में मंत्री कृष्ण कुमार मंटू और ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने अमनौर विधानसभा क्षेत्र में 65 करोड़ की लागत से 78 सड़को का कार्यारंभ का उद्घाटन किया। वही उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को के चकाचक होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा, साथ ही सड़को की रख रखाव की जिम्मेवारी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जा रही है, वही अमनौर के विधायक और मंत्री कृष्ण कुमार मंत्री ने सड़को के कार्यारंभ पर मुख्यमंत्री और एनडीए सरकार को बधाई दी। Byte - अशोक चौधरी मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग Byte - कृष्ण कुमार मंटू , मंत्री, सूचना प्रावैधिकी विभाग
1
Report
KJKamran Jalili
Aug 03, 2025 11:05:37
Ranchi, Jharkhand:
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों में में देशभक्ति की भावना को जिंदा रखने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत लोगों से घरों में तिरंगा लगने की अपील की जा रही है भारतीय जनता पार्टी से देशभक्ति मान रही है तो वहीं विपक्ष इस कार्यक्रम को इवेंट मैनेजमेंट के तौर पर देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए प्रवक्ता अजय शाह ने बताया कि लेकर 5 अगस्त तक विभिन्न जिलों में और 6 से 10 अगस्त तक मंडलों में कार्यशालाएं आयोजित होंगी। विभिन्न जिलों की आयोजित कार्यशाला में प्रदेश के नेता शामिल होंगे।10 से 14 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा आयोजित होगी। 12 से 14 अगस्त तक शहीद स्मारकों ,प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। बताया कि 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों,प्रतिष्ठानों,पर कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा फहराने का आग्रह किया जाएगा। बाइट....अजय शाह,बीजेपी बीजेपी के हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर राज्य की सत्तारूढ़ दल जेएमएम ने साधा निशाना पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे का बयान जो व्यक्ति और जो संगठन लगातार तिरंगे का अपमान करता आ रहा हो वह पूरे साल में एक दिन इवेंट के तौर पर यह दिखलाना चाहते है कि उनके हाथों में भी तिरंगा हैं । ना दिल में तिरंगा ना दिमाग में तिरंगा ना विचारों में है तिरंगा यह लोग तो तिरंगा फहराते ही नहीं थे 2004 के बाद तिरंगा फहराना शुरू किया । ऑपरेशन सिंदूर में तिरंगा का अपमान हुआ तिरंगा इनकी प्राथमिक सूची में कही नहीं 364 दिन तिरंगा को बेचने का काम करते है ये लोग बाइट.... मनोज पांडे झारखंड मुक्ति मोर्चा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी के बहाने आरएसएस पर निशाना साधा है और वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश के जनता को मुद्दे से भटकने का आरोप लगाते हुए इस इवेंट मैनेजमेंट कर दिया है। राकेश सिन्हा ने कहा कि हर भारतीय के दिल में तिरंगा है और शरीर में दौड़ते खून में तिरंगा के लिए सम्मान है लेकिन प्रधानमंत्री के के रगों में सिंदूर दौड़ रहा है इसीलिए वह ऐसे इवेंट करवाते हैं बाइट.... राकेश सिन्हा, कांग्रेस पीटीसी कामरान
1
Report
SKSundram Kumar
Aug 03, 2025 11:03:52
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना NDA ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग से तेजस्वी यादव पर कार्रवाई करने की की मांग... NDA ने कहा तेजस्वी यादव ने दो वोटर आईडी कार्ड बनाया है जो नियम के विरुद्ध है... इस पर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि चुनाव आयोग ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में एफिडेविट दिया था कि हम SIR इस मामले पर करा रहे हैं अगर परिवार के किसी सदस्य का दूसरे बूथ पर नाम है तो हम उसको उसी बूथ पर लाने का काम करेंगे. लेकिन अफसोस की बात नेता प्रतिपक्ष के परिवार के लोगों का जिस बूथ पर नाम है उसमें तेजस्वी जी का नाम नहीं है और तेजस्वी जीके माता-पिता और परिवार के जो सदस्य जिस मकान संख्या में रहते हैं उसमें तेजस्वी जी नहीं रहते हैं यह कौन सा न्याय है यह कौन सा लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प है. चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए और चुनाव आयोग के प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यू के लोग बने हुए हैं उनको बताना चाहिए कि चुनाव आयोग का जों SIR का प्रक्रिया है यह सही है या मतदाताओं के साथ इसी तरह से खिलवाड़ होता रहेगा. जब नेता प्रतिपक्ष के साथ जो लोकतंत्र के प्रहरी है उनके साथ ऐसा भद्दा मजाक हो सकता है ऐसा खिलवाड़ हो सकती है तो समझा जा सकता है अन्य लोगों के साथ किस तरह का खेल खेला जा रहा होगा बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी वही बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता सौरभ सिन्हा ने कहा कि भाजपा और एनडीए की पुरानी आदत है जब भी वो मुद्दों की राजनीति नहीं कर पाते हैं और मुद्दा उनके खिलाफ में हो जाता है तो वह हमेशा प्रलाप पर उतर जाते हैं. आज इसका जीता जागता उदाहरण है SIR मुद्दा ज़ब SIR के ऊपर चुनाव आयोग और भाजपा पूरी तरीके से घीर चुकी है तो वे बेवजह प्रलाप करने में लगे हुए हैं. आज सबसे पर मुद्दा यह नहीं कि तेजस्वी यादव जी के पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड क्यों है यह तो चुनाव आयोग को जानकारी देना चाहिए कि तेजस्वी यादव जो इस प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम है और आज प्रतिपक्ष के नेता हैं. अगर प्रतिपक्ष के नेता के पास अगर चुनाव आयोग दो दो आईडी कार्ड भेज सकता है अलग-अलग एपिक नंबर का तो फिर आमजन की स्थिति क्या होगी बात. यह है कि चुनाव आयोग अपने कार्यों को भी सही ढंग से नहीं कर रहा है, और इसका जीता जागता प्रमाण वह खुद दे रहा है. यह सवाल तो चुनाव आयोग से पूछना चाहिए की चुनाव आयोग नेता प्रतिपक्ष को कैसे दो दो एपिक नंबर वाले कार्ड को भेज सकता है बाइट : सौरभ सिन्हा, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
1
Report
PKPradeep Kumar
Aug 03, 2025 11:03:33
Sri Ganganagar, Rajasthan:
वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर HYPER LOCAL जिला-श्रीगंगानगर विधानसभा-अनूपगढ़ लोकेशन-अनूपगढ़ जिला संवाददाता प्रदीप कुमार इन्फॉर्मर - दीपक अग्रवाल-9928092000 विजुअल बाईट We tranfser से है। https://we.tl/t-NpOlRromf0 *अनूपगढ़ के जर्जर गढ़ पर स्पेशल पैकेज* कुल- 35 विजुअल्स, फोटोज और 6 बाईट.. हैडलाइन सरकारी सरंक्षण को तरसता अनूपगढ़ का ऐतिहासिक गढ़, पालिकाध्यक्ष और स्थानीय लोगों ने जर्जर गढ़ की स्तिथि का लिया जायजा, आबकारी विभाग नही कर रहा गढ़ को खाली इंट्रो (एंकर) अनूपगढ़ के हृदयस्थल पर स्थित ऐतिहासिक गढ़ अब खतरे की घंटी बन चुका है। गुरुवार रात्रि बारिश के दौरान गढ़ की दो बुर्जियां भरभराकर ढह गईं, वहीं दो अन्य बुर्जियां मिट्टी रिसाव के कारण गिरने के कगार पर हैं। 50-60 फीट ऊंची दीवारें जर्जर स्थिति में हैं और उनके साथ सटी 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइनें एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही हैं। कोई भी विभाग इस जर्जर गढ़ की जिम्मेदारी नही ले रहा है। विभागों के द्वारा गढ़ की जिम्मेदारी नही लेने के कारण यह ऐतिहासिक गढ़ सरकारी सरंक्षण को तरस रहा है। आज पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान, पार्षदगणों ने जर्जर गढ़ की स्तिथि का जायजा लिया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि अनूपगढ़ नगरपालिका के द्वारा गढ़ के जीर्णोद्धार के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए है मगर इस गढ़ में आबकारी विभाग का कार्यालय संचालित किया जा रहा है मगर उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद भी आबकारी विभाग इस गढ़ को खाली नही कर रहा है। जबकि नगरपालिका के द्वारा जिला कलक्टर के निर्देशों पर श्री श्याम मंदिर के पास आबकारी कार्यालय के लिए 7 कमरों से युक्त भवन को तैयार भी करवा दिया गया है। नगरपालिका करवाना चाहती है गढ़ की स्तिथि में सुधार पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान ने बताया कि इस जर्जर गढ़ की कोई भी विभाग जिम्मेदारी नही ले रहा है। उन्होंने बताया कि देश की एतिहासिक धरोहर को संरक्षित रखने के लिए नगरपालिका ने प्रयास शुरू कर दिए है। उन्होंने बताया कि पालिका इस गढ़ में हैरिटेज पार्क और संग्राहलय बनाना चाहती है मगर इस गढ़ में आबकारी विभाग का कार्यालय संचालित होने के कारण नगरपालिका कार्य नही करवा पा रही है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर पालिका के द्वारा लगभग 15 लाख रुपए की लागत से आबकारी विभाग के लिए कृषि विभाग के 7 कमरों से युक्त जर्जर भवन को तैयार करवा दिया गया है मगर फिर भी आबकारी विभाग हठधर्मिता कर रहा है। आबकारी विभाग के कार्यालय को नए भवन ने स्थानांतरित नहीं हो रहे हैं। पालिकाध्यक्ष बैलान ने बताया कि अगर आबकारी विभाग इस गढ़ को खाली कर देता हैं तो उनका प्रयास रहेगा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार से भी इस गढ़ के जीर्णोद्धार के लिए बजट लाया जाए। पीडब्ल्यूडी ने गढ़ को कर रखा है असुरक्षित घोषित पार्षद राजू चलाना ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस गढ़ को वर्षों पहले ही 'असुरक्षित' घोषित कर दिया था। बावजूद इसके, ना तो कोई संरक्षण कार्य हुआ, ना ही जनता को राहत देने वाला कोई कदम उठाया गया। गढ़ के अंदर अभी भी आबकारी विभाग का कार्यालय जर्जर कमरे में चल रहा हैं। यह जिस कमरे में चल रहा है। गढ़ के उसके साथ के अन्य कमरे पहले ही गिर चुके है। 2 दिन पहले हुई बरसात के कारण घर का काफी हिस्सा गिर गया है मगर फिर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। स्वतंत्रता सेनानियों को इस गढ़ में दी जाती थी कालेपानी की सजा आरटीआई कार्यकर्ता रवि ठाकरानी ने बताया कि इस गढ़ को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बताया था कि स्वतंत्रा संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका। निभाने वाले चौधरी हनुमान सिंह दाऊ आचार्य गंगा दास कौशिक तथा कई अन्य गुमनाम सेनानियों ने यहां काले पानी की सजा काटी थी। उन्होंने बताया था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे जगहों को ढूंढने की बात कही ,जिन स्थानों का सम्बन्ध देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सेनानियों का रहा हो। उन्होंने यह जगह तो ढूंढ ली लेकिन इस स्थान पर अभी तक संग्रहालय नहीं बन सका। हादसे के दौरान बाल-बाल बचे थे बच्चे पीड़ित मनोज फुटेला ने बताया कि शुक्रवार को हुई बरसात के कारण गढ़ की रिहायशी इलाके की ओर उनके घर सामने गढ़ की एक बुर्जी भी गिर गई थी। बुर्जी गिरने के कारण घर के पास लगा हुआ टेलीफोन का खंबा उनके मुख्य दरवाजे पर आ गिरा। उन्होंने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहां बच्चे भी खेल रहे थे मगर गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। कलेक्टर ने एडीएम और आबकारी विभाग को दिए निर्देश श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू ने बताया कि जिला प्रशासन गढ़ के जीर्णोद्धार को लेकर गंभीर है। उन्होंने बताया कि गढ़ की वास्तविक स्थिति के लिए एडीएम अशोक सांगवा और आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए है। उन्होंने बताया कि इन्हें निर्देश दिए गए हैं कि गढ़ की वास्तविक रिपोर्ट बनाकर शीघ्र अति शीघ्र कलेक्ट्रेट भिजवाए ताकि गढ़ के जीर्णोद्धार के लिए कार्य शुरू किया जा सके। *कुल- 35 विजुअल्स,* *फोटोज और 6 बाईट..* बाईट- प्रियंका बैलान, पालिकाध्यक्ष (मेहरून चुन्नी लिए हुए) बाईट- रवि ठाकरानी, RTI कार्यकर्ता ( माथे पर तिलक लगाए हुए) बाईट- मनोज फूटेला, पीड़ित (पिंक टीशर्ट पहने हुए) बाईट- राजू चलाना, पार्षद ( कुर्ते की जेब मे पैन टांगे हुए) बाईट- शंकर स्वामी, कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल (सिर पर बाल कम है) बाईट- बुलचन्द चुघ, पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल ( कुर्ते की जेब मे मोबाइल)
2
Report
AOAjay Ojha
Aug 03, 2025 11:03:28
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के ओधार जी का पाड़ा गांव में बंद कमरे में पति पत्नी के शव मिलने से सनसनी फेल गई। इस पुरे मामले की सूचना पर पुलिस मोके पर पहुंची और बंद कमरे कों खुलवाया जहा पर महिला जमीन पर पड़ी थी और पति लटका हुआ था, पुलिस नें दोनों के शवों कों एमजी चिकित्सालय लाए जहा पर शवो कों मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार पत्नी सुगना और पति सूरज के शव बंद कमरे में मिले है शवो का पोस्टमार्टम करा रहे है, अभी मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे है वीओ - पुलिस और परिजन बाइट - बुद्धाराम विश्बाई - सीआई सदर थाना।
2
Report
GSGovind Soni
Aug 03, 2025 11:03:11
Guna, Madhya Pradesh:
गुना लकड़ी तस्करों ने किया वन विभाग की टीम के ऊपर हमला मक्सूदनगढ़ में वन विभाग की टीम के ऊपर लकड़ी तस्करों ने किया हमला, जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा मक्सूदनगढ़ वन विभाग की टीम को लकड़ी तस्करों की मिली थी, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए पहुंच गई, और खेरड़ा गांव के पास के पार्वती नदी के किनारे, लकड़ी तस्कर और वन विभाग की टीम का आमना सामना हो गया, लकड़ी तस्करों ने वन विभाग की टीम के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें वन विभाग की गाड़ी के शीशे फूट गए और वन विभाग की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है, मामले में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
2
Report
Advertisement
Back to top