लखीमपुर खीरी- राम कथा के आयोजन की तैयारियां तेज
Lakhimpur -पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने लगाई घर में आग
राजापुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने घर में आग लगा दी, दबंगों ने दंपति के ऊपर बांका से भी हमला किया। मामला 17 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार समय सुबह के 7:00 बजे लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव राजापुर के रहने वाले है। दम्पति अभी गंभीर रूप से घायल है ,सारी जानकारी दम्पति के पुत्र संदीप ने दी।
लखीमपुरः चित्रगुप्त चौराहे पर हिन्दू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर यूनुस का फूंका पुतला
चित्रगुप्त चौराहे पर दोपहर करीब 12:00 बजे हिन्दू समाज पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर बांग्लादेश के कार्यवाहक पीएम यूनुस का पुतला फूंका।
Lakhimpur kheri - सदर तहसील में एसडीएम और सीओ की अध्यक्षता चला रहा संपूर्ण समाधान दिवस
लखीमपुर सदर तहसील में एसडीएम और सीओ की अध्यक्षता चला रहा संपूर्ण समाधान दिवस,जिसमें सभी लोग अपनी -अपनी शिकायत लेकर पहुँचते हैं। आज 7 दिसंबर 2024 दिन शनिवार समय 10:00 बजे से चल रहा सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस।
लखीमपुर में धान खरीद में आई तेजी ,मंडी में धान लेकर पहुंचे किसान
लखीमपुरः गांव के दबंगों पर मारपीट कर रुपए छीनने का युवक ने लगाया आरोप, एसपी को दिया प्रार्थना पत्र
नौधन पटना के युवक ने गांव के रहने वाले दबंगों पर मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप लगाया। आज पीड़ित पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी कार्यालय पहुंचा और एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
लखीमपुरः दहेज के लोभियों ने अतिरिक्त दहेज के लिए महिला को मार पीट कर घर से भगाया
पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी ने आज लखीमपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। महिला ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उन्होंने और दहेज ना देने पर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला अब एपी से न्याय की गुहार लगा रही है।
लखीमपुर खीरी के त्रिकोलिया गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिला युवक का शव
लखीमपुर- कचहरी से पेशी करके वापस जा रही महिला को पति और उसके परिवार वालों ने रोक कर की मारपीट
Phool behar- पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीण को मारी गोली
प्रतापपुर के रहने वाले ग्रामीण को पुरानी रंजीश के चलते दबंग ने मारी गोली, कार्यवाही न होने पर युवक पहुंचा डीएम के पास की शिकायत.आज 3 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार समय दोपहर के 12:30 पर डीएम कार्यालय पहुंचा ।
Lakhimpur News: मल्लबेहड़ में दबंग ने ग्रामीण की जमीन पर किया कब्जा, ग्रामीण दर-दर भटक रहा
मल्लबेहड़ के रहने वाले ग्रामीण उत्तम ने बताया कि एक दबंग ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। ग्रामीण उत्तम इस मामले की शिकायत लेकर दर-दर भटक रहा है और उसने जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। उत्तम ने 2 दिसंबर 2024, सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी।
Lakhimpur - खूंखार बंदरों के आतंक से परेशान होकर महिलाएं पहुंची डीएम के पास
बंदरों के आतंक से परेशान होकर के लखीमपुर शहर के आवास विकास कॉलोनी और कासीनगर में रहने वाली महिलाएं पहुंची डीएम के पास, डीएम कार्यालय पहुंची महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया की वो बंदरों के आतंक से बहुत परेशान है ,इससे पहले भी इन्होंने इसकी शिकायत नगरपालिका को भी की थी लेकिन वहां से कोई मदद न मिलने पर वो उन्होंने डीएम कार्यालय में शिकायत की है।
Bairiya-सरकारी भूमि से सेमल के पेड़ों को काटकर ले जाते चोरो को वन विभाग अधिकारी ने पकड़ा
बैरिया तारनपुर नहर के किनारे चोरी से सरकारी भूमि पर खड़े सेमल के पेड़ों को काटकर ले जाते समय वन विभाग ने पकड़ा,की कार्यवाही. आज दिन सोमवार समय दोपहर के 1 बजे शारदा नगर रेंज दक्षिण खीरी के रेंजर ने दी जानकारी।
Khiri town-दिव्यांग मज़दूर पंहुचा डीएम के पास 'लगाई घर की गुहार'
खीरी टाउन के रहने वाले दिव्यांग मज़दूर के पास नहीं है रहने को घर, दिव्यांग पहुंच डीएम के पास कॉलोनी दिलाने को लेकर लगाई गुहार. दिव्यांग मजदूर कमरुद्दीन आज 2 दिसंबर 2024 दिन सोमवार समय 11:30 पर पहुंचा जिला अधिकारी के पास और मामले को लेकर बताई पूरी बात।
लखीमपुर खीरीः 11 हजार बिजली लाइन को अंडरग्राउंड करने के लिए सड़क किनारे शुरू हुई खुदाई
शहर के सेठ घाट रोड पर विद्युत विभाग ने 11 हजार बिजली लाइन को अंडरग्राउंड करने का कार्य शुरू किया. रोड़ के किनारे खुदाई का काम शुरू हो गया हैै. विपिन सिंह ने बताया कि मजदूर रोड के किनारे अंडरग्राउंड बिजली का लाइन डालने के लिए खुदाई कर रहे हैं. खुदाई करने के बाद अंडरग्राउंड बिजली की लाइन डाली जाएगी. बिजली विभाग की तरफ से 400 मी. नाली खोदकर लाइन बिछाई जाएगी. वहीं इससे पहले भी एक 11000 बिजली के लाइन डाली जा चुकी है. अब दूसरी बिजली की लाइन डाली जा रही है, ताकि खराब होने पर इस्तेमाल की जा सके.