Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274407

सेवरही थाने में युवक पर मारपीट और रिश्वत लेने का आरोप वीडियो हुआ वायरल

Jun 15, 2024 06:28:14
Tamakuhi Raj, Uttar Pradesh

सेवरही थाना परिसर में एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक उपनिरीक्षक पर कोर्ट मैरिज के मामले में युवती को देर तक थाने में बैठाने, विधिक कार्रवाई में देरी, 20 हजार की रिश्वत लेने और मोबाइल तोड़ने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद CO तमकुहीराज ने घटना की जानकारी ली। वहीं पीड़ित युवक ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात की है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANOJ KUMAR
Nov 15, 2025 10:48:32
Purnia, Bihar:बिहार चुनाव के नतीजों के बाद महागठबंधन में हार की समीक्षा का दौर चल रहा है । वही सीमांचल के 24 सीटों में 14 सीट एनडीए ने जीत लिए तो एक सीट पर राजद हारते हारते जीत गई । वही कांग्रेस भी चार सीटों पर अटक गई जबकि AIMIM ने जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 5 सीटो पर कब्जा किया । AIMIM ने उन सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारे जहाँ मुस्लिम की 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी थी और जीन सीटो पर AIMIM हार गई वहाँ अच्छा वोट ला कर महागठबंधन का खेल खराब कर दिया । जिस सीमांचल के सीटो पर सबसे ज्यादा महागठबंधन को उम्मीद थी वहाँ AIMIM ने वोट काट कर एनडीए को बड़ी बहुमत दिलवा दी । AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि तेजस्वी के गुरुर ने उन्हें हराया । उसने समान का ख्याल नही रखा । लालू जी होते तो सब को समेट कर चलते । महागठबंधन के खेल बिगड़ने पर ईमान साहब कहते है कि मैं पीड़ित हु शोषित हु अपने वजूद के लड़ाई लड़ता हु सीमांचल में सौहार्द की बात करता हु । बाईट -- अख्तरुल ईमान वही ओबैसी कहते है कि चुनाव लड़ेंगे तो जितने के लिए लड़ेंगे न उनकी माने तो सियासत में एकतरफा मोहब्बत नही हो सकती है । बाईट -- असदुद्दीन ओबैसी पी टू सी
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 15, 2025 10:47:44
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी का बड़ा सीजन शुरू हो गया है। 15 नवंबर की तारीख किसानों के लिए राहत और उम्मीद लेकर आई है। सहकारिता समिति कर्मचारियों की 3 नवंबर से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के बावजूद शासन ने अपनी पूरी ताकत और प्रशासनिक व्यवस्था लगाकर पूरे प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत करा दी है। बिलासपुर में इस अभियान का शुभारंभ सेंदरी धान खरीदी केंद्र से हुआ, जहाँ उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने धान खरीदी केंद्र का औपचारिक शुभारंभ किया। सेंदरी केंद्र में उपमुख्यमंत्री ने क bichar के किसानों, अनतराम और रामकुमार के धान की पूजा की और तौल काटा में धान तौलकर खरीदी की प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके साथ ही आज से पूरे जिले में किसानों की मेहनत का फल धान उपार्जन केंद्रों तक पहुंचना शुरू हो गया है। शासन ने इस बार बिलासपुर जिले में धान खरीदी का लक्ष्य 7.40 लाख मीट्रिक टन रखा है। जिले के 140 उपार्जन केंद्रों में सभी तैयारियाँ पूरी बताई जा रही हैं। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि बारदाना, तौल-कांटा, कंप्यूटर व्यवस्था समेत हर सुविधा को पहले ही दुरुस्त कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस बार धान खरीदी केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों से हर केंद्र की लाइव निगराणी की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि इससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई हो सकेगी। जिले में इस वर्ष 1 लाख 26 हजार 500 किसानों ने एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन कराया है, जो पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक है। किसानों के लिए बड़े बदलाव की बात यह है कि इस बार टोकन टोकन तुहार द्वार ऐप के माध्यम से जारी किए जाएंगे। किसान घर बैठे मोबाइल पर अपना टोकन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें केंद्रों में लाइन और भीड़ की परेशानी नहीं होगी। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि किसानों की सुविधा ही सरकार की प्राथमिकता है, और खरीदी प्रक्रिया में किसी भी किसान को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि यदि कहीं भी कोई समस्या आती है तो तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए हैं। हालाँकि, तस्वीर का दूसरा पहलू भी उतना ही महत्वपूर्ण है। सहकारिता समिति के कर्मचारी अभी भी हड़ताल पर हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि शासन द्वारा निजी कंपनी और अधिकारियों की मदद से शुरू की गई धान खरीदी कितनी सुचारू चल पाएगी। क्या जिले के सभी केंद्रों पर व्यवस्था उतनी ही मजबूत रहेगी, जितना दावा किया जा रहा है? क्या किसानों को त्वरित भुगतान, बारदाना उपलब्धता और समय पर तौल में कोई बाधा नहीं आएगी? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में सामने आएंगे। लेकिन आज से शुरू हुई खरीदी ने किसानों में उम्मीद जरूर जगाई है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 15, 2025 10:47:28
Srinagar, :श्रीनगर में शनिवार को नौगाम police station में शुक्रवार देर रात हुए एक आकस्मिक विस्फोट में मारे गए नौ लोगों, मुख्य रूप से पुलिसकर्मियों, फोरेंसिक अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों और एक नागरिक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, एनआईए के महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक, सीआरपीएफ के महानिदेशक, वरिष्ठ सेना और पुलिस अधिकारी शामिल हुए और पीड़ितों के परिजनों ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। यह विस्फोट उस समय हुआ जब एक टीम जाँच के दायरे में आए एक "सफेदपोश" आतंकी मॉड्यूल मामले से जुड़े ज़ब्त किए गए अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे के नमूनों की जाँच कर रही थी। अधिकारियों ने आतंकवादी हमले के पहलू को खारिज कर दिया है और कहा है कि ज़ब्त की गई सामग्री की अस्थिर प्रकृति के कारण विस्फोट आकस्मिक था। इस घटना में 27 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका वर्तमान में सेना और स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। senior अधिकारी बचाव और राहत कार्यों का निरीक्षण करने के लिए घायलों से मिलने गए। उपराज्यपाल ने भी घायलों से मिलने के लिए सभी अस्पतालों का दौरा किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी विस्फोट की जाँच के आदेश दिए हैं और डीजीपी ने कहा है कि एक अंतरिम समिति जाँच करेगी। 9 घायलों की पहचान इंस्पेक्टर के रूप में हुई है। एसआई आसार azah Shah पुत्र हबीब उल लाह शाह, निवासी द्रुगमुल्लाह, कुपवाड़ा, एसआईए स्कर्ट जावेद मंसूर राठेर पुत्र मंसूर अहमद राठेर, निवासी हरि त्राल, क्राइम ब्रांच (फोटो सेक्शन) अर्शीद अहमद शाह पुत्र नजीर अहमद शाह, निवासी चांसू, कुलगाम, क्राइम ब्रांच (फोटो सेक्शन) Sgct एजाज अफजल मीर पुत्र मोहम्मद अफजल मीर निवासी गलीबाबाद, एचएमटी, एफएसएल सार्जेंट Ct मोहम्मद अमीन मीर पुत्र मोहम्मद मगबूल निवासी मुहम्मदिया कॉलोनी, बेमिना, एफएसएल सार्जेंट शौकत अहमद भट पुत्र घ. नबी भट निवासी एस.के कॉलोनी क़मरवारी, एफएसएल श्रीनगर मुजफ्फर अहमद खान पुत्र स्व मोहम्मद रमज़ान खान निवासी चेक मोहल्ला सोइबुघ बडगाम (नायब तहसीलदार नातीपोरा) revenue विभाग। दर्जी मोहम्मद शफी पार्रे निवासी मोहम्मद सिदिक पार्रे निवासी वानबल नौगाम सुहैल अहमद राथर पुत्र मोहम्मद शफ़ी राथर निवासी स्टेडियम कॉलोनी, नातीपोरा (चौकीदार नातिपोरा)। revenue dept ख़ालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 15, 2025 10:47:14
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर कोलार डैम में रिसाव, हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में! मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रदेश के 90 बांधों का सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीहोर जिले का जल संसाधन विभाग कोलार डैम का सोशल ऑडिट पूरा होने का दावा कर रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। सीहोर के कोलार डैम के निचले हिस्से में अचानक रिसाव शुरू हो गया है, और यह रिसाव किसी बड़े हादसे का संकेत माना जा रहा है। यदि यह रिसाव बढ़ा तो डैम पर गंभीर खतरा मंडरा सकता है, जिससे नीचे बसे गांवों में बड़ी जनहानि की आशंका है。 आपको बता दें कि कोलार डैम में 265 एमसीएम पानी स्टोरेज क्षमता है। बावजूद इसके, अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि डैम बिल्कुल सुरक्षित है, उसकी हेल्थ अच्छी है और सेफ्टी ऑडिट भी पूरा हो चुका है। लेकिन मौके की तस्वीरें और रिसते हुए पानी की धारें इन दावों पर सवाल उठा रही हैं। आसपास के ग्रामीण डर और चिंता में हैं। डैम के निचले हिस्से में बसे कई गांवों की आबादी हजारों में है, जो संभावित खतरे की सीधी चपेट में है。 एक ग्रामीण ने बताया मैं 40 साल से इस डैम को देखता आ रहा हूं, लेकिन ऐसा रिसाव पहली बार देखा है।” ग्रामीणों का कहना है कि अब तक कभी डैम से बाढ़ जैसी स्थिति नहीं बनी, न कोई हादसा। लेकिन इस बार जो रिसाव दिखाई दे रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है。 ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तुरंत स्थिति का जायज़ा ले, रिसाव को रोके और पारदर्शी तरीके से डैम की वास्तविक स्थिति सार्वजनिक करे。 फिलहाल कोलार डैम पर खतरे का साया गहराना शुरू हो चुका है… और सवाल खड़ा है कि क्या प्रशासन समय रहते जागेगा
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Nov 15, 2025 10:46:51
Lucknow, Uttar Pradesh:अतीक के गुर्गे दे रहे जान से मारने की धमकी लोगों के साथ किया करोड़ों का फ्रॉड साधु के भेष में घूम रहे अपराधी 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज पुलिस के हाथ खाली अपराधियों को मिला पुलिस के दलाल का संरक्षण अतीक अहमद और अशरफ भले इस दुनिया से चले गए हों लेकिन उनके गुर्गे आज भी उनके नाम से लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिलाधिकारी के फर्जी कागज बनाकर लोगों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी कर ली है 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं 50000 के इनामी हैं लेकिन फिर भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। लखनऊ के निवासी सतपाल सिंह और रणविजय सिंह ने अपनी आपबीती सुनाई है और मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना चंदन दीक्षित जो की चित्रकूट का रहने वाला है साधु के भेष में घूमता है इसके ऊपर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं आईजी गोंडा से 50000 का इनामी है मौरंग खनन के नाम पर हम लोगों से करोड़ों रुपए आरटीजीएस और कैश के जरिए लिए हैं। जिलाधिकारी के फर्जी कागज बनाकर हम लोगों से वसूली की जब हमें अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी मिली तो हमने पैसा वापस मांगा उस समय गुजरात जेल में बंद अतीक अहमद से हमें फोन कर धमकी दिलवाई और अब जब माफिया अतीक इस दुनिया में नहीं है तो उसके गुर्गों से जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके गैंग में पंजाब का हरवीर सिंह काके और भोपाल का मदन गुप्ता शामिल है जिसको पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन चंदन दीक्षित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और खुलेआम घूम रहा है। चंदन को पुलिस के दलाल का संरक्षण प्राप्त है जो कि हर जगह उसकी सेटिंग करवा रहा है पैसे के दम पर अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है इसी का साथी कौशाम्बी का प्रेमचंद केसरवानी जिसकी ओम साईं ट्रेडर्स के नाम से फर्म है उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए हैं। इसके गिरोह ने 50 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड कई लोगों के साथ किया है और भी लोगों को अपना लगातार निशाना बना रहा है। हम लोगों पर दबाव बनाने के लिए जगह-जगह पर फर्जी मुकदमे भी दर्ज करवा रहा है। 4 साल से न्याय न मिलने से हम लोग मानसिक रूप से पूरी तरह पीड़ित हो चुके हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह गुहार लगाते हैं कि जिस तरह से प्रदेश में गुंडे माफियाओं पर वह कार्रवाई कर रहे हैं तो उनके गुर्गों पर भी बड़ा एक्शन होना चाहिए।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 15, 2025 10:46:41
Delhi, Delhi:Inauguration of Delhi fire service portal by CM Rekha Gupta Rekha Gupta – DFS पोर्टल दिल्ली सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को आगे बढ़ाते हुए दमकल विभाग (DFS) का नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। अब सभी फायर सर्टिफिकेट ऑनलाइन रिन्यू होंगे और नागरिक व व्यापारी घर बैठे पूरी प्रक्रिया कर सकेंगे। पोर्टल पर फाइल स्टेटस, देरी का कारण, और सभी अपडेट रियल-टाइम दिखेंगे। पहले फिजिकल वेरिफिकेशन और मल्टीपल एजेंसीज के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे शोषण की शिकायतें आती थीं। नई व्यवस्था से Ease of Doing Business को बढ़ावा मिलेगा और फाइल रोककर दबाव बनाने की प्रथा खत्म होगी। दिल्ली में हादसों के बढ़ते मामलों को देखते हुए DFS को नई मशीनें और आधुनिक उपकरण दिए जाएंगे। सरकार का दावा: दिल्ली में किसी भी दुर्घटना पर तुरंत कार्रवाई होती है और यह व्यवस्था अब और मजबूत होगी।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 15, 2025 10:46:31
Jaipur, Rajasthan:नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आया हिमालय ब्लैक बियर का जोड़ा जयपुर-केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की अनुमति के बाद जयपुर जू में जम्मू एंड कश्मीर से एक हिमालयन ब्लैक बियर का जोड़ा लाया .डॉक्टर अरविंद माथुर ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर पहुंचे.केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के वन्य जीव ट्रांसपोर्टेशन प्रोटोकॉल के अनुसार हिमालयन ब्लैक बियर के पिंजरे को विशेष रूप से तैयार किया गया था ताकि परिवहन के दौरान वन्य जीव किसी भी प्रकार के स्ट्रेस,शोक में नहीं आए.ट्रांसपोर्टेशन के दौरान वन्यजीवों के स्वास्थ्य व्यवहार, खानपान का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा था.करीब 9 वर्ष के बाद अब नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क हिमालय ब्लैक बियर आकर्षण का केंद्र रहेगा
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 15, 2025 10:46:13
Delhi, Delhi:खबर अपडेट -- न्यू उस्मानपुर मर्डर आरोपी अरेस्ट न्यू उस्मानपुर थाना अन्तर्गत भगत सिंह कॉलोनी इलाके में युवक की हत्या का मामला सुलझा, दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार , चाकू बरामद उत्तर - पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में 25 साल के युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक भगत सिंह कॉलोनी में शुक्रवार देर रात मोहित नाम के युवक पर चाकुओं से हमला किया गया था। घायल हालत में उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया था।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक मोहित ब्रह्मपुरी इलाके का रहने वाला था और प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह रात में काम से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ लड़कों ने उसे घेरकर चाकू मार दिए। परिजन अस्पताल पहुंचे तो उनकी अधिकारियों के साथ कहासुनी हुई और हंगामा भी हुआ। जिसे वरिष्ठ अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया。 जांच में तेजी दिखाते हुए पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है। जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों और मोहित के बीच पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में हमला किया गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों से बातचीत कर पूरी घटना की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामला now काफी हद तक स्पष्ट हो गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है。
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 15, 2025 10:46:04
Delhi, Delhi:दिल्ली के शाहदरा में रंगदारी गैंग पर बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार दिल्ली के शाहदरा जिले में पुलिस ने रंगदारी और फायरिंग की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है। दो शूटर और एक साज़िशकर्ता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस कस्टडी से फरार होने की कोशिश भी की, लेकिन अलर्ट टीम ने मुठभेड़ के बाद उन्हें काबू कर लिया। मौके से एक पिस्टल, दो कारतूस, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है। घटना 2 नवंबर की रात की है, जब शाहदरा के भोला नाथ नगर स्थित एक घर पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर परिवार को धमकाया और मौके से फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद थाना फर्श बाजार, स्पेशल स्टाफ और TST की संयुक्त टीम बनाई गई। इंस्पेक्टर अजॉय करण शर्मा और इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह की अगुआई में बनाई गई इस टीम ने तकनीकी व मानव खुफिया के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में ज़हीर उर्फ गुड्डू, फारुख और सलमान उर्फ लड्डन शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक बुकी सचिन उर्फ गोलू ने शिकायतकर्ता बंटी अरोड़ा से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उसी ने फायरिंग कराकर दबाव बनाने की कोशिश की। उसके निर्देश पर गैंग ने तीन पिस्टल, 70 हजार रुपये और मोटरसाइकिल की व्यवस्था कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस रिमांड के दौरान जब टीम आरोपी ज़हीर को हथियार की बरामदगी के लिए यमुना खादर लेकर गई, तो उसने सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की। अंधेरा और कठिन इलाके को देखते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में चोट आई और उसे काबू कर लिया गया। इस संबंध में एक अलग FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब गैंग के मास्टरमाइंड बुकी सचिन उर्फ गोलू की तलाश में लगी है। जांच जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top