UP News: कुशीनगर में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, 72 घंटे में पकड़ा गया आरोपी
कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में 29 मई को हुई बुजुर्ग रामचंद्र गुप्ता की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारे संजीत चौधरी को गिरफ्तार किया है, जो न केवल शातिर अपराधी है बल्कि ब्लैकमेलर भी है। पूछताछ में संजीत ने बताया कि वह पिछले दो सालों से रामचंद्र को जानता था। रामचंद्र ने उससे कुछ रुपये उधार लिए थे, जिनमें से कुछ चुका दिए थे, लेकिन बाकी पैसे नहीं लौटा रहा था। इसी बात से नाराज़ होकर संजीत ने पूरी योजना के साथ रामचंद्र की हत्या कर दी। संजीत को यह भी पता था कि रामचंद्र अपने घर में अकेले रहते हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|