Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274203

गर्मी से बचने के लिए छत पर सो रहा था परिवार, घर में हो गया कांड

Jun 11, 2024 14:23:14
Hata, Uttar Pradesh

कुशीनगर जिले के हाटा क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली में भीषण गर्मी से बचने के लिए एक परिवार छत पर सो रहा था। मौका देख घर में घुसे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपए की गहने लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार छत के नीचे आया तो घर में बिखरा सामान देखकर होश उड़ गए। घर मे रखा बॉक्स तथा अलमारियां टूटी हुई थी। सामान बिखरा हुआ और सारे जेवरात गायब थे। शोर मचाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Sept 18, 2025 15:47:12
Noida, Uttar Pradesh:नवरात्रि पर्व पर प्रदेश के लोगों को परिवहन निगम का बड़ा तोहफ़ा, मिलेंगी 200 नई ए.सी. बसें : दयाशंकर सिंह लखनऊ। नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रदेशवासियों को विशेष उपहार देने जा रहा है। निगम द्वारा 200 नई ए.सी. बसों को सेवा में शामिल किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि उक्त सभी बसें अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं l इन बसों की विशेषता यह है कि इनमें 2×2 सीटर आरामदायक रीक्लाइन सीटें उपलब्ध कराई गई हैं।जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में भी पूर्ण सुविधा और आराम मिलेगा।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 18, 2025 15:47:04
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC ___________________________________ ___________________________________ Anchor:::नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में जर्जर भवन गिरने की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन किसी न किसी इलाके में पुराने मकान ढहने से जान-माल का नुकसान हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि कई बार इन हादसों में लोगों की मौत भी हो चुकी है। नगर निगम हेरिटेज प्रशासन ने जर्जर भवनों की सूची तैयार की है। लेकिन शहर में अभी भी कई ऐसे मकान खड़े हैं जो इस सूची से बाहर हैं और खतरे का सबब बने हुए हैं। इन मकानों में वर्षों से कोई नहीं रह रहा। दीवारों से चूना झड़ रहा है और छत से प्लास्टर गिर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये इमारतें कभी भी ढह सकती हैं और आसपास रहने वालों की जान के लिए बड़ा खतरा बन चुकी हैं। शहरवासियों ने मांग की है कि निगम प्रशासन जल्द से जल्द ऐसे मकानों की पहचान कर कार्रवाई करे, ताकि संभावित हादसों को रोका जा सके। फिलहाल इन जर्जर इमारतों के साये में रह रहे लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। वॉक थ्रू:::दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 18, 2025 15:46:56
Jodhpur, Rajasthan:वो सात समंदर दूर से आए थे दोनों पिछले कई वर्षों से एक दूसरे से प्यार करते थे उन्होंने दुनिया में कई देशों में यात्रा की लेकिन जब भारत पहुंचे और भारत के संस्कृति को जाना ओर सनातन संस्कृति के मुरीद हो गए और तय किया कि वो अपनी शादी सनातन संस्कृति से करेंगे और पूरे रीति रिवाज के साथ चलिए आपको मिलवाते हैं यूक्रेन के इस कपल से जिन्होंने जोधपुर में भारतीय संस्कृति के साथ शादी कर सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया उम्मेद भवन पैलेस से दूल्हे की बारात निकाली और खास बाग स्थित दुल्हन के आवास पर पहुंची बैंड बाजा बारात सब ने पूरे जोश के साथ बारात का स्वागत हुआ वरमाला की रस्म अदा की गई फोटो सेशन भी हुए मेहंदी की रस्म हुई गीत गए गये और फिर दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सनातन धर्म के रीति रिवाज के साथ शादी की लड़का और लड़की दोनों यूक्रेन से हैं लड़की का नाम स्टनिस्लावा ओर लड़के का नाम आहेलिना बाईट रोहित ,शादी की व्यवस्था देख रहे शादी की व्यवस्थाएं देख रहे दीपक ने बताया कि दोनों ने जब कहा कि वो राजस्थान में जोधपुर में अपनी शादी का आयोजन करना चाहते हैं तो तमाम व्यवस्थाएं की गई पंडित जी को बुलाया गया और तमाम रस्मों को निभाया गया साथ ही दोनों ने सात जन्मों तक साथ रहने के लिए अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए बाईट दीपक शादी के आयोजक फिलहाल सनातन संस्कृति से पूरा विश्व इतना प्रभावित है कि कोई सनातन संस्कृति के रीति-रिवाज से शादी कर रहा है तो कोई अपने घर में पूजा पाठ कर विश्व शांति और परिवार की शांति की कामना कर रहा है वसुदेव कुटुंबकम में विश्वास करने वाली इस सनातन संस्कृति का डंका पूरी दुनिया मान रही है
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 18, 2025 15:46:02
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश भर में सांस्कृतिक सृजन पखवाड़े के तहत वैदिक संस्कृति एवं महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ.... राजस्थान संस्कृत अकादमी की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित करवाया गया.... संस्कृत शिक्षा के उत्थान प्रसार एवं महिला वर्ग में संस्कारों के बीजारोपण हेतु वैदिक संस्कृति एवं महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ.... जिसमें उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की.... उन्होंने कहा, महान हस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जो क्योंकि भारत की संस्कृति बहुत महान है , गौरवशाली, प्रतिभाशाली है । साथ ही संस्कृत कला अकादमी की निदेशक लता श्रीमाली के कार्यों की भी उपमुख्यमंत्री ने तारीफ की बाइट– दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री (पोडियम बाइट)
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 18, 2025 15:45:52
Jaipur, Rajasthan:खबर--TV व हाईपर जिला--कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ रिपोर्टर-अमित कुमार इनफॉरमर--राकेश शर्मा मोबाइल नंबर -9784825825 इंट्रो:- बहरोड़( कोटपूतली-बहरोड़).....बहरोड़ पुलिस ने बायपास रोड पर 6 सितंबर को प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर तोड़फोड़ करने और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में हरियाणा के 7 बदमाशों को घटना में शामिल मुलजिमानो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 1. देवेन्द्र उर्फ देवा पुत्र श्री नत्थुराम जाति अहीर उम्र 28 साल निवासी चुरी थाना सरुण्ड जिला कोटपूतली बहरोड 2. सतीश उर्फ सप्पू पुत्र श्री राजबीर जाति अहीर उम्र 22 साल निवासी नांगल नुनिया पुलिस थाना नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ हरि. 3. आशीष पुत्र श्री अशोक कुमार जाति ब्राह्मण उम्र 25 साल निवासी नांगल नुनिया पुलिस थाना नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ हरि. 4. अंकित सुराणी पुत्र प्रदीप कुमार जाति अहीर उम्र 22 साल निवासी सुराणी पुलिस थाना नारनौल सदर जिला महेन्द्रगढ़ हरि. 5. रक्षित सुराणी पुत्र श्री सुन्दरलाल जाति ब्राह्मण उम्र 18 साल निवासी सुराणी पुलिस थाना नारनौल सदर जिला महेन्द्रगढ़ हरि 6. हितेश उर्फ सन्नी धनुन्धा पुत्र राजेन्द्र सिंह जाति गुवारिया उम्र 24 साल निवासी धनुन्धा पुलिस थाना अटेली जिला महेन्द्रगढ़ हरि. 7. बिरेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र श्री सहीराम जाति अहीर उम्र 23 साल निवासी धनुन्धा पुलिस थाना अटेली जिला महेन्द्रगढ़ हरि. को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया 6 सितंबर को गांव नासरपुर के अशोक यादव (52) पुत्र बस्तीराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि शाम करीब 6:30 बजे 9-10 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा ढका हुआ था। हाथों में लट्ठ लेकर आए और ऑफिस के शीशे तोड़ दिए। वहां बैठे लोगों के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि तेजपाल मास्टर कौन सा है? उसकी जान से खत्म करेंगे। ऑफिस में बैठे हुआ गांव नारेडा का श्रीनिवास शर्मा के पैर पर लट्ठ मारा। जिससे उसका पैर टूट गया और खून से लथपथ हो गया। इसके अलावा उन्होंने ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियों के भी शीशे तोड़े। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया। उन्होंने करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले एक के बाद एक कड़ी जोड़ते गए और आरोपी तक पहुंच गए। थानाधिकारी ने बताया की अमित उर्फ़ गबरु (24) पुत्र उम्मेद सिंह जाट महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर का रहने वाला है। इसके पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके खिलाफ राजस्थान और हरियाणा में विभिन्न थानों में 18 मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान शामिल आरोपी, हमला करवाने में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। जिनहें आज गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयों अमित को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिससे पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Sept 18, 2025 15:45:39
Jaipur, Rajasthan:आमेर रोड पर जर्जर मकान गिरने से हादसा, विधायक बालमुकुंदाचार्य ने दी घायल महिला को 50,000 की सहायता, बच्चों की शिक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी ली नोट विजुअल अटैच जयपुर vishnu हवामहल विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य ने आमेर रोड पर जर्जर मकान ढहने की घटना के बाद 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की। वहीं घायल महिला के बच्चों की शिक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी ली। बाल मुकुंदाचार्य ने नगर निगम एवं पुलिस अधिकारियों को दोषी जर्जर मकान मालिक पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हवामहल विधानसभा क्षेत्र के आमेर रोड स्थित झिलाय हाउस में जर्जर मकान ढहने से एक वृद्धा की मौत हो गई तथा बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मकान मालिक को मकान के जर्जर होने की पूर्व में जानकारी होने के बावजूद भी उसने परिवार को उस मकान में रहने दिया और घटनास्थल पर आकर भी वह अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय वहाँ से भाग गया। उसका यह आचरण अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में भी नगर निगम ऐसी जर्जर भवनों को चिन्हित ध्वस्त करने की ओर ध्यान आकर्षित किया हुआ है किंतु समयबद्ध कार्यवाही नहीं करने से ऐसी घटनाएँ घटित हो रही है। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने घायल महिला से एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में मिलकर उसका हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने मानवीय संवेदनशीलता दर्शाते हुए घायल महिला को अपनी ओर से 50,000 नकद सहायता राशि प्रदान कर, बच्चों की शिक्षा और उनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उठाने का भी आश्वासन दिया। बाइट - स्वामी बालमुकुंदाचार्य , विधायक बाइट ANI पर
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 18, 2025 15:35:28
1
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 18, 2025 15:35:17
Ranchi, Jharkhand:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित धारावाहिक फिल्म को देखने आज रांची के सिनेमाघरों में बीजेपी के बड़े नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। इस अवसर पर रांची विधायक सी. पी. सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सहित कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी और प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक झलकियों को नजदीक से महसूस किया। राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने अपने जीवन में गरीबी और संघर्ष को बहुत करीब से देखा और जिया है। यही अनुभव आज उन्हें प्रेरित करता है कि देश की जनता के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करें। उन्होंने बताया कि फिल्म में दिखाया गया है किस तरह उनकी माताजी बर्तन मांजकर और लकड़ी के चूल्हे पर भोजन बनाकर परिवार चलाती थीं और किस तरह एक गरीब बालक कपड़े तक सिला पाने में असमर्थ था। इन कठिनाइयों को स्वयं झेलने के कारण ही आज प्रधानमंत्री जी का प्रयास है कि अंतिम पंक्ति तक खड़े गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, ताकि किसी को ऐसी परिस्थितियों का सामना न करना पड़े। सांसद साहू ने कहा कि यह देशवासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि इतनी साधारण पृष्ठभूमि से उठकर एक व्यक्ति आज प्रधानमंत्री बना और अपने अनुभवों से प्रेरणा लेकर देशवासियों का जीवन सुधारने में जुटा है। बाइट: आदित्य साहू राज्यसभा सांसद। वही बीजेपी नेता रमेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में बचपन से ही सेवा भाव थी सभी देशवासियों को या फिल्म देखनी चाहिए। बाइट: रमेश सिंह भाजपा नेता।
1
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 18, 2025 15:35:03
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर देश के गृह मंत्री अमित शाह की ओर से घुसपैठ का मुद्दा उठाए जाने पर बेगूसराय के सासंद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार के 16 जिलों के मस्जिदों में घुसपैठियों को पनाह दिया जाता है। किसी भी मुस्लिम टोले में जाने पर पता चल जाता है कि इन्हें पनाह कौन दे रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज देश के अंदर घुसपैठ चरम पर है। हमारे बगल में ही बंगाल है, हम बिहार खुद घुसपैठियों से घिरा हुआ है। क्योंकि बिहार की 100 किलोमीटर से अधिक सीमा बांग्लादेश और नेपाल का लगता है। सी स्थिति में हमें घुसपैठ की चिंता करनी चाहिए। गांव में पता नहीं चलता है, मुस्लिम टोल में जाइए तो पता चल जाएगा की घुसपैठियों को पनाह कौन देता है। इसी तरह बंगाल में हुआ आज 25 जिला में हिंदू अल्पमत हो गए। बेगूसराय में भी है, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज तो पट गया है। सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, में भी घुसपैठिए हैं। सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा में घुसपैठिए रह रहे हैं। छपरा, सीवान, गोपालगंज में भी है, मोतिहारी बेतिया में भी है। उसे एक साजिश के तहत मस्जिदों के द्वारा पनाह दिया जाता है। बाइट गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
2
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Sept 18, 2025 15:34:39
Purnia, Bihar:बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य लड़ाएंगे निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी ।उक्त जानकारी पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी । जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती  ने बिहार में चुनाव से पहले सनातनी राजनीति  की शुरुआत की है । जिसको लेकर गौ मतदाता संकल्प यात्रा पूर्णिया में निकाली गई । उन्होंने कहा कि कुछ लोग गौ माता के साथ फोटो खींचवाते हैं ,उन्हें पुचकारते हैं ,उन्हें चारा खिलाते हैं लेकिन सच्चे में गौ भक्त नहीं है । यह गौ माता के नाम पर लोगों में भ्रम फैलाते हैं और उनका वोट लेते हैं लेकिन उनकी यात्रा का मकसद सच्चे गौ माता वंशजों को सजग करना और उनको लेकर बिहार के विधानसभा चुनाव में उतरना है ।  आगामी विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें, जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों। बाईट -- स्वामी  अविमुक्तेश्वरानंद
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 18, 2025 15:34:21
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में कोचिंग में छात्र की बेरहमी से पिटाई, बेहोश होने पर शिकायत लेकर गये परिजन को भी मारा, पुलिस मामले की जांच में जुटी है Anchor - मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के मिठेपुर में एक कोचिंग में छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया हैं, कोचिंग के शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई.जिससे वो बेहोश हो गया, आनन फानन में कोचिंग शिक्षक उसे एक्सीडेंट का हवाला देकर घर छोड़ आए, लेकिन जब उसे होश आया तो उसने पिटाई की बात बताई, जिसके बाद जब परिजन शिक्षक के पास पहुंचे तो फिर छात्र के पिता और चाचा की भी पिटाई कर दी गई. मामले में मनियारी थाना में आरोपी शिक्षक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया हैं. दरअसल कुढ़नी थाना क्षेत्र के रामचंद्रा निवासी मो सुबराती का बेटा मो सोयल 10 वीं में पढता हैं, और मिठेपुर में मो मासूम के कोचिंग में क्लास करने जाता है. घायल छात्र के अनुसार दूसरे सीट पर बैठने को लेकर शिक्षक मासूम ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसका दाढ़ी कट गया, वहीं शिकायत लेकर पहुंचे पिता और चाचा की भी पिटाई की गई. फिलहाल घायल छात्र का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. वहीं मामले में मनियारी थाना में केस दर्ज कराया गया हैं. बाइट - मो सोयल, पीड़ित छात्र बाइट - मो जुम्मन, छात्र के चाचा
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 18, 2025 15:33:43
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 18/9/2025 टॉपलाइन ..संभल जिले के चंदौसी तहसील में विनियमित क्षेत्र के लिपिक के तहसील परिसर स्थित क्वॉटर से संदिग्ध हालत में युवती बरामद की गई है , लिपिक रिजवान ने लोगो को धोखा देने के लिए क्वॉटर में बाहर से ताला डलवा रखा था , क्वॉटर में युवती के होने के शक के चलते तहसील के बकीलों और अन्य लोगों की भीड़ ने लिपिक के आवास को 5 घंटे से अधिक घेरे रखा , मामले की सूचना मिलने कर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ..लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ के रोष को देखते हुए युवती को लिपिक के आवास से बाहर निकाल कर लाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी .. लोगो के हंगामे के बीच 6 घंटे बाद किसी तरह पुलिस सुरक्षा में युवती को कमरे से बाहर लाया गया । इस दौरान हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर , विनियमित क्षेत्र में लिपिक विशेष समुदाय के रिजवान पर युवतियों के साथ रंगरेलिया मनाने के लिए अपने खाली पड़े आवास में अक्सर युवतियों को लाए जाने के आरोप लोगों ने लगाए है । इस मामले में मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदा र से जानकारी करने का प्रयास किया गया लेकिन नायब तहसील दार कैमरे से बचने की कोशिश करते नजर आए . . बाइट ..कौशल किशोर , राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिन्दू सनातन संघ बाइट देने से कैमरे से बचते नायब तहसील दार .
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 18, 2025 15:33:12
Gorakhpur, Uttar Pradesh:News Script Gorakhpur Date: 18-09-2025 स्लग: पिपराइच हत्याकांड पर सांसद रवि किशन ने की पीड़ित परिवार से बात एंकर: गोरखपुर से बड़ी खबर… पिपराइच की दर्दनाक घटना पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान सामने आया है। सांसद ने परिजनों से फोन पर भावुक बातचीत करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद के निर्देश पर उनका प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से भी मिला। पिपराइच क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद गांव में ग़म और आक्रोश का माहौल है। ऐसे में गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों से दूरभाष पर बातचीत की। इस दौरान सांसद ने कहा कि इस कठिन समय में वे परिवार के साथ खड़े हैं और सरकार से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। Vio: सांसद रवि किशन, फोन पर “मैं परिवार की हर संभव मदद के लिए खड़ा हूं। पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन कर जो भी संभव होगा, सरकार से मदद दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” सांसद के निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल मृतक के परिजनों से मिलने भी पहुंचा। इस प्रतिनिधि मंडल में शिवम द्विवेदी, बाबू राधेश्याम सिंह, आनंद शाही, अष्टभुजा तिवारी, समरेंद्र सिंह और संघर्ष मणि शामिल रहे। सांसद रवि किशन ने साफ कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति अपराधियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की है और दोषियों को कठोर सज़ा मिलेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top