Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274304

कुशीनगरः टेम्पू और स्कूल बस की हुई टक्कर,टेम्पू में सवार 7 छात्राएं हुईं घायल

Nov 23, 2024 13:53:10
Bijai Chhapra, Uttar Pradesh

कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना अन्तर्गत रजवटिया गांव के डूमरभार टोले के पास आज टेम्पो और स्कूली बस मे भिड़ंत होने से सात छात्राएं घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी फाजिलनगर मे भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Nov 27, 2025 14:35:50
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। और इसी क्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शाहपुरा के ईआरओ संजीव कुमार खेदर, दूदू के रमेश कुमार और बस्सी की ईआरओ डॉ. गरिमा सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ. सोनी ने इसे पूरे जिले के लिए प्रेरक क्षण बताया और कहा कि इन अधिकारियों की प्रतिबद्धता और कार्यशैली अन्य कार्मिकों के लिए भी दिशा दिखाने वाली है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीएलओ से संवाद कर उनके कार्य की भी सराहना की और कहा कि बेहतर समन्वय और समयबद्ध कार्रवाई से पुनरीक्षण अभियान को और प्रभावी बनाया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 36 लाख 75 हजार 806 परिगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है, जो कुल प्रपत्रों का 76 प्रतिशत से अधिक है। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त प्रपत्रों के डिजिटलीकरण की विस्तृत प्रगति भी प्रस्तुत की गई। बस्सी विधानसभा क्षेत्र 91.83 प्रतिशत डिजिटलीकरण के साथ सबसे आगे है, जबकि शाहपुरा, दूदू, चौमूं, चाकसू, फुलेरा, आमेर, जमवारामगढ़, हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, झोटवाड़ा, बगरू, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, सांगानेर और विद्याधर नगर क्षेत्रों में भी प्रक्रिया तेजी से जारी है।
18
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Nov 27, 2025 14:35:22
Delhi, Delhi:रेल मंत्रालय ने नॉन-वेज भोजन में हलाल मीट सेवा को लेकर जवाब दिया है जुलाई 2023 में सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से भारतीय रेल में हलाल मीट परोसने के मुद्दे पर जानकारी मांगी गई थी। उस समय स्पष्ट रूप से जवाब दिया गया था कि IRCTC नॉन-वेज भोजन (चिकन) केवल FSSAI और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत निर्धारित मानकों के अनुरूप ही परोसता है। हाल के मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि एनएचआरसी ने रेल मंत्रालय को नोटिस भेजा है, जिसमें शिकायत की गई है कि ट्रेनों में केवल हलाल-प्रोसेस्ड मीट ही उपयोग किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई दिशा-निर्देश नहीं है, जिसमें यह अनिवार्य किया गया हो कि ट्रेनों में परोसा जाने वाला मांस हलाल प्रमाणित ही होना चाहिए। भारतीय रेल सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करती है। कैटरिंग लाइसेंसधारी और विक्रेता FSSAI द्वारा तय मानकों का अनुपालन करने के लिए बाध्य हैं। IRCTC भी रेल मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करता है और अपने सभी कैटरिंग सेवाओं में पूरी FSSAI अनुपालन सुनिश्चित करता है。
106
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 27, 2025 14:35:08
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:शादी बनी मिसाल हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना तहसील के नगवा गांव निवासी अवधेश राणा की जिसने दहेज में मिलने जा रही 31 लाख रुपए की भारी भरकम रकम को हाथ जोड़कर वापस लौटा दिया दूल्हे की इस मिसाल को बारात में आए सभी मेहमानों ने तालियां बजाकर खूब सरहाया। दरअसल अवधेश राणा की शादी शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी अदिति सिंह के साथ नगर के एक बैंकट हॉल में 22 नवंबर को संपन्न हुई थी इस शादी समारोह में लड़की पक्ष के लोग दूल्हे अवधेश राणा को गोरा तिलक के दौरान दहेज रूप में 31 लाख रुपए की रकम देने के लिए लेकर पहुँचे थे लेकिन सभी मेहमानों के बीच दूल्हे अवधेश राणा ने हाथ जोड़कर इस रकम को वापस लौटा दिया था। जिसके बाद से दूल्हे की ये मिसाल जनपद में जहां चर्चा का विषय बनी हुई है तो वहीं दहेज लोभियों के मुंह पर भी ये एक करारा तमाचे है। आपको बता दे की दुल्हन अदिति की मां सीमा की शादी रंखण्डी गांव में सुनील नामक व्यक्ति के साथ हुई थी जिनके अदिति और अनुभव राणा दो बच्चे थे लेकिन कोराना काल में अदिति के पिता सुनील की मौत हो गई थी जिसके बाद से अदिति और उसका भाई अभिनव राणा शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी अपने नाना सुखपाल के यहां रह रहे थे इसी बीच अदिति ने एमएससी की अपनी पढ़ाई भी यही से पूरी की थी जिसके बाद नाना सुखपाल ने उसका विवाह बुढ़ाना के अवधेश राणा के साथ तय कर दिया था जिनकी शादी 22 नवंबर को नगर में स्थित एक बैंकट हॉल में संम्पन हुई थी दूल्हे अवधेश राणा का परिवार बुढ़ाना कस्बे में एक व्यापारी है। इस बारे में दूल्हे अवधेश राणा का कहना है कि नगवा के रहने वाले हैं दरअसल मेरी शादी मुजफ्फरनगर के शहाबुद्दीनपुर में हुई थी और वह लोग 31लाख रुपए दे रहे थे दहेज में तो हमने वह वापस कर दिए क्योंकि हम दहेज प्रथा के खिलाफ है नहीं नहीं यह तो बिल्कुल गलत है दहेज प्रथा बंद होनी चाहिए हम लोग संपन्न है ऐसी कोई बात नहीं है लेकिन दहेज प्रथा बंद होनी चाहिए यह दहेज प्रथा तो बिल्कुल बंद होनी चाहिए कोई बाप अपने पूरे जीवन भर कमाई करके भी पूरे नहीं कर पाता पैसे उधार लेकर कर्ज लेकर लोग पता नहीं कैसे-कैसे काम करते हैं इसलिए दहेज प्रथा तो बिल्कुल बंद होनी चाहिए हमारा रिश्ता ही ₹1 का था तो वापस कैसे होना था हमारा रिश्ता ₹1 से ही शुरू हुआ था और ₹1 पर ही आकर बात रुकी है 22 तारीख को शनिवार।
44
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 27, 2025 14:34:49
69
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 27, 2025 14:34:27
103
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 27, 2025 14:34:03
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-झांसी कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी के दफ्तर के सामने एक महिला वकील और एक शख्स के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि वकीलों ने उस व्यक्ति को पकड़कर मारना शुरू कर दिया। इसी दौरान पीट रहे शख्स ने अपना जूता उतारा और महिला वकील के सिर पर जड़ दिया। इसके बाद वकीलों ने उस व्यक्ति की जमकर मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान वहाँ खड़े किसी तमाशबीन ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि वकील और शख्स के बीच मारपीट हो रही है। महिला वकील के सिर पर जूता मारने के बाद वकील और भी भड़क गए और उस शख्स की जमकर पिटाई कर दी। नवाबाद थाना पहुंच कर वकीलों ने आरोपी शख्स के खिलाफ शिकायती पत्र देकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है。
25
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 27, 2025 14:33:50
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के भैसहां बाजार टोला में बुधवार को निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर 62 वर्षीय राजगीर मिस्त्री Molai Nishad की मौत हो गई। छत ढलाई के दौरान मजदूर का हाथ ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन को छू गया, करंट लगने के बाद हालत गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों ने बिजली कटवाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक जिस जगह मकान बन रहा था वहां बिजली विभाग पहले ही निर्माण रोकने की चेतावनी दे चुका था, बावजूद इसके काम जारी रहा और हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे के बाद इलाके में मातम है।
88
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 27, 2025 14:32:55
Noida, Uttar Pradesh:आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल के दो और ठिकाने सामने आए अलफलाह यूनिवर्सिटी से 4 किलोमीटर दूर है ये घर..मुजम्मिल ने फरीदाबाद में ही एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन कमरे किराए पर लिए थे इसका खुलासा अब जांच में हुआ है..मुजम्मिल ने खोरी जमालपुर गांव के पूर्व सरपंच जुम्मा खान का घर किराए पर लिया था.. अप्रैल से जुलाई 2025 तक तीन महीने के लिए मुजम्मिल ने ये घर किराए पर लिया था..पूर्व सरपंच ने NIA को बताया कि वो डॉक्टर मुजम्मิล से अपने भतीजे के इलाज के दौरान अल फलाह यूनिवर्सिटी के अस्पताल में मिला था और कश्मीरी फलों का व्यापार करने के लिए इस घर को किराए पर लिया था..इस घर में कोई नहीं रहता था यह पूर्व सरपंच का दूसरा घर है जो कि उसके घर से कुछ ही दूरी पर है लेकिन मेन सड़क पर है। जुमा खान ने जांच अधिकारियों यह भी कंफर्म किया है कि शाहीन के साथ डॉ मुजम्मिल यहां आया करता था। अब इस घर की भी तलाशी ली गई है फिलहाल इस घर को बंद कर दिया गया है.. घर के सामने एक शॉप से बाईट है जिसके सामने NIA आई थी
23
comment0
Report
Advertisement
Back to top