कुशीनगर जिले के नगर पंचायत सुकरौली से होकर बहने वाले मझना नाले को कुछ भूमाफियाओं ने जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर पाट दिया है और रास्ता बना लिया है। इससे बरसात होते ही हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो जाएगी जिससे क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश है। हाटा तहसील क्षेत्र के इस नाले में दर्जनों गांव का बरसात का पानी गिरता था। नाले को पाटने के कारण बरसात के समय बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और आसपास के खेतों की फसलें जलमग्न हो जाएंगी।
कुशीनगर में भूमाफियाओं ने मझना नाले को पाटकर बनाया रास्ता, किसानों में आक्रोश
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के पस्तोर कुइयां गांव एक पिता ने अपने मासूम बेटे आदित्य का हाथ तोड़ दिया। आरोप है गृजाशंकर अपनी पत्नी कल्पना को पीट रहा था, तभी उसका बेटा आदित्य अपनी मां को बचाने आया। पिता ने आदित्य की बेरहमी से पिटाई कर हाथ तोड़ दिया। पीड़िता अपने बेटे को लेकर सीएचसी पहुंची जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर मासूम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता ने घटना की सूचना डॉयल 112 पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हरदोई के हरपालपुर ब्लॉक के औहदपुर गांव में जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज ने सत्संग का आयोजन किया जिसमें आध्यात्मिक शिक्षा और मानवीय मूल्यों पर बल दिया गया। हजारों भक्तों ने सत्संग में भाग लिया और उनका संदेश सुना। उन्होंने सत्य, अहिंसा और सादगी का पालन करने की प्रेरणा दी।
मालवीय नगर स्थित दुखहर नाथ साहिब गुरुद्वारा में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र वीर जोरावर सिंह और वीर फतेह सिंह के शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया।
अंबेडकर नगर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के पास पहुंचकर अर्जक संघ के पदाधिकारी ने प्रदर्शन किया। बाबा साहब पर टिप्पणी किए जाने के मामले में गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा दिए जाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्व से मनमानी कर रही है जिस तरह गृह मंत्री ने बाबा साहब पर अभद्रता की है। इस मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और सर्व समाज से माफी मांगनी चाहिए।
शहर मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान के पास सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा के घर के सामने से उनकी टाटा सुमो गाड़ी चोरों ने चुरा लिया। इस घटना के बाद तुलसीराम शर्मा ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया। घटना का क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
हरपालपुर के कटियारी डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विश्राम सिंह यादव को उनके योगदान के लिए याद करते हुए पीडीए का जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उनके जीवन और विचारों पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने उनके आदर्शों को अपनाने और समाज सेवा में योगदान देने का संकल्प लिया।
हरदोई के अनंगपुर विद्युत उपकेंद्र के द्वारा आमतारा गांव में एकमुश्त समाधान योजना का कैम्प लगाया गया। इस दौरान अवर अभियंता विपिन कुमार के साथ जमकर बदसुलूकी की गई। अवर अभियंता ने आरोप लगाया कि हमलावरों में से एक आरोपी ने तमंचा निकाल लिया। इसके बाद जेई और उनकी पूरी टीम जान बचाकर मौके से भाग आई ।
सक्सेना नगर चौराहे से फरेंदा रोड पर अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। यह अभियान सदर एसडीएम रमेश कुमार और सदर सीओ आभा सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान में नगर पालिका प्रशासन का सहयोग लेकर जितने भी लोग पटरी पर अपनी दुकान लगाए थे। उन सब को हटाया गया और सम्मन शुल्क भी काटा गया। अतिक्रमण को हटाने का काम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से किया गया। पटरी कब्जा करने वाले को चेतावनी दी गई कि अगर आप लोग थैली में सामान बेचते हैं तो आपके ऊपर कारवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के बाद अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति रोड पर अतिक्रमण करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोसीकला में चल रहे दशम एकादश कुंडीय महायज्ञ कार्यक्रम में छठे दिन सैकड़ों सनातनियों ने आहुति दी। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि कमल किशोर वार्ष्णेय ने आहुति देकर कहा कि यज्ञ से वातावरण तो शुद्ध होता ही है। तन और मन को शांति भी मिलती है। प्रत्येक हिंदू को धर्म अनुसार यज्ञ अवश्य करने चाहिए।
बाराबंकी शहर स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के दौरान एक घटना घटी। प्रतियोगिता के बीच अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने स्टेडियम पर हमला कर दिया जिससे खिलाड़ियों, कोचों और दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई। हमले में कई खिलाड़ी और कोच घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मधुमक्खियों का झुंड अचानक स्टेडियम में आया और चारों ओर से हमला करना शुरू कर दिया।