Back
कुशीनगर में अवैध अस्पताल: जच्चा-बच्चा की दर्दनाक मौत!
Khadda Khurd, Uttar Pradesh
अवैध अस्पताल में ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा की मौत - बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था हॉस्पिटल - प्रसव के दौरान ऑपरेशन के बाद 25 साल की आसमा व उसके बच्चे की मौत - मौत के बाद परिजनों को जिंदा बातकर गाड़ी में शव रख अस्पताल के आसपास 10 किलोमीटर तक घुमाया - फर्जी डॉक्टर सैयद को पुलिस ने हिरासत में लिया - खड्डा थाने के खड्डा नगर स्थित विब्रांत हॉस्पिटल का मामला
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 31, 2025 04:17:52Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
फतेहपुर सीकर
फतेहपुर कस्बे मे बरसात का चल रहा है दौर
फतेहपुर मे देर रात से हो रही है बरसात
कस्बे बरसात होने से मुख्य रास्तो पर जगह जगह भरा बरसाती पानी
मुख्य बस स्टेण्ड, बावडीगेट बस स्टेण्ड, पुराना सनिमा हॉल तिराहा सहित निचले इलाको मे भरा बरसाती पानी
पैदल आवागमन करने वालो सहित वाहन चालको को आवागमन मे हो रही है परेशानी ।
सीकर जिले में गुरुवार को हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर चार से पांच फीट तक पानी भर गया। सीकर के फतेहपुर शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया । फतेहपुर कई जगह जलभराव से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फतेहपुर बस स्टैंड पर खड़ी दिल्ली जा रही रोडवेज बस भी पानी में फंस गई। बस में सवार यात्रियों को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर यात्रियों की मदद में जुटे रहे। वही निचले इलाकों के जल भराव से लोग खासे परेशान है।।
बाइट
कैलाश सोनी सफाई निरीक्षण नगर परिषद फतेहपुर
0
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 31, 2025 04:17:40Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- बानसूर(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण कस्बे के घड़ियां जोहर में जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों तक पानी पहुंचने लगा है।
जिसको लेकर बानसूर प्रशासन मुस्तैद है प्रशासन मौके पर पहुंचकर कर रहा है मॉनिटरिंग खतरे को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन की ओर से पानी की निकासी के लिए टीम बनाई गई है।
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
गहोई वैश्य कल्याण समिति की ओर से आम चुनाव में पराजित पूर्व अध्यक्ष प्रभात चंद्र कुरेले ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को कार्यभार 2 वर्ष बाद भी ना सौपने को लेकर कार्यकारिणी और संस्था के सदस्यों की ओर से 20 मार्च 2025 से 30 जुलाई तक लोकतंत्र की हत्या के रूप में काला दिवस मनाने का निर्णय लिया था,जिसका समापन घंटाघर भारत माता प्रतिमा पर धरने के रूप में हुआ,संस्था सदस्यों का कहना था कि पूर्व अध्यक्ष के लोकतंत्र विरोधी रवैया की वजह से संस्था के 900 सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है और सभी आक्रोशित है,उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बदलाव चुनाव से पूर्व होने चाहिए थे,चुनाव के बाद तरह-तरह के आरोप लगाकर कार्यकारिणी को भंग करना अनुचित है,उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि सभी सदस्यों को उनके पद का निर्वाह करने दिया जाए ।
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 31, 2025 04:17:17Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल,
रतनगढ़ में टीबी मरीजों को मिला निक्षय पोषण आहार किट:
रतनगढ़। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर की नई पहल के अंतर्गत जिले में 27 से 31 जुलाई 2025 तक विशेष निक्षय पोषण किट वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज टीबी क्लिनिक रतनगढ़ में 15 टीबी मरीजों को पोषण सामग्री वितरित की गई। इस पहल के तहत चिकित्साकर्मी स्वेच्छा से "निक्षय मित्र" बनकर टीबी मरीजों को पोषण सहायता प्रदान कर रहे हैं, जो एक अनुकरणीय उदाहरण है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि क्षय रोगियों के लिए नियमित उपचार के साथ संपूर्ण प्रोटीन युक्त पोषण भी अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर टीबी से बचाव और इलाज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में भी जानकारी दी गई।जिला टीबी रोग अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश ने बताया कि निक्षय पोषण किट अभियान के तहत जिले में चिकित्साकर्मियों द्वारा अपने खर्च पर टीबी रोगियों को पोषण किट दी जा रही है। इस अभियान में जिले में 1400 निक्षय मित्र बनाने और 1900 टीबी रोगियों को पोषण किट देने का लक्ष्य रखा गया है।
यह अभियान दर्शाता है कि स्वास्थ्य विभाग केवल दवा ही नहीं, बल्कि टीबी रोगियों के पोषण की भी परवाह करता है। इस कार्यक्रम में जिला क्षय निवारण केंद्र के कार्मिक उपस्थित रहे।
बाइट _डॉ मनोज शर्मा, CMHO चूरू।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 31, 2025 04:17:03Jaipur, Rajasthan:
खबर-- TV व हाईपर
जिला-- कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर-- राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:- बहरोड़ ( कोटपूतली-बहरोड़).....बहरोड़ में नारनौल-बहरोड़ स्टेट हाईवे संख्या 114 पर रात को बड़ा हादसा हो गया। रोडियों से भरा एक भारी ट्रक गहरे गड्डों में फंसकर पलट गया। जिससे हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। उसी दौरान एक कार भी बेकाबू होकर पास के नाले में जा फंसी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पूरा मार्ग रातभर अवरुद्ध रहा। हादसा बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव के कार्यालय के पास हुआ। जैसे ही ट्रक पलटा, वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तुरंत क्रेन को बुलाया गया, लेकिन एक ही क्रेन से ट्रक को हटाना संभव नहीं हो सका। कई प्रयासों के बावजूद ट्रक को सीधा नहीं किया जा सका।
स्थिति इतनी विकट हो गई कि स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। आवाजाही के लिए जगह नहीं होने के कारण वाहनों को जिला अस्पताल के सामने से होते हुए हमिंदपुर रोड के रास्ते बाईपास के जरिए नारनौल रोड पर डायवर्ट किया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हादसा आरएसआरडीसी की लापरवाही के चलते हुआ है। दरअसल, विभाग ने नारनौल से बहरोड़ की ओर आने वाली सड़क को खोदकर अधूरा छोड़ दिया और ट्रैफिक डायवर्जन की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की। दूसरी ओर, बहरोड़ से नारनौल की ओर जाने वाले मार्ग की हालत पहले से ही खराब है- इस हिस्से में गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं, जिनमें ट्रक फंसकर पलट गया।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 31, 2025 04:16:52Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़).....विराटनगर में 24 घंटे में हुई 88 mm बारिश ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। तेज बारिश से सागर सिटी, पावटा रोड और बीजावाली रास्ते सहित कई क्षेत्रों में पानी भर गया। नालियों की नियमित सफाई न होने से जलभराव की स्थिति बनी और कई घरों में पानी घुस गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद समस्या जस की तस है। उन्होंने सड़क किनारे पक्के नाले बनाने की मांग की है ताकि हर साल की परेशानी से राहत मिल सके।
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 31, 2025 04:16:47Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। 11 ब्लॉकों में दो चरणों में हुए चुनाव में कुल 3837 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें जिपं सदस्य के लिए 190, बीडीसी के लिए 1136, ग्राम प्रधान के लिए 2432 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 79 उम्मीदवार शामिल हैं। कुल 328901 मतदाताओं ने मतदान किया था। मतगणना के लिए 122 टेबल, 157 पार्टियां और 785 कार्मिक लगाए गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और भारी पुलिस बल तैनात है।
बाइट - योगेश उपाध्याय, कोतवाल अल्मोड़ा
0
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 31, 2025 04:16:39Indore, Madhya Pradesh:
जगद्गुरु रामस्वरूपचार्य ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान का किया समर्थन
टॉपलीड- जगतगुरु रामस्वरूपचार्य ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे हैं जो लगातार सनातन पर अनर्गल बयान देते हैं उन लोगों के बयान सुनकर प्रभावित होकर अमित शाह यह बोले हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस कैसे नेताओं का बहिष्कार होना चाहिए यह भगवा का अपमान नहीं बल्कि सनातन का अपमान नहीं देश अपमान है।
बाइट-जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य जी महाराज चित्रकूट कामदगिरि पीठ
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 31, 2025 04:16:28Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
एवीडेंस के लिए एसीजेएम कोर्ट आया ग्रामसेवक अधिवक्ता से उलझा, साथ आए शिक्षक ने भी की बदतमीजी, पुलिस ने दोनों भाईयों को किया गिरफ्तार
एंकर
सीकर जिले के रींगस एसीजेएम न्यायालय में किसी मामले में एवीडेंस पर आए ग्राम सेवक सांवर मल न्यायालय परिसर में ही अधिवक्ता से उलझने लग गया और शोर-शराबा करने लगा, उसके साथ आए उसके भाई शिक्षक किशोर कुमार ने भी बदतमीजी की। सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने दोनों भाईयों को बीएनएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया। सब इंस्पेक्टर कंचन ने बताया कि एवीडेंस पर आए सांवर मल ने न्यायालय परिसर में बहसबाजी की जिसके बाद उसके भाई किशोर कुमार ने भी बदतमीजी की और चैनल गेट खींचने लग गए। जिस पर दोनों भाईयों को गिरफ्तार किया गया।
बाइट - सब इंस्पेक्टर कंचन
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 31, 2025 04:16:21Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
अपहरण कर मारपीट कर रूपये छिनने का आरोपी गिरफ्तार,
एंकरःसीकर के अजितगढ थाना पुलिस ने आज एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी रिया चौधरी ने कार्रवाई करते हुए 16 माह से फरार चल रहे अपहरण व लूटपाट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खातियों की ढाणी, सिलपुर निवासी संजय उर्फ संजू सामोता को पकड़ा है। संजय पर पूर्व में भी लूट व मारपीट सहित कई संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 31, 2025 04:16:14Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल
मेवात से लगते अलवर के गोविंदगढ़ में ठगी करने का नया रास्ता अपनाया ई मित्र संचालक ने.
पहले पिलाता दारू ,फिर खींच लेता फोटो और उनके नाम से निकलवा लिया सिम ,बेच देता साइबर ठगो को.
जानकारी के अनुसार गोविन्दगढ थाना पुलिस के द्वारा एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है. जो शराब सहित अन्य नशे का सेवन करने वाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनका फोटो खींचकर सिम इशू करते और फिर 1000 से लेकर 5000 रुपए तक को साइबर ठगो को बेच देते थे.
थानाधिकारी बने सिंह मीणा ने बताया कि डीआईजी की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर साइबर ठगी करने की सूचना मिली थी. जिस नंबर से ठगी हो रही थी. उस युवक को हिरासत में लिया. उसके पास ना तो सिम थी और ना ही उसके द्वारा उपयोग किया जा रहा था. इसके बाद लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिम को उपयोग कर रहे साइबर ठग राशिद पुत्र हुरमत निवासी इंदपुर थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया. साइबर ठग ने बताया कि उसके द्वारा मालपुर गांव के ईमित्र संचालक भजनलाल से 1000 में सिम ली थी. इसके बाद पुलिस के द्वारा ईमित्र संचालक भजनलाल पुत्र प्रभाती जाति कोली निवासी मालपुर थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया .पुलिस ने आरोपी के निशान देही पर सिम उपलब्ध करवाने वाले और साइबर ठग को सिम वितरण करने वाले आरोपी सहारन पुत्र मोहम्मद खान निवासी कचरौटी, रईस पुत्र दीनू खान निवासी हसनपुर थाना गोविंदगढ़ गिरफ्तार किया गिरफ्तार. आरोपी कब्जे से पुलिस के द्वारा एक मोबाइल और 30 फर्जी सिम बरामद की गई है.
शराब पिलाते फिर इश्यू कर लेते सिम__
आरोपी ई मित्र संचालक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सिम बेचने का काम करने वाले युवक उसके पास डेमो सिम रख जाते. फिर वह आसपास के इलाके में ऐसे युवकों की तलाश करता. जिनका शराब पीने के लिए पैसों की जरूरत होती थी. वह उनको बोलता कि आपका आधार कार्ड ले आओ. एक फोटो खींचेगा और आपको 200 रुपए मिल जाएंगे. इसके बाद वह उसके नाम से सिम जारी कर लेते थे. और 1000 से लेकर 5000 तक रुपए लेकर साइबर ठगो को सिम बेचते थे.
पुलिस आकर वापस चली जाती__
ईमित्र संचालक ने बताया कि वह साइबर ठगो से शर्त रखता. कि उसके द्वारा दी गई सिम से वह राजस्थान हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाएंगे.जिससे कि वहां की पुलिस सिम का एड्रेस ट्रेस होने के बाद जब जिसके नाम सिम है उसके घर जाती है तो वो उसके घर की हालत और शराबी होने के कारण छोड़ कर चली जाती है. जिससे वो पकड़ में नहीं आते.
चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक मोबाइल और 30 सिम बरामद की है. मामले में लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अनुसंधान कर रहे है.
विशेष __सूत्रों से जानकारी मिली है साइबर ठगो को पकड़ने के दौरान पुलिस और ठगो के परिजनों के बीच हाथापाई हुई है. जिसकी पुष्टि ZEE मीडिया नहीं करता. इसी वजह से पुलिस अपना पक्ष नहीं रख पा रही हे.
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 31, 2025 04:16:07Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल
राजगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़ गांव में प्याज की फसल लगाने के लिए बांटे पर ली गई जमीन के मामले को लेकर एक व्यक्ति ने बंदूक से फायर कर एक व्यक्ति को गम्भीर रूप घायल कर दिया. तथा दूसरे व्यक्ति के साथ मारपीट की. गढ गांव निवासी पप्पूराम पुत्र लीलाराम गुर्जर ने राजगढ थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि 29 जुलाई 2025 को सांय करीब छह बजे उसके पिता लीलाराम ने रामस्नेही की आराजी खसरा नम्बर 14 / 1.94 हेक्टेयर वाके ग्राम गढ तहसील रैणी में से दो बीघा जमीन प्याज की फसल लगाने के लिए बांटे पर कर रखी थी. जिसमें प्याज की फसल लगाने के लिए लीलाराम लकीर बना रहा था. इसी समय मनीष के साथ रामस्नेही खेत पर सियाराम को समझाने के लिए गए थे. तो खेत पर पहले से ही सियाराम, रामचरण, रवि पुत्र रामचरण गुर्जर निवासी नांगल धन्ना तहसील रैणी हाथों में लाठी डण्डा, टांच्या, बन्दूक, फरसी से लैस होकर आ गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. इस पर उसके पिता लीलाराम ने कहा कि खेत मालिक से बात कर लो. मैने तो उक्त खेत को बांटे पर ले रखा है .और प्याज की फसल लगाने की तैयारी कर रहा हूं. उक्त लो. आराजी की सुरक्षा के लिए लगे खम्भों व तारबंदी को तोडने लग गए. लीलाराम व खेत मालिक रामस्नेही ने उनकों रोका. तो रवि पुत्र रामचरण ने बंदूक से फायर कर दिया. जिससे लीलाराम के दांयी आंख में छर्रा लगा तथा सियाराम, रामचरण ने लाठी फरसी से रामस्नेही पर वार किया और अन्य लोगें ने लीलाराम व रामस्नेही के साथ लात घूंसों से मारपीट कर धमकी देते हुए कहा कि उक्त आराजी को तुम्हे नही बोने देंगे. उक्त आराजी पर लगी तारबन्दी व खम्भों को तोडकर रहेंगे. लीलाराम गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना को देखने के लिए मौके पर काफी लो. एकत्रित हो गए. घायल लीलाराम को उपचार के लिए राजगढ चिकित्सालय लाया गया. जहां हालात गम्भीर होने के कारण उसे राजगढ़ से जयपुर रैफर कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
0
Report
GSGovind Soni
FollowJul 31, 2025 04:15:56Rajgarh, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज
राजगढ़ जिले में बारिश को देखते हुए स्कूलों का अवकाश घोषित
राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने जारी किया आदेश
जिले में लगातार जारी बारिश को देखते हुए लिया फैसला
0
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 31, 2025 04:15:48Raipur, Chhattisgarh:
गुढियारी के मुर्रा भट्टी इलाके में धर्मांतरण कराने को लेकर हंगामा. बीती देर रात एक मकान पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दबिश देकर धर्मांतरण कराने के आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले. एक मकान में प्रार्थना सभा के जरिए करीब 60 से 70 लोगों को धर्मांतरित करवाने का आरोप. 5 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, की पूछताछ, गुढियारी थाना इलाके का मामला.....
0
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 31, 2025 04:15:33Haldwani, Uttarakhand:
पंचायत चुनाव अपडेट :
काउंटिंग शुरू
ज़िलें के 8 ब्लॉक मे हो रही काउंटिंग
कुल 1580 कार्मिक काउंटिंग मे लगाये गये
8 ब्लॉक मे 129 टेबल लगायी गयी
कड़ी सुरक्षा, मजिस्ट्रेट तैनात
हल्द्वानी ब्लॉक में सात राउंड में होगी काउंटिंग
कुल 28 टेबल लगाई गई
HN इंटर कॉलेज हल्द्वानी में हो रही है काउंटिंग
0
Report