Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274304

बांसी में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, 9 लाख की शराब बरामद

Sept 23, 2024 10:31:30
Padrauna, Uttar Pradesh

पड़रौना कोतवाली अंतर्गत बांसी पुलिस चौकी के पास का मामला सामने आया है। अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश हुआ। एक पीकप वाहन से 24 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुए है। वाहन सहित बरामद शराब कि कीमत 9 लाख से अधिक है। पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PVPankaj Verma
Dec 24, 2025 12:30:29
Sahibganj, Jharkhand:साहिबगंज मुफस्सिल पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो ज़िंदा गोली के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि मुफ़स्सिल थाना कांड संख्या 100/25 व आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी आरोपी लालबथानी, रामावतार टोला निवासी रंजीत महतो किशन प्रसाद के समीप पुल के पास शराब पी रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मुफ़स्सिल थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में उक्त स्थल पर छापामार कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी बायीं कमर से एक देशी कट्टा व दाहिने कमर में दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ। मामले में मुफ़स्सिल थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Dec 24, 2025 12:30:14
Bahraich, Uttar Pradesh:लोकेशन - जनपद बहराइच यूपी बिग ब्रेकिंग न्यूज बहराइच से बड़ी ख़बर, आदमखोर बाघ ने हमला कर तीन ग्रामीणों को किया घायल, थाना रुपईडीहा क्षेत्र के गांव पचपकड़ी में आदमखोर बाघ ने हमला कर किया घायल, घर के बाहर खड़े 60 वर्षीय बुजुर्ग राधेश्याम पर झपटा मारकर आदमखोर बाघ ने किया गंभीर घायल, बुजुर्ग की हालत गंभीर इलाज के लखनऊ हुआ रेफर, बाघ ने घर से बाहर शौच के लिए जा रही किशोरी संजना 10 वर्षीय पर हमला कर गंभीर रूप से किया घायल मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, खेत में पानी लगा रहे अंकित 26 वर्षीय युवक ने ग्रामीणों की चीख पुकार सुनकर दौड़ा जिसपर बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से किया घायल मेडिकल कॉलेज में युवक का इलाज जारी, ग्रामीणों ने हमलावर आदमखोर बाघ की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आदमखोर बाघ को जंगल की ओर भगाने में लगी, वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सतर्कता बरतने की की जा रही है अपील, थाना रुपईडीहा क्षेत्र के पंचपेड़वा गांव का मामला बाइट - अंगद कुमार वर्मा (घायल के परिजन) बाइट - हंसराज यादव (घायल बच्ची के पिता)
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 12:29:40
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 24, 2025 12:24:35
Siwan, Bihar:सीवान में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने यूनुस का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारी सीवान गांधी मैदान से जेपी चौक तक जुलूस के रूप में पहुंचे, जहां उन्होंने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने दीपू चंद्र दास की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग भी की। विहिप ने भारत सरकार से द्विपक्षीय स्तर पर कूटनीतिक दबाव बनाने, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाने, हत्या के दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की है। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिन्दू मियां भाई भाई कहने वाले इस घटना पर क्यों चुप है। हम सभी हिन्दू भाई को जात में ना बट कर एकजुट होने की जरूरत है। अगर बटेंगे तो कटेंगे यह ध्यान रखिए। हमें आत्म रक्षा के लिए डंडा और तलवार रखने की जरूरत है। वहीं बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर बढ़ते अत्याचारों पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है।
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Dec 24, 2025 12:24:21
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के बराबर पहाड़ की तलहटी में Vanavar Mahotsav सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। बिहार सरकार के वन पर्यावरण सह सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी एवं डीएम अलंकृता पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने लोक संगीत की महफिल समां बांध दिया। पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। राज्य स्तरीय कलाकार सत्येंद्र संगीत ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के बीच मालिनी अवस्थी और सत्येंद्र संगीत ने अपने गीतों से समां बांध दिया। मालिनी अवस्थी ने विश्व की पहली मानव निर्मित गुफा और बाबा सिद्धेश्वरनाथ की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के चप्पे-चप्पे में आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और धार्मिक चीज़ें मौजूद हैं। उन्होंने इन्हें सहेजने के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की प्रशंसा की। वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बदलते बिहार की छवि उभरकर सामने आएगी और दूर-दराज़ क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी। बराबर क्षेत्र जहानाबाद जिले का एकमात्र वन क्षेत्र है और इसके विकास के लिए करोड़ों रुपए सरकार दे रही है। जल्द ही बराबर में रोपवे बनने वाला है और लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, बाबा सिद्धनाथ के मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग का चौड़ाईकरण भी लगभग अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताया कि वानावर महोत्सव इस क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर को उजागर करेगा और आने वाली पीढ़ी इसे पहचानेगी। इस वानावर महोत्सव में मालिनी अवस्थी के अलावा राज्य स्तरीय संगीतकार सत्येंद्र संगीत जैसे कलाकार मौजूद थे। जिलाधिकारी ने बताया कि वानावर इलाके के विकास के लिए सड़क निर्माण और स्ट्रीट लाइट आदि कार्य प्रगति पर हैं। इस मौके पर मखदुमपुर के राजद विधायक सूबेदार दास एवं घोषी के जदयू विधायक ऋतुराज कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी मौजूद थे।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 24, 2025 12:24:00
Tonk, Rajasthan:टोंक बजरी माफियाओं के 17 दिसम्बर को हुए हमले में घायल 2 युवकों में से एक मुकेश चौधरी की जयपुर में इलाज के दौरान मौत के बाद परिवारजनों व क्षेत्रवासियों में पुलिस व प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश पैदा हो गया। इसके बाद गांव के पास घायल बाला को खाट पर लाकर प्रदर्शन कराया गया और प्रशासन से बातचीत के बाद मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा, संविदा पर एक सदस्य को नौकरी और डेयरी बूथ आवंटन तथा क्षेत्रीय अवरोधों के हटाने जैसी मांगों पर सहमति बन चुकी है। मौके पर टोंक के एडीएम, एडिशनल एसपी और अन्य अधिकारी पहुँचे और समझौता हो गया। मृतक मुकेश चौधरी का शव जयपुर से पोस्टमार्टम के बाद रवाना हुआ और आज शाम उसका अंतिम संस्कार होगा। घटना के बाद गहलोद गांव समेत आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस सुरक्षा तैनात रही और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमों को लगा दिया गया है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 24, 2025 12:23:45
Gorakhpur, Uttar Pradesh:बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में आज गोरखपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। शहर के शास्त्री चौक पर कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका और अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान प्रांत अध्यक्ष नागेंद्र ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक समुदाय पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। नागेंद्र ने देश भर के हिंदू समाज से इस मुद्दे पर एकजुट होने की अपील की और बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही उन्होंने भारत सरकार से भी कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में VHP कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। नागेंद्र — प्रांत अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद, गोरक्षप्रांत। बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, वो बेहद चिंताजनक हैं। हम चाहते हैं कि भारत सरकार इस पर सख्त कदम उठाए और वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए.
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 24, 2025 12:23:29
Munger, Bihar:नवालिक प्रेमी जोड़े पर ग्रामीणों का पहरा ,प्रेमी जोड़े को संदिग्ध अवस्था में देख गांव के मंदिर में करा दी शादी।पूरे मामले का वीडियो बनाकर किया वायरल। मुंगेर में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्रेमी जोड़े का शादी कराने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।वहीं वायरल वीडियो की जब तहकीकात की गई तो मामला मुंगेर के तारापुर थाना इलाके के एक गांव का निकला। ग्रामीणों के अनुसार वीडियो में देख रही लड़की और लड़का एक ही गांव के रहने वाले हैं और पिछले एक साल से इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। वही प्रेमी जोड़ा अक्सर गांव में एक दूसरे से मिला-जुला करते थे जिसकी भनक ग्रामीण और लड़की के परिजनों को भी लग चुकी थी। वही 23 दिसंबर की देर शाम ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा और पूछताछ के बाद गांव की ही मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई। वही ग्रामीणों ने इस पूरे मामले का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में इस नाबालिक प्रेमी जोड़े के शादी की चर्चा खूब हो रही है। वहीं इस मामले में जब तारापुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सुगंधा कुमारी ने फोन पर बताया कि इस तरह के मामले की जानकारी थाना को नहीं मिली है。
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Dec 24, 2025 12:23:18
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Dec 24, 2025 12:23:04
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम क्षेत्र से है। आज सासाराम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सासाराम के सांसद मनोज कुमार, काराकाट के सांसद राजाराम सिंह सहित कई विधायक शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से जिले में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्््न योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बैठक से पहले माननीय सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से धान की खरीद, उर्वरक के उपलब्धता, गेहूं की बुवाई, शहरी क्षेत्र में जल जमाव एवं जाम की समस्या पर चर्चा हुआ। वहीं कई मुद्दों पर अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं से भी अवगत कराया। खासकर विकास योजनाओं की गति को तेज करने पर बल दिया गया। बैठक में पहली बार शामिल होने पहुंची सासाराम की विधायक तथा उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता ने बताई की शहरी क्षेत्र में जल जमाव एवं जाम की समस्या को लेकर उन्होंने मुद्दा उठाया। इसके बाद जल्द से जल्द इसके निराकरण पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि अब साल में चार बार DISHA की बैठक आयोजित की जाएगी。
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 12:21:32
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 24, 2025 12:21:09
:Bandipora Felicitates Young Women Achievers, Highlights Rising Crimes Against Women. The Jammu and Kashmir Association of Social Workers, in collaboration with the Azim Premji Foundation and the District Administration Bandipora, organised a day-long programme under Project Noor to felicitate young women achievers from the district. The event brought together more than 100 participants, including young women achievers, students, social workers, and officials, to celebrate women’s accomplishments while addressing the growing social challenges they face. Speakers congratulated the achievers for breaking barriers in education, sports, entrepreneurship, and social work, and expressed concern over the rising crimes against women, particularly in the digital space. Online abuse, harassment, and negative comments on social media platforms are increasingly affecting women’s mental health and confidence, forcing many to limit their public engagement and, in some cases, remain confined to their homes. The need for stronger digital safety awareness, community support systems, and strict action against cyber harassment was emphasised to ensure a safer environment for women. Families and institutions were urged to encourage young girls to pursue their ambitions without fear or social pressure. Interactive sessions and panel discussions featured several young women achievers sharing their journeys, highlighting the challenges they faced and how perseverance, education, and support helped them succeed despite societal constraints. Through Project Noor, organisers aim to reach every corner of Bandipora to empower girls—not only through education but also by helping them gain practical skills and platforms to showcase their talent. The aim is to build confidence, independence, and equal opportunities for young women, as stated by the organisers. The programme was attended by DFO Bandipora Waseem Farooq Mir, officers from the Social Welfare Department, members of DLSA, and several other activists. Project Noor seeks to empower young women by recognizing their achievements, amplifying their voices, and creating awareness about the social and digital challenges they encounter. The programme concluded with a felicitation ceremony honouring the young women for their contributions and resilience.
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top