Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274407

सलेमगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा

Jun 15, 2024 06:29:21
Tamakuhi Raj, Uttar Pradesh

सलेमगढ़ में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक को टक्कर मारी। आपको बता दें कि हादसे में कुशीनगर के 35 वर्षीय पिता और 18 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के अनुसार स्थानीय लोगों ने घायलों को CHC तमकुही पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था वहीं दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने कार को पकड़कर बहादुरपुर पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया था। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAJAY NATH
Nov 25, 2025 12:47:40
Sambalpur, Odisha:ଏକତା ସୂତ୍ରରେ ଦେଶ କୁ ବାନ୍ଧିବାରେ ସର୍ଦାର ବଲ୍ଲଭ ଭାଇ ପଟେଲ ଙ୍କର ଅବଦାନ ଅତୁଳନୀୟ |ସେ ଏକ ଅନୁଷ୍ଠାନ ଥିଲେ| ତାଙ୍କ ୧୫୦ତମ ଜନ୍ମ ଜୟନ୍ତୀ ପାଳନ ଅବସରରେ ଆଜି ସମ୍ବଲପୁର ରେ ଏକ ରାଲି ର ଆୟୋଜନ କରାଯାଇଥିଲା |ପୋଲିସ ଲାଇନ ରୁ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଥିବା ରାଲି ରେ ସ୍ଥାନୀୟ ସାଂସଦ ଓ କେନ୍ଦ୍ର ଶିକ୍ଷା ମନ୍ତ୍ରୀ ଧର୍ମେନ୍ଦ୍ର ପ୍ରଧାନ ଓ ରାଜ୍ୟ ର ପଞ୍ଚାୟତି ରାଜ ବିଭାଗ ମନ୍ତ୍ରୀ,କ୍ରୀଡା ଓ ଯୁବ ବ୍ୟାପାର ମନ୍ତ୍ରୀ ସୂର୍ଯ୍ୟବଂଶୀ ସୁରଜ ଯୋଗ ଦେଇଥିଲେ | ସମ୍ବଲପୁର ର ବିଧାୟକ ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର ମଧ୍ୟ ଏହି ରାଲି ରେ ଯୋଗ ଦେଇଥିଲେ| ଶେଷରେ ମହିଳା ମହାବିଦ୍ୟାଳୟ ଖେଳ ପଡିଆ ରେ ଏକ ସାଧାରଣ ସଭା ଆୟୋଜନ କରାଯାଇଥିଲା| ଏହି ଅବସରରେ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ,ଶିକ୍ଷା କୁ grave;ରୁତ୍ଦ ଦେବା ପାଇଁ ଅତିଥି ମାନେ ଗୁରୁତ୍ୱ ଦେଇଥିଲେ |
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 25, 2025 12:47:27
Jaipur, Rajasthan:बयारजयपुर-प्रदेश में सर्द हवाओं के साथ सर्दी का अहसास होने लगा है. वन्यजीवों को सर्दी से बचाने के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्य विभाग की ओर से भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. वन्यजीवों को हाई प्रोटीन और न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट दी जा रही है कैल्शियम, विटामिन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक दवाइयां भी दी जा रही हैं. मौसम बदला,डाइट बदली- सर्दी का मौसम शुरू होते ही इंसानों के साथ साथ जानवरों की डाइट में बदलाव हुआ है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्य जीवों,जानवरों की डाइट बदली गई है. टाइगर, लायन, पैंथर और बफेलो को चिकन मीट की मात्रा बढा दी गई है. भालू को उबले अंडे के साथ गर्म दूध, गुड़ और पिंड खजूर दिया जा रहा है, साथ ही शहद की मात्रा बढ़ा दी गई है शाकाहारी वन्यजीवों के लिए दाल की मात्रा भी बढ़ा दी गई है. वन्यजीवों के लिए एंक्लोजर्स के अंदर हीटर लगाए गए हैं वहीं, बाहर की तरफ शेल्टर लगाए गए हैं ताकि ठंडी हवा अंदर प्रवेश नहीं कर सके. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर का कहना है कि मौसम के हिसाब से जानवरों, वन्यजीवों की डाइट में बदलाव किया गया है. मौसम ज्यादा ठंडा होगा तो उस हिसाब से डाइट और बढ़ाई जाएगी. बाइट-अरविंद माथुर, वरिष्ठ चिकित्सक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा- सीजन के हिसाब से गाजर को भी डाइट में शामिल किया गया है ताकि वन्यजीव को आयरन और विटामिन मिल सके वही जैकाल,हाइना और वुल्फ को बॉइल्ड अंडे दिए जा रहे. वन्यजीवों को आवश्यक विटामिन और प्रोटीन दिया जा रहा है. हाई प्रोटीन न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट के साथ ही वन्यजीवों को कैल्शियम, विटामिन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक दवाइयां दी जा रही हैं. बाइट-अरविंद माथुर, वरिष्ठ चिकित्सक धूप निकलने पर एंक्लोजर से बाहर निकाला जाता- तापमान कम होने पर स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़े इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही वन्यजीवों के शेल्टरों को पूरी तरह से कवर किया गया है ताकि ठंडी हवा अंदर नहीं जा सके. सुबह के समय धूप निकलने के बाद ही वन्यजीवों को एंक्लोजर से बाहर निकाला जा रहा है. तमाम व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. सर्दी में वन्यजीवों की देखभाल के लिए स्टाफ को अलर्ट किया गया है. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में अटैच है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 25, 2025 12:47:05
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर के हलिया स्थित बरी गाँव में मंगलवार की सुबह किसान के धान के कटे हुए फसल के खेत में बोझा बांधने गये लोगों ने करीब 7 फीट लंबा मगरमच्छ को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग के पहुंचे कर्मियों ने पकड़ कर अदवा बांध में छोड़ा। एक रिपोर्ट: सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने वनकर्मी शनि सिंह, नीतू शर्मा, राजकुमार, वन रक्षक शिवम सिंह को मौके पर भेजा। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद जूट के बोरे को आंख पर बांध कर सुरक्षित पकड़ते हुए मगरमच्छ को वाहन से ले जाकर अदवा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि खेत में निकले मगरमच्छ की सूचना वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर सुरक्षित पकड़कर जलाशय में छोड़ दिया है। इस दौरान वन विभाग के कर्मियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 25, 2025 12:46:48
Jaipur, Rajasthan:सर्दी का मौसम शुरू होते ही इंसानों के साथ साथ जानवरों की डाइट में बदलाव हुआ है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्य जीवों, जानवरों की डाइट बदली गई है. टाइगर, लायन, पैंथर और बफेलो को चिकन मीट की मात्रा बढा दी गई है. भालू को उबले अंडे के साथ गर्म दूध, गुड़ और पिंड खजूर दिया जा रहा है, साथ ही शहद की मात्रा बढ़ा दी गई है. शाकाहारी वन्यजीवों के लिए दाल की मात्रा भी बढ़ा दी गई है. वन्यजीवों के लिए एंक्लोजर्स के अंदर हीटर लगाए गए हैं वहीं, बाहर की तरफ शेल्टर लगाए गए हैं ताकि ठंडी हवा अंदर प्रवेश नहीं कर सके. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर का कहना है कि मौसम के हिसाब से जानवरों, वन्यजीवों की डाइट में बदलाव किया गया है. मौसम ज्यादा ठंडा होगा तो उस हिसाब से डाइट और बढ़ाई जाएगी. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा-सीजन के हिसाब से गाजर को भी डाइट में शामिल किया गया है ताकि वन्यजीव को आयरन और विटामिन मिल सके वही जैकाल, हाइना और वुल्फ को बॉयल्ड अंडे दिए जा रहे. वन्यजीवों को आवश्यक विटामिन और प्रोटीन दिया जा रहा है. हाई प्रोटीन न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट के साथ ही वन्यजीवों को कैल्शियम, विटामिन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक दवाइयां दी जा रही हैं. धूप निकलने पर एंक्लोजर से बाहर निकाला जाता- तापमान कम होने पर स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़े इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही वन्यजीवों के शेल्टरों को पूरी तरह से कवर किया गया है ताकि ठंडी हवा अंदर नहीं जा सके. सुबह के समय धूप निकलने के बाद ही वन्यजीवों को एंक्लोजर से बाहर निकाला जा रहा है. तमाम व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. सर्दी में वन्यजीवों की देखभाल के लिए स्टाफ को अलर्ट किया गया है.
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 25, 2025 12:46:08
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur के सदर थाना क्षेत्र के मंझौलिया चौक में 23 जुलाई 2025 शाम को कबाड़ व्यवसाई मोहम्मद गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने घटनाक्रम के बाद इलाके में हंगामा किया, आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर पर चढ़कर आगजनी और NH 28 को जाम किया. स्थानीय पुलिस और एसएसपी समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और 24 घंटे में गिरफ्तारी की बात कही गई, जिससे क्षेत्र तनावमुक्त हुआ. हत्या के बाद मृतक की पत्नी ईशा खातून के बयान के आधार पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. ईशा खातून ने बताया कि 23 जुलाई 2025 की शाम उनके पति अपने कबाड़ दुकान को बंद कर घर लौट रहे थे, तभी मोहम्मद तुफैल, मोहम्मद कपिल और मोहम्मद कातिल ने उनके पति से बातचीत शुरू की और घर आने के लिए बाइक पर बैठते ही गोली चला दी. गोली लगते ही मोहम्मद गुलाब गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. उनके पीछे मोहम्मद अकिल मियां और अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. चार नामजद आरोपियों में से दो ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है, लेकिन मुख्य आरोपी सहित अन्य चार आरोपी अब भी गिरफ्तاری से दूर हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाने में शिकायत लेकर जाते समय थानेदार कार्रवाई से डांट-फटकार कर भगा देते हैं. परिवार ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार से न्याय की गुहार लगाई है और सामने आए हत्याकांड के बाद कब और कैसे आरोपी पकड़े जाएंगे, ये देखना बाकी है. बाइट्स: ईशा खातून, मृतक की पत्नी; मोहम्मद अमीर, मृतक का भाई. इनपुट स्रोत: मणितोष कुमार.
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Nov 25, 2025 12:45:51
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजधानी जयपुर के रेस्टोरेंट और क्लबों में चोरी छिपे संचालित हुक्का बार के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। शहर में संचालित अवैध हुक्का बार के खिलाफ शिकायत मिलने पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी की ओर से सोमवार देर रात कई जगहों पर छापेमारी की गई। सूचनाओं के आधार पर सीएसटी टीम ने शहर में 22 रेस्टोरेंट और क्लबों में डिकॉय ऑपरेशन किया। डिकॉय ऑपरेशन में सार्वजनिक रूप से हुक्का पिलाने के साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस टीमों ने छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशंस राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय को मिली सूचनाओं के आधार पर गोपनीय तरीके से रेस्टोरेंटों और क्लबों में डिकॉय किया गया। जिन जगहों पर हुक्का पिलाने की जानकारी मिली, वहां पर पुलिस टीमों ने नियमानुसार कार्रवाई की। पुलिस की ओर से करीब तीन दर्जन अवैध हुक्के, हुक्का फ्लेवर और अन्य सामग्री जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि हुक्का बार और सार्वजनिक जगहों पर ध्रूमपान को लेकर समय—समय पर पुलिस कमिश्ररेट की ओर से आदेश जारी किए जाते है। आदेशों का उल्लंघन करने या विधि विरूद्ध काम करने वाले रेस्टोरेंट संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में रेस्टोरेंट और क्लब संचालकों से भी नियम विरुद्ध काम नहीं करने की अपील की गई है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 25, 2025 12:45:35
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-ग्वालियर जिला न्यायालय की पास्को एक्ट अदालत ने दुष्कर्म के आरोपी सौतेले पिता को उम्र कैद की सजा से दंडित किया है और उस पर 25000 का अर्थ दंड भी लगाया है इसके साथ ही पीड़ित लड़की को चार लाख रुपए की राशि प्रतिकर के रूप में देने के भी आदेश दिए हैं. इस मामले में खास बात यह है कि पीड़ित लड़की को इंसाफ सिर्फ 6 महीने के भीतर मिला है इसमें अभियोजन और न्यायालय की त्वरित कार्रवाई से आरोपी पिता को उम्र कैद दी गई है. दरअसल अप्रैल 2025 में नाबालिग लड़की भंवरपुरा इलाके में अपने घर में बहन के साथ सो रही थी उसकी मां एक शादी समारोह में मुरैना गई हुई थी. इस दौरान आधी रात को पिता अपनी बेटी के पास गया और उसे उठाकर नीचे के कमरे में ले गया जहां बेटी के साथ उसने दुष्कर्म किया बालिका की मां जब मुरैना से लौटी तब लड़की ने पिता की हरकत के बारे में उसे बताया. मां बेटी ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. 30 अप्रैल को आरोपी पिता गिरफ्तार कर लिया गया है तब से ही वह जेल में है. जून में इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया और 2 महीने के भीतर ही इसमें सुनवाई पूरी हो गई. विशेष न्यायालय पास्को एक्ट अदालत ने सौतेले पिता को उम्र कैद की सजा दी है.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 25, 2025 12:45:17
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.. - 18 नवंबर की रात मुग़लसराय में हुए दवा व्यवसाई रोहितास पाल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा - पुलिस ने तीन व्यापारियों को दवा व्यवसाई की हत्या की साजिश के मामले में किया गिरफ्तार - एसपी ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्याकांड का खुलासा - एसपी की माने तो मृतक दवा व्यवसाई के मुग़लसराय के कन्हैया ताकीज के पास स्थित करोड़ों के जमीन के विवाद को लेकर की गई थी हत्या - एसपी आदित्य लाग्हे के अनुसार मृतक के विवादित पैतृक संपत्ति को आरोपी भानु जायसवाल ने मृतक के पाटीदारों से करा लिया था बैनामा - मृतक रोहितास पाल उर्फ रोमी ने कोर्ट में बैनामा कैंसिलेशन हेतु दायर किया था मुकदमा - पुलिस अधीक्षक की माने तो बीच में रोड़ा बन रहे रोहिताश पाल को भानू ने मुगलसराय के ओमप्रकाश और मनोज की मदद से रास्ते से हटाने का बनाया था प्लान - मामले में अभी भी सूटर की तलाश जारी, एसपी ने किया दावा मामले में पुलिस के पास पर्याप्त एविडेंस - एसपी का दावा हत्याकांड में शामिल अन्यायुक्तों को भी जल्द पुलिस गिरफ्तार कर भेजेगी जेल - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दो और वाराणसी निवासी एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - आरोपी ओमप्रकाश ने भी पुलिस कस्टडी में कहा मैं निर्दोष हूं मुझे फसाया जा रहा है - हत्याकांड के खुलासे के दौरान आरोपियों के परिजन पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय - आरोपी मनोज और आरोपी ओमप्रकाश के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - 5 दिन पहले मुगलसराय थाने पर पूछताछ के लिए मनोज और ओमप्रकाश को पुलिस ने बुलाया था - 5 दिन से परिजनों को टरका रही थी पुलिस, छठवें दिन दोनों को बना दिया हत्याकांड का साजिशकर्ता - आरोपी मनोज की बेटी ने पुलिस अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप दबाव में काम कर रही है पुलिस - मारुति मनोज की बेटी ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामले में की सीबीआई जांच की मांग - आरोपी मनोज की बेटी ने कहा मृतक के परिवार से पूरी संवेदना, लेकिन मुझे भी चाहिए इंसाफ पुलिस ने मेरे पिता को और ओमप्रकाश को दबाव में फसाया - शासन सत्ता के दबाव में पुलिस ने मेरे पिता और ओमप्रकाश को गलत तरीके से फंसा कर दिखाया साजिशकर्ता - मुग़लसराय कोतवाली के धर्मशाला मोड़ के पास जीटी रोड पर दवा व्यवसाई रोहिताश पाल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या.
0
comment0
Report
Nov 25, 2025 12:42:29
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 25, 2025 12:40:24
Gorakhpur, Uttar Pradesh:लोकेशन गोरखपुर डबल मर्डर: शाहपुर के गीता वाटिका इलाके में मां और बेटी की निर्मम हत्या से सनसनी. एक ही घर से मां और बेटी की लाशें बरामद… और हत्या इतनी क्रूर कि सुनकर रूह कांप जाए. हत्या में हथौड़े का इस्तेमाल… बेटी के सिर और चेहरे पर गहरे वार… घर में बना दूध गैस पर ही पड़ा मिला. घर के बाहर ई-रिक्शा, ठेला और मकान विवाद की परतें दिनभर खुलती रहीं. आखिर क्या है इस डबल मर्डर की असल वजह? कौन है वह हैवान—जो मां-बेटी पर टूट पड़ा? जांच कहां तक पहुंची है? गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र का गीता वाटिका इलाका… सोमवार की रात दहशत में डूब गया। एक घर के भीतर—मां और बेटी की दो लाशें, दोनों की निर्मम हत्या और चारों तरफ सिर्फ एक ही सवाल: किसने किया और क्यों? मृतका विमला जायसवाल रामाफर्नीचर में पिछले 8 साल से सेल्सगर्ल के तौर पर नौकरी करती थीं। रविवार शाम घर लौटीं… लेकिन सोमवार को जब दुकान पर नहीं पहुंचीं तो दुकानदार को शक हुआ। दुकान मालिक ने कई बार फोन किया, पर कॉल उठना नहीं. रात में पड़ोसी भी कुछ न बता सके। पुलिस बुलाई गई, दरवाजा खुला तो खून से सना सच। आगे वाले कमरे में सोफे पर मृत पड़ी मां। पीछे के कमरे में बेटी विमला का शव। दोनों के सिर पर हथौड़े से कई वार और पास में मिला हथौड़ा। घर के अंदर गैस पर रखा उबालता दूध वैसे ही पड़ा मिला। रविवार को दोनों ने बाहर से खाना भी मंगवाया था। पुलिस को घर से शराब की खाली बोतलें भी मिलीं। फोरेंसिक टीम पहुंची… खोजी कुत्ता ठेले की ओर दौड़ा। शक गहरा गया—क्या आरोपी यहीं छुपा था? या यहीं से आया? इलाके में ई-रिक्शा और ठेला बित विवाद चलता रहा, पर मकान विवाद की वजह भी बताई जा रही है। मकान का एग्रीमेंट 45 लाख रुपये ट्रांसफर हुआ, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो सकी और मां-बेटी मकान खाली नहीं कर रहीं थीं。 पुलिस ने बड़ी बहन की तहरीर लेकर एक संदिग्ध हिरासत में लिया गया है. जांच कई एंगल पर शुरू—ई-रिक्शा विवाद, मकान विवाद, किरायेदारी और आखिरी बार किसने घर के आसपास आवाजाही की? रात में डीआईजी एस. चन्नप्पा और एसएसपी राजकरन नय्यर मौके पर पहुँचे। एक संदिग्ध बाइक भी बरामद की गई। हत्याएं बेहद बेरहमी से की गईं—वारदात सुनियोजित लगती है—but क्या मकान विवाद ही असली वजह है? या इसके पीछे कोई और गहरी दुश्मनी? पुलिस जांच जारी है और बड़े खुलासे किसी भी वक्त हो सकते हैं। हम इस सनसनीखेज डबल मर्डर केस की हर अपडेट आप तक पहुंचाते रहेंगे।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 25, 2025 12:40:05
Almora, Uttarakhand:महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आज विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा में सीएम घोषणाओं के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल समेत अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। सीएम घोषणा के तहत सड़कों के निर्माण में विभागीय अधिकारियों की हीलाहवाली पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए नये वित्तीय वर्ष से पहले योजनाओं को धरातल पर उतारने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही अगली समीक्षा बैठक में प्रगति नहीं पाए जाने पर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बाइट- रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 25, 2025 12:39:48
Almora, Uttarakhand:सल्ट क्षेत्र में झाड़ियों से मिली 161 जैलेटिन ट्यूबों के मामले का अल्मोड़ा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रशांत कुमार विष्ट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस अब भी मामले की जांच में जुटी हुई है। 20/21 नवंबर 2025 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा के पास झाड़ियों में 161 जैलेटिन ट्यूब बरामद हुए थे। इस संबंध में थाना सल्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा और सीओ रानीखेत के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गईं। बम डिस्पोज़ल टीम, डॉग स्क्वाड और स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। जांच के दौरान 25 नवंबर को प्रशांत कुमार विष्ट को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2016-17 में उसने तीन किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य लिया था। वर्ष 2018 में निर्माण के दौरान चट्टान आने पर उसके साथी लवी ने किसी से जैलेटिन ट्यूब मंगवाए थे। पुलिस अब उस व्यक्ति और आरोपी के साथी से संबंधित जानकारी खंगाल रही है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। आरोपी कई वर्षों तक किराए पर लिए कमरे को खाली नहीं कर पाया। जून 2025 में मकान मालिक ने ताला तोड़कर कमरे की सफाई कराई, जहां से सामान अनजाने में झाड़ियों में फेंक दिया गया। मकान मालिक को विस्फोटक सामग्री के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। देहरादून के कंट्रोलर ऑफिस में जैलेटिन जारी होने का पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध रहता है। पुलिस की एक टीम को देहरादून भेजा गया है, ताकि यह पता चल सके कि जैलेटिन किस नाम पर और किस तारीख को जारी किया गया था। वरिष्ठ पुलिसाधिकारी ने बताया कि मैगज़ीन रिकॉर्ड से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रशांत कुमार विष्ट (35), निवासी गर्सारी, थाना पाटी, जनपद चंपावत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई तेजी से जारी है।
61
comment0
Report
Advertisement
Back to top