Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212207

कौशांबी के मंझनपुर में बारिश से जलभराव, जनजीवन प्रभावित

Jul 02, 2024 03:38:16
Pata, Uttar Pradesh

कौशांबी जिले के मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र में हल्की बारिश के बावजूद जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी गई। सूचना के अनुसार कई घरों और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम विभाग के पूर्व अलर्ट के बावजूद नगरपालिका प्रशासन की तैयारियों में कमी दिखी। जिसके चलते इस लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Nov 10, 2025 03:18:16
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अजमेर में सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12987) से कचरा बाहर फेंकने का मामला सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए कार्मिक को बर्खास्त कर दिया और ठेका फर्म को भी दंडित किया है. वीडियो में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ के एक कर्मचारी को चलती ट्रेन से कचरा फेंकते हुए देखा गया था. मामला 4 नवम्बर का है और आगरा के पास कर्मचारी ने यह कचरा फैंका. इसका एक यात्री ने वीडियो बना लिया और बाद में रेलवे को भेज दिया तथा सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया. प्रशासन की जानकारी में मामला 7 नवम्बर को सामने आया. प्रशासन ने मामले की जांच कराई और जांच के बाद ये कार्रवाई की.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 10, 2025 03:17:37
Farrukhabad, Uttar Pradesh:कमालगंज थाना क्षेत्र के श्रंगीरामपुर गांव में मंदिर की खुदाई के दौरान निकला सोने से भरा गिलास। जैसे ही सोना दिखाई दिया, वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने लालच में आकर सोना लूट लिया। बताया जा रहा है कि जिस स्थान की खुदाई चल रही थी, वह जमीन एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की है। ग्रामीणों ने उसकी स्थिति का फायदा उठाकर सोना आपस में बांट लिया। खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप। भीड़ इतनी बढ़ी कि खुदाई रोकनी पड़ी। सूचना पुलिस तक भी पहुंची — मौके पर पहुंचे सीओ अमृतपुर और थाना अध्यक्ष राजीव कुमार। पुलिस की मौजूदगी में कुछ ग्रामीणों ने विवेक दिखाते हुए लूटा हुआ सोना वापस कर दिया। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। गांव में दावा किया जा रहा है कि मंदिर के पुराने चबूतरे की नींव खोदाई के दौरान ये सोना मिला, लेकिन अब जांच यह तय करेगी कि आखिर ये खजाना कहां से आया और असली मालिक कौन है। फर्रुखाबाद — श्रंगीरामपुर का वो गांव, जहां आस्था की भूमि के नीचे छिपा खजाना अब बन गया है विवाद का केंद्र.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 10, 2025 03:17:22
Farrukhabad, Uttar Pradesh:कमालगंज थाना क्षेत्र के श्रंगीरामपुर गांव में मंदिर की खुदाई के दौरान निकला सोने से भरा गिलास। जैसे ही सोना दिखाई दिया, वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने लालच में आकर सोना लूट लिया। बताया जा रहा है कि जिस स्थान की खुदाई चल रही थी, वह जमीन एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की है। ग्रामीणों ने उसकी स्थिति का फायदा उठाकर सोना आपस में बांट लिया। खबर फैलते ही पूरे गांव में मच गया हड़कंप। भीड़ इतनी बढ़ी कि खुदाई रोकनी पड़ी। सूचना पुलिस तक भी पहुंची — मौके पर पहुंचे सीओ अमृतपुर और थाना अध्यक्ष राजीव कुमार। पुलिस की मौजूदगी में कुछ ग्रामीणों ने विवेक दिखाते हुए लूटा हुआ सोना वापिस कर दिया। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। गांव में दावा किया जा रहा है कि मंदिर के पुराने चबूतरे की नींव खोदाई के दौरान ये सोना मिला, लेकिन अब जांच यह तय करेगी कि आखिर ये खजाना कहां से आया और असली मालिक कौन है। फर्रुखाबाद — श्रंगीरामपुर का वो गांव, जहां आस्था की भूमि के नीचे छिपा खजाना अब बन गया है विवाद का केंद्र।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Nov 10, 2025 03:16:42
Akola, Maharashtra:पार्थ पवार यांच्यावर गुन्हा दाखल करावा आणि उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी तत्काळ राजीनामा द्यावा, या मागणीसाठी काँग्रेसतर्फे अकोला जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर आंदोलन होणार आहे. या आंदोलनाचं नेतृत्व माजी उपमहापौर निखिलेश दिवेकर करणार आहेत. दरम्यान, राष्ट्रवादी काँग्रेस (अजित पवार गट) चे आमदार अमोल मिटकरी यांनी काँग्रेसवर जोरदार टीका केली आहे. लोकशाहीमध्ये आंदोलनाचा अधिकार सर्वांना आहे, मात्र काँग्रेसचं हे आंदोलन म्हणजे केवळ स्वतःचं अस्तित्व दाखवण्याचा प्रयत्न असल्याचा मिटकरी म्हणाले. अजित पवारांनी पुण्यात पत्रकार परिषदेत या संदर्भात स्पष्टीकरण दिलं असल्याचंही ते म्हणाले त्याचप्रमाणे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी चौकशी समिती नेमली असून, सत्य लवकरच बाहेर येईल असा विश्वासही त्यांनी व्यक्त केला आहे. काँग्रेस पक्ष राज्यातील अनेक प्रकरणात मौन बाळगून आहे तर अचानक निवडणुकीच्या तोंडावर त्यांना कसा जाग आला असा प्रश्नही मिटकरी यांनी उपस्थित केला आहे..
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Nov 10, 2025 03:15:55
Nashik, Maharashtra:बेथेलनगर में गोलीबारी करने वाले राहुल पवार को गिरफ्तार किया गया। नाशिक के बेथेलनगर में वैमनस्यता के चलते सराईत अपराधी हर्षद पटनकर के खिलाफ राहुल पवार की टोळी ने हमला करने का प्रयास किया था। वाहन तोड़फोड़ कर गोलीबारी कर फरार हुई टोळकी के गुंडों की धरपकड़ जारी है। टोळी का प्रमुख राहुल पवार, जिसे वेशांतर किए गए पुलिस यूनिट-1 के पथक ने नांदगाव से लगभग दस किमी दूर स्थित ताकली Budruk गाँव में सिनेस्टाइल पीछा कर शीघ्र गिरफ्तार किया। पिछले सप्ताह सोमवार रात लगभग 9 बजे बेथेलनगर में पवार के टोली ने पाटनकर पर हमला करने के उद्देश्य से धुढगूस किया था। इस मामले में पवार की टोळी के पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना के बाद पवार और पाटनकर दोनों फरार थे और दोनों सराइत थे, जिससे पुलिस को गुमराह करने में सफलता मिली थी। गोपनीय सूचना तथा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पवार का ठीक-ठीक लोकेशन खोजकर गिरफ्तारी संभव हुई।
0
comment0
Report
SRSHRIKANT RAUT
Nov 10, 2025 03:15:42
0
comment0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
Nov 10, 2025 03:15:27
Khed, Maharashtra:On तानाजी सावंत Anc :- तानाजी सावंत वाचळवीर असुन त्यांनी महाराष्ट्र भिकारी झाला तरी सावंत भिकारी होणार नाही दुदैवाने मंत्रीमंडळात मंत्री झाल्यावर गैरफायदा घेतला सत्ता लोकांसाठी राबवायची असते मात्र त्यांनी स्वत करता राबवली आणि स्वतच्या शिक्षणसंस्थांमधुन कोट्यावधी रूपये कमावले हे वाचाळवीरांना राष्ट्रवादी काँग्रेस त्यांना त्याची जागा दाखवुन दिल्याशिवाय रहाणार नाही अशा शब्दात राष्ट्रवादी काँग्रेसचे माजी आमदार दिलीप मोहितेपाटलांनी तानाजी सावंताची समाचार घेतला On अजित पवार पार्थ पवार प्रकरण... - यापुर्वी अजित पवारांवर आरोप झाले मात्र त्यात काहीही निष्पन्न झालं नाही पण मुख्यमंत्री यातील सत्यता तपासुन पहातील त्यातुन आम्हाला खात्री आहे पार्थ पवार प्रकरणात काहीही निष्पन्न होणार नाही राजकारणात निवडणूक काळात होणारे आरोप यापुर्वी देशातील नेत्यांवर झालेत राजकारणातले आरोप हे चुनावी जुमला असतो त्याच पद्धतीला आरोप असावा पण हा आरोप टिकणार नाही असं ठाम मत राष्ट्रवादी कॉग्रेसचे माजी आमदार दिलीप मोहितेपाटलांनी व्यक्त केलय Byte दिलीप मोहितेपाटील - माजी आमदार प्रतिनिधी हेमंत चापुडे झी मिडीया खेड पुणे...
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 10, 2025 03:04:43
Bijnor, Uttar Pradesh:Kiratpur के Rama Degree College में क्लास रूम से BCA के छात्र मुकुल सैनी का दिन-दहाड़े अपहरण हो गया। आरोपियों ने छात्र को क्लास से उठाकर कार में बैठा लिया और यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई। विरोध करने पर छात्र के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित के बयान के अनुसार कार में हथियार भी थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी फरार हैं। शिकायत के बाद किरतपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। Muzaffarnagar के बुढ़ाना DAV College में उत्पीड़न का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि बिजनौर के kiratpur में Rama Degree College में क्लास रूम से छात्र के अपहरण और मारपीट की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
4
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 10, 2025 03:04:29
1
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Nov 10, 2025 03:03:50
Banara, Ballia, Uttar Pradesh:हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली स्थान- बलिया दिनाँक-10-11-2025 एंकर- अपराधियों के खिलाफ बलिया में ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है। मनिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघा चट्टी से बड़ागांव जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश कि इस दौरान मोटरसाइकिल सवार ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली। गिरफ्तार बदमाश का नाम अभिनंदन है। गिरफ्तार बदमाश पर आरोप है कि उसने अपने साले राजू राजभर के साथ मिलकर 8 नवंबर को चंदन राजभर की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी थी। घायल अभिनंदन का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जबकि उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया है。
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top