Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212207

कौशांबी के मंझनपुर में बारिश से जलभराव, जनजीवन प्रभावित

Jul 02, 2024 03:38:16
Pata, Uttar Pradesh

कौशांबी जिले के मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र में हल्की बारिश के बावजूद जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी गई। सूचना के अनुसार कई घरों और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम विभाग के पूर्व अलर्ट के बावजूद नगरपालिका प्रशासन की तैयारियों में कमी दिखी। जिसके चलते इस लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Nov 13, 2025 07:34:02
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना पटना में टाइगर जिंदा है के पोस्टर लगाया गया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर के इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि बिल्कुल टाइगर है और रहेगा. नीतीश कुमार जी टाइगर है और रहेंगे. अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव को कहा कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे जनता ने बदलाव को लेकर के वोट किया है इस पर रामकृपाल यादव ने कहा कि बदलाव के लिए उन्होंने नहीं बोला है जो सरकार ने काम किया है उसके मजबूती के लिए भारी मजबूती के लिए मैंडेट जनता ने दे दिया है आशीर्वाद दे दिया है नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री थे और रहेंगे. तेजस्वी यादव कॉन्फिडेंट के साथ कह रहे हैं कि हम ही मुख्यमंत्री होंगे इस पर रामकृपाल यादव ने कहा कि और क्या ही कहेंगे अपने जनता को संदेश देने के लिए कार्यकर्ता का हौसला बनाने के लिए कहेंगे कुछ ही घंटे की बात है अपना हौसले बढाते रहे कुछ घंटे तक हम मुख्यमंत्री बन रहे हैं बदलाव हो रहा है यह हो रहा है वह हो रहा है जनता को भरोसा दिला रहे हैं कुछ घंटे के लिए. सबसे ज्यादा सभा तेजस्वी यादव ने की और अब एग्जिट पोल पर सवाल उठा रहे हैं इस पर रामकृपाल यादव ने कहा कि पहले भी मेहनत की है यह कोई पहली बार मेहनत नहीं है. उनके पिताजी भी मेहनत करते थे उस समय भी हम वहां पर थे. फल कुछ आया नहीं जनता ने मन बना लिया है और अपना पूरा आशीर्वाद नीतीश कुमार को NDA को दे दिया है. प्रशांत किशोर को लेकर के रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर टाय टाय फीस हो गये. एक दो भी सीट मिल जाये वह भी बहुत होगी. परेशानी तो क्यों नहीं होगी बराबर बात करने वाले बड़ा बड़ा ख्वाब देखने वाले जीरो पर आउट है. बाइट : रामकृपाल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Nov 13, 2025 07:32:55
Shirdi, Maharashtra:Shirdi News Flash कीर्तनकार इंदुरीकर महाराज यांनी व्यक्ती केली खंत... मुलीच्या साखरपुड्यावरून ट्रोल झाल्यानंतर कीर्तनाला करणार रामराम?... आता कंटाळलोय, थांबून घेणार... पुणे जिल्ह्यातील नायगाव येथे कीर्तनावेळी महाराजांचे वक्तव्य... काही दिवसांपूर्वी संगमनेर येथे मोठ्या थाटात पार पडला इंदुरीकरांच्या मुलीचा साखरपुडा... थाटमाट बघून महाराज सोशल मिडियावर ट्रोल... वैतालगेले इंदुरीकर महाराज म्हणतात, आता थांबणार... *कीर्तन मुद्दे -* आम्ही किती कष्ट केले याचा लोक विचार करत नाही... पोरं लहान असताना पोरांची माझी आठ आठ दिवस गाठ होत नव्हती... आता लोक इतके खाली गेले की, माझ्या पोरीच्या अंगावर कपडे कसे आहेत? याच्यावर कमेंट आहेत... याच्यापेक्षा काय वाईट पाहिजे?... माझ्या मुलीच्या अंगावरच्या कपड्यावर लोकांनी बातम्या तयार केल्या... मला घोडे लावा, माझ्या मुलीचा काय दोष आहे?... या कॅमेऱ्यावाल्यांनी आठ दिवसात माझं जगणं मुश्किल केलंय... तुम्हालाही मुलगी आहे, तुमच्या मुलीच्या कपड्यावर एखाद्याने कमेंट केली, तर तुम्हाला काय वाटेल?... साखरपुड्यात कपडे मुलिकडचे घेतात की मुलाकडचे?... मग कपडे त्यांनी घेतले असतील की? मी घेतले असतील... क्लिप टाकणाऱ्याला एव्हढी तरी लाज पाहिजे... नालायक असावं, पण किती?... मी आता कंटाळलोय, आता थांबून घेणार... बस झाली 31 वर्षे... आयुष्यात चांगलं केलं, पण त्याचं फळ?... माझ्यापर्यंत ठीक होतं, पण घरादारावपर्यंत जायला नको होतं... मी उत्तर द्यायला समर्थ आहे... पण कुटुंबापर्यंत गेल्यावर त्याच्यात मजा नाही... आता इंदुरीकरलाच लाज वाटली पाहिजे, फेटा ठेऊन दिला पाहिजे... मी दोन तीन दिवसात निर्णय घेणार आहे...
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 13, 2025 07:32:34
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही जहां एक बार फिर ममता शर्मसार हो गई रानी तराई के ग्राम खर्रा में सुबह मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है जहाँ हनुमान मंदिर के प्रांगण मे किसी कलयुगी माँ ने अपने दो दिन कीदूध मुहि मासूम बच्ची को मंदिर के चौखट पर छोड़ दिया जिसके बाद सुबह सैर करने निकले युवाओं ने मंदिर के पास रोने की हल्की-हल्की आवाज सुनी जब पास जाकर देखा तो कपड़ों में लिपटी हुई एक नवजात दूध मुही मासूम रो रही थी जिसके बाद युवाओं ने फौरी तौर पर इसकी सूचना गांव के लोगों को दी और उसे सर्दी से बचाने की कोशिश की गई जिसके बाद आसपास पूछताछ की गई लेकिन बच्ची के परिजनों का पता नहीं चला इसके बाद इसकी सूचना रानीतराई थाने को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अपने कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है जहां डॉक्टर बच्ची का स्वास्थ परीक्षण करने के साथ-साथ उसकी देखभाल कर रहे हैं फिलहाल इस पूरे मामले पर आसपास के गाँव मे बच्ची के मां-बाप की पतासाजी की जा रही है.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 13, 2025 07:32:17
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहाँ गोंडा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में तैनात डाक्टर और कर्मचारियों की एक बार फिर से बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है। जहाँ पर अपने 6 वर्षीय मासूम बच्चे प्रिंस गोस्वामी को सांप के काटने पर इलाज करवाने के लिए एक मां लेकर के पहुंची थी। जहाँ उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करने के बजाय स्ट्रेचर पर ही उसका इलाज शुरू कर दिया गया। और ग्लूकोज चढ़ाने के लिए उसे स्टैंड नहीं दिया गया बल्कि ग्लूकोज लगा करके उसके हाथों में ही पकड़ा दिया गया एक हाथ से मां अपने हाथों में ग्लूकोज पकड़ी हुई थी। जो उसके बेटे को चढ़ रहा था तो वहीं दूसरे फोन से बात करके अपने परिजनों को जानकारी देने के साथ अपने बच्चों को भी संभाल रही थी। यज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद गोंडा के स्वास्थ्य विभाग पर भी कई तरीके के सवाल खड़े हो रहे हैं। अक्सर गोंडा का मेडिकल कॉलेज सुर्खियों में बना रहता है कभी दवा के नाम पर पैसा मांगा जाता है। तो कभी इमरजेंसी वार्ड में इलाज के नाम पर मारपीट होती है। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने लड़के से पूछ रही है कि बच्चा कुछ दर्द हो रहा है कि नहीं और एक हाथ में ग्लूकोज पकड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि कटरा बाजार विकासखंड अंतर्गत भैंईसहा गांव के रहने वाले 6 वर्षीय प्रिंस गोस्वामी को बीती रात जहरीले सांप ने काट लिया था जिसे इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज लेकर के जहां पहुंची थी। लगभग 1 घंटे तक इस तरीके से मां परेशान रही और जब ग्लूकोज चढ़कर के खत्म हुआ तब जाकर की मां को राहत मिली है। इस दौरान परिजन कई बार स्टैंड मांगने को लेकर गए लेकिन उन्हें कर्मचारियों द्वारा ग्लूकोज टांगने के लिए स्टैंड नहीं दिया गया है। गोंडा मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं की भरमार है आए दिन इसी तरीके से तस्वीर निकाल करके मेडिकल कॉलेज से सामने आती रहती हैं। हालाँकि अब गोंडा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 13, 2025 07:31:41
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 13, 2025 07:31:28
Hajipur, Bihar:वैशाली जिले के 8 विधानसभा सीट के मतों की गिनती के लिए दो मतगणना केंद्र बनाया गया है जहाँ सुबह 8 बजे से मतों की गिनती होगी।हाजीपुर स्थित आर एन कॉलेज मतगणना केंद्र पर लालगंज,वैशाली, महुआ,महनार और राजापाकर विधानसभा के मतों की गिनती होगी जबकि आईटीआई हरिवंशपुर में राघोपुर, हाजीपुर और पातेपुर के मतों की गिनती होगी।मतगणना केंद्र के अंदर थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है जिसमें सीएपीएफ, बीएमपी के अलावा बिहार पुलिस के जवान तैनात रहेंगे जबकि मतगणना केंद्र से बाहर शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।बताना दे कि 8 विधानसभा के कुल 1737974 मतों की गिनती की जानी है जिसके लिए 14 टेबल लगाए गए है वहीं पहले पोस्टल बैलेट की गिनती किया जाएगा。
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 13, 2025 07:30:47
Patna, Bihar:पटना अखिलेश यादव ने कहा कि माहागठबंधन की जीत होगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे इस पर लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि वह विपक्ष के नेता है और नेता प्रतिपक्ष को हमेशा कुछ ना कुछ बोलना है और कुछ भी बोलने के चक्कर में ऐसा बात करते हैं जिसका कोई सर पैर नहीं है. ND​A पूर्ण बहुमत से पूरी मजबूती के साथ पुनः एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से एक बार मुख्यमंत्री का शपथ लेने वाले हैं इसमें कोई डाउट नहीं है कि ND​​​A मेजोरिटी की सरकार बनाएगी. पटना के सड़कों पर नीतीश कुमार को लेकर के पोस्टर लगाया गया है और लिखा गया है कि टाइगर अभी जिंदा है इस पर शांभवी चौधरी ने कहा कि उनके समर्थक कार्यकर्ता जो बिहार के लोग हैं वह सब कहीं ना कहीं नीतीश कुमार जी को आभार की नजरों से देखते हैं. उनकी प्रशंसा हमेशा वह करते रहते हैं. ऐसा लिखते हैं. नीतीश कुमार जी जितने मजबूत 2005 में थे उतने ही मजबूत आज भी है. कभी भी बिहार वासियों के दिल में नीतीश कुमार है एनडीए की सरकार है जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति अपनी कर्मठ विचारधारा को रखते हैं और विकास की राजनीति को चुनते हैं. जिस तरीके से महिलाओं का प्रतिनिधित्व मतदान में देखने को मिला यह बदलते बिहार की बहुत खूबसूरत तस्वीर है. महिलाये सुरक्षित अपने आप को अब समझती है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पर सबसे ज्यादा रैलियां की क्या लगता है जनता ने उनको जवाब दे दिया है इस पर शांभवी चौधरी ने कहा कि सबसे ज्यादा रैली कौन करता है इससे कुछ नहीं होता है. ND​A के जितने भी हमारे तमाम नजन थे वह तमाम घूम रहे थे जैसे तेजस्वी यादव चुनावी सभा में सीजनल दिखाई देते हैं. ND​​​A के जितने भी लीडर है जितने भी जनप्रतिनिधि हैं हमारे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री हो हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी हो वह लगातार पूरी साल डर साल मेहनत करते रहते हैं. जनता के बीच में रहते हैं इसलिए ND​​A को चुनाव प्रचार में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रचार प्रसार किया बदलाव की बात करी क्या लगता है जनता ने उनको किस प्रकार से जवाब दिया होगा इस पर शांमभवी चौधरी ने कहा कि कल पता चल ही जाएगा. जनता जवाब कल ही देगी तो उससे अलग से क्या जवाब दिया जाए. तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि 14 तारीख को रिजल्ट आएगा और 18 तारीख को हम लोग शपथ लेंगे इस पर शांमभवी चौधरी ने कहा कि महज 24 घंटे से कम बाकी है और हम लोग भी देख लेंगे और बिहार भी देख लेगा कौन मुख्यमंत्री का शपथ लेगा इसमें कोई डाउट नहीं है कि नीतीश कुमार फिर से एक बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 13, 2025 07:22:40
2
comment0
Report
Nov 13, 2025 07:22:35
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top