Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212207

कौशांबी के मंझनपुर में बारिश से जलभराव, जनजीवन प्रभावित

Jul 02, 2024 03:38:16
Pata, Uttar Pradesh

कौशांबी जिले के मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र में हल्की बारिश के बावजूद जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी गई। सूचना के अनुसार कई घरों और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम विभाग के पूर्व अलर्ट के बावजूद नगरपालिका प्रशासन की तैयारियों में कमी दिखी। जिसके चलते इस लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 27, 2025 09:01:30
Tonk, Rajasthan:टोंक जयपुर-कोटा हाइवे पर रोडवेज बस और कंटेनर की जोरदार टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल. जयपुर से कोटा जा रही रोडवेज बस सोमवार सुबह टोंक जिले के बोरखडीखुर्द स्थित शिव शक्ति होटल के सामने कंटेनर से टकरा गई. बस के आगे के शीशे टूट गए और केबिन क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में बस के केबिन में सवारियां मामूली रूप से घायल हुईं. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से टोंक के सहादत अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर बरौनी थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह राठौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया. बस और कंटेनर को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया गया. कुछ देर जयपुर-कोटा मार्ग पर जाम की स्थिति रही, लेकिन पुलिस की तत्परता से यातायात बहाल कर दिया गया.
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 27, 2025 09:00:48
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 27, 2025 09:00:25
Chapra, Bihar:छपरा जिले के एक ग्रामीण इलाके में जनसंपर्क के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने सड़क किनारे काम कर रहे एक कुम्हार को देखा. बिना किसी औपचारिक रोकटोक के, वह उनके पास गए, उनका हालचाल पूछा और फिर अचानक उनकी कार्यशैली को समझने की इच्छा जताई. कुम्हार ने खुशी-खुशी उन्हें चाक पर मिट्टी का घड़ा बनाने की प्रक्रिया समझाई. इसके बाद, खेसारी लाल यादव ने स्वयं चाक का डंडा पकड़ और उसे घुमाना शुरू कर दिया. उनके इस कार्य को देखकर आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. अभिनेता ने सहजता से कुछ देर तक चाक चलाया और मिट्टी के बर्तन बनाने की कोशिश की. खेसारी लाल यादव ने अपने अनूठे प्रचार अभियान से सबका ध्यान खींचा है. इस मौके पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं कोई बड़ा नेता नहीं, मैं तो आप सब का बेटा और भाई हूँ. मेरा जन्म भी इसी माटी में हुआ है. कुम्हार भाई की मेहनत देख कर मन हुआ कि खुद देखूँ कि वो कितनी कला और मेहनत से ये चाक चलाते हैं. यह चाक सिर्फ मिट्टी नहीं घुमाता, यह हमारे जीवन की धुरी है. जिस तरह कुम्हार भाई मेहनत से मिट्टी को आकार देते हैं, उसी तरह मैं भी इस क्षेत्र को विकास का आकार देना चाहता हूँ. मेरा चुनाव लड़ने का मकसद कुर्सी पाना नहीं, बल्कि आप सभी की सेवा करना और बिहार में बदलाव लाना है.
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 08:59:18
Kanpur, Uttar Pradesh:जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज में इतिहास विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्रवाद विषय पर अभिलेख प्रदर्शन और संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि प्रो सुधीर कुमार अवस्थी रहे, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई वहीं इस विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए , अतिथि के रूप में आये प्रो विवेक द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य का देश की स्वतंत्रता में अविस्मरणीय योगदान रहा, यहां की भूमि ने कई क्रांतिकारियों को जन्म दिया वहीं कई आंदोलनों , विद्रोहों और विचारधाराओं की जन्मस्थली भी रही,, यहां के वीरों, योद्धाओं और नेताओं ने मिल कर राष्ट्रवाद की भावना को सशक्त किया ।
1
comment0
Report
Oct 27, 2025 08:54:51
1
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Oct 27, 2025 08:50:32
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे जंक्शन में एक ब्यक्ति को ट्रेन से गिरफ्तार कर 80 लाख की नगदी की बरामद टॉपलीड - चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ठाणे, महाराष्ट्र से 80 लाख 1 हजार 500 रुपए लेकर फरार एक आरोपी को पुलिस ने मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच नंबर S4 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान किशोर मिस्त्री पुत्र हरीपद मिस्त्री निवासी ग्राम गोपालपुर, उतरपाड़ा कांक्सा जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मानिकपुर जंक्शन होकर गुजर रही 12322 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में आरोपी के सवार होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही जीआरपी मानिकपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक वीर सिंह और आरपीएफ बल ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोककर आरोपी को पकड़ लिया। जीआरपी अनुभाग झांसी के पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि आरोपी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सोने के व्यापारी बंकिम पुत्र भुवन सामंत के 80 लाख रुपए लेकर फरार हो गया था। इस मामले की एफआईआर महाराष्ट्र के एलटी मार्ग स्थित थाना में दर्ज की गई थी उपाधीक्षक सलीम खान ने बयान जारी करते हुए बताया की उक्त आरोपी महाराष्ट्र से 80 लाख 1हजार 5सौ रुपया चोरी कर फरार था जिसकी FIR महाराष्ट के थाना में दर्ज है। महाराष्ट्र पुलिस जब आरोपी की सुपुर्दगी लेने मानिकपुर पहुंची, तो एक नया मोड़ तब आया जब महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के अलावा पुलिस की दूसरी टीम भी वहां पहुंच गई और अपने पास मौजूद कागजात दिखाते हुए आरोपी को अपने साथ ले जाने की मांग करने लगी। हालांकि, जांच और प्रक्रिया के अभाव में क्राइम ब्रांच टीम को बैरंग लौटना पड़ा। आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत महाराष्ट्र पुलिस के सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है। मानिकपुर जीआरपी की सतर्कता और तेज कार्रवाई से 80 लाख रुपए की चोरी का यह बड़ा मामला सुलझ गया है। महाराष्ट्र के LT मार्ग पुलिस स्टेशन से चित्रकूट के मानिकपुर रेल्वे स्टेशन पहुचे मामले के जांच अधिकारी एस के भण्डारी ने बताया कि आरोपी सोने के आभूषणों की डिजाइनिंग का काम करता था। बीते 23 अक्टूबर को झबेरी बाजार के व्यापारी बंकिम पुत्र भुवन सामंत से 1 लाख रुपए लेकर गायब हो गया था। पुलिस जांच में पता चला कि 24 अक्टूबर को आरोपी पहले बस से शिरडी पहुंचा, जहां उसने दर्शन करने के बहाने ठहराव किया। वहीं होटल के कर्मचारियों द्वारा उसके मोबाइल नंबर पर उसकी पत्नी को किए गए फोन से पुलिस को अहम सुराग मिला था।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 27, 2025 08:50:00
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Oct 27, 2025 08:49:27
Ganderbal, :The Anti-Corruption Bureau (ACB) Jammu and Kashmir today inaugurated the Vigilance Awareness Week at Dak Bungalow Khanabal, Anantnag. The event was held under the theme “Vigilance: Our Shared Responsibility. DIG South Kashmir, Javed Iqbal Matoo, graced the occasion as the Chief Guest. The event was also attended by Deputy Commissioner Anantnag, Dr Syed Fakhruddin Hamid, SSP Anantnag Amrit Pal , SSP South Range ACB, Manzoor Ahmad Mir, Gohar Ahmad Mir, former Director Prosecution, khurshid Ahmad Seytari CPO ACB , besides several senior civil and police officers. The event was conducted and hosted by DSP (ACB South Kashmir) Mudasir Ahmad Tramboo. Meanwhile, the students also delivered speeches against bribery, while the participants actively took part in the question and answer session. A large number of local citizens, members of the Traders Federation, civil society representatives, students, and officials from various departments participated in the event. During the function, the DIG South Kashmir administered the integrity pledge to all participants, reaffirming their commitment to a corruption-free society. The speakers on the occasion emphasized the importance of public awareness and collective responsibility in eradicating corruption. The ACB representatives also shared details regarding the number of corruption cases investigated during the year, highlighting the Bureau’s continuous efforts to curb the menace of bribery and ensure transparent governance. In conclusion, while speaking to the media, SSP ACB South Range, Manzoor Ahmad Mir, Rouf Bazaz Veglince officer pledged to intensify the bureau’s actions against bribery and urged people to come forward and lodge complaints against those who demand bribes.
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 27, 2025 08:49:05
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी में आज योगी आदित्यनाथ मुस्तफाबाद गांव के कबीरधाम आश्रम पहुंचे और उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को जाति-पात के भेदभाव में ना बंटकर देश के लिए एकजुट होने के लिए प्रोत्साहित किया इसके साथ-साथ योगी आदित्यनाथ ने मुस्तफाबाद का नाम कबीरधाम करने का ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही वह नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव मंगवाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि 2014 से पहले पहचान का संकट था आम लोगों को योजनाओं से दूर रखने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा था। भ्रष्टाचार के नित्य नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे थे। प्रधानमंत्री के सत्ता संभालने के बाद बहुत तेजी से हालात बदले। योगी आदित्यनाथ ने कहा की यात्रा पर प्रहार करने के लिए आज भी समाज विरोधी तत्व एक्टिव हैं। जाति आधारित समाज बांटने की कोशिश हो रही है देश बांटने की कोशिश हो रही है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top