Back
UP News: मंझनपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
Manjhanpur, Uttar Pradesh
कौशांबी जिले के कोखरास थाना अंतर्गत एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर शहजादपुर गांव के पास से आरोपी संदीप पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लिखा पढ़ी करने के बाद संदीप को जेल भेज दिया गया।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 26, 2025 09:37:09Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --परीक्षा केन्द्रो का लिया जायजा
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर -बिजनौर मे कल होगी RO / ARO की परीक्षा। जिले भर मे बनाए गए 33 परीक्षा केंद्र। 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा। एक ही पाली मे आयोजित की जाएगी परीक्षा। सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी परीक्षा। एसपी सिटी, सीओ सिटी ने लिया कई परीक्षा केन्द्रो का जायजा। परीक्षा केन्द्रो के स्ट्रांग रूम और कमरों का किया निरीक्षण। कमरों मे लगाए गए सीसीटीवी का भी लिया गया जायजा। कड़ी सुरक्षा के बीच संगीनो के साये मे होगी RO /ARO की परीक्षा। बिजनौर के RJP इंटर कालेज, RBD महिला डिग्री कालेज, KPS महिला इंटर कालेज, DAV इंटर कालेज, GIC इंटर कालेज सहित कई स्कूलों का लिया जायजा
बाइट -संजीव वाजपेई एसपी सिटी
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 26, 2025 09:37:01Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आज बागपत के परशुरामेश्वर पुरामहादेव मंदिर पहुंचे। जहा उन्होंने गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की।उनके साथ लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर और अन्य स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की।उन्होंने कहा कि अभी कावड़ यात्रा मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुई है।अब गुंडों की नहीं चलती और हर हिंदू मुस्लिम का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा हैं।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था और रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जबरदस्त काम हुआ हैं।पूर्व की सरकारों में लोग 5 बजे के बाद घरों से बाहर नहीं निकलते थे कानून व्यवस्था इतनी खराब थी।
बाईट :--- स्वतंत्रदेव सिंह (जलशक्ति मंत्री)
0
Report
RSRahul shukla
FollowJul 26, 2025 09:36:37Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - समाजवादी पार्टी के पीडीए गठबंधन के बाद,
जिले में पीडीए समाज के युवाओं ने शुरू की ‘पीडीए पाठशाला’
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने भादर ब्लाक के रायपुर गांव में एक प्राथमिक विद्यालय बन्द होने के बाद गांव में शुरू की पीडीए पाठशाला,
सपा ने दर्जनों छोटे छोटे बच्चों को कापी कलम देकर पीडीए पाठशाला में चलाया शिक्षा का ज्ञान,
कुछ गाँवों के युवा तो साइकिल पर किताबें लेकर गाँव के बच्चों को पढ़ाने निकल चुके हैं। जैसे ही उनकी तस्वीरें आना शुरू होंगी हम उन्हें सबके सामने लाएंगे।
सपा नेता ने कहा यहां हर चीज को व्यापार समझने वाले भाजपाइयों को कौन समझाए कि शिक्षा आय-व्यय और लाभ-हानि की तराज़ू पर तौली जाने वाली कोई चीज़ नहीं होती है।
शिक्षा और प्रतिभा को प्रोत्साहन हमारी प्राथमिकता रही है और सदैव रहेगी।
वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए पाठशाला के संचालन के सोशल मीडिया पर पीडीए पाठशाला को लेकर किया पोस्ट
बाइट जय प्रताप सिंह यादव सपा नेता
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 26, 2025 09:36:27Saharanpur, Uttar Pradesh:
slug ....2607ZUP_SRN_ARREST_R
Date.....26.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर की थाना देवबंद पुलिस ने गांव मानकी में गोकशी को लेकर दबिश दी। दबिश के दौरान गोकशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें दो गोकशों के पैर में गोली लगी है। जबकि पुलिस ने चार गोकशों को अरेस्ट किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस, जिंदा गोवंश, कटा मांस और गोकशी के उपकरण बरामद हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्राधिकारी देवबद ने बताया कि थाना देवबंद प्रभारी धर्मेंद कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव मानकी में शमीम पुत्र अय्यूब के घेर में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दो आरोपी भागकर जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने काउंटर फायरिंग में दो बदमाश के दाएं पैर में गोली लग गई और वे घायल होकर गिर पड़े। पकड़े गए घायल आरोपियों की पहचान मोनू उर्फ शाहरुख पुत्र शकील और ताबिश पुत्र शमीम के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस और एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।घटना स्थल से दो अन्य आरोपी शमीम पुत्र अय्यूब और वसीम पुत्र राशिद को भी अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से एक जिन्दा गोवंश, कटा हुआ मांस, खाल तथा गोकशी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी देवबंद में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बाइट....रविकांत पराशर क्षेत्राधिकारी देवबद
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 26, 2025 09:36:19Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- बीएमएस का स्थापना दिवस कार्यक्रम, मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले- वो कहते है हमारी बेटियों की शादी मुसलमानों से करवाओ, ऐसे लोगो का मुंह काला कर देना, गांव में घुसने मत दो
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में भारतीय मजदूर संघ के 71वे स्थापना दिवस पर शहर के लक्ष्मण मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी रहे | इस मौके पर प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बिना नाम लिए भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वो कहते है हमारी बेटियों की शादी मुसलमानों से करवाओ, ऐसे लोगो का मुंह काला कर देना, गांव में घुसने मत दो |
बॉडी- प्रभारी मंत्री खराड़ी ने भारतीय मजदूर संघ के कार्यों की तारीफ करते हुए शुरुआत की। उन्होंने कहा कि दूसरे कई संगठन विरोध करते है तो तोड़फोड़, आगजनी करते है। लेकिन भारतीय मजदूर संघ एक ऐसा संगठन है जो देश सेवा के लिए जाना जाता है। टीएडी ओर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बीएपी (भारत आदिवासी पार्टी) का नाम लिए बिना कहा कि वो लोग कहते है कि मांग में सिंदूर मत लगाओ, गले में मंगल सूत्र मत पहनो, बिंदी मत लगाओ ऐसा करना चाहिए क्या? ? कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से आवाज आई नहीं। मंत्री ने कहा मंगलसूत्र, बिंदी और सिंदूर हमारी संस्कृति ओर संस्कार का हिस्सा है। इससे महिला शादीशुदा है या नहीं इसका भी पता लगता है। मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि एक दूसरी कड़वी बात वो कहते है कि हमारी बेटियों की शादी मुसलमानों से करवाओ। ऐसा करना चाहिए क्या? महिलाएं बोली नहीं। बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि ऐसा मै नहीं वो (बीएपी) लोग कहते है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी, जिसे हमने पाल पोसकर बड़ा किया। उसे पढ़ाया लिखाया और हम उसकी शादी मुसलमानों से कर देंगे क्या। ऐसे लोगो का मुंह काला कर देना चाहिए। गांव में घुसने मत दो। तब उन्हें पता लगेगा। कार्यक्रम में सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, सभापति अमृत कलासुआ, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, भामस जिलाध्यक्ष पार्वती भगोरा, मंत्री मनीष अग्रवाल, केशव सुथार, मांगीलाल पंचाल, प्रकाश पंड्या, लक्ष्मी जैन मौजूद रहे। इधर कार्यक्रम के बाद भारतीय मजदूर संघ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को 5 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा। भामस ने इन मांगों को पूरा करने की मांग रखी।
बाईट- बाबूलाल खराडी प्रभारी मंत्री डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 26, 2025 09:36:05Raisen, Madhya Pradesh:
exclusive
एंकर
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नाम परिवर्तन को लेकर सियासत तेज हो गई है... रायसेन पहुंचे स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जी मीडिया से बात करते हुए भोपाल के नाम परिवर्तन का समर्थन करते हुए कहा कि रायसेन जिले के बरेली में देशभक्तों को विलिनीकरण आंदोलन चलाना पड़ा। नवाव हमीदुल्ला ने यह नौबत पैदा कर दी थी। आंदोलन करने वाले राष्ट्रभक्तों पर नवाब ने गोलियां चलवाई। क्या ये देशभक्ति की श्रेणी में आता है... वह देश का गद्दार था। ये प्रमाण है। कांग्रेसियों को यह बात सोचना चाहिए...
1TO 1 नरेंद्र शिवाजी पटेल स्वास्थ्य राज्य मंत्री मध्यप्रदेश
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 26, 2025 09:36:00Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-दूसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम 5 बजे थमेगा चुनाव प्रचार
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा लगातार प्रत्याशी और उनके समर्थक पिछले कुछ दिनों से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। लेकिन लाउडस्पीकर और रैली के माध्यम से किए जा रहे चुनाव प्रचार पर आज शाम 5:00 बजे विराम लग जाएगा और अब प्रत्याशी अब डोर टू डोर जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार करेंगे।धनारी क्षेत्र में इस समय जिला पंचायत सीट के लिए सबसे ज्यादा 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है मतदाताओं का कहना है कि जितना एक ही प्रत्याशी को है इसलिए आपसी प्यार प्रेम बना रहे कोई भी प्रत्याशी अपने मन में द्वेष भावना न रखें। बताते चलें की जनपद की गंगा घाटी के तीन विकासखंड चिन्यालीसौड़ ,डुंडा और भटवाड़ी में 28 जुलाई को मतदान होना है जिला निर्वाचन विभाग ने दूसरे चरण के मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर दी है।
बाइट-01 मतदाता धनारी क्षेत्र
बाइट-02 युवा मतदाता
बाइट-02 शिल्पी नौटियाल प्रत्याशी धनारी क्षेत्र
0
Report
DBDURGESH BISEN
FollowJul 26, 2025 09:35:46Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग रिस्क / 26- 7-25 /
एंकर - जिले में हो रही झमाझम बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं बांधों से पानी ओवरफ्लो हो रहा है, लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नाले पार कर रहे हैं , ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो लोग मरवाही के करगीकला डैम के ओवरफ्लो होने के बाद भी डैम के नीचे बनी सड़क और उसमें बने पुल के जलमग्न होने के बावजूद पार कर रहे थे पानी के तेज बहाव में दोनों ग्रामीण बहते-बहते बच गए, वीडियो में साफ नजर आ रहा है की बारिश हो रही है एवं डैम से पानी ओवरफ्लो हो रहा है उसके कुछ ही दूरी पर स्थित सड़क पर स्थित पुल से भी पानी ओवरफ्लो है एवं पूरी की पूरी सड़क एवं पुल जलमग्न है बावजूद दो लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बाइक समेत पैदल पुल पार करने की कोशिश कर रहे हैं दोनों काफी जद्दोजहद के बाद किसी तरह पुल पार करते हैं वीडियो देखने से साफ पता चल रहा है कि यदि रास्ते में थोड़ी भी गड़बड़ी होती तो दोनों के दोनों बाइक समेत गहरे पानी में समा जाते, बार-बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं एवं लोगों को समझाइए दी जाती है कि जब भी सड़क के ऊपर नदी नालों का पानी पुल से ऊपर बह तब उसे पर ना करें ऐसा करना जान जोखिम में डालना हो सकता है बावजूद लोग इस तरह का काम कर रहे हैं जो चिंताजनक है...
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 26, 2025 09:35:38Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
डबरा में अधिक से जलमग्न हुई निचली बस्ती।
शहर के मुख्य मार्ग चिनौर रोड और नन्दू के ढेरा पर भरा पानी।
जल भराव के चलते सिटी पुलिस ने NDRF टीम की सहायता से खाली कराए 50 से अधिक लोगों के मकान।
पिछले साल भी बने थे इन स्थानों पर बाढ़ के हालात लोगो का हुआ था बढ़ा नुकसान।
भितरवार कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बने डूब के हालात एलर्ट पर आया प्रशानिक आमला।
तीन दिन की बारिश के एलर्ट पर शासकीय अशासकीय स्कूलों में भी आज से दो दिन का अवकाश
0
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 26, 2025 09:35:28Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर:- आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत,
हार्ट अटैक आने पर जिला अस्पताल में कराया था भर्ती,
जांच के बाद चिकित्सक ने कैदी को किया मृत घोषित,
बीती 15 जुलाई को भी अटैक आने पर ह्रदय रोग संस्थान कानपुर में किया गया था भर्ती,
स्थिति में सुधार होने पर 19 जुलाई को वापस लाया गया था जेल,
पुनः अटैक आने पर हुई कैदी की मौत,
हत्या सहित कई मामलों में सजा काट रहा था कैदी,
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला था मृतक कैदी हनीफ,
जिला मुख्यालय स्थित जिला कारागार का मामला।
BYTE:-मुन्ना (मृतक का पड़ोसी)
BYTE:-शाबिर (मृतक का भाई)
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 26, 2025 09:35:20Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
अवैध शराब तस्करी का आगरा पुलिस ने किया खुलासा,
हरियाणा से बिहार जा रही थी अवैध शराब,
शातिर शराब तस्कर भूसे क ढेर में छुपाकर ले जा रहे थे शराब
341 शराब की पेटी की बरामद,बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपए ,
कैंटर में ले जा रहे थे अवैध शराब,पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार,
बिहार में होने वाले चुनावों में खपाने की जताई जा रही आशंका
आगरा थाना कमलानगर पुलिस ने अवैध शराब को पकड़ा ,
बाइट सोनम कुमार/डीसीपी सिटी आगरा
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
Govardhan, Uttar Pradesh:
गोवर्घन के बरसाना में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में श्रद्धालु भक्तो का पहुंचना शुरू हो चुका है।तो वहीं दूर दराज से श्रद्धालु काफी संख्या में बरसाना धाम पहुंच रहे हे।और राधारानी के दर्शन कर अपने आप को धन्य मान रहे है।
0
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 26, 2025 09:35:14Rudraprayag, Uttarakhand:
*जनपद रुद्रप्रयाग में कारगिल विजय शौर्य दिवस-2025 का हुआ आयोजन*
*कारगिल विजय शौर्य दिवस पर वीर सपूतों को किया गया नमन, शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित*
जनपद रुद्रप्रयाग में कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करने तथा युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु शौर्य दिवस-2025 का आयोजन 6 ग्रेनेडियर बटालियन के प्रांगण में बड़े ही गरिमामय एवं भावुक वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन ज़िला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में पूर्व सैनिक संगठन के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:30 बजे से शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत से हुई। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों, शहीदों के आश्रितों एवं पूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जनपद के वीर जवानों शहीद सुनील दत्त कांडपाल, शहीद भगवान सिंह एवं शाहिद गोविंद सिंह सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को नमन करते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया और शौर्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने वातावरण को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत युद्ध वीरांगनाओं एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया तथा युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में परिजनों को शॉल तथा अंग वस्त्र भेंट किया गया।
शौर्य दिवस समारोह में स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, अध्यक्ष जिला पूर्व सैनिक संगठन राय सिंह रावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 26, 2025 09:34:43Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - नगर में आवारा पशुओं का आतंक है जबकि नगर पालिका प्रशासन उदासीन है । नगर के बाजार, गली - चौराहे इन आवारा पशुओं के आतंक से परेशान है आये दिन इन पशुओं की शहर में चहलकदमी, लड़ाई भिड़ाई से लोग या तो चोटिल हो रहे हैं या तो दुकानदारों का नुकसान हो रहा है बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन उदासीन है । उक्त वीडियो नगर के बिंझिया क्षेत्र का है जंहा दो सांडों की लड़ाई से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई । सांडों की लड़ाई से आटोपर्ट्स की दुकान ओर वंहा खड़ी गाड़ियों को नुकसान हुआ ।
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowJul 26, 2025 09:34:240
Report