Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212207

मंझनपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनसमस्या

Jul 06, 2024 08:57:26
Manjhanpur, Uttar Pradesh

कौशांबी जिला मुख्यालय मंझनपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी आकाश सिंह ने जनसुनवाई की। इस दौरान प्राप्त हुए शिकायतों में से कुछ का मौके पर ही समाधान किया गया जबकि बाकी मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी मंझनपुर और क्षेत्राधिकारी कौशांबी भी मौजूद रहे।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 15, 2025 03:16:41
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Nov 15, 2025 03:16:03
Delhi, Delhi:प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। सुबह लगभग 10 बजे पीएम मुंबई–अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा करेंगे। लगभग 508 किमी लंबे MAHSR में से 352 किमी गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली, तथा 156 किमी महाराष्ट्र में पड़ते हैं। यह कॉरिडोर साबरमती, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा। परियोजना में 465 किमी (करीब 85%) का हिस्सा वायाडक्ट पर बनाया जा रहा है, जिससे भूमि हस्तांतरण कम होगा और सुरक्षा बढ़ेगी। अब तक 326 किमी वायाडक्ट और 25 में से 17 नदी पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है। परियोजना पूरी होने पर मुंबई से अहमदाबाद के बीच यात्रा समय लगभग दो घंटे रह जाएगा। बुलेट ट्रेन सेवा व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बड़ा प्रोत्साहन देगी। सूरत–बिलिमोरा सेक्शन (47 किमी) लगभग तैयार है — सिविल वर्क और ट्रैक-बेड बिछाने का कार्य पूरा। सूरत स्टेशन का डिज़ाइन शहर के प्रसिद्ध हीरा उद्योग से प्रेरित है — सुंदरता और आधुनिक कार्यक्षमता का मिश्रण। स्टेशन में विशाल वेटिंग लाउंज, शौचालय, रिटेल आउटलेट समेत यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। स्टेशन को सूरत मेट्रो, सिटी बसों और भारतीय रेल नेटवर्क से सीमलेस मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के साथ विकसित किया जा रहा है।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 15, 2025 03:15:54
Pakur, Jharkhand:एरिया - पाकुड़ रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है... नगर थाना क्षेत्र के सोलागढ़िया में बीते 27 अक्टूबर 2025 को हुए गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है... इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है... इनमें चर्चित पत्थर व्यवसायी जियाउल शेख उर्फ जियाउल पगला, उनके पुत्र शोएब अख्तर और अलाउद्दीन शेख उर्फ भोला शामिल हैं... गोलीकांड में कासिम अंसारी गंभीर रूप से घायल हुए थे... उसे घर के पास गोली मारी गयी थी... कांड नगर थाना में दर्ज किया गया था... महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में SIT गठित किया गया... SIT ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी कर ली है... जियाउल शेख, शोएब अख्तर और अलाउद्दीन शेख को 7.65 एमएम पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया... पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है... मामले के अनुसार जमीन के लेनदेन से जुड़े विवाद के कारण गोलीकांड हुआ... घायल कासिम अंसारी एक जमीन ब्रोकर थे और ब्रोकरेज को लेकर यह विवाद हुआ... मामले की जांच जारी है और कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं... पत्थर उद्योग में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर प्रतिस्पर्धा और विवाद होते रहते हैं...
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 15, 2025 03:15:33
Chatra, Jharkhand:राज्य के 25 वें स्थापना दिवस पर चतरा पुलिस केंद्र में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन एसपी सहित 26 पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने किया रक्तदान चतरा : पुलिस केंद्र चतरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर झारखंड राज्य के 25 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित थी। शिविर का उद्घाटन डीसी कृतिश्री जी, एसपी सुमित अग्रवाल व रेड क्रॉस के सचिव धर्मेन्द्र पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात एसपी सुमित अग्रवाल ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात SDPO Simaria शुभम खंडेलवाल, टंडवा SDPO प्रभात कुमार बारवार सहित 26 लोगों ने रक्तदान किया। उद्घाटन के पूर्व डीसी ने शिविर का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि रक्तदान हर किसी को करना चाहिए। रक्तदान करने से अगर किसी की जान बच सकती है तो हमें यह पुण्य का काम जरूर करना चाहिए। वहीं एसपी सुमित अग्रवाल ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर चतरा पुलिस के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आह्वान किया कि रक्तदान जरूर करना चाहिए। क्योंकि इसे महादान कहा जाता है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग रक्त की कमी के कारण मर जाते हैं। ऐसे में अगर हमारे द्वारा दिये गए रक्त से किसी की जान बच सकती है तो हमें जरूर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से बहुत से लोग आज भी डरते हैं, परन्तु डरना नहीं चाहिए। क्योंकि रक्त देने से हमें नुकसान के बजाय लाभ ही होता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में SDPO चतरा संदीप सुमन, मेजर रविन्द्र यादव, सार्जेंट प्रफुल्ल पांडेय सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Nov 15, 2025 03:15:13
Kaithal, Haryana:कैथल में विज की ‘कष्ट निवारण’ बैठक बनी दिलचस्प बहस का मंच कैथल में आयोजित गृह मंत्री अनिल विज की कष्ट निवारण समिति की बैठक इस बार कुछ अलग ही रंगों में नजर आई। शिकायतों की बाढ़ के बीच कई ड्रामाई पल भी देखने को मिले। पहले मामला एक महिला का था जिसने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की और आए दिन मारपीट करता है। महिला ने इसका वीडियो खुद अनिल विज को दिखाया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ दहेज का केस दर्ज किया, जबकि हकीकत कहीं ज्यादा खतरनाक है। इस पर विज और एसपी उपासना के बीच तीखी बहस छिड़ गई, एसपी उपासना ने कहा यह महिला मुझे आज तक आकर नहीं मिली है ना ही इसमें कोई मुझे वीडियो दिखाया है, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया। वहीं, दूसरा मामला खेतों के 'खाला' (नाली) को लेकर विवाद का था। किसी ने जमीन पर कब्जा कर रखा था। इस पर मंत्री विज ने हंसते हुए कहा, जल्दी से चौकी इंचार्ज को बुलाओ, हमें बिहार में जीत का जश्न मनाने और भांगड़ा करने भी जाना है! उनके इस जवाब पर पूरा हाल ठहाकों से गूंज उठा। कुल मिलाकर, शिकायतों के बीच गुस्सा भी था, बहस भी और विज की हास्यभरी टिप्पणियों ने माहौल को हल्का भी कर दिया।
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 15, 2025 03:05:33
Balrampur, Uttar Pradesh:माता-पिता अपने बच्चों को इस उम्मीद से स्कूल भेजते हैं कि वे पढ़-लिखकर तरक्की करेंगे…लेकिन सोचिए, जब उन्हीं बच्चों के भविष्य निर्माता — यानी शिक्षक — खुद गलत पढ़ाने लगें, तो उन नन्हे सपनों का क्या होगा? वाड्रफनगर से आई ये तस्वीरें प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं। क्लासरूम में मास्टरजी बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर अंग्रेजी के दिनों के नाम रटवा रहे हैं,लेकिन उन्हें खुद ही सही स्पेलिंग का ज्ञान नहीं है शिक्षक ने बोर्ड पर “Sunday” की जगह “Sanday” और “Wednesday” की जगह “Wensday” लिखा हुआ है — बच्चे मासूमियत से वही गलतियाँ दोहरा रहे हैं।यानी, जो भविष्य के निर्माता बनने आए हैं, उन्हें शुरुआत से ही गलत पढ़ाया जा रहा है।इतना ही नहीं, दूसरे क्रम में शिक्षक बच्चों को बॉडी पार्ट्स के नाम सिखा रहे हैं —लेकिन यहाँ भी वही गलती दोहराई गई। “Nose” की जगह “Noge”, “Ear” की जगह “Eare” और “Eye” की जगह “Iey” लिखा गया। बच्चे उन्हीं शब्दों को कॉपी में उतारते जा रहे हैं, और मास्टरजी अपनी गलती से अनजान हैं।इसके बाद तो हद तब हो गई जब मास्टरजी ने बच्चों को Mother, Father, Brother और Sister के भी गलत स्पेलिंग लिखवा दिए। क्लासरूम में पढ़ाई की जगह गलतियों का अंबार लगा है, और शिक्षक इस सब से पूरी तरह बेखबर।जानकारी के मुताबिक प्राथमिक शाला मचानडांड़ में कुल 42 बच्चे पढ़ाई करते हैं। सरकार ने इन बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए दो शिक्षक नियुक्त किए हैं, लेकिन बच्चों और ग्रामीणों के मुताबिक एक शिक्षक कमलेश पंडो अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं और क्लास में ही सो जाते हैं, जबकि दूसरे शिक्षक बच्चों को गलत स्पेलिंग रटवा रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग और पंचायत से शिकायत की,लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया।वहीं, स्कूल के बच्चे भी खुद अपनी समस्या बता रहे हैं। प्रदेश में हर साल अंग्रेजी शिक्षण के लिए लाखों रुपये के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते हैं।इसके बावजूद शिक्षकों का यह स्तर बताता है कि शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग पूरी तरह फेल है।सरकार ने शंकुल स्तर पर CAC की नियुक्ति की है ताकि शिक्षण की गुणवत्ता पर नजर रखी जा सके,पर हकीकत इसके उलट है। एक तरफ शासन शिक्षा सुधार की बातें करता है, स्मार्ट क्लास और डिजिटल लर्निंग की योजनाएं लाता है, लेकिन दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में शिक्षक खुद बेसिक स्पेलिंग तक सही नहीं जानते।ऐसे में “पढ़े छत्तीसगढ़, बढ़े छत्तीसगढ़” जैसे नारे सिर्फ कागजों पर ही अच्छे लगते हैं।वाड्रफनगर का यह मामला बताता है कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की कितनी ज़रूरत है। अगर अब भी विभाग नहीं जागा, तो इन मासूम बच्चों का भविष्य अंधकार में खो जाएगा।
16
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Nov 15, 2025 03:05:17
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में जापान के संत को महामंडलेश्वर की उपाधि दी है। शुक्रवार को हरिद्वार स्थित निरंजनी अखाड़े में संत का पट्टाभिषेक कराया गया। पट्टाभिषेक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे। जापान के टोक्यो में जन्मे 41 वर्षीय ताका युकी होशी महामंडलेश्वर बनने के बाद बाला कुंभ मुनि पूरी बन गए है। संत के साथ उनके दर्जनों शिष्य भी पट्टाभिषेक में शामिल होने के लिए जापान से पहुंचे। अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि बाला कुंभ मुनि आध्यात्मिक संत हैं, और टोक्यो में मंदिर और आश्रमों के जरिए लोगों को धर्म और आध्यात्मिक की शिक्षा देते हैं। जापानी संत की ओर से जानकारी दी गई की करीब 20 वर्ष पहले वे भारत की यात्रा पर आए थे। इसके बाद वे यहां सनातनी संस्कृति को देखकर प्रभावित हुए। भविष्य में उनकी योजना उत्तराखंड में आश्रम बनाकर निवास करने की है। बाइट - महंत रविंद्र पुरी, अध्यक्ष, अखाड़ा परिषद बाइट - रमेश कुमार, ट्रांसलेटर, संत
91
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 15, 2025 03:04:57
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बिजौरा में दो पक्षों के बीच शुक्रवार शाम जमकर मारपीट और फायरिंग हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले हुए विवाद को निपटाने के लिए दोनों पक्ष नौबहार के घर बातचीत करने पहुंचे थे, लेकिन कहासुनी ने बवाल का रूप ले लिया। लाठी-डंडे, धारदार हथियार और पथराव के बीच अचानक 10–12 युवक भी पहुंच गए, जिनमें से एक ने तमंचे से फायर कर दिया। फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। झगड़े में एक पक्ष से बवीता, किशोर पवन कुमार और जयविंद्री जबकि दूसरे पक्ष से महिपाल और उसका बेटा गौरव घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को गजरौला सरकारी अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है, तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
66
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Nov 15, 2025 03:04:20
Gaya, Bihar:बेलागंज में असामाजिक तत्वों ने पुंज में आग लगा दी। वोट न करने के कारण निवाड़ी के पुंज में करीब 12 किसानों के धान जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने राजद समर्थकों पर आरोप लगाया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आने के बाद उपद्रवियों ने किसानों के धान के फसल को आग के हवाले कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कहा गया है कि यह घटना गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के हरिगांव की है, जहां करीब 12 बीघा के धान के पुंज में आग लगा दी गई। खेत में करीब 12 किसान—ममता देवी, अरुण प्रसाद, रंजीत कुशवाहा, अखिलेश कुमार, बबलू कुमार, राहुल कुशवाहा, दिलीप प्रसाद, मन्टू कुमार, लाल बाबू कुशवाहा, आशीष कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा—के धान खलियान में रखे पुंज में आग लग गई। सभी किसान कुशवाहा जाति से आते हैं और ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला चुनाव से जुड़ा हुआ है। पीड़िता बबलू कुमार, दिलीप प्रसाद और ममता देवी ने आरोप लगाया है कि हमने राजद प्रत्याशी को वोट नहीं दिया था, इस कारण हमारे धान के फसल में आग लगा दी गई। इससे पहले भी हमारे मिर्च के खेत के सारे पौधे को कबाड़ कर फेंक दिया गया था, जिसकी शिकायत हमने थाने में दर्ज कराई थी। हमारे आसपास कई घर हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं होती है।
100
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 15, 2025 03:04:07
Latehar, Jharkhand:लातेहार कृषि कार्य आजीविका का एक बेहतर साधन है यह बात सिर्फ कहने भर की नहीं होती, बल्कि इसमें पूरी सच्चाई भी है । विष्णु देव उरांव पहले मजदूरी के लिए पलायन कर जाते थे परंतु जब से उन्होंने खुद को आधुनिक कृषि से जोड़ा तब से उनकी जिंदगी में बदलाव आने लगे हैं । अपने थोड़े से जमीन में टमाटर की खेती से शुरुआत कर उन्होंने लाखों रुपए की कमाई की अब वह गांव के दूसरे लोगों से भी बटाई पर जमीन लेकर खेती आरंभ कर दिए हैं । लातेहार सदर प्रखंड के भूसुर गांव निवासी विष्णुदेव उरांव की कहानी भी किसी फिल्मी स्टोरी से काम नहीं है । विष्णुदेव उरांव अन्य ग्रामीणों की तरह ही रोजगार की तलाश में प्रत्येक वर्ष बाहरी राज्य में पलायन कर जाते थे । अब पलायन के दौरान मजदूरों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यह बात किसी से छिपी नहीं है । विष्णुदेव अपने जीवन में बदलाव करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने खुद को कृषि से जोड़ा इनकी जमीन काफी कम है, इसलिए थोड़ी सी जमीन में ही खेती की शुरुआत की । सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग तरह की खेती की जानकारी हासिल कर उसे धरातल पर भी उतारने का प्रयास किया । इनके इस लगन और प्रयास को देखते हुए लातेहार जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने इन्हें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से जोड़कर बेहतर खेती करने की तकनीक से रूबरू कराया । भूमि संरक्षण विभाग के तकनीकी अधिकारी श्रीवास्तव जी ने इन्हें ड्राफ्टिंग विधि से टमाटर की खेती की जानकारी दी । इसके लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से भूमि संरक्षण विभाग के माध्यम से विष्णुदेव उरांव को टपक सिंचाई योजना का भी लाभ दिया गया । थोड़े से जमीन में इन्होंने टमाटर की खेती की और इस वर्ष अब तक 20000 रू से अधिक रुपए की आमदनी कर ली है ,जबकि अभी भी खेतों में 50000 रू से अधिक के टमाटर लगे हुए हैं । इस संबंध में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि सरकार के द्वारा किसानों को उन्नत खेती से जोड़ने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है । किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें कृषि उपकरण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान आधुनिक विधि से खेती करें तो उन्हें काफी अच्छी आमदनी हो सकेगी । उन्होंने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा इस वर्ष किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है ।
58
comment0
Report
Advertisement
Back to top