Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212207

मंझनपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनसमस्या

Jul 06, 2024 08:57:26
Manjhanpur, Uttar Pradesh

कौशांबी जिला मुख्यालय मंझनपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी आकाश सिंह ने जनसुनवाई की। इस दौरान प्राप्त हुए शिकायतों में से कुछ का मौके पर ही समाधान किया गया जबकि बाकी मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी मंझनपुर और क्षेत्राधिकारी कौशांबी भी मौजूद रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 11, 2025 14:00:24
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां बेतिया नौतन मुख्य सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया गया बता दे कि सड़क हादसे में मृत युवक के परजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है परिजनों का आरोप है कि युवक की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई है हत्या की जांच को लेकर परिजन और स्थानीय लोगो ने सड़क पर आगजनी की है घंटो सड़क जाम रखा बता दे कि कल राहुल कुमार और उसका एक साथी सड़क हादसे में घायल हो गया था आज इलाज के दौरान राहुल कुमार की मौत हो गई है परिजनों का आरोप है कि राहुल कुमार की हत्या की गई है सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है पुलिस ने आश्वाशन दिया है निष्पक्ष रूप से जांच की जाएगी आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने समझा बुझा सड़क जाम हटवाया है
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Dec 11, 2025 13:52:29
Noida, Uttar Pradesh:मधेपुरा : भीषण अगलगी में पांच घर खाक, लाखों का संपत्ति राख में तब्दील मधेपुरा/ जिले के कुमारखंड प्रखंड के सदर पंचायत क्षेत्र के वार्ड-12 में गुरुवार करीब तीन बजे अचानक लगी भीषण आग में पांच परिवारों का घर जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही मिनटों में पांच आवासीय घर, एक बाइक सहित लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति देखते ही देखते खाक हो गई। बताया गया कि वार्ड 12 निवासी अभिनंदन शर्मा का एक आवासीय घर पूरी तरह जल गया, जिसमें बर्तन, फर्नीचर, कपड़ा, अनाज, जेवरात और अन्य घरेलू सामान राख हो गए। इसी तरह विजय शर्मा और डोमी शर्मा का भी एक-एक आवासीय घर जलकर नष्ट हो गया, जिसमें बर्तन, फर्नीचर, कपड़ा, अनाज और कीमती सामानों का नुकसान हुआ। वहीं अजय शर्मा का घर सहित उनकी एक बाइक भी जलकर राख हो गई। इसके अलावा श्रवण यादव का एक घर भी पूरी तरह जल गया, जिसमें रखा सारा घरेलू सामान नष्ट हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने चापाकल, पंपसेट और बाद में पहुंचे दमकल की मदद से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक सभी घरों का सामान जल चुका था। ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रखंड स्तर पर बड़ा दमकल वाहन उपलब्ध होता, तो नुकसान काफी हद तक कम किया जा सकता था। ग्रामीण रवि सिंह, आशीष सिंह और विरु यादव ने मांग की कि बड़े दमकल की व्यवस्था तत्काल की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं में राहत मिल सके।घटना की सूचना मिलते ही सीओ आकांक्षा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को मौके पर
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 11, 2025 13:52:13
Delhi, Delhi:सिविक सेंटर में आज बैठक बुलाई गई है जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद कर रही है और साथ ही में दिल्ली सरकार के सारे कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं। इसी के साथ मेयर राजा इकबाल सिंह स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष और एमसीडी के भी तमाम अधिकारी दिल्ली सरकार के डिपार्टमेंट से अधिकारी सारे निगम पार्षद और दादा पीडी सारे डिपार्टमेंट मौजूद हैं। यह बैठक बुलाई गई है दिल्ली के रोड री डेवलपमेंट के लिए। दिल्ली की सड़कों को ठीक करना, मेंटेन करना, उन पर फोकस करते हुए बैठक बुलाई गई है जिसमें सारे अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तरीके से कम हो वॉल टू वॉल कारपेटिंग से नहीं सड़के बने, जहां पर भी सड़क टूटी है वह पूरी बन जानी चाहिए और नए पेड़ पौधे भी लगने चाहिए जो सालों साल चले। Gist of Points discussed in meeting- Dust control and management cells; poor road design and poor quality lead to higher pollution; paving and greening of urban roads (caqm plan); redevelopment plan to be completed in two years; road asset management system; plantation on roads, increasing green cover; redevelopment of roads, through waste, making sidewalks for walking and cycling. आज हमारी एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। पूरा मंत्रिमंडल, पूरी सरकार—सब आज एक मंच पर साथ बैठे हैं। यह अपने-आप में एक बड़ी बात है कि सभी विभाग, सभी अधिकारी एकजुट होकर दिल्ली के भविष्य पर चर्चा कर रहे हैं। जब हम दिल्ली की सड़कों पर निकलते हैं तो मन में एक ही सवाल उठता है— देश की राजधानी जितनी सुंदर, व्यवस्थित और आधुनिक होनी चाहिए, उतनी क्यों नहीं है? हर नागरिक यह सोचता है कि काम रुक क्यों रहा है, समस्या कहाँ है? आज सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं है। और अब यह वह समय नहीं है जब कोई सरकार यह कह सके कि “काम इसलिए नहीं हुआ क्योंकि फलाँ ने रोक दिया, या अमुक ने अनुमति नहीं दी।” अब हमारे पास ऐसा मुख्यमंत्री नहीं है जो बार-बार कहे कि LG काम नहीं करने देता। प्रधानमंत्री ने स्वयं बार-बार कहा है—“आपको बजट चाहिए, आप लीजिए।” MCD से लेकर हर एजेंसी तक, सभी को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जो भी आवश्यक बजट है, वह बनाईए और तुरंत कार्य आगे बढ़ाइए। पिछले 9 महीनों में दिल्ली सरकार में बड़े और अहम सुधार हुए हैं। हर बैठक में अधिकारियों के साथ हम एक-एक बिंदु पर गहराई से चर्चा करते हैं। ऐसा कोई विषय नहीं होता जिसे लंबित छोड़ दिया जाए या आगे टाल दिया जाए। लेकिन सच यह भी है कि—अगर हमारे अधिकारी स्वयं दृढ़ निश्चय नहीं करेंगे, तो कोई भी काम गति नहीं पकड़ पाएगा। बार-बार बाहरी एजेंसी हायर करके निरीक्षण करवाए जाते हैं, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है। गली-मोहल्लों में जो सड़कों को बनाया जाता है, वह 6 महीने भी नहीं टिक पातीं—तो इसकी कमी कहाँ है? किस स्तर पर सुधार चाहिए? यह सब हमने गंभीरता से लिया है और हर मुद्दे पर ध्यान दिया जा रहा है। मिंटो ब्रिज का उदाहरण सबके सामने है— पहले हर बारिश में वहाँ पानी भर जाता था। लोग डरते थे, परेशानी होती थी। लेकिन हमने लगातार निरीक्षण किया, बार-बार प्रयास किया, और सालों बाद पहली बार वहाँ पानी नहीं भरा। यह दिखाता है कि यदि हम मन से चाहें और टीम मिलकर काम करे, तो समस्या बड़ी नहीं रहती। दिल्ली की बदहाल सूरत अब किसी से छिपी नहीं है। कहीं टूटी नालियाँ, कहीं उखड़ी सड़कें, पेड़ इधर-उधर, और जहाँ भी जाइए—धूल-मिट्टी का माहौल। लोग परेशान हैं, और अब समय आ गया है कि हर समस्या का स्पष्ट और स्थायी समाधान मिले। दिल्ली में शासन के तीन स्तर हैं—और इसलिए हमारी ज़िम्मेदारी भी बहुत बड़ी है। लोग इसे हमारा privilege कहते हैं, लेकिन मैं कहती हूँ—यह हमारा कर्तव्य है, हमारी जिम्मेदारी है। सड़कों का जो पुराना फ्रेमवर्क चला आ रहा था, वह केवल एक routine system बनकर रह गया था। इसीलिए आज इतनी बड़ी बैठक बुलाई गई है—क्योंकि यह मुद्दा छोटा नहीं, बल्कि दिल्ली के भविष्य से जुड़ा हुआ है। अब से हमारा दृष्टिकोण बिल्कुल साफ है—जो भी रोड, बिल्डिंग या विकास कार्य होगा, वह केवल निर्माण नहीं होगा, बल्कि आधुनिक नवोन्मेष के साथ होगा। जिस विभाग की जिम्मेदारी है, उसी को सुधार भी करना होगा—यह टीम का काम है, और इसे ईमानदारी से करना होगा। अगर कहीं पौधा गिरा है, तो हम यह कहकर नहीं हट सकते कि हम सनातनी हैं, इसलिए उसे हाथ नहीं लगाएँगे। मानसिकता बदलनी होगी—जिम्मेदारी लेनी होगी। हमारे कार्यकाल का पहला और सबसे बड़ा लक्ष्य है—दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारना। 1. सड़कें—दिल्ली की लाइफ़लाइन; धूल-मिट्टी की ज़रा भी गुंजाइश नहीं छोड़नी है। सड़कों पर वॉल-टू-वॉल कारपेटिंग अनिवार्य करनी है। बरापुला पर नाले का गलत निर्माण हुआ—तोड़कर दोबारा बनाना पड़ा, करोड़ों रुपये चले गए। यह दिखाता है कि हम समस्या को गंभीरता से नहीं समझ रहे थे। 2. जवाबदेही की कमी खत्म करनी होगी। हम खुद को “व्यस्त” कहकर कार्य में कोताही बरतते रहे हैं। यह अब नहीं चलेगा। 3. हरियाली और सिंचाई का पक्का सिस्टम; सेंटरल वर्ज पर ड्रिपिंग सिस्टम अनिवार्य होगा। पौधे लगाने के बाद वे चलें—यह आवश्यक है। यह किसी के लिए पैसे कमाने का तरीका नहीं, दिल्ली को हराभरा बनाने का मिशन है। PWD अब ऐसे ही टेंडर करेगा जिसमें लगाने वाला ही उसका मेंटेनेंस भी करेगा। 4. पोस्टरबाज़ी खत्म; हमारी एक “गंदी आदत” है—दीवारों पर पोस्टर चिपकाना। अब निर्माण ऐसा हो कि पोस्टर लगाने की जगह ही न बचे। 5. हर इमारत आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल; हर बिल्डिंग ज़ीरो वेस्ट, सेल्फ-सस्टेनेबल, ग्रीन, और इको-फ्रेंडली होनी चाहिए। जहाँ ज़रूरी हो वहाँ मिस्टिंग सिस्टम भी लगाया जाए। 6. सफाई—मूलभूत ज़िम्मेदारी; रोड पर रखे डस्टबिन की हालत देखी है—उनका नियमित रखरखाव होगा। पब्लिक टॉयलेट—अगर अच्छे बने हैं, तो ताला लगा मिला और अगर खुले हैं, तो हालत सब जानते हैं। यह व्यवस्था आगे वैसी नहीं रहेगी। 7. विभागों में मजबूत तालमेल; एक विधानसभा क्षेत्र में एक MRS एक वार्ड में 4 लिटर-पिकर्स और MCD को सफाई के लिए 500 करोड़, आगे हर साल 300 करोड़ दिए जा रहे हैं। दिल्ली का पहला बायोगैस प्लांट लगा है—1500 मीट्रिक टन रोज़ का बायो-वेस्ट है। पहले किसी ने सोचा? अब हमें इसे पूरी तरह समाप्त करना है। 8. हमारी सरकार ज़मीन पर है—भागने वाली नहीं; मैं यहाँ हूँ, न मैं केजरीवाल जी की तरह विपश्यना पर जाती हूँ, न मैं खाँसी ठीक कराने जाती हूँ। मैं और मेरे मंत्री यहीं हैं दिल्ली में, अपने परिवार की तरह, और यहीं रहकर काम करेंगे। यह लड़ाई यहीं जीतनी है, यहीं खत्म करनी है। 9. प्रदूषण में कमी—दिल्ली के लिए सकारात्मक संकेत; पिछले वर्षों की तुलना में आज प्रदूषण कम हुआ है। हमने पुराने वाहनों पर छूट दी, Diwali पर भी दिल्लीवासियों को नियंत्रित पटाखों की अनुमति दी। लोगों ने सहयोग भी दिया—और परिणाम आज सबके सामने हैं।
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 13:51:46
0
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Dec 11, 2025 13:51:18
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Dec 11, 2025 13:51:04
Dhar, Madhya Pradesh:धामनौद जिले के धामनोद पुलिस ने पुराने AB रोड स्थित ग्राम दूधी के होटल हाइवे में चल रहे सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश किया है, सिविल ड्रेस में पहुंची थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे अपनी टीम के साथ पहले होटल के आसपास घेरा बनाकर खामोशी से स्थिति पर नजर रखती रहीं, जैसे ही पुख्ता जानकारी मिली, टीम ने भीतर दबिश दी और आपत्तिजनक हालत में दो युवतियों और दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया, वहीं पूरे रैकेट को संचालित कर रहा दलाल देवेंद्र सिसोदिया भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, अचानक की गई कार्रवाई से होटल पर मौके देखने वालों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए सड़क पर भी खासी हलचल देखने को मिली, आपको बता दें कि मौके से पकड़ाया गया दलाल देवेंद्र सिसोदिया पहले भी वेश्यावृत्ति करवाने के मामले में पकड़ा जा चुका है, पूरी कार्रवाई एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी विजय डावर और एसडीओपी मोनिका सिंह के निर्देशन में की गई, फिलहाल धामनोद थाना पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर सेक्स रैकेट के नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही है..
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 11, 2025 13:49:49
Kurukshetra, Haryana:मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी एव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने आज वीरवार शाम 5 बजे के करीब यमुनानगर से कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा विधानसभा में आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ यात्रा का प्रवेश करने से जोरदार स्वागत किया है। कुरुक्षेत्र:- हरियाणा के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी एव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने आज वीरवार शाम 5 बजे के करीब यमुनानगर से कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा विधानसभा में आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ यात्रा का प्रवेश करने से जोरदार स्वागत किया है। सुमन सैनी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत एक ऐसा संकल्प है, जो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में ले जा रहा है। यही हमारी असली ताक़त है। इसी ताकत को पहचानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि यह रथयात्रा न केवल हमें एक साथ जोड़ती है, बल्कि हमें उनके संकल्प को साकार करने की प्रेरणा भी देती है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत-2047 का विजन रखा है। यह एक राष्ट्रवादी विचार, एक जन-आंदोलन और एक राष्ट्रीय जागरण है। हमारे पूर्वजों ने गुलामी की बेडिय़ां तोड़ीं, अब हमारी बारी है कि हम आर्थिक गुलामी की जंजीरों को काटकर एक आत्मनिर्भर, सशक्त, समृद्ध भारत की नींव रखें।
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Dec 11, 2025 13:49:28
Dantewada, Chhattisgarh:ऐंकर - दंतेवाड़ा में आज कांग्रेस भवन में एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया, जहाँ नव-नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सलीम राजा उस्मानी ने औपचारिक रूप से पदभार संभाला। कार्यक्रम में पूर्व विधायक देवती महेंद्र कर्मा, प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महामंत्री विमल सुराना, और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ नए जिलाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान श्री उस्मानी ने भी वरिष्ठ नेताओं को गमछा पहनाकर सम्मान किया। नेताओं का कहना था कि सलीम राजा उस्मानी की नियुक्ति से संगठन को नई दिशा और नई ऊर्जा मिलेगी। पदभार ग्रहण करते हुए श्री उस्मानी ने कहा कि वे संगठन को मजबूत करने और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। समारोह में कांग्रेसजनों और विभिन्न मोर्चा-प्रकोष्ठों के प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Dec 11, 2025 13:48:53
Raipur, Chhattisgarh:बस्तर ओलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए रायपुर पहुंची विश्वविजेता मुक्केबाज पद्म विभूषण मैरीकॉम ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत की. मैरीकॉम ने बस्तर ओलंपिक की तारीफ करते हुए कहा कि बेहतर खेल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी बेहतर होना जरूरी है जिसपर अब ध्यान भी दिया जा रहा है. अभी सरकार का गेम पर फोकस बढ़ा है. हमारे वक्त में ऐसी स्थिति नहीं थी. मैरीकॉम ने कहा कि आदिवासी बच्चे ज्यादा मेहनती हैं, आगे छत्तीसगढ़ को और मेडल आएगा. खेल में प्राइज मनी से जुड़े सवाल पर मैरीकॉम ने कहा कि मेहनत करने वालों को ही इनाम भी मिलता है. खेल में बढ़िया कंपटीशन जरूरी, तभी परफॉर्मेंस और मेडल दोनों बेहतर होंगे. अपने बचपन और चुनौतियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने बचपन में सोचा था कि बस गेम में मेडल जीत जाऊंगी तो नौकरी मिल जाएगी. गरीब माँ-बाप कहाँ से अच्छा पढा पाते. बहुत टफ लाइफ में मैंने मुकाम हासिल किया, अब के बच्चों के लिए आसान हो गया है.
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Dec 11, 2025 13:48:03
Sheopur, Madhya Pradesh:कलेक्टर अर्पित वर्मा ने बुधवार को आधा दर्जन ग्रामों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों, आश्रम छात्रावासों, स्वास्थ्य केंद्रों और पंचायत कार्यालयों में व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति देखकर कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा में दो सीएचओ ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने दोनों का 15-15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसी तरह एक पंचायत में सचिव अनुपस्थित मिला, जिसके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के आदेश जारी हुए। आश्रम छात्रावासों में भी कई कमियाँ सामने आईं। भोजन, सफाई और देखरेख में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर वर्मा ने आश्रम अधीक्षिका को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। साथ ही भोजन समूहों में अनियमितता मिलने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई का आदेश दिया गया है। स्कूल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अर्पित वर्मा ने बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील को स्वयं खाकर गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक न होने पर जिम्मेदारों को सुधार के निर्देश दिए और भविष्य में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कलेक्टर ने अपने दौरे में ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। यह औचक निरीक्षण प्रशासन की सक्रियता और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top