Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208018

कानपुर के गंगा बैराज में युवक का बाइक पर स्टंट बाजी करते वीडियो वायरल

Jun 08, 2024 08:24:20
Kanpur, Uttar Pradesh

कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गंगा बैराज में एक युवक का बाइक पर खड़े होकर स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। गंगा बैराज पर अक्सर स्टंटबाजों की वजह से राहगीर हादसों का शिकार होते हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक स्टंटबाज नजर नहीं आते लेकिन फिर से बैराज पर स्टंट करने पहुंच जाते हैं। इस क्षेत्र में पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Nov 15, 2025 07:31:18
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Nov 15, 2025 07:30:16
Kaithal, Haryana:कैथल कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री अनिल विज और इकोनॉमिक सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर OMप्रकाश के बीच तीखी बहस हो गई। मनजीत सिंह की शिकायत पर चर्चा होती हुई दिखी कि बेटी को विदेश भेजने में धोखाधड़ी की गई थी और कैथल में जीरो एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए, जबकि घटना चंडीगढ़ की है। बैठक में मंत्री ने प्रारंभिक रूप से जांच अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दिए; बाद में एसपी उपासना ने बताया कि अधिकारी का कार्यकाल अच्छा रहा, और निलंबन वापस लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दोहराए गए. शिकायतकर्ता पहले ही चाहती थे कि मामला चंडीगढ़ में निपटाया जाए, पर संचार गैप के कारण तथ्य मंत्री तक स्पष्ट रूप से नहीं पहुंच सका। बैठक के दौरान ओमप्रकाश ने कहा, “सर, मैं रिक्वेस्ट कर रहा हूं, मैं सही हूं,” और मंत्री ने उत्तर दिया, “तू तो रिक्वेस्ट करेगा ही, क्योंकि मैं तुझे सस्पेंड जो कर दिया है।” संवाद बढ़ने पर एसपी ने हस्तक्षेप किया और बताया कि ओमप्रकाश अब एफआईआर दर्ज करने को तैयार है; इसके बाद मंत्री ने कहा कि एक महीने से कार्रवाई क्यों नहीं हुई। पिछली बैठकों में भी यह शिकायत चली आ रही थी, पर इस बार शिकायतकर्ता उपस्थित नहीं थे। फिलहाल मामला लंबित रखा गया है।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 15, 2025 07:25:00
Noida, Uttar Pradesh:सीएम विष्णुदेव साय ने किया एक्स पोस्ट धान खरीदी पर सीएम ने सभी ज़िलों में आधारभूत व्यवस्थाएँ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए X पर पोस्ट करके दी जानकारी पोस्ट में किसानों को बताया छत्तीसगढ़ की आत्मा लिखा तुँहर टोकन एप, जीपीएस आधारित परिवहन, सतर्क एप, कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर और पारदर्शी सिस्टम से हर स्तर पर तकनीक, पारदर्शिता और किसान-हित प्राथमिकता किसान को सुविधा, सम्मान से खरीदी और समय पर भुगतान का संकल्प आज भोर की सुनहरी किरणों के साथ छत्तीसगढ़ की धरती पर फिर शुरुआत हुई है छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की । यह धान खरीदी किसान भाइयों की मेहनत और सरकार पर उनके विश्वास का उत्सव है। छत्तीसगढ़ की आत्मा हमारे किसान हैं। उनकी मेहनत को सम्मान देने के लिए 15 नवंबर से पूरे प्रदेश में धान खरीदी व्यवस्थित, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है। मैंने सभी ज़िलों में आधारभूत व्यवस्थाएँ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि हर किसान बिना किसी परेशानी के अपना धान विक्रय कर सके। तुँहर टोकन एप, जीपीएस आधारित परिवहन, सतर्क एप, कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर और पारदर्शी सिस्टम…हर स्तर पर तकनीक, पारदर्शिता और किसान-हित ही हमारी प्राथमिकता है।हर कदम पर एक ही संकल्प है: किसान को सुविधा, सम्मान से खरीदी और समय पर भुगतान । छत्तीसगढ़ की समृद्धि का यह सफर आज फिर एक नई उम्मीद और किसानों के अटूट विश्वास की रोशनी के साथ आगे बढ़ रहा है।
102
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 15, 2025 07:24:25
Ranchi, Jharkhand:रांची के धुर्वा डैम में पुलिसकर्मियों का एक वाहन अनियंत्रित होकर शुक्रवार की देर रात धुर्वा डैम में जा गिरा. जिसमें तीन पुलिसवालों की मौत हो गई. तीनों के शव बरामद किए गए हैं. मृतकों की पहचान प्रिंसिपल जिला जज जमशेदपुर के दो बॉडीगार्ड और सरकारी ड्राइवर के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दो बॉडीगार्ड और ड्राइवर शुक्रवार की देर रात धुर्वा डैम से होकर गुजर रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और धुर्वा डैम में जा गिरा. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई. मृतकों में उपेंद्र कुमार सिंह, रोबिन कुजूर और सतेंद्र सिंह शामिल हैं. राहत और बचाव कार्य के बाद बॉडीगार्ड के शव और उनके हथियार डैम से खोज कर निकाल लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
15
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 15, 2025 07:24:16
45
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Nov 15, 2025 07:23:43
Koderma, Jharkhand:शैक्षणिक भ्रमण पर कोडरमा से राजगीर जा रही जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं से भरी बस कोडरमा घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बस में सवार लगभग दो दर्जन से अधिक छात्राएं घायल हो गई हैं। घटना की जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अमिताभ कुमार ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 11वीं के 75 बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए शनिवार की सुबह विद्यालय से राजगीर जा रहे थे। इसी दौरान छात्राओं से भरी बस कोडरमा घाटी के नौवां माइल के समीप, बस के आगे जा रही एक ट्रक से ओवरटेक करने के क्रम में ट्र럭 के पिछले हिस्से से टकरा गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई। जिससे बस में सवार चालक सहित 21 छात्राएं घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पेट्रोलिंग गाड़ी व Ambulance को सूचना देते हुए, घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पस्चात सभी घायल छात्राओं को सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इधर प्राचार्य अमिताभ कुमार ने बताया कि पीएम श्री के तहत हर वर्ष बच्चों को अलग-अलग जगहों पर शैक्षणिक भ्रमण हेतु ले जाया जाता है और उक्त स्थल के ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी दी जाती है। हालांकि इस दुर्घटना के पस्चात यह भ्रमण रद्द कर घायलों के अलावे सभी बच्चों को वापस विद्यालय भेज दिया गया है। घायल छात्रा सानिया कुमारी ने बताया कि वे लोग इस शैक्षणिक भ्रमण को लेकर काफी उत्साहित थे। वे लोग सुबह अपने विद्यालय से राजगीर के लिए बस में सवार होकर रवाना हुए। इसी दौरान घाटी में बस अचानक एक ट्रक से टकरा गई और खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि जिस समय यह घटना घटी उस समय उनलोगों को कुछ समझ नहीं आया। बस में सवार सभी छात्राओं की चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने पर उक्त बस में सवार उनके सहयोगी छात्र व शिक्षक वहां पहुंचे और उनलोगों को सदर अस्पताल कोडरमा लाया। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के उपायुक्त सहित तमाम आला अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे और घायल छात्राओं का हालचाल जाना। उपायुक्त ऋतुराज ने घटना को लेकर दुख प्रकट करते हुए कहा कि कुछ बच्चियों को ज्यादा चोटें लगी हैं। हालांकि अधिकतर छात्राओं को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश देते हुए बच्चियों के स्वास्थ्य में सुधार की लगातार जानकारी देते रहने को भी कहा है।
113
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Nov 15, 2025 07:23:23
:रुद्रप्रयाग जनपद में 6.7 तीव्रता के भूकम्प से व्यापक नुकसान प्रशासन अलर्ट, राहत एवं बचाव दल घटनास्थलों पर तुरंत रवाना जिला चिकित्सालय कोटेश्वर, उद्योग विभाग भवन एवं जवाड़ी बाइपास क्षतिगस्त भूकम्प के झटकों के बाद प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय, कोटेश्वर में भवन को क्षति पहुँची है तथा उद्योग विभाग भवन, भटवाड़ी सैण भी भूकम्प के कारण प्रभावित हुआ है। जवाड़ी बाइपास सड़क मार्ग पर गंभीर भू-धंसाव होने से एक मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसमें सवारों की स्थिति का पता लगाया जा रहा है। जनपद स्तरीय आई.आर.एस. टीम के नोडल अधिकारियों को तुरंत जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए हैं। सुमेरपुर रेलवे सुरंग में 40–50 श्रमिक फंसे, सुरंग मलवे से बंद आज प्रातः 10:00 बजे मेघा कंपनी द्वारा सूचना दी गई कि निर्माणाधीन रेलवे सुरंग, सुमेरपुर, रुद्रप्रयाग में भूकम्प के झटकों के बाद भारी मलबे के प्रवेश के कारण सुरंग बंद हो गई है। सुरंग के भीतर 40–50 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। राहत दल मौके के लिए रवाना हो चुके हैं और सुरंग की स्थिरता का आकलन किया जा रहा है।
87
comment0
Report
Advertisement
Back to top