Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020
कानपुर: रिजवान सोलंकी जेल से रिहा, मां के संग पहली मुलाकात भावुक
PPPraveen Pandey
Sept 30, 2025 00:45:41
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर SLUG-पूर्व विधायक इरफान सोलंकी का भाई रिजवान सोलंकी जेल से हुआ रिहा -रिजवान बोला- तीन साल बेगुनाही की सजा काटी, मां को छू भी नहीं पाता था एंकर-कानपुर जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी सोमवार शाम रिहा हो गए। वह करीब 34 महीने बाहर आए। रिहाई के समय रिजवान को जेल से लेने उनकी मां खुर्शीदा बानो और परिवार के अन्य लोग पहुंचे थे। जेल से रिहाई के बाद रिजवान सोलंकी सबसे पहले पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी की बड़ी ईदगाह स्थित कब्रगाह पहुंचे। रिजवान ने कहा- तीन साल बेगुनाही की सजा काटी, अपनी मां, बच्चों और परिवार से दूर रहा। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक आए। फफकते हुए कहा, जेल में मां से एक जालीनुमा खिड़की से मुलाकात होती थी। मां को छूने तक नहीं मिलता था। बच्चों को देख नहीं पाता था, आज घर जाकर मां से सिर पर हाथ रखवाऊंगा। V/O-दरसल सपा पार्टी से पूर्व इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी को पुलिस ने 2 दिसंबर, 2022 को जेल भेजा था। हाल ही में इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी की जमानत हाईकोर्ट ने मंजूर की है। रिजवान कानपुर जेल में थे तो इरफान महराजगंज जेल में बंद हैं। इरफान की भी एक-दो दिन में रिहाई हो सकती है। गैंगस्टर एक्ट के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। 17 सितंबर को इरफान, रिजवान, शौकत पहलवान, एजाज उर्फ अज्जन, मुरसलीन भोलू, इजराइल आटेवाला के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में आरोप तय किए गए थे। जिसके बाद 25 सितंबर को इरफान व रिजवान सोलंकी को हाईकोर्ट से बेल मिल गई थी। रिज़वान सोलंकी ने कहा कि आज मुझे अपने परिवार के साथ और अपनी मां के साथ मिलने का और बैठने का मौका मिला। मैं जिस जगह से आ रहा हूं वहां जब मेरी मां मुझसे मिलने आती थी तो मैं उनकी अंगुली तक नहीं पकड़ पाता था, जाली बहुत दूर होती थी तो सही से मिल भी नहीं पाता था न ही आंखे मिला पाता था। मैं न्यायालय का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने हमको बेल दी और हम दोनों भाइयों कि रिहाई का आदेश दिया। पूरी ज़िंदगी खत्म हो गई थी तीन साल की ज़िंदगी बहुत बड़ी ज़िंदगी होती है। और बेगुनाह गए थे इसीलिए बहुत तक़लीफ होती थी। लेकिन फिर नमाज़ के ज़रिए अल्लाह से बात करते थे। ऊपर वाले से ख़ूब ख़ूब रो रो के दुआ करते थे कि मुझे इंसाफ ज़रूर दीजिएगा क्योंकि आपको तो हर चीज़ हक़ीक़त मालूम है। तो मुझे उम्मीद थी कि मुझे न्याय मिलेगा और आने वाले टाइम पर और भी जो मामले हैं मुझे अपनी दुआओं पर और सबकी दुआओं पर पूरे असर पे हैं जब भी हम दोनों भाई बेगुनाह होंगे इंशा अल्लाह। बाइट-रिजवान सोलंकी /इरफान सोलंकी का भाई
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 30, 2025 02:32:43
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 30, 2025 02:32:20
Hajipur, Bihar: खबर वैशाली के हाजीपुर से है जहाँ अंजान पीर चौक के निकट सामान लेने के दौरान दुकानदार से हुए विवाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। जबकि दूसरे युवक को पिस्तौल की बट से मार कर सर फोड़ दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक को परिवार वालों ने बेहतर इलाज के लिए जोहरी बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक अंजान पीर चौक निवासी स्वर्गीय विजय साह के पुत्र सुनील कुमार उर्फ लालू बताया गया है। वही विशाल कुमार को बदमाशों ने पिस्तौल की बट से मार कर घायल कर दिया। युवक को गर्दन में गोली मारी गई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार एस आई राहुल कुमार सदर अस्पताल पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार अंजान पीर चौक के निकट लालू कुमार एक दुकान पर पानी लाने गया था। दुकान पर काफी भीड़ होने के कारण सामान लेने के क्रम में दुकानदार से कहा-सुनी हुई। दोनों के बीच विवाद धीरे-धीरे बढ़ गया। विवाद की सूचना पर दुकानदार के पुत्र दो बाइक पर करीब आधा दर्जन समर्थक के साथ मौके पर पहुंचकर गोली चला दी। जिसमें लालू कुमार को एक गोली गर्दन पर लग गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है। घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि अनजान पीर चौक के निकट एक युवक को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के गले पर गोली लगी है। दुकान में सामान खरीदने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें गोली मारी गई है। दुकानदार पवन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद किया गया है। बाईट ---सुबोध कुमार सदर एसडीपीओ हाजीपुर बाईट ---विशाल कुमार घायल युवक की भाई
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Sept 30, 2025 02:31:50
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-सप्ताह भर की मशक्कत के बाद खूंखार मादा तेंदुए के दो नन्हे शावकों का वन विभाग राजपुर ने किया सफल रेस्क्यू Vo-राजपुर विकास खण्ड के ग्राम लिम्बई में आतंक मचा चुकी मादा तेंदुए ने दो बच्चों 8 वर्षीय सुभाष और 7 वर्षीय गीता की जान ले ली थी जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर खूंखार तेंदुए को पकड़ने की मांग की थी जिस पर करीब सप्ताह भर पहले सीसीएफ सहित रेस्क्यू दल ग्राम लिम्बई पंहुचा था और मादा तेंदूए का रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में कैद कर भोपाल ले गया था लेकिन मादा तेंदूए के दो शावकों को पकड़ने में सफलता नही मिल पाई थी तभी से वन विभाग की टीम दिन रात ग्राम लिम्बई में शावकों की तलाश में जुटी थी और कल रात दोनों शावक पिंजरे में कैद हो गए जिनका आज स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें भोपाल ले जाया जाएगा
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 30, 2025 02:31:29
Damoh, Madhya Pradesh:रावण दहन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में, प्रशासनिक अमले ने किया तैयारियों का जायजा.. एंकर/ देश भर नवरात्र की धूम के बीच अब लोगों को रावण दहन और दशहरे का इंतजार है। इस बीच एमपी के दमोह का देश भर में प्रसिद्ध रावण दहन की तैयारियां आखिरी दौर में पहुंच गई है। दमोह एक ऐसा शहर है जहां एक दिन पहले यानी नवनी के दिन रावण का दहन किया जाता है, इस बार भी दमोह का रावण दहन नवमी यानी 1 अक्तूबर को होगा, इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु न सिर्फ दमोह जिले से बल्कि प्रदेश और देश के कई हिस्सों से शामिल होने आते हैं।मैदान पर आकर्षक आतिशबाजी के साथ विशाल रावण का पुतला तैयार किया जाता है और इस पुतले को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस भव्य आयोजन के लिए श्रीं रामजी सेवा समिति के अलावा कलेक्टर एसपी ने तहसील मैदान में तैयारियों का जायजा लिया और समीक्षा भी की। कलेक्टर के मुताबिक प्रशासन ने शांति पूर्वक आयोजन संपन्न कराने के लिए हर संभव कोशिश की गई है। वहीं एसपी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से एक बेहतर प्लान तैयार किया है और प्लान के तहत फोर्स की तैनाती की जाएगी। बाइट/ सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह) बाइट/ श्रुतकीर्ति सोमवंशी ( एसपी दमोह)
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 30, 2025 02:30:43
Kota, Rajasthan:कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि., कोटा की 61वीं आमसभा एवं सम्मान समारोह सम्पन्न सदस्यों के सहयोग से बैंक प्रगति के पथ पर - बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला आमसभा में सदस्यों को 10 प्रतिशत लाभांश की घोषणा वरिष्ठ 38 सदस्यों को किया सम्मानित — 63014 अंशधारकों को 10 प्रतिशत लाभांश घोषित — स्मार्ट बैंक व स्मार्ट शाखाओं में बदल रहा है नागरिक सहकारी बैंक — कार्यशील पूंजी व हिस्सा राशि में बैंक राज्य में नंबर 01 नागरिक बैंक कार्यशील पूंजी 105634 लाख रुपये, लाभ 5 करोड़ 74 लाख रुपये दर्ज कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि. कोटा की 61वीं आमसभा झालावाड़ रोड स्थित श्री माहेश्वरी भवन में आयोजित की गई। प्रबंध निदेशक व उप रजिस्ट्रार बीना बैरवा ने बैंक आमसभा में गत कार्यवाही की पुष्टि एवं वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष, अंकेक्षण रिपोर्ट, बजट व लाभ-हानि खाता, वर्ष 2024-25 के वार्षिक प्रतिवेदन की पुष्टि की गई। बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने सदस्यों को 10 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की। आमसभा में बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला,उपभोक्ता थोक भण्डार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ,महिला नागरिक बैंक अध्यक्ष मंजू बिरला,सभा नं 108 अध्यक्ष मीनू बिरला सचिव विमल जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन,उप रजिस्टर राजेश मीणा, बैंक उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाड़ा, उपभोक्ता भण्डार की महाप्रबन्धक बीना बैरवा व संचालक सदस्य मंचासीन रहे। मंच संचालन उपाध्यक्ष हाड़ा ने किया। उन्होंने बताया कि सभा में 38 वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया। बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक सदस्यों के सहयोग से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। संचालक मण्डल के सदस्यगणों, प्रशासकों एवं वर्तमान संचालक मण्डल के सदस्यगणों, बैंक के अधिकारियों/कर्मचारियों के अथक प्रयासों व सहयोग से इस बैंक ने वर्ष 2024-25 में 105634.55 लाख रुपये की कार्यशील पूंजी, 574.07 लाख रुपये लाभ और 83440.38 लाख रुपये की अमानतें हैं। बैंक की सदस्य संख्या भी 63014 हो गई है। बैंक में पूंजी पर्याप्ता ( CRAR) अनुपात 28.17 प्रतिशत से अधिक है व बैंक का शुद्ध एनपीए 2.34 प्रतिशत है। बाइट ,,,राजेश कृष्णा बिरला बैंक अध्यक्ष
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 30, 2025 02:30:25
Kota, Rajasthan:कोटा भोजपुरा चामुण्डा माता की महिमा अपार, यहा पर अष्ठमी के दिन मंदिर से घर आते समय पीछे मुडकऱ देखना मना है, करीब 1709 वर्ष पुराना है चामुण्डा माता का मंदिर, एंकर- मोईकलां बारापाटी वन क्षेत्र की तलहटी में विराजित चामुण्डा माता की महिमा अपरंपार है। यहा पर मां चामुण्डा सहित सातों बहने विराजमान है। नवरात्र के दिनों में माता के दरबार में अमावस्या के दिन से अष्ठमी तक यानि नौ दिन तक भव्य मेला लगता है। करीब 1709 वर्ष प्राचीन भोजपुरा चामुण्डा माता के मंदिर पर नवरात्र के दिनों में सुबह से शाम तक सैकड़ो श्रद्वालु दर्शन व पूजन को आते-जाते रहते है। राजस्थान ही नही समीप के राज्यों से भी श्रद्वालु नवरात्र के मौके पर विशेष तौर पर अष्ठमी के दिन माता के दर्शन व पूजन को आते है। यहा पर छटे नवरात्र की रात्रि को माता कई लोगो की पीड़ा दूर करती है। मोईकलां कस्बे से 3 किमी दूर वन क्षेत्र की तलहटी में स्थित माता के मंदिर के आसपास भले ही पक्की धर्मशाला, पार्क, रसोई घर, गार्डन, स्नान घर आदि का निर्माण हो चुका हो, परन्तु माता के मुख्य मंदिर का उपरी हिस्सा अभी भी कवेलु पोश ही है। कुछ वर्ष पूर्व एक बार माता के मंदिर के उपरी भाग पर पक्का निर्माण कार्य कराने का प्रयास किया था। तब ऐसा कुछ घटित हुआ कि निर्माण कार्य पूर्ण नही कराया जा सका। तब से आज तक माता के मंदिर का उपरी हिस्सा कवेलु पोश ही है। सदियों से यहा पर ऐसी मान्यता है कि अष्ठमी के दिन माता के ज्वारा तोडऩे के बाद कोई भी श्रद्वालु घर जाते समय पीछे मुडकऱ नही देखता और ना ही आज तक कोई श्रद्वालु अष्ठमी की रात्रि को माता के मंदिर पर रात को रुका है। यहा मान्यता है कि सच्चे मन से माता के समाने शीश झुकाने वाले की हर मुराद पूरी होती है। अष्ठमी के दिन यहा पर हजारों श्रद्वालु माता के दर्शन व पूजन को आते है। यहा पर शारदीय नवरात्र के दिनों में माता को किसी पकवान का नही बल्कि गेहूं के आटे से बने मीठे पुए का भोग लगाया जाता है। भक्तों व श्रद्वालुओं के सहयोग से अभी भी माता के मंदिर के बाहर काफी समस से धर्मशाला का निर्माण कार्य चल रहा है। भर देती है माता सूनी गोद- माता के द्वार आने वाली कई महिलाओं की वर्षो से सूनी गोद भर चुकी है। बताया जाता है कि नवरात्र के दौरान अष्ठमी के दिन माता का वरदान स्वरूप दिया नारीयल बिन औलाद महिलाओं के लिए वरदान साबित होता है। कई महिलाओं की सूनी गोद माता के आशीर्वाद से भर चुकी है। बताया जाता है कि माता के द्वार शीश झुकानें वाले को कभी निराशा हाथ नही लगी। माता की पुजाई है पीठ- भोजपुरा स्थित चामुण्डा माता मंदिर के बारे में पुराने लोग बताते है कि यहा पर माता की पीठ पुजाई है। अमावस्या के मौके पर माता के मंदिर पर बताया गया कि छटे नवरात्र के मौके पर माता का श्रंगार बदला जाता है। जिसके बाद अष्ठमी के दिन माता का विशेष श्रंगार किया जाता है। और ज्वारा तोडऩे के साथ ही नौ दिवसीय मेले का समापन मान लिया जाता है। बाइट भक्त माता रानी
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 30, 2025 02:18:35
Hajipur, Bihar: खबर वैशाली लालगंज से है जहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने लालगढ़ थाना क्षेत्र के चकसाले मोहल्ला चांद कुरैशी को धर दबोचा. पुलिस को देर ठेगा डीह गांव के रामकुमार सिंह पुलिस को लिखित आवेदन देकर योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक की शिकायत की थी. सोशल मीडिया पर जैसे ही फोटो वायरल होना शुरू हुआ क्षेत्र में माहौल गर्म होने लगा. जिसके बाद वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा के आदेश है के बाद लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल के नेतृत्व में टीम गठती हुई और पुलिस ने युवक को धर दबोचा. गोपाल मंडल में बताया कि एक व्यक्ति राजनेता की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल कर तभी सूचना मिली जिसके बाद टीम बनाकर हम लोगों ने गिरफ्तार के लिए और उसके मोबाइल के साथ आगे की करवाई में जुट गईं है. बाईट गोपाल मंडल =एसडीपीओ लालगंज सदर 2
7
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 30, 2025 02:18:24
Munger, Bihar: रायसर की लाल दुर्गा 1947 से बनी आस्था का केंद्र मुंगेर : शारदीय नवरात्र में रायसर मोहल्ले स्थित लाल दुर्गा मंदिर इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वर्ष 1947 से लगातार बंगाली समाज द्वारा यहां प्रतिमा स्थापित की जा रही है। खास बात यह है कि प्रतिमा को सिंदूर की तरह पूर्ण रूप से लाल रंग में सजाया जाता है। पूजा-अर्चना बंगाली पद्धति से होती है और इसमें बंगाली समाज की महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। वे प्रतिमा को अंतिम रूप देने के साथ पूरे नवरात्र के दौरान पूजन में सक्रिय सहयोग करती हैं। मंदिर कमेटी के सदस्यों के अनुसार पहले यह पूजा पाकिस्तान और बांग्लादेश में होती थी। विभाजन और विस्थापन के बाद परिवार मुंगेर में आकर बसे और 1947 से यह परंपरा शुरू हुई। लाल दुर्गा की एक और विशेषता है कि यहां गणेश और भगवान कार्तिक की प्रतिमाएं अन्य मंदिरों की तरह साथ नहीं बल्कि अलग-अलग रखी जाती हैं। सप्तमी से पहले ही यहां प्रतिमा की स्थापना कर दी जाती है, जबकि दशमी तिथि को विसर्जन से पूर्व महिलाएं सिंदूर खेलकर माता को विदा करती हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन व पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। ढोल-नगाड़े, शंख-घंटियों की गूंज और आस्था का उत्साह मंदिर परिसर को भक्तिमय बना रहा है। बाइट सुकन्या घोष बाइट सोपान चक्रवती पुरोहित
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top