Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274001

देवरिया में मेरठ के नीले ड्रम मर्डर केस पर बना पांडाल, वायरल हो रहा वीडियो

SSandeep
Sept 30, 2025 04:04:06
Deoria, Uttar Pradesh
मेरठ की उस चर्चित घटना को याद दिलाने वाला दृश्य देवरिया में एक दुर्गा पांडाल में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसमें नीले ड्रम के अंदर पति का शव और बाहर खड़ी पत्नी व उसका प्रेमी दिखाए गए हैं। और बगल में पुलिस हथकड़ी लिए खड़ी है यह दृश्य बिल्कुल वैसा ही तैयार किया गया है, जैसा मेरठ की दिल दहला देने वाली घटना में सामने आया था। पंडाल में आने वाले लोग इस अनोखी झांकी को देखकर हैरान हैं पंडाल आयोजकों का मकसद समाज को यह संदेश देना है कि लालच और अवैध संबंध हमेशा बर्बादी की ओर ले जाते हैं।
1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KRKishore Roy
Sept 30, 2025 04:05:04
Baran, Rajasthan:बारां जिले के अंता में मूक बधिर महिला अपने 2 मासूम बालकों के साथ परिजनों की तलाश में दर दर भटकने पर मजबूर है महिला मूक बधिर होने के कारण अपना अता पता नहीं बता पा रही हे महिला के पास रेलवे टिकिट मिला हे फिलहाल महिला ने 5 दिनों से वृद्धाश्रम में शरण ले रखी हे । वृद्धाश्रम संचालिका निर्मला शाक्यवाल ने बताया कि मूक बधिर महिला अपने 2 बच्चों के साथ 26 सितंबर को रात्रि 10 बजे अजीतपुरा बाला जी के पास लापता हालत में वार्ड पार्षद हरि प्रकाश गोचर को दिखाई दी जिसे पार्षद द्वारा असामाजिक तत्वों के चंगुल से छुड़ाकर वृद्धाश्रम लाया गया । परन्तु महिला द्वारा कुछ भी नहीं बताने के कारण यह पता नहीं लग पा रहा हे कि आखिर महिला कहा से आई हे ओर कहा जा रही थी । महिला के पास 100 रुपए ओर 10 रुपए के 2 रेल्वे टिकिट मिले हे । बाइट _ वृद्धाश्रम संचालिका निर्मला शाक्यवाल विजुअल _ अपने मासूम बालकों के साथ महिला
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 30, 2025 04:04:10
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह मिशन शक्ति के कार्यक्रम में फर्रुखाबाद पहुंचे आईजी कानपुर जोन एंटी रोमियो की मिशन शक्ति के बारे में ली जानकारी फर्रुखाबाद पहुंचे आईजी कानपुर जोन कानपुर हरिश चंदर ने मिशन शक्ति के बारे में फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक की। इस दौरान जारी की गई एसओपी बुकलेट के बारे में जानकारी ली। एंटी रोमियो के कार्यों के बारे में भी जानकारी की। आईजी ने बताया मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत वह यहां आए हैं। डीजीपी के यहां से जारी हुई उद्देशिका और एसोपी के बारे में जानकारी ली। कहा कि डिटेल में जानकारी ली गई। महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार के जो क्राइम (अपराध) होते हैं उसकी एक एसओपी हैं। उसके बारे में जानकारी ली गई। एंटी रोमियो का क्या कार्य है। इसमें कितने प्रकार के विभाग हमारे साथ सहभागिता कर रहे हैं। उसे पर वृहद स्तर पर चर्चा हुई है। फर्रुखाबाद में एसपी इसको खुद ही लीड कर रही है। बताया कि निर्देश दिए हैं कि जितने भी संसाधन है उनको देख लिया जाए, संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए। बताया कि मिशन शक्ति के तहत काफी अच्छी कार्रवाई हो रही है। जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। जो त्यौहार है दशहरा व मूर्ति विसर्जन की कार्यवाई शासन की गाइडलाइन है उससे अवगत कराया गया है। वाइट :-- हरिश चंदर, आईजी जोन कानपुर, कानपुर
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 30, 2025 04:03:51
Jhunjhunu, Rajasthan:एंकर- झुंझुनूं जिले में कई स्थानों पर आज रिमझिम बारिश के साथ तेज बिजली गर्जना का दौर जारी है। अलसुबह नवलगढ़ के कोलसिया से खेदड़ ढाणी मार्ग पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। प्राकृतिक आपदा का सबसे दर्दनाक असर कुमावतो की ढाणी में देखने को मिला, जहां गरीब किसान भोला के घर पर बिजली गिरने से उनकी दो दुधारू भैंसों की मौत हो गई। ये भैंसें किसान परिवार की आजीविका का प्रमुख साधन थीं। इस हादसे ने भोला के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की है। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Sept 30, 2025 04:02:56
Shahdol, Madhya Pradesh:मुर्गे के लिए पिता की हत्या – रिश्तों पर भारी पड़ा क्षणिक गुस्सा एंकर - नवरात्रि का पर्व हमें संयम, धैर्य और भक्ति की सीख देता है, लेकिन इसी पावन समय में शहडोल जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने न केवल रिश्तों को कलंकित किया है बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। सवाल यह है कि क्या आज के दौर में रिश्तों की मिठास खत्म हो गई है और क्या अब इंसान केवल अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए सब कुछ दांव पर लगाने लगा है? वीओ01-सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ में रहने वाले सुदामा बैगा ने घर पर खाने के लिए मुर्गा बनाया था। उसी दौरान उनका बेटा करण भी मुर्गा खाने की जिद करने लगा। पिता ने बेटे की मांग को सख्ती से ठुकरा दिया। यही बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने गुस्से में आकर लाठी उठाई और अपने ही पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वार इतने भयानक थे कि सुदामा बैगा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वीओ02-जिस पिता का हाथ अपने बेटे को सहलाने के लिए होना चाहिए था, उसी बेटे ने उस पिता का जीवन छीन लिया। यह घटना केवल एक हत्या नहीं, बल्कि उन रिश्तों की हत्या भी है जो प्रेम और विश्वास पर टिके होते हैं। वीओ03-यह घटना सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है। जब रिश्तों में संवाद की जगह जिद और गुस्सा ले लेता है, तो नतीजा केवल बर्बादी होता है। नवरात्रि का पर्व हमें संयम, प्रेम और परिवार के प्रति श्रद्धा सिखाता है—लेकिन अगर इंसान अपनी इच्छाओं और आत्मिक संतुष्टि को ही सबसे बड़ा मानने लगेगा, तो रिश्तों की नींव हिल जाएगी। समाज को अब यह सोचना होगा—क्या हमारी प्राथमिकता प्रेम और आपसी सम्मान है या फिर केवल क्षणिक संतुष्टि? बाइट 01– एएसपी अभिषेक दीवाने पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी बेटे करण को गिरफ्तार कर लिया गया है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 30, 2025 04:02:45
Patna, Bihar:भारतीय उपमहाद्वीप में कुल 51 शक्तिपीठों को स्थापित किया गया है. इनमें से बिहार के पटना जिले में स्थित पटन देवी का मंदिर भी एक शक्तिपीठ है. देवी भागवत पुराण के अनुसार, यहां पर सती की दाहिनी जांघ गिरी थी  इसलिए इस स्थान को शक्तिपीठ के रूप में मान्यता प्राप्त है  तंत्र चूड़ामणि ग्रंथ के मुताबिक, यह शक्तिपीठ अर्थात बड़ी पटन देवी मंदिर तंत्र साधना के लिए महत्त्वपूर्ण स्थान है  यहां पर वैदिक पूजा सार्वजनिक रूप से होती है, वही तांत्रिक पूजा के समय मंदिर का पट बंद रहते हैं. यहां भगवती दुर्गा के तीन रूपों- महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की पूजा होती है यहां पर मां भगवती के तीन रूपों की पूजा करने से भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं  वही मंदिर के सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए और सीसीटीवी कैमरे से पल-पल की नजर रखी जा रही है पाटन देवी के महंत विजय शंकर गिरी मैं कहां की जो भक्त आते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक साल यहां आते हैं और इस साल  भी मां का आशीर्वाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिलेगा फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे और एनडीए की सरकार बनेगी महंत विजय शंकर गिरी से बात की जी मीडिया संवाददाता रुपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top