Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208027

कानपुर-आवारा कुत्तों की धमाचौकड़ी से लोग दहशत में, शिकायत के बाद भी नहीं सुनवाई

Aug 20, 2024 12:05:43
Kanpur, Uttar Pradesh

कानपुर के बाबूपुरवा इलाके में आवारा कुत्तों की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। ये कुत्ते अक्सर लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं, जिससे बच्चों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोग दशहत में हैं और उन्होंने इस समस्या की शिकायत विभाग को की है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Oct 31, 2025 12:43:47
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के खझंवा गांव के पास शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में ग्राम खझंवा के निकट रेलवे ट्रैक पर आज एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह शव रेलवे पोल संख्या 378/14-15 के बीच पड़ा हुआ था। बगल के गेटमैन ने जब शव देखा तो तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने पिपराइच पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से केवल बीड़ी और माचिस बरामद हुई जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका लग रही है। जांच की जा रही है。 फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 31, 2025 12:42:59
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजीندر सिंह सिरसा speaking आज AQI 218 है जो पहले की तुलना और पिछले सालों के हिसाब से कम है 1000 लोग dust कंट्रोल पर काम कर रहे है 1200 लोग खुले में आग जलाने को लेकर काम कर रहे है हम 3000 किलोमीटर मैकेनिकल स्विपिंग से सड़क साफ कर दे है 91 नई हाई राइज बिल्डिंग की मॉनिटरिंग की जा रही है 280 वाटर स्प्रिंकलर है 500 C &D साइट को चेक किया गया की सभी नॉर्म फॉलो किए जाए दिल्ली के सभी मॉनिटरिंग स्टेशन ऑटोमैटिक है न इसमें छेड़छाड़ होती है न इसको बदला जा सकता है हमारी सरकार को बदनाम करने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स छापी जा रही है वो गलत है सभी मॉनिटरिंग स्टेशन की निगरानी caqm और सीपीसीबी कर रही है दिल्ली सरकार लगातार सड़क को बेहतर बनाने का काम कर रही है MCD भी लगातार पिछले सालों की तुलना में रोज कूड़ा उठाने का काम कर रहे है हर वार्ड में कूड़े को उठाने का नंबर बढ़ रहा है हॉटस्पॉट इंडस्ट्रियल एरिया में है ये भी एक कारण है कि उसके पास ज्यादा मेहनत की जा रही है पिछले ढाई तीन महीनों में करोड़ों रुपए सड़क बनाने के लिए खर्च किए जा रहे है अगर पिछले साल आज के दिन 2024 357 aqi था, उससे पहले 2023 में ये 328 था
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 31, 2025 12:42:17
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 31, 2025 12:41:56
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर जयपुर मिलट्री स्टेशन में ‘द चाइना चैलेंज’ विषय पर आयोजित हुई महत्वपूर्ण सेमिनार सप्त शक्ति कमान के अधीन ज्ञान शक्ति थिंक टैंक द्वारा आयोजित की गई सेमिनार सेमिनार में चीन की तीव्र आर्थिक प्रगति, बढ़ती सैन्य क्षमता विकसित होती तकनीकी श्रेष्ठता सहित अन्य विषयों पर की गई चर्चा सेमिनार में सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह रहे मुख्य अतिथि सेमिनार में सेना के अधिकारी, सेवानिवृत अधिकारी, एक्सपर्ट्स और अन्य लोग रहे मौजूद राष्ट्रीय विकास, सुरक्षा और क्षमता निर्माण को सुदृढ़ करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण रही सेमिनार लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने दी जानकारी
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 31, 2025 12:41:48
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के झरिया सुदामडीह स्थित श्रीश्री बाबा गिरिजेश्वर नाथ मंदिर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की नगद सहित संपत्ति की चोरी कर ली। चोरों ने मंदिर में रखे कल का सामान तक उठ कर ले गए वही पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में मंदिर परिसर के आसपास र RivER SIDE के रहने वाले सु dan महथा को आधी रात देखा गया जो मंदिर के आसपास घूमते हुए देखा गया। वही सूचना मिलने पर सुदामडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और सुदन महथा के घर पर छापेमारी कर कुछ चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सुदन महथा पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र के कई मंदिरों को निशाना बना रहा था साथ ही बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व नदी पार बुढ़ा बाबा मंदिर से एक घंटा, दो थालियां और एक बड़ा पीतल का कलश वही स्थानीय निवासी नागेंद्र सिंह ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत है। उन्होंने कहा कि दो लाइन के बीच बने मंदिरों के पास दारू की अवैध बिक्री होती है और र RivER SIDE क्षेत्र में रात के समय पेट्रोलिंग नहीं होती, जिससे अपराधी सक्रिय हैं।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 31, 2025 12:41:14
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के कालूबथान ओपी क्षेत्र अंतर्गत खोखरा पहाड़ी समीप जागृति स्कूल के मुख्य मार्ग पर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ मारपीट कर नगद रुपये छिनतई कर लिया। चोरो और ट्रेक्टर ड्राइवर में उठापटक हुआ। ट्रैक्टर को भी लूटने के फिराक में चोर थे। लेकिन ड्राइवर की हिम्मत को देख चोर फरार हो गया। एक चोर को ड्राइवर ने दबोच लिया। मामला बीती देर रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची। एक चोर को मौके से गिरफ्तार कर थाना ले आई। पीड़ित ड्राइवर ने पुलिस को लिखित शिकायत दिया है। पुलिस पाँच चोर की तलाश कर रही है। ट्रैक्टर ड्राइवर ललन महतो बताया कि वह बीती रात पंचेत की तरफ ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। इसी दौरान खोखरा पहाड़ी स्थित जागृति स्कूल के समीप दो बाइक पर सवार कुल 6 अज्ञात चोरों ने उनका पीछा किया और ट्रैक्टर का रोकने का प्रयास किया। इसके बाद वह ट्रैक्टर काफी तेज गति से लेकर भागने लगा। गुलियांडीह के समीप बाइक सवारों ने ट्रैक्टर का पीछा कर वहां पकड़ लिया और चालक से चाबी छीन लिया। उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पॉकेट में रखा 3100 रुपए नगद छीन लिया तथा ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान हल्ला करने पर आसपास के कुछ ग्रामीण जमा हो गए और छीनतई कर रहे कुल 6 लोगों में से एक चोर को पकड़ लिया। इसकी सूचना कालूबथान ओपी पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे कालूबथान ओपी पुलिस ने पकड़े गए एक चोर को गिरफ्तार किया तथा ट्रैक्टर सहित दो बाइक को जब्त कर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए चोर ने अपना नाम शनीचर मुर्मू ने बताया है। कुल छह लोग इस घटना में शामिल थे। सभी 6 लोगों के खिलाफ चोरी-छिनतई तथा जान से मार देने की नीयत से हमला करते हुए कुल 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 31, 2025 12:40:15
Ajmer, Rajasthan:किशनगढ़ की बांदरसिंदरी थाना पुलिस और DST टीम को बड़ी सफलता मिली है। खंडाच गांव का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर खुशीराम फौजी तीन अन्य आरोपियों सहित गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने दो स्कॉर्पियो गाड़ियां भी जब्त की हैं। जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त को जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद खुशीराम ने खंडाच गांव में शराब के ठेके पर तोड़फोड़ की थी। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक IPS अजेय सिंह राठौड़ के सुपरविजन में थाना प्रभारी दयाराम चौधरी के नेतृत्व में की गई। आरोपी जयपुर के उदय ग्रीन रिसोर्ट में लड़की का भेष बनाकर फरारी काट रहा था। नसरीबाद सदर थाना प्रभारी अशोक बिस्सू को रिसोर्ट में आरोपी के होने की सूचना मिली थी। देर रात DST टीम और पुलिस ने दबिश दी तो सलवार-सूट पहने आरोपी दूसरी मंजिल से कूद गया और दोनों पैर टूट गए। मौके पर पुलिस ने उसे व अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। खुशीराम पर विभिन्न थानों में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। कैमरे के सामने आरोपी रो पड़ा और अपराध न करने की बात कही। कार्रवाई में DST टीम प्रभारी शंकर सिंह सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 31, 2025 12:39:57
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 31, 2025 12:39:31
Ujjain, Madhya Pradesh:क्षिप्रा को 'निर्मल धारा' बनाने के लिए संत-महंतों ने पहल करते हुए चार दिवसीय 'जन चेतना यात्रा' का आगाज़ किया है। 2 नवंबर से रामघाट से शुरू होने वाली परिक्रमा, 5 नवंबर को 'एक दीप शिप्रा को समर्पित' अभियान के साथ समाप्त होगी। आस्था और पर्यावरण संरक्षण के मेल से एक अनूठी पहल के तहत, त्रिशूल शिवगण वाहिनी ने पवित्र शिप्रा नदी को उसके प्राचीन गौरव और स्वच्छता के स्वरूप में पुनर्स्थापित करने के लिए चार दिवसीय प्रदक्षिणा यात्रा का आयोजन किया है। यह 'जन चेतना यात्रा' 2 नवंबर को प्रातः 8 बजे रामघाट से प्रारंभ होगी और 5 नवंबर को सायं 5 बजे रामघाट पर 'एक दीप शिप्रा को समर्पित' अभियान के साथ पूर्ण होगी। यह धर्मपरायण यात्रा जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर शैलेश आनंद गिरि और निर्मोही अखाड़ा के महंत ज्ञान दास महाराज के आध्यात्मिक संरक्षण में संपन्न होगी। वाहिनी के संस्थापक आदित्य नागर और सुरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदक्षिणा का मुख्य लक्ष्य शिप्रा नदी की पवित्रता के लिए आम जनता में जागरूकता का संचार करना और सभी नागरिकों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित करना है। 100 से अधिक यात्रियों को शामिल करने वाली यह यात्रा 2 नवंबर को रामघाट से निकलकर बोलासा और दकनासोडी होते हुए शिप्रा उद्गम स्थल (मुढ़ला दोसर) पहुंचेगी। अगले दिन, 3 नवंबर को, यह उद्गम स्थल से सिमरोड होते हुए दत्त अखाड़े तक जाएगी। 4 नवंबर को, यात्रा मेलेश्वर महादेव, उन्हेल, आलोट से होकर शिप्रा-चंबल के संगम स्थल (सिपावरा) पर विश्राम करेगी। अंतिम दिन, 5 नवंबर को, संगम से महिदपुर और नारायणा धाम होते हुए यह काफिला शाम 5 बजे रामघाट आरती द्वार पर लौटेगा। समापन पर शिप्रा का पूजन और चुनरी अर्पण किया जाएगा, जिसके बाद 'एक दीप शिप्रा को समर्पित' अभियान की शुरुआत होगी। यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर भी दीपदान किया जाएगा। धर्म चेतना सभाओं में विमर्श इस प्रदक्षिणा के दौरान विभिन्न पड़ाव स्थलों पर 'सनातन पंचायत' द्वारा धर्म चेतना सभाएं आयोजित की जाएंगी। महामंडलेश्वर शैलेश आनंद गिरि महाराज ने जानकारी दी कि इन सभाओं में 'नदी, नारी और न्याय' जैसे समसामयिक विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। महंतों ने इस दौरान शिप्रा की शुद्धता पर बल दिया। महंत ज्ञानदास महाराज ने नदी को गंदगी से मुक्त करने और उसके प्राकृतिक प्रवाह को बनाए रखने के लिए जन जागरण के माध्यम से उसमें मिलने वाले नालों को अवरुद्ध करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top