Back
कानपुर के बिधनू में बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत, चार लोग घायल
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में सम्भुआ पुल के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बस चालक समेत चार सवारियां घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना पर बिधनू पुलिस और पीएनसी की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से केबिन को खींचकर चालक को बाहर निकाला। सभी घायलों को बिधनू सीएचसी ले जाया गया जहां से गंभीर घायलों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया गया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 26, 2025 11:05:09Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
सोजत के करमावास पट्टा नदी में एक व्यक्ति बाइक सहित गिरा
जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला,
अशोक पुत्र भैराराम सीरवी निवासी करमावास पट्टा को निकाला सुरक्षित बाहर,
जबकि मोटर साईकिल नदी में ही बही ।
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 26, 2025 11:05:03Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
जिला विषेष टीम जोधपुर ग्रामीण की बड़ी कार्यवाही।
पुलिस थाना बिलाड़ा में वांछित 10,000 रूपये के ईनामी अपराधी को किया दस्तियाब।
ईनामी अपराधी मगनाराम लम्बे समय से था फरार।
पुलिस थाना बिलाड़ा में एनडीपीएस प्रकरण में था वांछित।
पुलिस के डर से लगातार बदल रहा था ठिकाने।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 26, 2025 11:04:47Mathura, Uttar Pradesh:
कृष्ण जन्मभूमि के पास मांस पकाते हुए पकड़ा, वेंडर हिरासत में
मथुरा: शुक्रवार शाम को श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर 1 के पास बनी एक बस्ती में एक ठेले पर मांस पकाते हुए पाए जाने पर श्रीबांकेबिहारी गो सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की। यह घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र में हुई।
संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में मांस और शराब प्रतिबंधित है। इसके बावजूद, जन्मस्थान के गेट के ठीक सामने बस्ती में एक ठेले पर मांस पकता हुआ मिला।
संस्थान के पदाधिकारी ठेले वाले और जब्त किए गए मांस को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी।
सीओ सिटी भूषण वर्मा ने पुष्टि की कि गोविंद नगर पुलिस को श्रीकृष्ण जन्मभूमि संस्थान क्षेत्र में एक ठेले पर मांस पकाए जाने की सूचना मिली थी। मांस पकाने के आरोप में ठेले वाले को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिस जगह मांस पकाया जा रहा था, वह क्षेत्र मांस प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है या नहीं। इस संबंध में नगर निगम से जानकारी ली जा रही है।
byte--छाया गौत्तम-हिन्दू वादी नेता
0
Report
MSManish Sharma
FollowJul 26, 2025 11:04:38Aligarh, Uttar Pradesh:
*अलीगढ ब्रेकिंग*
इगलास में दुकान के अंदर आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई*
अलीगढ़। थाना इगलास क्षेत्र में 25 जुलाई 2025 को एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक और युवती को एक दुकान के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। वीडियो के सामने आते ही पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दी गई तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ के साथ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी इगलास महेश कुमार ने बताया कि "सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही तत्काल संज्ञान लिया गया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मौके पर पूरी तरह शांति व्यवस्था बनी हुई है।"
पुलिस वायरल वीडियो की गहन जांच में जुटी है ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
बाइट :-महेश कुमार (क्षेत्राधिकारी जिला अलीगढ़)
0
Report
Kachhauna Patseni, Uttar Pradesh:
हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में रियाजुल इस्लाम के घर में 22 जुलाई की रात चोरी हुई।रियाजुल इस्लाम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोरों ने उनके घर के दरवाजे और अलमारी का ताला तोड़ा और करीब 20 तोला सोने के जेवरात एक किलो चांदी के गहने चोर तांबे और पीतल के बर्तन भी ले गए चोरों ने अलमारी में रखे करीब 10 लाख रुपए की नकदी भी चुरा ली।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था और खुलासे के निर्देश दिए थे।आज 6 दिन बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी है।
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 26, 2025 11:04:14Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
जिला कलक्टर स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को किया संबोधित
चूरू। टाऊन हॉल में चिकित्सक आमुखीकरण कार्यशाला व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से राज्य सरकार की मेडिकल के क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर गांव गांव ढाणी ढाणी लोगो को लाभान्वित किया जाए। जिससे राज्य सरकार की योजनाओं से मेडिकल सुविधा का लाभ मिल सके। इस कार्यशाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों को सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश मोहन पुकार व एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी आदि सरकार की सुविधाजनक योजनाओं की जानकारी देंगे। जिससे आमजन को सरकार की योजनाओं से लाभ मिले। कार्यशाला में मेडिकल क्षेत्र की हर सुविधा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संचालन नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल ने किया। कार्यशाला में स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी व समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी आदि मौजूद रहे।
बाइट _अभिषेक सुराणा, जिला कलक्टर चूरू।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 26, 2025 11:03:30Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -
झालावाड़ हादसे पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका, इस्तीफे मांग की
गोगागेट सर्किल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
शहर कांग्रेस सचिव मनोज चौधरी की अगुवाई में विरोध
बोले – मंत्री हादसों पर पल्ला झाड़ते हैं, नहीं होती कार्रवाई
नैतिकता के आधार पर शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग
मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग भी रखी गई।
झालावाड़ हादसे को लेकर बीकानेर में फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला, कांग्रेस ने जताया विरोध
Intro - झालावाड़ में शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूली छात्रों की मौत के बाद प्रदेशभर में आक्रोश का माहौल है। विपक्ष लगातार राज्य सरकार को निशाने पर ले रहा है। इसी क्रम में बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोगागेट सर्किल पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला दहन कर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन के दौरान शहर कांग्रेस के सचिव मनोज चौधरी ने कहा कि राजस्थान में जब भी कोई बड़ी घटना होती है, तो प्रदेश के मंत्री जिम्मेदारी लेने के बजाय पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसे मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे आमजन में भारी नाराजगी है झालावाड़ हादसे में शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई है और इस कारण मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस ने मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है।
Logsheet
shorts
बाइट - मनोज चौधरी, सचिव शहर कांग्रेस
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 26, 2025 11:03:24Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में शुक्रवार को स्कूल भवन ढह जाने से 7 बच्चों की दर्दनाक मौत और दो दर्जन के करीब स्कूली छात्र घायल हो गए थे। मामले को लेकर अब छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर गए हैं।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्रदर्शन करने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में स्कूल जर्जर हालत में है, जहां छात्र डर के साए में पढ़ने को मजबूर हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा सही मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट नहीं भेजी जाती, जिसके चलते यह जर्जर भवन हादसों का कारण बन जाते हैं। ऐसी ही लापरवाही के चलते पीपलोदी के सरकारी स्कूल में हादसा हुआ है। ऐसे में उनकी मांग है कि प्रदेश के सभी जर्जर स्कूलों को चिन्हित किया जाए और उन स्कूलों को अन्यत्र भवन में शिफ्ट किया जाए। इसके साथ ही झालावाड़ के पीपलोदी में हुए हादसे की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
एबीपी पदाधिकारी ने कहा कि पीपलोदी गांव में हुआ हादसा प्रशासन व विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी, कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो एबीवीपी प्रदेश भर में आंदोलन को मजबूर हो जाएगी।
बाइट1_ अंकित गुर्जर, प्रांत पदाधिकारी एबीबीपी
बाइट2_ जाह्नवी श्रंगी , एबीवीपी
@maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 26, 2025 11:02:57Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बैतूल पुलिस लाइन स्थित कारगिल शहीद स्तंभ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कारगिल विजय दिवस पर आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हेमन्त खण्डेलवाल ने कहा कि वे वर्ष 2000 से लगातार इस दिन शहीदों को नमन करते आ रहे हैं। यह केवल परंपरा नहीं, बल्कि उन वीरों की कुर्बानी को याद कर उन्हें सलाम करने का एक संकल्प है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे हमेशा सेना के मनोबल को ऊंचा बनाए रखने के लिए तत्पर रहें, क्योंकि मजबूत सेना ही देश की रक्षा की सबसे बड़ी ताकत होती है।
बाइट - हेमंत खंडेलवाल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 26, 2025 11:02:38Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली के खुर्रम गोटिया में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा,
कावड़ियों के लिए लगाया कैंप मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू मुस्लिम भाई भाई,
हम सब हिन्दुस्तानी है लिखे हुए पोस्टर लिए हाथों में।
हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिशाल की पेश देखने को मिली
कांवरियों पर मुस्लिम समुदाय ने जमकर की फूल वर्षा
बारादरी थाना क्षेत्र के खुर्रम गौटिया में लगाया कैम्प ।
0
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 26, 2025 11:02:31Etah, Uttar Pradesh:
एटा Big ब्रेकिंग...
एटा में मामूली कहासुनी के बाद आरोपी भाई ने भाभी और भतीजे को मारी गोली,
गोली लगने से भाभी और भतीजा हुआ गंभीर घायल,
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को कराया एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट, दोनों घायलों का चल रहा है उपचार,
गांव धर्मपुर निवासी पीड़ित देवेंद्र के भाई अमर सिंह ने पीड़ित के घर में चक्की के पाट के टूटे पत्थर फेंक दिए थे जिससे हुआ था विवाद,
विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी अमर सिंह ने भाभी गीता और भतीजे सुखवीर को गोली मार दी,
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी भाई के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच में जुट गई है,
थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव करमपुर धर्मपुर की घटना।
बाइट - घायल
बाइट - संजय सिंह, सीओ सदर, एटा।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 26, 2025 11:02:20Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap
location: unnao
स्लग - विश्वविद्यालय बनाने के लिए पहले होता था भेदभाव : योगी
एंकर : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले विश्वविद्यालय बनाने के लिए जमीन आवंटन में भेदभाव होता था, किसी के लिए 100 एकड़,किसी के लिए 50 एकड़,किसी के लिए 20 एकड़ हमने एक तरह की व्यवस्था बनाई हमने एक समान नीतियां बनाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाकायदा उनकी 8 साल की सरकार में खुलने वाले निजी विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, आयुष विश्वविद्यालय, स्पोर्ट विश्वविद्यालय , महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज का आंकड़ा भी दिया। उन्होंने कहा की हमारे 6 राज्य विश्वविद्यालय को A++ रैंक प्राप्त हुई है। सीएम ने बताया कि पिछले 8 वर्ष में 23 निजी विश्वविद्यालय बने हैँ। 47 निजी विश्वविद्यालय प्रदेश के अंदर उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
PTC: ज्ञानेंद्र प्रताप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी केंपस
बाइट: योगी आदित्यनाथ सीएम यूपी मंच से ( 1:20 से :2:20 तक)
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowJul 26, 2025 10:52:58Kulgam, :
26th Kargil Vijay Diwas Celebrated at Army Goodwill School Behibagh, Kulgam
School Children and Families of Martyred Soldiers Pay Heartfelt Tributes
KULGAM, JULY 26:The 26th Kargil Vijay Diwas was commemorated with great patriotic fervor and solemnity at Army Goodwill School, Behibagh, in south Kashmir’s Kulgam district today. The event was held to honor the valiant soldiers of the Indian Armed Forces who laid down their lives during the 1999 Kargil War.
The Commanding Officer of 34 Rashtriya Rifles (RR) Behibagh was the chief guest on the occasion, accompanied by other senior officers from the unit. Their presence added gravitas to the ceremony, which was marked by deep respect, emotion, and national pride.
A large number of students, teachers, army personnel, and families of martyred soldiers participated in the event. School children presented a series of cultural performances — including patriotic songs, skits, and speeches — that paid glowing tribute to the indomitable courage and sacrifice of the Kargil heroes.
In a moving gesture, the family members of the martyrs were felicitated by school authorities and army officials as a mark of gratitude. The atmosphere was filled with emotion as participants reflected on the immense sacrifices made for the nation’s integrity and freedom.
One of the most powerful moments of the event came when the wife of a martyred soldier addressed the gathering. Her emotional words underlined the significance of remembering those who gave their lives for the nation and called on the youth to uphold the values of bravery, discipline, and patriotism.
Army officers also addressed the audience, encouraging students to draw inspiration from the valor of the Kargil martyrs and contribute meaningfully to the nation.
The event concluded with the hoisting of the national flag and the singing of the national anthem, evoking a renewed sense of unity and national pride among all present.
byte. Mehjabeena Akther
2
Report
RSRahul shukla
FollowJul 26, 2025 10:52:53Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - जिले में कल 27 जुलाई को 13 परीक्षा केंद्रों पर RO- ARO की होगी परीक्षा,
जिले में आयोजित RO- ARO की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर,
RO- ARO की परीक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कसी कमर,
27 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:300 तक होगी परीक्षा,
आयोजित परीक्षा में 5376 परीक्षार्थी होंगे शामिल
डीएम ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर सभी व्यवस्थाएं कर लें पूरी,
परीक्षार्थियों के आने जाने के लिए अमेठी डिपो से 35 अतिरिक्त रोडवेज बसें भी होंगी संचालित,
अमेठी समेत कई जनपदों से आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल,
बाइट वीरेंद्र कुमार परीक्षा केंद्र प्रभारी
walkthru राहुल शुक्ला
3
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 26, 2025 10:51:49Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को सलाम, लेकिन 7 साल से अधूरे वादे, वीरांगना निर्मला कुशवाहा दुखी
गाजीपुर में कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को किया जा रहा सम्मानित
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
शहीद महेश कुमार कुशवाहा की पत्नी निर्मला कुशवाहा को भी किया जाएगा सम्मानित
वीरांगना निर्मला कुशवाहा ने अधूरे वादों पर जताई नाराज़गी
शहीद स्मारक, मूर्ति और गेट निर्माण की मांग को लेकर कई बार की शिकायत
निर्मला कुशवाहा का आरोप शहीद की भूमि पर असामाजिक तत्वों ने किया कब्ज़ा
पूर्व डीएम ने दिया था मौखिक आदेश, लेकिन अब तक नहीं हुई ठोस कार्रवाई
वीरांगना की प्रशासन से मांग, शहीद स्मारक निर्माण कर दिलाया जाए न्याय
कारगिल विजय दिवस के मौके पर गाजीपुर जिला पंचायत हाल में आयोजित सम्मान समारोह में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों और उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। इस गरिमामयी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम में 12 जून 2019 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए गाजीपुर जिले के जैतपुर गांव निवासी अमर शहीद महेश कुमार कुशवाहा की वीरांगना पत्नी निर्मला कुशवाहा को भी सम्मानित किया जाएगा।
हालांकि, सम्मान समारोह से पहले शनिवार की दोपहर 1 बजे मीडिया से बात करते हुए वीरांगना निर्मला कुशवाहा ने प्रशासन से अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा कि शहादत के बाद नेताओं और अधिकारियों ने कई वादे किए थे, जिनमें से केवल नौकरी और आर्थिक सहायता का वादा ही पूरा हुआ है।
निर्मला देवी ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी समेत कई जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर शहीद स्मारक, मूर्ति स्थापना और गेट निर्माण की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शहीद के नाम पर आवंटित भूमि पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है, जिससे स्मारक निर्माण में बाधा आ रही है।
पूर्व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने भी स्थल का निरीक्षण कर मौखिक आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है। वीरांगना ने साफ तौर पर प्रशासन से मांग की है कि शहीद की भूमि को कब्जा मुक्त कराकर वहां स्मारक और पार्क का निर्माण कराया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां भी वीर शहीद की गौरवगाथा को जान सकें।
बाइट- निर्मला देवी- शहीद महेश कुशवाहा की पत्नी
4
Report