Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar209401

कानपुर में बेखौफ चोरों ने एक ही रात में चार घरों में की लाखों की चोरी

Aug 22, 2024 11:30:02
Sarh, Uttar Pradesh

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के कन्हरा गांव में चोरों ने देर रात छत के रास्ते घरों में घुसकर चार घरों को निशाना बनाया। चोर लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जो मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। साढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त के बावजूद चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 26, 2025 00:46:18
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर तहसील क्षेत्र के बाजपुर नकटौरा गांव के पंचायत घर में ग्राम न्यायालय के तत्वावधान में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर सचल न्यायालय का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम न्यायालय सवायजपुर के न्यायाधीश संदीप मणि के नेतृत्व टीम गांव पहुंची और मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने आपसी विवाद, भूमि संबंधित मामले और पारिवारिक झगड़ों की फरियाद की। कई पुराने लंबित मुकदमों का मौके पर निस्तारण कर राहत दी गई। लोनार कोतवाली निवासी विनोद पर पांच साल पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था न्यायाधीश ने उन पर जुर्माना लगाकर मुकदमे से वरी कर दिया।
0
Report
Jul 26, 2025 00:33:57
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल। सपा नेत्री सुमन ओझा ने प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा। विद्यालय मर्जर पर हाईकोर्ट के स्टे को जनहित की जीत बताया और कहा कि यह समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव की मेहनत का परिणाम है।उन्होंने खाद संकट, बिजली समस्या और विकास की कमी को बड़ा मुद्दा बताया। टिकट को लेकर कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी उन्हें ही प्रत्याशी बनाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में पनियरा में नया विकास मॉडल पेश किया जाएगा।
4
Report
PPPraveen Pandey
Jul 26, 2025 00:00:57
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चढ़ी डिवाइडर पर बजरिया थाने के बाहर बने डिवाइडर पर चढ़ी कार बाल बाल बचे कार सवार तीन लोग चौराहे पर अंधेरा होने के कारण हुआ हादसा बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग चौराहे का मामला
11
Report
SMSarfaraj Musa
Jul 26, 2025 00:00:52
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - काँग्रेसचे आमदार सतेज पाटलांनी हर्षल पाटील पाटील कुटुंबियांची भेट घेत केले सांत्वन. अँकर - काँग्रेसचे माजी मंत्री व कोल्हापूरचे आमदार सतेज पाटील यांनी सांगलीतील कंत्राट हर्षल पाटील यांच्या कुटुंबीयांची भेट घेतली आहे.या ठिकाणी कंत्राटदार हर्षल पाटील यांनी जलजीवन मिशन योजनेची थकीत दीड कोटी ची बिल मिळत नसल्याने आत्महत्या केल्याचा धक्कादायक प्रकार घडला आहे. या घटनेच्या पार्श्वभूमीवर कोल्हापूरचे आमदार सतेज पाटील यांनी तांदुळवाडी मध्ये हर्षल पाटील कुटुंबियांची भेट घेत सांत्वन केले आहे.त्याच बरोबर हर्षल पाटील याची आत्महत्या ही सरकारचे अपयश असून राज्य सरकारने तातडीने राज्यातल्या कंत्राटदारांचे थकीत बिल प्राधान्याने दिली पाहिजेत,अशी मागणी देखील केली.
9
Report
AMAjay Mishra
Jul 26, 2025 00:00:46
Rewa, Madhya Pradesh:
सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पर मारपीट के आरोपों में नवीनतम घटनाक्रम सामने आया है। रीवा जिला पुलिस अधीक्षक ने एक बयान जारी कर बताया कि अभिषेक मिश्रा की शिकायत पर सेमरिया विधायक अभय मिश्रा सहित 5 नामजद आरोपियों और 3 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि पीड़ित अभिषेक मिश्रा ने आरोप लगाया था कि तीन माह की रोक ली गई तनख्वाह मांगने पर विधायक और उनके सहयोगियों ने उन्हें फार्महाउस में बेरहमी से पीटा था। प्राथमिकी दर्ज न होने पर पीड़ित और उनका परिवार चोरहटा थाने में धरने पर बैठ गया था। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाइट - विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा...
11
Report
GZGAURAV ZEE
Jul 26, 2025 00:00:41
Kasganj, Uttar Pradesh:
10 साल की मासूम बच्ची से रेप,पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में 10 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने वाले आरोपी का पुलिस ने इलाज कर दिया अब आरोपी लंगड़ा कर चल रहा है मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के पैर में गोली लगी है। इसके पास से एक अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। दरअसल मामला जनपद कासगंज की कोतवाली क्षेत्र का है 10 साल की मासूम बच्ची को खेत पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया दुष्कर्म करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया,परिजन की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया और एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई पुलिस टीम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात्रि को हजारा नहर पटरी से ततारपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त की घेराबंदी की पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त की घेराबंदी किए जाने पर अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म बल का प्रयोग कर फायर किया जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लगी घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा, अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा दो खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोनेश पुत्र विनोद निवासी ग्राम मनोटा थाना कासगंज है। बाइट एसपी अंकिता शर्मा
8
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Jul 26, 2025 00:00:33
Ambernath, Maharashtra:
नाल्यावर पूल नसल्याने पाय घसरून तरुण जखमी, संपूर्ण घटना सीसीटीव्हीत कैद पूल कोसळून महिना उलट तरी देखील कामाला सुरुवात नाही ! जीव गेल्यावर महापालिकेला जाग येणार का ? Ulh bridge cctv Anchor उल्हासनगरच्या गणेश नगर परिसरातील पूल कोसळून एक महिना उलटला तरी अजूनही नवीन पुलाचं बांधकाम सुरू झालं नाहीये. याच नाल्यावरून जाताना एक तरुण पाय घसरून पडला आणि जखमी झाला ही सर्व घटना सीसीटीव्ही कॅमेरात कैद झाली आहे . नवीन पूल बांधण्यासाठी  वारंवार आंदोलन करूनही अद्यापही या नाल्यावर पुलाचे बांधकाम सुरू झालं नाहीये , सध्या पावसाचा  जोर पाहता  हा नाला सुमारे सात फूट इतका भरतो त्यामुळे एखादी दुर्घटना घडण्याची शक्यता नाकारता येत नाही . व  या नाल्यावरतून लहान मुले वृद्ध व सर्व नागरिक येत जा करत असतात  चंद्रशेखर भुयार , उल्हासनगर
8
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 26, 2025 00:00:27
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: गोलगप्पे खाने से दो दर्जन लोग बीमार, बच्चों की हालत नाजुक मथुरा, मगोर्रा: मथुरा जनपद के थाना मगोर्रा क्षेत्र के बोरपा गाँव में गोलगप्पे खाने से करीब दो दर्जन ग्रामीणों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। बीमार हुए लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाँव में एक ठेले पर गोलगप्पे बेचे जा रहे थे। बड़ी संख्या में ग्रामीण, खासकर बच्चे और महिलाएँ, गोलगप्पे खाने पहुँचे। गोलगप्पे खाने के कुछ ही देर बाद कई लोगों को उल्टी, पेट दर्द, दस्त और चक्कर आने लगे। देखते ही देखते पीड़ितों की संख्या बढ़ती गई और पूरे गाँव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तत्काल सभी बीमार लोगों को गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उन्हें मथुरा जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी चल रही है। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर भेजी गई। टीम ने गाँव पहुँचकर हालात का जायजा लिया और गोलगप्पों के सैंपल इकट्ठा किए हैं, जिन्हें जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। प्रारंभिक जाँच में आशंका जताई जा रही है कि गोलगप्पे में इस्तेमाल किया गया पानी या मसाला दूषित हो सकता है, जिससे यह फूड प्वाइजनिंग की घटना हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजीव यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सा टीम को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। फिलहाल, गाँव में डर और बेचैनी का माहौल है। प्रशासन द्वारा गोलगप्पा विक्रेता की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे किसी भी खुले और संदिग्ध खाद्य पदार्थ का सेवन करने से पहले सावधानी बरतें।
5
Report
PSPramod Sharma
Jul 26, 2025 00:00:20
Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL *मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपनी सरकार के महिला बाल विकास विभाग पर पैसे लेकर आंगनवाड़ी में नौकरी लगने के गंभीर आरोप* - एमपी सरकार के मंत्री नागर सिंह जिनको अधिकार है भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का वो कार्रवाई की जगह भ्रष्टाचारियों से बचने की सलाह दे रहे है... - मंत्री ने वीडियो जारी कर भर्ती में पैसा ने देने की अपील की पर मांगने वालों पर कार्रवाई से क्यों नही...मंत्री की मंशा संदेश के घेरे में... - मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा मेरे गृह जिले अलीराजपुर में दलाल घूम रहे हैं जो पैसे मांग रहे हैं आंगनबाड़ी और सहायिका की नौकरी के लिए... - मंत्री नागर सिंह चौहान ने मंत्री निर्मला भूरिया के विभाग पर लगाए पैसे मांगने के गंभीर आरोप... - आंगनवाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर अलीराजपुर जिले में दलाल और महिला बाल विकास के कर्मचारी घूम रहे हैं...पैसे लेकर आंगनबाड़ी व सहायिका भर्ती में नौकरी देने का वादा भी कर रहे हैं.. मंत्री नागर सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी करके मध्यप्रदेश की आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती में भ्रष्टाचार और धांधली को लेकर कहा भर्ती में किसी को पैसा न दे...
10
Report
Jul 25, 2025 21:39:54
Aligarh, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार हेलमेट लगाए बेखौफ बदमाशों ने भाजपा सांसद सतीश गौतम के करीबी ट्रांसपोर्टर की क्रेटा कार को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उसके सीने में चार गोलियां मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाश ट्रांसपोर्टर की हत्या की वारदात पर अंजाम देते हो मौके से फरार हो गए. गोलियों की तड़तड़ाहत की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे.गाड़ी के अंदर लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी बॉडी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस के आला अधिकारी व फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुँचे धनंजय क्षेत्राधिकारी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के खुलासा के लिये टीम गठित कर दी गई है वही सोनू को इलाज हेतु भेजा हस्पताल, मौत
14
Report
Jul 25, 2025 20:31:57
Aligarh, Uttar Pradesh:
जनपद अलीगढ के क्वारसी थाना क्षेत्र के गांव वरहेती में नाली की खुदाई के दौरान पीली धातु के सिक्के निकलने की सूचना पर गांव मे अफरा तफरी मच गई जिसने भी सिक्के निकलनेकी खबर सुनी मौके की तरफ भाग लिया सोने के सिक्के निकलने के बाद गांव में हलचल का माहौल पैदा हो गया सूचना परग्राम प्रधान ने पहुंच कर सिक्के एकत्रित कर इलाका पुलिस के सुपर्द कर दिएगांव में रात 10 बजे से पुलिस तैनात है खुदाई के दौरान 11 सोने की छोटे-छोटे सिक्के निकले,सोने के सिक्के निकलने के बाद गांव में खुदाई की गई बंद,पानी निकासी के लिए गांव के लोग करवा रहे थे खुदाई
14
Report
RMRajendra Malviya
Jul 25, 2025 19:25:09
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम्। नगर के जीर्ण शीर्ण हो चुके समस्त भवनों को नगरपालिका द्वारा तोड़ा जा रहा है। गुरूवार को ग्वालटोली स्कूल को बरसते पानी में नगरपालिका के अतिक्रमण दल द्वारा तोड़ा गया। अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के सख्त निर्देश हैं कि नगर के जीर्ण शीर्ण समस्त भवनों को तोड़ें। जिससे कि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो। ग्वालटोली स्कूल का पुराना भवन बेहद ही पुराना हो गया थ
14
Report
RMRajendra Malviya
Jul 25, 2025 19:24:03
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
तवा जलाशय के कैचमेंट क्षेत्र में लगातार वर्षा होने के कारण, बांध में पानी बढ़ रहा है। इसीलिए तवा बांध के 3 गेटों को 3-3 फीट तक खोलकर लगभग 14514 क्यूसेक अतिरिक्त जल छोड़ा जा रहा है। कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा जिले वासियों से अपील की गई है कि बांध के गेट खोले जाने से नर्मदा नदी एवं तवा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी इसीलिए नदीयों से लगे घाटों पर आवाजाही न करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
14
Report
BBBindu Bhushan
Jul 25, 2025 19:01:49
Madhubani, Bihar:
2507 ZBJ MDB FESTIVAL R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर सावन का महीना आते ही मिथिलांचल में पर्व त्योहार शुरू हो जाता है।ऐसा ही एक महापर्व है नवविवाहिताओं के लिए मधुश्रावणी पर्व ।लोक पर्व मधुश्रावणी मानाने में नव विवाहिताएं जुट गई हैं। पति की लंबी आयु की कामना के लिए चैदह दिवसीय यह पूजा सिर्फ मिथिलांचल में ही मनाया जाता है । यह पावन पर्व मिथिला की नवविवाहिता बहुत ही धूम-धाम के साथ दुल्हन के रूप में सजधज कर मनाती है। मैथिली संस्कृति के अनुसार शादी प्रथम वर्ष सावन माह में नव विवाहिताएं मधुश्रावणी का व्रत करती हैं। सावन के कृष्ण पक्ष के पंचमी दिन से मधुश्रावणी व्रत प्रारम्भ हुआ और 26 जुलाई तक चलेगी। दो सप्ताह मधुश्रावणी पर्व मनाया गया। मैथिल समाज की नव विवाहितों के घर मधुश्रावणी का पर्व विधि-विधान से होता है । इस पर्व में मिट्टी की मूर्तियां, विषहरा, शिव-पार्वती बनाया जाता है। मधुश्रावणी जीवन में सिर्फ एक बार शादी के पहले सावन को किया जाता है। नव विवाहिताएं बिना नमक के 14 दिन भोजन ग्रहण करती है, यह पूजा लगातार 14 दिनों तक चलते हुए श्रावण मास के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को विशेष पूजा-अर्चना के साथ व्रत की समाप्ति होती है। इस व्रत के द्वारा स्त्रियाँ अखण्ड सौभाग्यवती के साथ पति की दीर्घायु होने की कामना करती है। व्रत के प्रारम्भ दिनों में ही नवविवाहिता के ससुराल से पूरे 14 दिनों के व्रत के सामग्री तथा सूर्यास्त से पूर्व प्रतिदिन होने वाली भोजन सामग्री भी वहीं से आती है। प्रतिदिन पूजन के उपरान्त नवविवाहिता अपने सहेलियों के साथ गाँव के आसपास के मन्दिरों एवं बगीचों में फूल और पत्ते तोडती है और डाला सजाती है। इस पूजन में संध्या के समय तोडे गए फूल जो सूबह पूजन के कार्य में लिया जाता है इसका विशेष महत्व है। इसलिए संध्या के समय नवविवाहिता अपने सखी सहेलियों के साथ एक समूह बनाकर पूजन हेतु बांस के डाली में फूल तोड़ती हैं। साथ में महिलाएं गीत गातीं हैं। नववस्त्र व आभूषण से सुसज्जित होकर नवविवाहिता लोढ़ती है फूल मधुश्रावणी पूजा के अंतिम दिन कई विधि विधान तरीके से पूजन का कार्य किया जाता हैं। सुबह शाम महिलाएं समूह बनाकर घंटों गीत गाती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लगातार तेरह दिनों तक पूजा स्थल पर नवविवाहिता की देख रेख में अखंड दीप प्रज्वलित रहती हैं। कथा वाचिका प्रत्येक दिन नवविवाहिता को मधुश्रावणी व्रत कथा सुनाती हैं। पूजा के समय नवविवाहिता नए वस्त्र में आभूषण से सुसज्जित होकर कथा श्रवण के साथ पूजा ,अर्चना करती हैं। पंडितों का कहना है कि मधुश्रावणी पर्व कठिन तपस्या से कम नहीं है। विगत वर्षों से मिथिला हाट में मधुश्रावणी पर्व के अवसर पर प्रतिदिन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान डाली सज्ज़ा प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली व्रतियों को पुरष्कृत किया गया।जिले कोने कोने से और आसपास के जिलों से भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए व्रती पहुंचती है और डाली सज्ज़ा के साथ साथ नाच गान भी करती है। मधुश्रावणी व्रत के अंतिम दिन व्रती के ससुराल से मिठाई, कपड़े, गहने सहित अन्य सौगात भेजे जाते हैं अंतिम दिन टेमी दागने की भी परंपरा है। मधुश्रावणी के अंतिम दिन जलते दीप के बाती से शरीर कुछ स्थानों पर घुटने पंजे दागने की परम्परा भी वर्षों से चली आ रही हैं। बहरहाल चौदह दिनों से चल रहे मधुश्रावणी पर 26 जुलाई तक चलेगा। बाइट व्रती बाइट व्रती बाइट व्रती
14
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Jul 25, 2025 18:45:58
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाराज़ युवक ने इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हिमांशु पांडेय पर केंची से हमला करने की कोशिश की। हालांकि समय रहते अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी ने युवक को पकड़ लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक, अमरपाटन में एक सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को अस्पताल लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि 108 एम्बुलेंस के आने में देरी हुई, जिससे वे काफी आक्रोशित हो गए। इसी दौरान एक युवक ने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए डॉक्टर हिमांशु पांडेय पर केंची से हमला करने की कोशिश की।घटना के तुरंत बाद अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने स्थिति को संभालते हुए युवक को पकड़ लिया और डॉक्टर को किसी भी प्रकार की शारीरिक हानि नहीं होने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
14
Report
Advertisement
Back to top