Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208027

कानपुर में सांड के हमले से बुजुर्ग की गई जान वहीं CCTV में कैद हुई घटना

Aug 12, 2024 04:55:19
Kanpur, Uttar Pradesh

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले बर्रा 2 इलाके में सांड के झुंड की टक्कर से एक बुजुर्ग की जान चली गई। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग को सांड द्वारा पटकते हुए देखा जा सकता है। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार किया और बेटों ने अंतिम संस्कार कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में अक्सर सांडों का झुंड रहता है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABATISH BHOIR
Jan 09, 2026 00:45:37
Kalyan, Maharashtra:कल्याण–डोंबिवली महापालिका निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर शहरातील राजकीय वातावरण तापू लागले आहे. राज ठाकरे यांच्या शाखा भेटीनंतर आणि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या जाहीर सभा होणार आहे आता शिवसेना उद्धव बाळासह ठाकरे पक्षाचे नेते भास्कर जाधव हेही प्रचार मैदानात उतरणार आहेत. कल्याण पश्चिमेत होणाऱ्या त्यांच्या जाहीर सभेकडे राजकीय वर्तुळाचे लक्ष लागले आहे. कल्याण–डोंबिवलीत सत्ताधारी आणि ठाकरे गट आमने-सामने आलेले दिसत आहेत. एकीकडे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या कल्याण पूर्व आणि कल्याण पश्चिम येथील जाहीर सभा होत असताना, दुसरीकडे शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाचे नेते भास्कर जाधव चौक सभांद्वारे प्रचाराचा जोर वाढवणार आहेत. कल्याण मध्ये पॅनल क्रमांक ६ मधील उमेश बोरगांवकर, संकेश भोईर, अपर्णा भोईर आणि स्वप्न्नाली केणे यांच्या प्रचारासाठी उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाचे नेते भास्कर जाधव यांची सभा आयोजित करण्यात आली आहे. एकीकडे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या कल्याण पूर्व व पश्चिम येथील जाहीर सभा, तर दुसरीकडे भास्कर जाधव यांच्या चौक सभा व भाषणांमधून होणारी टीका, यामुळे निवडणुकीच्या प्रचाराला आणखी धार येण्याची शक्यता आहे. बिनविरोध निवड, उमेदवारांची माघार आणि पक्षप्रवेश या मुद्द्यांवर भास्कर जाधव काय भूमिका मांडतात, याकडे सर्वांचे लक्ष लागले आहे.
0
comment0
Report
Jan 08, 2026 21:40:36
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा-जसवन्त नगर क्षेत्र के ग्राम अधियापुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए सैकड़ो जरूरतमंद गरीबों को कंबल वितरित किए गए,कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा,शिवपाल यादव ने केंद्र सरकार के ‘विकसित भारत’ के नारे पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले भारत पर कर्ज जीडीपी का लगभग 34 प्रतिशत था,आज यह बढ़कर 93 प्रतिशत हो गया है। जब देश कर्ज में डूबा हो तो उसे विकसित भारत कैसे कहा जा सकता है,उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीब किसानों के कर्ज माफ किए जाते थे,जब कि आज भाजपा सरकार में पूंजीपतियों के हजारों करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए जा रहे हैं,

0
comment0
Report
Jan 08, 2026 21:39:44
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jan 08, 2026 18:45:17
Azamgarh, Uttar Pradesh:आजमगढ़ जिले के रानी की सराय क्षेत्र में स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल मदरसे की राह पर चल रहा है। जहां पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को धार्मिक कट्टरता पढ़ाई जा रही है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बारे में जिले के अधिकारी या राजनीतिक दल के पदाधिकारी टिप्पणी नहीं कर रहे। आजमगढ़ जिले में अवैध रूप से बड़ी संख्या में मदरसे पर कार्रवाई के बाद कॉन्वेंट स्कूलों में उर्दू पढ़ने के नाम पर इस्लामिक शिक्षा दी जा रही है। ऐसा ही एक मामला आजमगढ़-बनारस मार्ग पर रानी की सराय क्षेत्र स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो 23 दिसंबर की बताई जा रही है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे स्कूल ड्रेस में खड़े हैं जबकि पीछे शिक्षिका मौजूद हैं; वीडियो में बच्चे धार्मिक सवालों के जवाब देते दिख रहे हैं। प्रशासन ने गोपनीय जांच होने की बात कही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top