Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208001

भारत बंद के समर्थन में अखिलेश यादव, सपा नेताओं ने कानपुर में दुकानें कराई बंद

Aug 22, 2024 05:04:02
Kanpur, Uttar Pradesh

सुप्रीम कोर्ट के क्रीमीलेयर पर फैसले के खिलाफ 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया, जिसे बसपा और सपा समेत कई पार्टियों का समर्थन मिला। शहर के प्रमुख बाजारों में अधिकतर दुकानें खुली रहीं, लेकिन सपा के राष्ट्रीय सचिव राम गोपाल पुरी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने नवीन मार्केट में खुली दुकानों को बलपूर्वक बंद कराया। इस दौरान दुकानदारों और नेताओं के बीच मामूली कहासुनी भी हुई लेकिन पहले से सजग पुलिस ने हस्तक्षेप कर बंद दुकानों को फिर से खुलवाया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 15, 2025 05:18:11
Patna, Bihar:

बिहार चुनाव में NDA की बंपर जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नतीजे आते ही कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न में डूब गए। पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। जश्न के बीच बिहार की पारंपरिक स्वादिष्ट डिश लिट्टी-चोखा का खूब लुत्फ उठाया गया, जबकि मिठाई के तौर पर मखाने की खीर ने माहौल को और भी खास बना दिया। मुख्यालय पूरे दिन उत्साह, नारों और संगीत से गूंजता रहा। नेताओं ने कहा कि यह जनता का भरोसा है और सरकार आने वाले दिनों में विकास के रास्ते को और तेज़ करेगी। कार्यकर्ताओं का उत्साह देर शाम तक जारी रहा।

0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 15, 2025 05:18:00
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर के भुसावर उपखण्ड के गांव बारौली में आम रास्ते पर हो रहे जलभराव एवं कीचड की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीणा सहित विकास अधिकारी जेपी बुनकर को ज्ञापन देकर समस्या समाधान को लेकर मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने सरकार द्वारा विकास को लेकर किये गये खोखले वायदों की भी पोल खोलते हुए रोष जताया है। गॉव बारौली निवासी ग्रामीणों द्वारा दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि गॉव बारौली में रामेत कोली के घर से स्कूल को जाने वाला आम रास्ता पूर्ण रूप से खराब होने के साथ साथ जलभराव एवं कीचड से युक्त है। जहां उपस्थित डिस्पेन्सरी व चामड माता मन्दिर पर जाने वाले भक्तों और मरीजों सहित विद्यालय जाने वाले बच्चों के साथ साथ रास्ते पर आवागमन करने वाले बुजुर्गो, महिलाओं वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कई बार कीचड में गिरकर लोग चोटिल भी हो चुके हैं। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित पंचायत प्रशासन और उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को कीचडयुक्त रास्ते में होकर निकलना पड रहा है। वहीं जलभराव होने के कारण यहां मच्छर पनप रहे हैं जिनसे ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते अगर समस्या का समाधान नही होता है तो उन्हें मजबूरन आन्दोलन की राह लेनी होगी। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होने प्रशासन के प्रति रोष जताया।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 15, 2025 05:17:32
Noida, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव में शानदार सफलता के बाद अब योगी सरकार भी चुनावी मोड में आ गई है। सरकार का पूरा फोकस एसआईआर के जरिए मतदाता सूची के दुरुस्तीकरण पर होगा। प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अब इसी काम में जुटेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों से विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने मंत्रियों को एसआईआर से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी दी। मंत्रियों से कहा गया है कि अपनी विधानसभा के साथ ही अपने प्रभार वाले जिलों में भी एसआईआर पर पूरा फोकस करे। इसके साथ ही संगठन की तरफ से भी एसआईआर पार पूरा फोकस किया जा रहा है। बिहार चुनाव के बाद अब भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बिहार चुनाव में एसआईआर का मुद्दा भाजपा के लिए सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड साबित हुआ और अब यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा इसी मुद्दे को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा रही है। पार्टी ने जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का फैसला किया है। भाजपा बीएलओ की तर्ज पर अपने ब्लॉक लेवल एजेंट बना चुकी है और यह बीएलओ मतदाता सूची की पड़ताल करने घर-घर जाएंगे और निर्वाचन आयोग से भी समन्वय बना कर फर्जी और दोहरे वोटर हटवाने का काम करेंगे। इसके अलावा खास तौर पर युवा वोटरों के नाम जुड़वाए जाएंगे। यूपी भाजपा ने एसआईआर को लेकर बड़ी तैयारी कर ली है। एसआईआर की इस मुहिम में विधानसभा स्तर पर संयोजकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। 2027 का विधानसभा चुनाव कितना महत्वपूर्ण है और विपक्षी सर को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। इसपर भाजपा काम कर रही है। ग्राफिक्स में प्रमुख बिंदु: क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, विधान सभा संयोजक को मतदाता सूची पुनरीक्षण का जिम्मा दिया गया है; सभी बीएलए-1 बैठक करके बीएलए-2 के साथ समन्वय स्थापित करेंगे; उसके बाद आम नागरिकों से समन्वय करते हुए बीएलए-1 और कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे; सूची की पड़ताल करेंगे; यदि किसी मतदाता का निधन हो गया है या वो किसी दूसरी विधानसभा में चला गया है, तो उसका नाम कटवाने के लिए निर्वाचन आयोग में अपील करेंगे; इस अभियान की प्रदेश टोली में प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और संजीव शर्मा को रखा गया है; इसके अलावा प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अब इसी काम में जुटेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों से विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने मंत्रियों को एसआईआर से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी दी। मंत्रियों से कहा गया है कि अपनी विधानसभा के साथ ही अपने प्रभार वाले जिलों में भी एसआईआर पर पूरा फोकस करे। सीएम ने इस बात कभी निर्देश दिया है कि ऐसा कोई भी मतदाता जो जनवरी में 18 साल का हो रहा हो वह मतदाता सूची में शामिल होने से रहना जाए सभी पात्र मतदाताओं के नाम हर हाल में सूची में शामिल कारण वही किसी भी गलत अवैध या पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में ना रहे। मंत्रियों से कहा गया है कि वह पार्टी की ओर से नियुक्त बीएलओ व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दें जो भी दिक्कत हो तत्काल उसका निदान कराए। एसआईआर को लेकर भाजपा उत्तर प्रदेश में दो स्तर पर काम करेगी। पार्टी नेतृत्व ने सभी पदाधिकारी को एक परिपत्र दिया है जिसमें मतदाताओं के नाम शामिल करने के निर्देश भी है। लेकिन सपा भी बिहार चुनाव के नतीज़ों के बाद एसआईआर को लेकर सजग हो गई है। सपा इस बात को कह रही है कि बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया है वह उत्तर प्रदेश में नहीं होने देंगे इसके लिए पीपीटीवी मतलब पीडीए प्रहरी चौकन्ना रहेगा। अखिलेश की परसो की पीसी की बाईट या कल का ट्वीट भी प्रयोग कर सकते है। एसआईआर के मुद्दे पर सपा के साथ साथ कांग्रेस भी अब काफी चौकन्नी नज़र आ रही है क्यোকि बिहार में एसआईआर का पूरा खेल चुनाव में हावी रहा फिलहाल भाजपा उत्तर प्रदेश में भी मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के जरिए अपनी सियासी जमीन मजबूत करेगी और विपक्षी दल भाजपा के इस फैक्टर को काटने में जुटेगी
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 15, 2025 05:17:17
Noida, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव में शानदार सफलता के बाद अब योगी सरकार भी चुनावी मोड में आ गई है। सरकार का पूरा फोकस एसआईआर के जरिए मतदाता सूची के दुरुस्तीकरण पर होगा। प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अब इसी काम में जुटेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों से विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने मंत्रियों को एसआईआर से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी दी। मंत्रियों से कहा गया है कि अपनी विधानसभा के साथ ही अपने प्रभार वाले जिलों में भी एसआईआर पर पूरा फोकस करे। इसके साथ ही संगठन की तरफ से भी एसआईआर पर पूरा फोकस किया जा रहा है। बिहार चुनाव के बाद अब भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बिहार चुनाव में एसआईआर का मुद्दा भाजपा के लिए सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड साबित हुआ और अब यही वजह है कि उत्तरप्रदेश में भी भाजपा इसी मुद्दे को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा रही है। पार्टी ने जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का फैसला किया है। भाजपा बीएलओ की तर्ज पर अपने ब्लॉक लेवल एजेंट बना चुकी है और यह बीएलओ मतदाता सूची की पड़ताल करने घर-घर जाएंगे और निर्वाचन आयोग से भी समन्वय बना कर फर्जी और दोहरे वोटर हटवाने का काम करेंगे। इसके अलावा खास तौर पर युवा वोटरों के नाम जुड़वाए जाएंगे। यूपी भाजपा ने एसआईआर को लेकर बड़ी तैयारी कर ली है। एसआईआर की इस मुहिम में विधानसभा स्तर पर संयोजकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। 2027 का विधानसभा चुनाव कितना महत्वपूर्ण है और विपक्षी सर को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। इसके लिए भाजपा काम कर रही है। क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, विधान सभा संयोजक को मतदाता सूची पुनरीक्षण का जिम्मा दिया गया है। सभी बीएलए-1 बैठक करके बीएलए-2 के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। उसके बाद आम नागरिकों से समन्वय करते हुए बीएलए-1 और कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। सूची की पड़ताल करेंगे। यदि किसी मतदाता का निधन हो गया हो या वह किसी दूसरी विधानसभा में चला गया हो, तो उसका नाम कटवाने के लिए निर्वाचन आयोग में अपील करेंगे। इस अभियान की प्रदेश टोली में प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और संजीव शर्मा को रखा गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अब इसी काम में जुटेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों से विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने मंत्रियों को एसआईआर से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी दी। मंत्रियों से कहा गया है कि अपनी विधानसभा के साथ ही अपने प्रभार वाले जिलों में भी एसआईआर पर पूरा फोकस करे। फिलहाल भाजपा उत्तर प्रदेश में भी मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के जरिए अपनी सियासी जमीन मजबूत करेगी और विपक्षी दल भाजपा के इस फैक्टर को काटने में जुटेगी।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 15, 2025 05:17:02
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम है। रोहतास जिला में राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दो जीत मिली है. मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता कुशवाहा सासाराम विधानसभा सीट से चुनाव जीती है। जबकि संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष आलोक सिंह दिनारा से जीत गए हैं. RLM पूरे बिहार में 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा. जिसमें से चार में उनकी जीत दर्ज हुई है. देर रात सासाराम में बाजार समिति के प्रांगण में बनाए गए मतगणना केंद्र में काउंटिंग के उपरांत जिलाधिकारी ने दोनों को सर्टिफिकेट दिया. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के रोहतास जिला के दोनों विजय प्रत्याशी स्नेहलता तथा आलोक सिंह एक ही साथ देर रात मतगणना केंद्र पहुंचे. इस दौरान समर्थक भी उनके साथ देखे गए. इन लोगों ने बताया कि जनता ने NDA पर जो भरोसा जताया है, उसे वे लोग कायम रखेंगे.
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 15, 2025 05:16:27
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां रोहतास जिला में महागठबंधन को मात्र एक सीट मिली है। वह भी माले के खाते में गई है। काराकाट से CPI (ML) लिब्रेशन के अरुण सिंह चुनाव में फिर जीत दर्ज किया है। उन्होंने जदयू के नेता एवं पूर्व सांसद महाबली सिंह को पराजित किया है। मात्र 3500 वोटो से अरुण कुमार की जीत हुई है। बता दे कि अरुण कुमार लगातार पीछे चल रहे थे। लेकिन अंत में जाकर उनकी जीत सुनिश्चित हुई है। उन्होंने महाबली सिंह को चुनाव में पराजित किया है। अरुण सिंह कहते हैं कि चुकी वे खुद तो चुनाव जीत गये हैं। लेकिन उनके गठबंधन के कई साथी को निराशा हाथ लगी है। ऐसे में वह सभी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि काराकाट के लोग लगातार उन पर भरोसा जाता रहे हैं, ऐसे में वे क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 15, 2025 05:16:12
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो गई। पूरे प्रशासनिक महकमे की निगरानी और जनता के सहयोग से चुनाव एवं मतगणना दोनों ही बिना किसी बाधा के संपन्न हुए। मतगणना के अंतिम चरण में झामुमो प्रत्याशी तथा दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चन्द्र सोरेन ने 38,524 मतों के ऐतिहासिक और रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की। जीत के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी cum उपायुक्त (DC) ने उन्हें आधिकारिक विजय प्रमाण पत्र सौंपा। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान DC ने कहा कि घाटशिला की जनता, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल तथा चुनावी ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। विजय प्रमाण पत्र ग्रहण करने के बाद सोमेश चन्द्र सोरेन ने कहा कि यह जीत घाटशিলা की जनता के विश्वास, दिवंगत रामदास सोरेन की विरासत और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 15, 2025 05:15:50
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां चेनारी विधानसभा सीट से मुरारी प्रसाद गौतम लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की टिकट से एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं। पिछली बार उन्होंने कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीती थी। लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी में चले गए। परंतु जब टिकट वितरण का समय हुआ तो उन्हें लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) से चुनाव लड़ने का मौका मिला। बड़ी बात यह है कि उन्होंने कांग्रेस के मंगल नाम को पराजित किया है। मुरारी प्रसाद गौतम कहते हैं कि जिस प्रकार जनता ने उन्हें दोबारा मौका दिया है ऐसे में चेनारी के विकास के लिए लगातार काम करते रहे हैं और इस बार उनके मन में कई ऐसे काम है जो अधूरे रह गए हैं, उसे पूरा करना है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के "बिहार फर्स्ट- बिहारी फर्स्ट" के मंत्र को लेकर हुए युवाओं के बीच जा रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य को भी जन-जन तक पहुंचना है। पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम इस जीत का श्रेय जनता को देते हैं。
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 15, 2025 05:15:35
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष पर करारा हमला किया है तथा कहा है कि कांग्रेस तथा राजद के आचार विचार के कारण जनता उन्हें पसंद नहीं करती है और यही कारण है कि विपक्षी दलों को प्रचंड हार का सामना करना पड़ा है। वह 2005 से पहले का जंगल राज वाले आचार व्यवहार से अभी तक बाहर नहीं निकले हैं। बेवजह के मुद्दों को आगे लाना तथा अनर्गल बयानबाजी राजद जैसे पार्टी को डूबा दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने वैसे दलों को एक बार फिर से नकारा है और काम करने वाली सरकार को चुना है। उन्होंने कुटुंबा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के हार जाने पर बयान देते हुए कहा कि ऐसे लोगों का हारना पहले से तय था। बता दे की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता कुशवाहा इस बार सासाराम विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई है। पूरे बिहार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से चार सीटों पर उन्हें जीत मिली है。
0
comment0
Report
Nov 15, 2025 05:14:19
Delhi, Delhi:

दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह राजधानी का औसत AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। प्रदूषण स्तर बढ़ने से शहर के 34 इलाके रेड जोन में पहुंच गए हैं, जहां हवा बेहद ज़हरीली बनी हुई है। डॉक्टरों ने बुज़ुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को बाहर कम निकलने की सलाह दी है। निर्माण गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है। सरकार ने कहा है कि हालात को नियंत्रित करने के लिए सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं और प्रदूषण स्रोतों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

0
comment0
Report
Nov 15, 2025 05:10:18
0
comment0
Report
Nov 15, 2025 05:09:49
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Nov 15, 2025 05:09:01
Kaithal, Haryana:कांगथली गांव की दूध की डेयरी पर गिरा विज का हंटर, दिए तुरंत सील करने के आदेश जिला शिकायत समिति बैठक में उठा कथित नकली दूध का मामला, अनिल विज ने दिखाई सख्ती तीन बार फेल हुए डेयरी सैंपल, मंत्री विज ने विभाग के एसीएस को फोन कर करवाई कार्रवाई लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: अनिल विज ने संदिग्ध डेयरी को कराई सील एंकर: कांगथली गांव की दूध की डेयरी को सील करने के आदेश, देर रात तक चली कार्रवाई ,अनिल विज ने दी सख्त कार्रवाई के निर्देश कैथल में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में एक गंभीर मामला सामने आया, जहां गांव कांगथली स्थित दूध डेयरी पर कथित नकली दूध, पनीर और अन्य दुग्ध उत्पाद तैयार करने का आरोप लगाया गया बैठक में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे गांव के सरपंच और अन्य ग्रामीणों ने इस डेयरी के खिलाफ शिकायत पेश की उन्होंने बताया कि डेयरी संचालक कथित तौर पर मिलावटी उत्पाद तैयार कर मार्केट में बेच रहा है इस पर मंत्री विज ने तुरंत फूड सेफ्टी ऑफिसर से जवाब मांगा जांच में खुलासा हुआ कि संबंधित डेयरी से पहले भी तीन बार सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनके फेल होने के बाद एडीसी कोर्ट में मामला दर्ज है बैठक के दौरान जब यह जानकारी मिली कि फूड सेफ्टी ऑफिसर स्तर पर फर्म को सील करने की शक्तियां नहीं हैं, तो मंत्री अनिल विज ने तत्काल विभाग के एसीएस को फोन कर निर्देश जारी किए उन्होंने आदेश दिया कि जिस डेयरी का सैंपल फेल हुआ है, उसे तुरंत सील किया जाए, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो विज के इस कड़े रुख की समिति के अन्य सदस्यों ने भी सराहना की और कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई ही जनता के हित में है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top